Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

देवरिया में पुलिस-तस्कर मुठभेड़: विवेक सिंह गिरफ्तार, 6 अवैध हथियार बरामद

TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 10, 2025 10:11:35
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया जनपद के कोतवाली पुलिस टीम ने सकरापार रेलवे क्रॉसिंग के पास असलहा तस्कर के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश विवेक सिंह उर्फ पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में चोट लगी, घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन अवैध असलहे और कारतूस जब्त किए। गिरफ्तार विवेक सिंह के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में एनडीपीएस, गैंगेस्टर, गुण्डा, अवैध शस्त्र, चोरी, लूट जैसे लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mishra
Nov 10, 2025 12:01:26
Rewa, Madhya Pradesh:चोरहाटा थाना अंतर्गत रीवा बाईपास के दुआरी गांव में, मैदे से लदा एक ट्रक, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से धू-धू करके जल गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन आग एक बार दोबारा भड़क उठी और ट्रक पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. ड्राइवर खलासी ने ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान. रीवा जिले के नेशनल हाईवे 30 से प्रयागराज के रास्ते एक ट्रक मैदे से भरा हुआ रीवा आ रहा था. माना जा रहा है ट्रक रीवा पहुंचा, और रास्ते से भटक गया. नेशनल हाईवे छोड़कर ग्रामीण इलाके में जाने वाले दूसरी बाईपास में उतर गया. ट्रक ड्राइवर को जैसे ही इस बात का एहसास हुआ, वह गलत रास्ते पर आ गया है. ट्रक को वापस नेशनल हाईवे में लाने का प्रयास करने लगा. ढालदार रास्ता था, ऊपर हाई टेंशन लाइन, जिसके चलते ड्राइवर के समझ में नहीं आया, और मैदे से लदा ट्रक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. और देखते ही देखते ट्रक धू-धू करके जलने लगा. ड्राइवर खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना चोरहटा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर पाया काबू. लेकिन कुछ देर बाद एक बार फिर से दोबारा ट्रक से आग जलने लगी. जब तक दमकल दोबारा आती. ट्रक पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 10, 2025 12:01:08
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन。 उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब बुरी तरह से राजनीतिक तौर पर हताश हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में अपनी हार मान चुके हैं और अब “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” की तरह दूसरों पर ठीकरा फोड़ने में लगे हैं। सांसद फिरोजिया ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार ये बयान देकर यह साबित कर रहे हैं कि बिहार में उनकी सरकार नहीं बन रही। इसलिए अब वे अपनी असफलता का दोष दूसरों पर मढ़ना शुरू कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब पूरे देश में राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता अंतिम चरण के मतदान में जनता के बीच जुटे हुए हैं, तब राहुल गांधी मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी में वनवihar कर रहे हैं। फिरोजिया ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि “राहुल गांधी राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते, इसलिए जनता को भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। सांसद ने तंज कसते हुए कहा — “राहुल गांधी अभी बड़े नहीं हुए हैं, हम सब इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर वो कब बड़े होंगे। बाइट - सांसद अनिल फिरोजिया
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 10, 2025 12:00:31
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद सांसद खेल महोत्सव की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आज से शुरू हुईं। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने विभिन्न खेल मैदानों में पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान खिलाड़ियों में खेलों को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। बता दें कि आज जिले के छह खेल मैदानों में खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिले में आगामी तीन दिनों तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का होना आवश्यक है। विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का मजबूत और फिट होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव के दौरान जो भी नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही हैं, उन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जहां खिलाड़ियों को खेल सामग्री की आवश्यकता है, वहां सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा भी की जा रही है। इसके लिए सरकार और पार्टी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 10, 2025 12:00:13
