Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

देवरिया में अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, डीएम के तबादले की मांग

Jun 21, 2024 11:33:24
Deoria, Uttar Pradesh

देवरिया जनपद में आज लगातार तीसरे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं की मांग है कि देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह का तत्काल तबादला किया जाए। तीन दिन पहले बार संघ के अध्यक्ष अपने साथी अधिवक्ता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय गए थे जहां उनका आरोप है कि जिलाधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBramh Prakash Dubey
Oct 14, 2025 05:37:05
Delhi, Delhi:राजनीतिक दलों के विज्ञापन और सोशल मीडिया सामग्री पर चुनाव आयोग के निर्देश 1. चुनाव कार्यक्रम घोषणा: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 6 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव तथा 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 8 विधानसभा सीटों के उपचुनावों का कार्यक्रम घोषित किया。 2. राजनीतिक विज्ञापनों की पूर्व स्वीकृति आवश्यक: 9 अक्टूबर 2025 को जारी आदेशों के अनुसार, सभी राष्ट्रीय/राज्य स्तर की पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों को अपने सभी राजनीतिक विज्ञापनों को प्रसारण से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) से पूर्व-प्रमाणन (pre-certification) कराना अनिवार्य होगा。 3. जिला और राज्य स्तर पर समितियाँ: राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए जिला और राज्य स्तर पर MCMC समितियाँ गठित की गई हैं。 4. सोशल मीडिया पर बिना स्वीकृति विज्ञापन नहीं: किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी को सोशल मीडिया या किसी भी इंटरनेट-आधारित प्लेटफ़ॉर्म पर बिना MCMC की पूर्व स्वीकृति के कोई भी विज्ञापन जारी करने की अनुमति नहीं होगी。 5. पेड न्यूज़ पर निगरानी: MCMC समितियाँ मीडिया में संदिग्ध “पेड न्यूज़” मामलों पर कड़ी निगरानी रखेंगी और आवश्यक कार्रवाई करेंगी。 6. प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी: उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करते समय अपने प्रमाणित (authentic) सोशल मीडिया खातों की जानकारी आयोग को देना अनिवार्य होगा。 7. चुनावी खर्च की रिपोर्ट: जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 77(1) और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, राजनीतिक दलों को चुनाव पूर्ण होने के 75 दिनों के भीतर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर किए गए चुनावी खर्च का विवरण आयोग को देना होगा。 8. खर्च की श्रेणियाँ: इस विवरण में इंटरनेट कंपनियों/वेबसाइटों को विज्ञापनों के लिए किए गए भुगतान, सोशल मीडिया सामग्री तैयार करने और खातों के संचालन पर हुआ व्यय शामिल होगा。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 14, 2025 05:36:48
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के पनकी स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में अवैध वसूली को लेकर ट्रक मालिक संतोष ने पनकी थाना में कई बार शिकायत की। सुनवाई नहीं होने पर पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत दी गई; इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर 10 अक्टूबर को CM कार्यालय में शिकायत की गई। पीड़ित के अनुसार CM कार्यालय में शिकायत के बाद कानपुर की पुलिस हरकत में आई और वसूली करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू की गई। நடைपड़ताल के दौरान बताया गया कि ट्रक इंडियन ऑयल कंपनी में गैस के काम से बाहर निकलते समय 1250 रुपये की अवैध वसूली की जाती है और पैसे की रसीद नहीं दी जाती। संतोष ने कई बार शिकायत की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया गया, पर सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने सिविल ड्रेस में फैक्ट्री के बाहर ट्रक मालिक को रोककर नोटों के नंबर दर्ज किए; जब पैसे लेने वाला आया तो उसे पकड़ा गया। पुलिस ने वसूली करने वाले मोहन और उसके ठेकेदार सोमेंद्र और सेल्स अधिकारी को आरोपी बनाया है, मौके से मोहन और सोमेंदर को हिरासत में ले लिया गया और FIR दर्ज कर ली गई।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 14, 2025 05:35:54
