Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

देवरिया में अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, डीएम के तबादले की मांग

Jun 21, 2024 11:33:24
Deoria, Uttar Pradesh

देवरिया जनपद में आज लगातार तीसरे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं की मांग है कि देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह का तत्काल तबादला किया जाए। तीन दिन पहले बार संघ के अध्यक्ष अपने साथी अधिवक्ता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय गए थे जहां उनका आरोप है कि जिलाधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 17, 2025 07:03:10
Forest Block, :Spl Ground Zero Story;JU Bhaderwah Campus Hosts International Conference on Cryosphere Change and Sustainable Development Slug-1711ZS_BHD_INTL_CONF_R By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah ANCHOR :The University of Jammu’s Bhaderwah Campus has hosted an international conference focusing on cryosphere changes and their impact on ecosystem services and sustainable development in the Himalayan region. The two-day event brought together top scientists, policymakers, and experts... Let's watch our Reporter Raja Rehber Jamal's Special report from Bhaderwah. VO1:The Bhaderwah Campus of the University of Jammu turned into a global knowledge hub as the Department of Earth Sciences, Institute of Mountain Environment, organized the 3rd International Conference on Cryosphere Change and Sustainable Development. VO2:The conference brought leading researchers, academicians and policymakers under one roof to discuss the alarming changes taking place in the Himalayan cryosphere and their impact on community livelihoods, environment, and long-term ecological stability. On the occasion MLA Bhaderwah Dalip Parihar was the Chief Guest. Daleep Singh Parihar, MLA Bhaderwah said, “This conference highlights the significance of climate resilience, and the government is committed to supporting scientific and community-driven initiatives.” VO3:Rector Bhaderwah Campus, Prof. Rahul Gupta, delivered the welcome address, emphasizing the need to blend scientific research with indigenous knowledge systems for sustainable solutions. Conference Convener, Dr. Chhering Tandup, outlined the objectives of the conference, while keynote speaker Prof. Sachidanand Sinha detailed climate variability and glacial responses affecting ecosystems and communities. Dr. Chhering Tandup said, “The Himalayan cryosphere is crucial for ecological balance. Collaborative research is the need of the hour.” VO4:The event also witnessed the release of the Abstract Book—an important academic contribution consolidating research from across the Himalayan region. Guest of Honour, Padma Shrre awardee Chewang Phunsog, highlighted the role of local wisdom and community participation in climate adaptation models. Padma Shree Awardee Chewang Phunsog (IAS) said, “Indigenous knowledge holds key solutions for sustainable mountain development.” VO5:Conference Convener, Dr. Chhering Tandup, outlined the objectives of the conference, while keynote speaker Prof. Sachidanand Sinha detailed climate variability and glacial responses affecting ecosystems and communities. A special presentation of mementos honoured the dignitaries for their contribution. With climate change accelerating faster than predicted, discussions like these become crucial for the Himalayan region. Experts say integrating science with community-driven conservation is the way forward. Students from different educational institutions from District Doda also participated in the International Conference and expressed their gratitude to the Bhaderwah Campus for providing them a great opportunity to learn from the experts. VO6 :The proceedings concluded with a formal Vote of Thanks by Dr. Shayan Javeed, followed by the National Anthem, marking the end of the two-day global academic gathering. ANCHOR:A significant initiative from Bhaderwah, highlighting the growing urgency to address climate impacts in the Himalayas. Feed. Shots Bytes. 1. MLA Bhaderwah Dalip Parihar. 2. Padma Shree Awardee Chewang Phunsog. 3.Conference Convener, Dr. Chhering Tandup. 4. Fatima, UG Student. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 17, 2025 07:01:17