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 11:59:50
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित पखवाड़े के अंतर्गत झांसी में 11 नवंबर को यूनिटी मार्च नाम से पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यूनिटी मार्च की शहर के प्रेम नगर क्षेत्र से शुरुआत होगी। इसमें सदर विधायक रवि शर्मा के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जन संगठनों के सदस्य हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के बाद हमने विभिन्न विद्यालयों में सरदार पटेल के जीवन पर चर्चा करवाई। पखवाड़े का अंतिम कार्यक्रम है पदयात्रा। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा प्रेमनगर से गढ़िया फाटक, खाती बाबा, नंदनपुरा, हाइवे होटल, गुरुनानक चौक, टंडन रोड, सुभाष मार्केट से होते हुए कारगिल पार्क पर इसका विश्राम होगा। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 10, 2025 11:58:38
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर में अचार्य कोचिंग इंस्टीट्यूट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले इस कोचिंग सेंटर पर लगातार आरोप लग रहे हैं और अब मामला इतना बढ़ गया है कि खुद केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को हस्तक्षेप करना पड़ा है। मंत्री ने कलेक्टर और एसपी को तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इंस्टिट्यूट के कर्मचारियों के द्वारा बच्चे और पत्नी के सामने पति की पिटाई करने के वीडियो वायरल होने के बाद एनएसयूआई ने भी संस्थान का घेराव किया और तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है। अचार्य इंस्टीट्यूट बिलासपुर का चर्चित कोचिंग सेंटर लेकिन बीते कुछ दिन से यह संस्थान लगातार विवादों में घिरा हुआ है। कभी छात्रों के साथ बदसलूकी के आरोप, तो कभी शिक्षकों के साथ मारपीट के मामले। और अब सामने आया ताज़ा विवाद—कोचिंग के वैध दस्तावेजों पर गंभीर सवाल।इसी मुद्दे पर आज केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर कलेक्टर और एसपी को सीधे निर्देश जारी किए। मंत्री ने कहा कोचिंग संस्थान के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए। बिना अनुमति चल रहे संस्थानों पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर, एनएसयूआई ने भी अचार्य इंस्टीट्यूट का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कोचिंग प्रबंधन छात्रों से मनमानी फीस वसूलता है और कई आवश्यक दस्तावेज भी संस्थान के पास मौजूद नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।अगर तीन दिन में दस्तावेज़ और जवाब नहीं दिया गया, तो बड़ा आंदोलन करेंगे। शहर में बिना अनुमति किसी कोचिंग को मनमानी नहीं करने देंगे।फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। लेकिन सवाल वही क्या बिलासपुर में कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर अब लगाम लगेगी? या विवादों का यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?अचार्य इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई होगी या नहीं, इसका फैसला आने वाले दिनों में साफ होगा। बाइट–तोखन साहू केंद्रीय मंत्री बाइट–रजनेश सिंह SSP बिलासपुर बाइट–अभय अग्रवाल पीड़ित जिसके साथ मारपीट की गई बाइट–रनजीत सिंह एनएसयूआई जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 10, 2025 11:58:24
Sirsa, Haryana:एंकर रीड लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में वोट चोरी करने के आरोप पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बेतुकी बातें करते हैं और बिना प्रमाण के आरोप लगाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी के लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले आत्ममंथन करना चाहिए कि उसके वोट क्यों कम हुए। जब कांग्रेस के साथ लोग जुड़ते थे तब उन्हें वोट चोरी याद नहीं थी, अब जब हर वर्ग बीजेपी के साथ जुड़ रहा है तो कांग्रेस इस तरह के आरोप लगा रही है। कैबिनेट मंत्री आज सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में 5 दिवसीय 12वे यूथ फेस्टिवल में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। सिरसा की सीडीएलयू में 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग दो हजार विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वोल 1 कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जनता से वादे तो बहुत किए, लेकिन उन्हें निभाया नहीं। इसके उलट बीजेपी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है, इसलिए आज किसान, युवक, व्यापारी और कर्मचारी सभी बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं。 