चंदौली कोतवाली क्षेत्र की कटसिला नहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव की पहचान इलियां थाना क्षेत्र के खेखड़ा (रोहाखी) निवासी के रूप में की। मृतक के पिता ने कुछ लोगों के नाम लेते हुए जान लिए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही जान जाने के कारणों का पता चलेगा।
चंदौली की नहर में मिला युवक का शव, पिता ने लगाया जान लिए जाने का आरोप
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महानगर सभा का संचालन महासचिव जोगिंदर यादव ने किया जबकि अध्यक्षता पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह ने की। इस सभा में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दिलशाद अहमद, महिला सभा की आरती यादव, सलीम अंसारी, मनोज यादव, अखिलेश गुप्ता, संजय यादव, राजेश यादव, गुफरान अंसारी, अरशद मास्टर, यासमीन खान, जितेंद्र यादव, और इश्तियाक खान समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
टप्पल के वेना गांव में प्रधान पुत्र जिमी और लेखपाल गोपाल पचौरी के बीच नहर से खनन को लेकर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान पुत्र खनन के लिए लेनदेन की बात कर रहा है जबकि लेखपाल शिकायत की जानकारी देते हुए उसे पढ़कर सुना रहा है। शिकायत के बाद वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रधान पुत्र की आवाज साफ सुनी जा सकती है। SDM खैर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बुलंदशहर के गुलावठी में रामनवमी के दिन मां काली की भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत पारस ग्रुप के एम.डी. नरेन्द्र सिंह नागर ने की। इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां काली की प्रतिमा एक हाथ में तलवार और दूसरे में खप्पर लिए दिखाई दी। इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और भारी पुलिस बल तैनात किया। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में निकली इस शोभायात्रा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और धूमधाम से संपन्न हुई।
दशहरे के दिन मढ़ई के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों का दिन खास बन गया। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ के दर्शन हुए, जिसे उन्होंने माता दुर्गा की सवारी के रूप में देखा। पर्यटकों ने बताया कि जैसे ही वे सफारी के दौरान जंगल में पहुंचे, अचानक एक बाघ झाड़ियों से निकलकर उनकी जिप्सी के आगे-आगे चलने लगा। इस नजारे को देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हो गए। एक अन्य जिप्सी में बैठे पर्यटक ने इस दृश्य को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहतास जिले के तिलौथू थाने से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां लगातार चार दिनों तक थाने के मालखाना में चोरी होती रही और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। बताया जा रहा है कि चोरों ने खिड़की का ग्रिल मोड़कर मालखाना से कई अहम सामान चुरा लिए। चोरी हुए सामान में लैपटॉप और कई अंग्रेजी शराब की बोतलें शामिल हैं। जब मालखाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रमेश मेहता ने टूटी हुई खिड़की देखी, तब उन्हें चोरी का पता चला। मामले की जांच जारी है।
बैतूल में दशहरे के मौके पर आज पहली बार जनप्रतिनिधियों ने पुलिस ग्राउंड में शस्त्र पूजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके थे। उनके साथ चार विधायक भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में थानों और पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में बैतूल पुलिस ने भी दशहरे के अवसर पर विशेष शस्त्र पूजन कार्यक्रम रखा।
श्री रामलीला प्रेमनाट्य समिति प्रेमनगर नगरा ने 60वां भव्य विजयदशमी समारोह 2024 आयोजित किया, जिसमें कुंभकरण, मेघनाथ और रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर शानदार आतिशबाजी का भी आयोजन हुआ, जो समारोह की रौनक बढ़ाने में सफल रही। कार्यक्रम का संचालन पंडित सिया रामचरण चतुर्वेदी ने किया। प्रेमनगर वासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई देते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया।
झांसी के मेवातीपुरा (खटकयाना) में खटीक समाज ने काली मां की प्रतिमा का विसर्जन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया। भक्तों की हजारों की भीड़ ने नम आंखों से दुर्गा प्रतिमा को विदाई दी, और माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस विशेष आयोजन में कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनाई गई प्रतिमा शामिल थी, जिसमें भक्तजन अपनी मन्नतें मांगते हैं और उन्हें पूरा होने का विश्वास रखते हैं।
झांसी में बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के तत्वाधान में विजयदशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। झांसी क्राफ्ट मेला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया, जिसमें भव्य आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया। आसमानी आतिशबाजी ने झांसी की रात को रोशन कर दिया, जिससे शहरवासियों में उत्साह का माहौल बना।
बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में ललितपुर के तुवन मैदान से राजा बुंदेला के नेतृत्व में "गांव-गांव पांव पांव" यात्रा का आगाज हुआ। यह यात्रा ललितपुर से झांसी तक जाएगी और 23 अक्टूबर को झांसी पहुंचेगी। पिछले कई वर्षों से बुंदेलखंड वासी अपने अलग राज्य की मांग कर रहे हैं, और इस बार 18 संगठन एकजुट होकर जनता को जागरूक करेंगे।