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन अपडेट जालौन में मां ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ लगाई आग, महिला ने अपनी 7 बर्षीय बड़ी बेटी और दो वर्षीय छोटी बेटी के साथ डीजल छिड़कर लगाई आग, उपचार के दौरान मां-बेटी की मौत, एक बच्ची की हालत नाजुक, चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी किया रेफर, झांसी में इलाज के दौरान तीसरी 2 साल की बेटी ने भी तोड़ा दम, एक साथ तीन मौतों से पूरे गांव में पसरा मातम, पति से पारिवारिक कलह बताया जा रहा आत्महत्या का कारण, सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी, मृतक महिला के दरोगा देवर की बारात ले जाने की घर में चल रही थी तैयारियां, जालौन के कोंच कोतवाली के ग्राम डाढ़ी का मामला।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 17, 2025 07:01:04
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर बन्द बोरी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई दरअसल दुर्ग के बाँसपारा में सफाई कर्मी नाली की सफाई कर रहे थे तभी अचानक उन्हें बोरी से बाहर लटकता हुआ हाथ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने फौरन इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी सूचना मिलते ही थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और नाली के अंदर से बोरी को बाहर निकाला गया तो उन्होंने देखा कि यह लाश बोरी के अंदर बंद थी हालांकि मृतक की पहचान हो चुकी है मृतक का नाम संजय यादव है जो की पोलसाय पारा का रहने वाला था फिलहाल दुर्ग पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भिजवा दिया है संजय यादव के घर वालों को इसकी सूचना दी गई है तो वही इस पूरे मामले پر अब आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं आपको बता दे की दुर्ग में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है पिछले 12 दिनों में यह छठवीं हत्या है जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है अपराधीयो में खाखी का ख़ौफ़ खत्म हो चुका है अपराधी लगातार पुलिस को ठेंगा दिखा रहे है लगातार हो रही हत्या की वारदात को रोकने में दुर्ग पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 17, 2025 07:00:48
Chandigarh, Chandigarh:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 32वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू हुए शामिल इसके अलावा जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता बैठक का हिस्सा आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक में शामिल उत्तर क्षेत्रीय राज्यों के विभिन्न मुद्दों को समयबद्ध और समन्वय तरीके से निपटाने कारगर सिद्ध होगी बैठक
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 17, 2025 07:00:35
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को मिला बड़ा इनपुट शाहीन उर्फ मैडम सर्जन के वाट्सअप मैसेज से मिली अहम जानकारी मैडम सर्जन को दो नंबरों से आते थे निर्देश वाले मैसेज मैडम सर्जन उनसे बात करने के लिए उनके नंबर मैडम x और मैडम z के नाम से फोन लिस्ट में save की थी इन दोनों ही नंबर में फ़ोटो नही लगी है जांच एजेंसी पता लगाने में जुटी कि मैडम सर्जन के दो दोस्त कौन ? जांच एजेंसी ये पता लगाने में जुटी हुई है कि ये उसके भारत के साथी है या पाकिस्तान के मैडम x की तरफ से मैडम सर्जन को जुलाई के महीने में एक वाट्सअप भेजा गया जिसमें मैडम z को जल्द ही सभी लोगो से मिलवाने की बात कही गयी थी एक मैसेज में शाहीन यानी मैडम सर्जन ने ये कहा है कि मैडम x आपने जो मेडिसिन मंगवाई थी वो इस हफ्ते पहुंच जाएगी जिसपर मैडम x ने लिखा था कि आपरेशन के लिए दवाई कम नही पड़नी चाहिए। सूत्रों के अनुसार मेडिसिन शब्द का इस्तेमाल विस्फोटक के लिए किया गया था ऑपेरशन का इस्तेमाल आतंकी हमले के लिए कोडवर्ड में किया गया था इसी तरह से एक मैसेज मैडम z की तरफ से किया गया था जिसमे कहा गया था कि मैडम सर्जन आप हमदर्द ऑपेरशन पर ज्यादा ध्यान दीजिए ऑपेरशन हमदर्द महिला आतंकियों की फौज के लिए भर्ती के लिए प्रयोग हुआ था मैडम सर्जन यानी शाहीन मैडम x और मैडम z से लगातार निर्देश लेती थी मैडम x और मैडम z कौन महिलाएं है इसके बारे में जांच एजेंसी जानने में जुटी हुई है
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Nov 17, 2025 06:59:16