वोल 2 पूर्व मंत्री संपत सिंह द्वारा कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल होने पर गंगवा ने तंज कसते हुए कहा कि समझ नहीं आया संपत सिंह ने कांग्रेस क्यों छोड़ी, इससे पहले वह बीजेपी छोड़ चुके हैं और उससे पहले इनेलो भी छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचा है, पार्टी गुटबाजी का शिकार है और कई धड़ों में बंट चुकी है। वोल 3 हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के बुलेट और थार चलाने वालों को गुंडा कहने वाले बयान पर गंगवा ने स्पष्ट किया कि यह बयान गलत तरीके से लिया गया है । डीजीपी ने बुलेट पर पटाखे बजाने और सड़क पर अवैध स्टंट करने वालों को लेकर टिप्पणी की थी, न कि वाहन चलाने वालों पर टिप्पणी की है। वोल 4 फसल मुआवजा मुद्दे पर मंत्री गंगवा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में मात्र 1058 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया, जबकि बीजेपी सरकार ने 10 वर्षों में 15465 करोड़ रुपये किसानों को दिए। वोल 5 सड़कों के सुधार पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू होगी। हरियाणा में 2410 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण 4827 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। बाइट रणबीर सिंह गंगवा , कैबिनेट मंत्री , हरियाणा सरकार।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 10, 2025 11:57:13
Sirsa, Haryana:एंकर रीड लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में वोट चोरी करने के आरोप पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बेतुकी बातें करते हैं और बिना प्रमाण के आरोप लगाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी के लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले आत्ममंथन करना चाहिए कि उसके वोट क्यों कम हुए। जब कांग्रेस के साथ लोग जुड़ते थे तब उन्हें वोट चोरी याद नहीं थी, अब जब हर वर्ग बीजेपी के साथ जुड़ रहा है तो कांग्रेस इस तरह के आरोप लगा रही है। कैबिनेट मंत्री आज सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में 5 दिवसीय 12वे यूथ फेस्टिवल में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। सिरसा की सीडीएलयू में 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग दो हजार विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वोल 1 कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जनता से वादे तो बहुत किए, लेकिन उन्हें निभाया नहीं। इसके उलट बीजेपी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है, इसलिए आज किसान, युवक, व्यापारी और कर्मचारी सभी बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं। वोल 2 पूर्व मंत्री संपत सिंह द्वारा कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल होने पर गंगवा ने तंज कसते हुए कहा कि समझ नहीं आया संपत सिंह ने कांग्रेस क्यों छोड़ी, इससे पहले वह बीजेपी छोड़ चुके हैं और उससे पहले इनेलो भी छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचा है, पार्टी गुटबाजी का शिकार है और कई धड़ों में बंट चुकी है। वोल 3 हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के बुलेट और थार चलाने वालों को गुंडा कहाने वाले बयान पर गंगवा ने स्पष्ट किया कि यह बयान गलत तरीके से लिया गया है । डीजीपी ने बुलेट पर पटाखे बजाने और सड़क पर अवैध स्टंट करने वालों को लेकर टिप्पणी की थी, न कि वाहन चलाने वालों पर टिप्पणी की है। वोल 4 फसल मुआवजा मुद्दे पर मंत्री गंगवा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में मात्र 1058 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया, जबकि बीजेपी सरकार ने 10 वर्षों में 15465 करोड़ रुपये किसानों को दिए। वोल 5 सड़कों के सुधार पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू होगी। हरियाणा में 2410 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण 4827 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा。 बाइट रणबीर सिंह गंगवा , कैबिनेट मंत्री , हरियाणा सरकार。
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 10, 2025 11:56:21