Damoh, Madhya Pradesh:ट्यूबर को चप्पलें मारने वाली महिला शिक्षिका ने कलेक्टर एसपी से लगाई गुहार मुझे इंसाफ दो.. एंकर/ एमपी केदमोह में दो दिन पहले सामने आई एक सनसनीखेज घटना में स्कूल कैंपस में एक सरकारी स्कूल टीचर द्वारा एक ट्यूबर की चप्पलों से पिटाई के मामले में अब आरोपी स्कूल टीचर ने अपने साथ हुए घटनाक्रम और चप्पल कांड को सार्वजनिक किया है और महिला टीचर ने जो बताया है उसके बाद और सनसनी फैल गई है। दरअसल दमोह जिले के जबेरा ब्लाक के हिनौती आजम गांव में सरकारी प्रायमरी स्कूल में एक ट्यूबर और यहाँ पदस्थ टीचर सोना मरावी के बीच कहासुनी हुई और स्कूल टीचर मरावी ने चप्पलों से हमला कर दिया। इस चप्पल कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और खलबली मच गई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने स्कूल टीचर को सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज हुआ है। इस सब के बाद अब स्कूल टीचर सोना मरावी ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एसपी और कलेक्टर से मुलाकात की और घटना की वास्तविकता और वजह से रुबरू कराया। आदिवासी समुदाय से आने वाली टीचर मरावी ने अफसरों को आपबीती बताने के बाद मीडिया के सामने सब कुछ बताया और कहा कि उसने चप्पलें मारी वो उन्हें कई दिनों से परेशान करने के साथ ब्लैकमेल कर रहा है। पांच हजार रुपए की डिमांड थी जिसके लिए वो 15 दिनों से उन्हें तंग कर रहा है, मरावी के मुताबिक जिस दिन उसने चप्पल मारी उस दिन क्लास रूम में भीतर आकर ट्यूबर ने उसके साथ बदसलूकी की और काफी देर तक उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे जलील भी किया। स्कूल टीचर ने स्वीकार किया कि उसने ट्यूबर को चप्पलें मारी लेकिन वजह उसे लगातार परेशान करना था। इस मामले में पहले ही प्रशासन ने एक्शन लिया है, आरोपी स्कूल टीचर को सस्पेंशन कर दिया गया है वहीं पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है। आरोपी स्कूल टीचर के पक्ष में कर्मचारी संगठन भी आ गए हैं और उन्होंने यूट्यूबर पर मामला दर्ज करने की मांग की साथ शिक्षिका को सस्पेंशन से बहाल करने की मांग की है। वहीं महिला टीचर की बात सुनने के बाद कलेक्टर ने कहा है कि स्कूल टीचर अपनी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को करें और जांच के बाद इस विषय पर भी कार्यवाहीं की जायेगी। बाइट/ सोना मरावी ( आरोपी स्कूल टीचर होनाती आजम दमोह) बाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 14, 2025 05:35:36
Danapur, Bihar:भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत का शुर अब पार्टी के अंदर से बाहर आना शुरू हो गया है पार्टी नेतृत्व से कार्यकर्ता नाराज दिख रहे हैं पहली तस्वीर दानापुर विधानसभा क्षेत्र से देखने को मिला जहां भाजपा नेतृत्व से खफा चल रही दानापुर के पूर्व विधायिका आशा सिंह ने कार्यकर्ताओं की आपात मीटिंग बुलाकर अपनी नाराजगी प्रकट की पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व विधायिका आशा सिंह ने अपने पति भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सिंह की हत्या के बाद लगातार चार बार बीजेपी के टिकट पर दानापुर विधानसभा से जीतती आ रही आशा सिंह ने बिहार के भाजपा नेतृत्व सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से सतर्क रहने को कहते हुए कहा कि रामकृपाल यादव दो मुहा सांप है उनसे भारतीय जनता پارٹی को सतर्क रहने की जरूरत है आगे पूर्व विधायिका आशा सिंह ने कहा कि रामकृपाल यादव लालू यादव की ही तरह है रामकृपाल यादव भारतीय जनता पार्टी के छवि को खराब कर रहे हैं पूर्व विधायिका आशा सिंह यही नहीं रुकी उन्होंने अपने दुख को प्रकट करते हुए कहा कि मैं पार्टी के लिए अपने सुहाग तक को दिया दानापुर सीट को लालू प्रसाद यादव से छीनकर बीजेपी के झूले में डाल दिया और आज पार्टी ने हमें भी टिकट नहीं देकर हमें जिंदा मार दिया वहीं पूर्व विधायक का आशा सिंह ने गंभीर आप अपनी पार्टी पर लगाते हुए कहा कि हो सकता है कि इन लोगों के द्वारा हमारे हत्या की साजिश भी रची जा सकती है आशा सिंह यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव राजद को छोड़कर जब से बीजेपी में आए हैं पूरे कार्यकर्ताओं को तोड़ कर पटना को बर्बाद कर दिए हैं
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 14, 2025 05:35:24
Seoni, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग सिवनी बड़ा अपडेट सिवनी CSP पूजा पांडे समेत 11 पुलिस कर्मी पर डकैती और अपहरण का मामला दर्ज.... सिवनी 3 करोड़ हवाला लूट मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए CSP समेत 11 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और अपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत दर्ज की गई है। आपराधिक मामला दर्ज: जिला सिवनी हवाला धन डकैतीका मामला। अपराध क्रमांक 473/2025 थाना लखनवाड़ा। धारा बीएनएस 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण/अपहरण, 61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत। 11 आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध। आईजी जबलपुर प्रमोद वर्मा और सिवनी पुलिस अधीक्षक सिवनी नहीं उठा रहे हैं फोन जीपी भोपाल ने की है कार्यवाही भोपाल से बाइट हो सकती है