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : गुलदार की दहशत पर जंगलराज, वन विभाग अब भी नींद में चकजोगीवाला क्षेत्र में गुलदार की लगातार चहलकदमी से ग्रामीण डर-डरकर जी रहे हैं, लेकिन वन विभाग की कार्यशैली देखकर ऐसा लगता है मानो विभाग को इस खतरे से नहीं, बल्कि फाइलों में टिक मार्क लगाने से ज्यादा लगाव है। जंगल से सटे इस क्षेत्र में रोज शाम ढलते ही गुलदार खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। हालत ये है कि सड़कें सुनसान और घरों में लोग कैद होने पर मजबूर है। लेकिन वन विभाग की गश्त न तो दिखती है और न ही कोई ठोस कार्रवाई। ताजी घटना में गुलदार की सड़क पर टहलती तस्वीरें सीसीटीवी में साफ कैद हुई हैं, लेकिन वन विभाग की प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है। विभाग की ओर से घिसे-पीटे जवाब सामने आ रहे हैं कि “निगरानी बढ़ाई जा रही है।” ग्रामीण पूछ रहे हैं कि आखिर ये निगरानी होती कहाँ है? क्योंकि जमीन पर तो स्थिति उलटी दिखती है। गुलदार की आमद बढ़ रही हैं और डर बढ़ रहा है, वहीं विभाग की सक्रियता लगातार घट रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग शाम होते ही घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। कई बार गुलदार घरों के बिल्कुल करीब तक पहुंच चुका है, लेकिन विभाग की ओर से न तो पिंजरा लगाया गया, न चेतावनी बोर्ड, न गश्त। विभाग के अधिकारी केवल औपचारिक बयान देकर चलते बनते हैं | चकजोगीवाला क्षेत्र बड़कोट रेंज और राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा है, ऐसे में वन विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। पास की मशरूम फैक्ट्री में देर रात तक काम करने वाले कर्मचारी भी दहशत में हैं, लेकिन उनके लिए भी सुरक्षा इंतज़ामों का कोई नाम-निशान नहीं। ग्रामीणों ने कड़ा आरोप लगाया है कि वन विभाग हर साल बजट आने तक "घटना का इंतज़ार" करता है। लोगों का कहना है कि यदि किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो गई, तो जिम्मेदार कौन होगा? विभाग अभी भी कार्रवाई नहीं करता तो इसे लापरवाही नहीं, लापरवाही की सीमा कहा जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने तत्काल कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे。 सवाल साफ है, गुलदार तो अपना इलाका बढ़ा रहा है, पर वन विभाग आखिर कब जागेगा?
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 17, 2025 06:59:03
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली, उत्तराखंड में रविवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में एक बस और कार की टक्कर हो गई। यह हादसा NH-109 पर गैरसैंण से चार किलोमीटर दूर धुनारघाट के पास हुआ। टक्कर के बाद कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने 108 सेवा की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पहुंचाया। घायलों में पूजा और कविता (निवासी नौगांव, गैरसैंण) को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में जारी है। हादसे के बाद कार चालक प्रताप सिंह मौके से चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद वे स्वयं थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजकर उपचार दिलवाया। थाना प्रभारी सुमित बंदूनी ने बताया कि कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 17, 2025 06:58:50
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 17, 2025 06:58:39
Delhi, Delhi:दिल्ली की सड़कों से खत्म हो गंदगी का अंबार और समस्याओं से मिले जनता को निजात... कमर कस सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे शहरी विकास मंत्री आशीष सूद... अधिकारियों को सख्त निर्देश जल्द से जल्द हो समस्या का समाधान वरना एक्शन के लिए तैयार रहें अधिकारी... लोकेशन : शिवाजी एंक्लेव, वेस्ट दिल्ली जनता ने भाजपा की सरकार बनने के बाद विधायक और मंत्री दिल्ली को क्लीन करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं और वे अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं ताकि जनता से सीधे मुखातिब हो कर उन समस्याओं को समझ सके और जनता को निजात दिलाने की जिद्दोजहद में जुट जाएं... शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी एंक्लेव एनिमल अस्पताल के बाहर फैले कूड़े-कचरे का निरीक्षण किया साथ ही जगह-जगह सड़क पर फैली गंदगी, सीवर नालियों के गंदी पानी को देखकर साथ में एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डूसिव के अधिकारी और स्थानीय भाजपा विधायक व निगम पार्षद मौजूद रहे; मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि इलाके में जल्द से जल्द जनता को समस्याओं से निजात दिलाई जाए, अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती है तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई होगी। बाइट: आशीष सूद, शहरी विकास मंत्री और कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 17, 2025 06:58:07