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सोमवार को यूनिटी मार्च एक भारत आत्मनिर्भर भारत का आयोजन श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल से गढ़ परिसर स्थित स्काउट गाइड कार्यालय तक किया गया। यूनिटी मार्च को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने राजकीय खेल संकुल से हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यूनिटी मार्च सुभाष सर्किल, बस स्टेण्ड, पंचमुखी बालाजी, मंगलपुरा होती हुई गढ़ परिसर स्थित स्काउट गाइड कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। यूनिटी मार्च में हाथों में तिरंगे लिए जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ हजारों की संख्या में पुलिस व पीटीएस के जवान, स्काउट, गाइड, विद्यार्थी, भारत माता की जय एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे। लहराते तिरंगों एवं देशभक्ति नारों की गूंज से माहौल देशभक्तिमय हो गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सरदार पटेल का मतलब है एक ऐसी शख्सियत है जो निर्णय लेने के बाद अडिग रहे और कैसी भी विपरित परिस्थितियां आई उन्हें अपने प्रशासनिक कौशल से अपने अनुकूल ढालने का कार्य उन्होंने किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि देश की आजादी से पूर्व ब्रिटिश सरकार ने फूट डालो राज करो की नीति अपनाई। जिसका पूर्ण रूप से विरोध करते हुए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से देश को आजादी दिलाई। इनमें से एक थे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने सम्पूर्ण देश को एकता व अखण्डता के धागे में पिरोया। इस एकता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी डॉ. कृपाशंकर शर्मा, जनप्रतिनिधि चन्द्रमोहन धाभाई,  सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। स्पीच बाइट_ अजय सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर, झालावाड़
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 10, 2025 11:55:37
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी जयपुर विकास प्राधिकरण में इंजीनियरिंग विंग का कामकाज आज से पूरी तरह ठप हो गया है। नगरीय विकास एवं आवासन (यूडीएच) विभाग के अभियंताओं ने प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल में जेडीए के अभियंता भी शामिल हो गए हैं, जिससे JDA के इंजीनियरिंग बैंक के कामकाज ठीक हो गए । कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक सभी वर्ग के अभियंता हड़ताल पर उतर आए हैं। इन अभियंताओं ने जेडीए परिसर स्थित पार्क में विरोध प्रदर्शन किया  और नारेबाजी की। अभियंताओं की प्रमुख मांग विभाग में लंबित प्रमोशनों को तुरंत जारी करने की है। जेडीए की सहायक अभियंता आदित्य गोयल ने कहा कि विभाग में कई पद लंबे समय से रिक्त हैं, फिर भी योग्य अभियंताओं को पदोन्नति नहीं दी जा रही है। अभियंताओं का आरोप है कि विभाग में वर्षों से सेवा देने वाले कर्मचारियों को नजरअंदाज करते हुए दूसरे विभागों से प्रतिनियुक्ति  लिए जा रहे है,,, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अभियंताओं ने कहा कि विभाग के रवैए में सुधार नहीं हुआ तो वे राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन की राह अपनाएंगे। इस हड़ताल से जेडीए के निर्माण, विकास योजनाओं और मरम्मत से जुड़े अधिकांश कार्य प्रभावित हो गए हैं。
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 11:55:17
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल — सीएम डॉ मोहन यादव का संबोधन जनजातीय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री द्वारा और हमारी सरकार के द्वारा लगातार काम हो रहा है शुरुआत 2021 में हमारे अपने राज्य से हुई इस बात का हमें गर्व है अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष जंगल से ग्राम, से शहर पहुंचा गौरवशाली महापुरुष थे बिरसा मुंडा हमारी सरकार बनने के बाद कुछ लोग नादानी के कारण विरोध करते है अकबर का नाम जिस रूप में उस समय के लोग लेते होंगे तो लेते होंगे लेकिन हमारी रानी दुर्गावती ने जो संघर्ष किया है वह अमर संघर्ष है अकबर के सेनापति के साथ जो लड़ाई हुई और रानी दुर्गावती ने जो बलिदान दिया वह हमारे लिए और देश के लिए एक गौरवशाली गाथा है मैं जब उच्चशिक्षा मंत्री था तब हमने रानी लक्ष्मीबाई , और रानी दुर्गावती का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किया -सीएम भगोरिया पर्व को हमने राष्ट्रीय पर्व बनाया सरकार के माध्यम से हमारे मंत्री विजय शाह सांसद , विधायक , इस कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाएंगे - 12 तारीख को आदिवासी अंचल के जिले सिवनी से लाडली बहन योजना का पैसा डालकर हम नारी सशक्तिकरण से ही इस उत्सव की शुरुआत करने जा रहे हैं भगवान बिरसा मुंडा की १५० वीं जयंती को हम पूरे प्रदेश में मनाएंगे आज भगोरिया पर्व राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है हमारी सरकार ने इसके लिए कई कार्यक्रमों की रुप रेखा बनाई है है इतना ही नहीं १५ नवंबर को जबलपुर और आलीराजपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबलपुर के कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली जुडेंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top