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 14, 2025 05:35:14
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर- रायबरेली में खाद्य सुरक्षा विभाग की औषधि इकाई ने कोडीनयुक्त सिरप की 1.40 लाख शीशी की खरीद मामले में जिले के कल्लू का पुरवा में संचालित एक दवा एजेंसी को सील कर दिया। लखनऊ में चलाए गए अभियान के दौरान मामला उजागर होने के बाद औषधि निरीक्षक की टीम ने एजेंसी पर छापा मारा। टीम के पहुंचने से पहले की संचालक एजेंसी को बंद करके भाग गया। टीम ने एजेंसी को सील करने के साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त औषधि, लखनऊ के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने अजय फाॅर्मा कल्लू का पुरवा में छापा मारा। एजेंसी के संचालक ने लखनऊ की फर्म इदिका लाइफ साइंसेज टांसपोर्ट नगर से 1.40 शीशी कोडीनयुक्त सिरप की खरीद की थी। टीम के पहुंचने से पहले ही संचालक एजेंसी को बंद करके मौके से भाग निकला। संचालक ने स्वयं के दिल्ली में होने की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी। कोडीनयुक्त कफ सिरप के दुरुपयोग व साक्ष्य से छेड़खानी से बचने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने फर्म को सील कर इसकी सूचना मिल एरिया पुलिस को दी है। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अजय फॉर्मा को सील कर दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में एजेंसी में उपलब्ध दवाओं की जांच की जाएगी। उन्होंने एजेंसी संचालक द्वारा कोडीनयुक्त सिरप के दुरुपयोग की आशंका जताई है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 14, 2025 05:35:03
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-अहोई अष्टमी मेले में बड़ी लापरवाही, हजारों की भीड़ में घुसा आवारा साँड़, मचा हड़कंप! मथुरा-ब्रज के प्रसिद्ध राधाकुंड में अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर देर रात हुए मध्यरात्रि स्नान के दौरान प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। संतान प्राप्ति की कामना लिए देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक एक आवारा साँड़ घुस गया, जिससे मेला क्षेत्र में जबरदस्त दहशत और अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि साँड़ को बेतहाशा भागते देख लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालाँकि, स्थानीय लोगों और कुछ पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से साँड़ को बाहर निकाला गया, जिससे राधाकुंड मेले के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह घटना गोवर्धन पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत की गंभीर कोताही को दर्शाती है। हाल ही में, जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने स्थानीय पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मेले से पहले क्षेत्र के सभी आवारा पशुओं को एक सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और कोई अनहोनी न हो। लेकिन, इन निर्देशों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि नगर पंचायत राधाकुंड प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति کی, जिसका नतीजा यह हुआ कि आस्था के इस महासागर में हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ गई। इस बड़ी लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 14, 2025 05:34:50
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर आवैध वसूली को लेकर लखनऊ में शिकायत ट्रक चालक ने इंडियन ऑयल में अवैध वसूली को लेकर CM ऑफिस में की शिकायत -CM कार्यालय में शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच , वसूली करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में -पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ FIR की दर्ज कानपुर के पनकी स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी पर अवैध वसूली को लेकर एक ट्रक मालिक ने कई बार पनकी थाने में शिकायत की।सुनवाई नही होने पर पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की ।इसके बाद भी जब उसकी फरियाद नही सुनी गई तो। बीते 10 अक्टूबर को CM कार्यालय में शिकायत की ।