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर बन्द बोरी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई दरअसल दुर्ग के बाँसपारा में सफाई कर्मी नाली की सफाई करते थे तभी अचानक उन्हें बोरी से बाहर लटकता हुआ हाथ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने फौरन इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी सूचना मिलते ही थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और नाली के अंदर से बोरी को बाहर निकाला गया तो उन्होंने देखा कि यह लाश बोरी के अंदर बंद थी हालांकि मृतक की पहचान हो चुकी है मृतक का नाम संजय यादव है जो की पोलसाय पारा का रहने वाला था फिलहाल दुर्ग पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भिजवा दिया है संजय यादव के घर वालों को इसकी सूचना दी गई है तो वही इस पूरे मामले पर अब आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं आपको बता दे की दुर्ग में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है पिछले 12 दिनों में यह छठवीं हत्या है जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है अपराधीयो में खाखी का ख़ौफ़ खत्म हो चुका है अपराधी लगातार पुलिस को ठेंगा दिखा रहे है लगातार हो रही हत्या की वारदात को रोकने में दुर्ग पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 17, 2025 06:57:57
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम शहर में सोमवार सुबह यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस और नगर निगम अमले ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई। कार्रवाई ठीक सुबह 8 बजे शुरू हुई और शहर के व्यस्ततम मार्गों पर 10 बजे तक जारी रही। इस दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले और अन्य सामान जप्ती की गई। अभियान के बीच कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिला। एक ठेला व्यापारी ने हंगामा खड़ा कर दिया, लेकिन काफी समझाइश के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई गई। हालाँकि निगम की यह कार्रवाई कई सवाल भी खड़े करती है। दरअसल शहर के मुख्य बाजारों, खासकर सराफा क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण 11 बजे के बाद ही शुरू होता है। इसके बाद दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है। लेकिन निगम और यातायात पुलिस ने सुबह 8 से 10 बजे के बीच मुहीम चलाकर ऐसे समय कार्रवाई की, जब बाजार पूरी तरह खुला भी नहीं था। यही वजह है कि लोग इस कार्रवाई को हास्यास्पद और समझ से परे बता रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 17, 2025 06:57:41
Ambala, Haryana:अंबाला छावनी के तोपखाना मे पुलिस ने आज सघन तलाशी अभियान चलाया ताकि अवैध शराब , नशा, जुआ और सट्टे जैसे काले कारनामे करने वाले अपराधीयों पर नकेल कसी जा सके। पुलिस ने इस दौरान बाजारों मे एक एक दूकान और रेहड़ी, फड़ी सब जगह तलाशी अभियान चलाया लेकिन तोपखाना मे एक भी अवैध धंधे का मामला सामने नहीं आया। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने अपना सरकारी नंबर आम लोगों से सांझा करते हुए उनसे अपील करी की अगर उनके पास किसी भी अवैध धंधे की सूचना हो तो वह उनसे साँझा करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। अंबाला छावनी मे पुलिस इन दिनों काफी सख्त दिखाई दे रही है। अंबाला छावनी के आर्मी एरिया मे स्तिथ तोप खाना चौकी के आस पास पड़ने वाले इलाकों मे पुलिस ने गहन सर्च ऑपरेशन चलाया ताकि इलाके मे अवैध शराब, नशीला पदार्थ, जुआ, सट्टे जैसे अवैध धंधों पर लगाम लगाईं जा सके। काफी लंबी चले इस सर्च ऑपरेशन मे ख़ास बात यह रही की पुलिस को इलाके मे एक भी अवैध धंधा करने का मामला नहीं मिला। फिर भी चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया की उन्होंने अवैध धंधा करने वालों पर नजर रखने के लिए जगह जगह अपने मुखबर छोड़ रखे हैँ, उन्होंने अपना सरकारी नंबर 9729990148 सांझा करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा की अगर आपके आस पास कोई भी अवैध कार्य हो रहा है तो इसकी सूचना उन्हें तुरंत किसी भी समय दें , सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और अवैध धंधा करने वालों पर तुरंत सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top