पीड़ित ने बताया कि CM कार्यालय में शिकायत करने के बाद में कानपुर की पुलिस हरकत में आती है । उसके बाद वसूली बाजू खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है। दरसल पूरा मामला पनकी थाना क्षेत्र का है ।जहां पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की कंपनी है। पीड़ित संतोष ने बताया कि उसका एक ट्रक है जो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कंपनी लिमिटेड में लगा हुआ है。 कंपनी में गैस का काम होता है। जब ट्रक कंपनी से बाहर निकलता है तो 1250 रुपये की अवैध वसूली की जाती है।जो पैसा लिया जाता है उसकी कोई रसीद भी नही दी जाती है। पीड़ित संतोष ने बताया कि कई बार उसने पूछने की कोशिश भी की लेकिन किसी ने कोई सही जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पनकी थाने में की।कोई सुनवाई नहीं होने पर उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने लखनऊ जाकर शिकायत की उसके उसके बाद पुलिस हरकत में आती है。 पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए सिविल ड्रेस में फैक्ट्री के बाहर ट्रक मालिक को लेकर खड़ी हो जाती है। नोटों के नंबर को पहले से ही नोट कर लेती है। जब वसूली करने वाला जैसे पैसे लेने आता है पुलिस उसको पैसे लेते पकड़ लेती है।पुलिस ने मामले वसूली करने वाले मोहन और उसके ठेकेदार सोमेंद्र और सेल्स अधिकारी को आरोपी बनाया है मौके से मोहन और सोमेंद्र को हिरासत में ले लिया है और FIR दर्ज कर ली है ।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 14, 2025 05:34:28
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में इस बार दीपावली पर जौनपुर की मिट्टी से निकली रोशनी केवल शहर ही नहीं, बल्कि अयोध्या, काशी, हरिद्वार, लखनऊ और यहां तक कि अमेरिका तक जगमगाएगी। खास बात यह है कि इन दीयों को बनाने वाले हाथ मुस्लिम महिलाओं के हैं जो न केवल कारीगरी में निपुण हैं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश कर रही हैं। गांव की महिलाओं ने रचा अनोखा उदाहरण आप को बता दे कि जिले के जलालपुर विकासखंड के महिमापुर गांव में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित मिल्की समूह की 11 महिलाएं दीपावली से पहले दिन-रात मेहनत कर रही हैं। इनमें सात मुस्लिम और चार हिन्दू महिलाएं शामिल हैं। गांव की ये महिलाएं शिक्षित नहीं हैं, लेकिन अपने हुनर से उन्होंने पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है। समूह की अध्यक्ष जाफरून हाशमी बताती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी अपनाओ के तहत इस बार हम लोगों स्वदेशी अपनाएं हम सभी महिलाओं ने मिलकर यह काम शुरू किया। सरकार से अभी कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है, लेकिन हमने आपस में पैसे जोड़कर दीपक बनाना शुरू किया। अब तो देश-विदेश से ऑर्डर आने लगे हैं। बिना तेल के जलने वाला अनोखा दीपक इन महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे दीपक पूरी तरह स्वदेशी और पर्यावरण हितैषी हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बिना तेल के भी जलते हैं। इन दीपकों को तैयार करने में 11 चरणों की प्रक्रिया अपनाई जाती है — मिट्टी से आकार देने से लेकर पेंटिंग और अंत में मोम से रोशनी भरने तक। हर दीपक लगभग डेढ़ घंटे तक लगातार जलता है। जाफरून कहती हैं, दीपक बनाना आसान नहीं है, लेकिन जब यह तैयार होकर चमकता है तो सारी थकान दूर हो जाती है। 15 हजार दीयों का ऑर्डर, बढ़ी मांग इस साल समूह को करीब 15 हजार दीयों का ऑर्डर मिला है। तैयार दीपक न केवल जौनपुर में बल्कि अयोध्या, काशी, हरिद्वार, मुंबई और लखनऊ के बाजारों में भेजे जा रहे हैं। कुछ ऑर्डर अमेरिका तक से आए हैं। इस काम से गांव की कई महिलाओं को रोजगार भी मिला है, जिससे परिवारों में आर्थिक सुधार दिख रहा है। हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक गांव की हिन्दू सदस्य सुनीता देवी कहती हैं, “हम सब मिलकर काम करते हैं। कोई भेदभाव नहीं है। दीपावली हो या ईद, हम एक-दूसरे की खुशी में शामिल रहते हैं।” यह समूह सिर्फ दीपक नहीं बना रहा, बल्कि यह संदेश भी दे रहा है कि मजहब नहीं, मेहनत ही असली पहचान है। दीपावली पर रोशनी से ज्यादा चमकेगी इंसानियत महिमापुर की इन महिलाओं के हाथों से तैयार दीपक जब घर-घर जलेंगे, तो उनके साथ कौमी एकता, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की रोशनी भी फैल जाएगी। इस दीपावली पर इन दीयों की चमक में न केवल मिट्टी की खुशबू होगी, बल्कि इंसानियत की असली लौ भी दिखाई देगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top