Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232101

चंदौलीः परिवहन विभाग ने 9 ट्रैक्टरों पर लगाया एक-एक लाख का जुर्माना

Dec 13, 2024 10:17:50
Mughalsarai Railway Settlement, Mughalsarai, Uttar Pradesh

जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कृषि कार्य के लिए पंजीकृत 9 ट्रैक्टरों को व्यवसायिक कार्य करते हुए एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने पकड़ लिया। ओवरलोड मोरंग और गिट्टी लादकर राजस्व की चोरी करने के कारण एआरटीओ ने सभी ट्रैक्टरों पर एक-एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Nov 20, 2025 11:34:21
Delhi, Delhi:दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी के सामने नहीं पेश हुए आप नेता। दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने फांसी घर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल और विधायक राखी बिड़लान को नोटिस भेजा था। प्रिविलेज कमेटी ने दूसरी बार यह नोटिस दिया था। ऐतिहासिक बिल्डिंग के अंदर जो फांसी घर इन्होंने बनाया इस फांसी घर को लेकर दूसरी बार यह नोटिस था, ताकि वह कमेटी के समक्ष अपने तथ्य रखे कमेटी को जानकारी दें किस आधार पर फांसी घर बनाया है। दूसरी बार भी कमेटी के सामने नहीं आए हैं। अब आगे कमेटी कोर्ट आफ एक्शन तय करेंगी। दिल्ली विधानसभा में फांसी घर का क्या आधार था कहां से जानकारी मिली किस आधार पर इन्होंने फांसी घर बनाया, दिल्ली विधानसभा की बिल्डिंग का ऐतिहासिक महत्व महात्मा गांधी वल्लभभाई पटेल यहां पर आए है। सब जानना भी चाहते हैं कि आखिरकार फांसी घर का आधार क्या था। प्रिविलेज कमेटी ने इनको नोटिस दिया पहली बार भी मौका दिया दूसरी बार मौका दिया कि आप आए और तथ्य रखें, यह लोकतंत्र की बात करते हैं फिर भी कमेटी के समक्ष नहीं आए। अगर इनके पास फैक्ट है तो कमेटी के सामने पेश होगा तथ्य क्यों नहीं रखते। विशेष अधिकार समिति आने वाले समय में अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल करके कोई भी कोर्ट ऑफ एक्शन ले सकती है। ऐतिहासिक बिल्डिंग के साथ छेड़खानी करना, उसके बाद जानकारी मांगी जा रही है कमेटी द्वारा जानकारी नहीं देना यह गंदी राजनीति है।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 20, 2025 11:34:06
Panipat, Haryana:जनता दरबार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा हमला—कांग्रेस को बताया नेता-विहीन पार्टी हरियाणा का हक छिनेगा नहीं, पंजाब ने 3 लाख फीट एकड़ पानी रोका हुआ है हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत के भाजपा कार्यालय श्याम कमल में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कांग्रेस को नेता-विहीन और नीति-विहीन पार्टी करार दिया। ढांडा ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करती है, लेकिन जनता अब पूरी तरह समझदार हो चुकी है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस की सभाएं रद्द करनी पड़ जाती हैं। जिस पार्टी की सभाएं ही ना हो पाएँ, वो जनता को क्या गुमराह करेगी? मंन्त्री ने कहा कि बिहार के लोगों का एकतरफा प्यार आदरणीय नरेंद्र मोदी , आदरणीय नीतीश कुमार और एनडीए को मिला है। हम पहले ही कह रहे थे कि अप्रत्याशित परिणाम आएंगे, क्योंकि वहां का जनरुझान साफ दिख रहा था। कांग्रेस की न सभाएं हुईं, न जनता का समर्थन मिला—और अब वही लोग आरोप लगाने में लग गए हैं।” उन्होंने एक गांव का किस्सा बताते हुए कहा— “लोग खुद कह रहे थे कि जिन्हें हम वोट देते हैं, वही सरकार बनाते हैं। फिर ये ‘वोट चोर’ कहने वाले कौन हैं? जनता ने इन्हें जवाब दे दिया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग की चिंता की है और दुनिया में भारत की नई पहचान बनाई है। "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" सिर्फ नारा नहीं—एक सफल मॉडल है, जिसके परिणाम देश देख रहा है। महिपाल ढांडा ने पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोके जाने पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा— “पंजाब ने हरियाणा के हकों पर डाका डाला हुआ है। 3 लाख फीट एकड़ पानी जो बरसों से हरियाणा का है, वो नहीं दिया जा रहा। इससे लाखों हेक्टेयर भूमि पानी से वंचित है और किसान लगातार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा— “जब हम हक की बात करते हैं, तो पंजाब के राजनीतिक दल बयानबाजी में लग जाते हैं—कभी कहते हैं मेरी लाश पर पानी दूंगा, कभी कुछ। समाधान खोजने की बजाय राजनीति की जाती है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि ये हमें लड़ाने की राजनीति है。” बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 20, 2025 11:33:40
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 20, 2025 11:33:23
Hisar, Haryana:हिसार के हाँसी में पुलिस ने कुख्यात आदतन अपराधी दलजीत सिहाग के हाथों में बेड़िया डालकर बाजारों में घुमाया। 61 मामलों के इस अपराधी की जिले की हांसी पुलिस द्वारा पैदल परेड करवाई गई है। हांसी पुलिस का कहना है कि युवाओं को गुमराह करके गिरोह में शामिल करता था और उनकी जिंदगी को अपराध की दुनिया में धकेलता था। पुलिस ने गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत को झज्जर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इसके बाद उसके दोनों हाथों को बेड़ियों से बांधा और पैदल परेड करवाई गई। हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने ज़ी मीडिया को टेलीफोन पर बताया कि दलजीत सिहाग सोशल मीडिया पर अपने आप को पीड़ित दिखा रहा था और साथ ही साथ युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। जबकि सोशल मीडिया पर इसके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे और इसका अकाउंट ऑपरेट करने वाले शख्स को भी पुलिस ने हिरासत मैं लिया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 20, 2025 11:32:29
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जामनेर\n\nजळगावच्या जामनेर येथे नगरपालिका निवडणुकीत मंत्री गिरीश महाजन यांच्या पत्नी साधना महाजन नगराध्यक्षपदी बिनविरोध विजय झाल्या आहेत..\n\njामनेर मधील जनतेचे तसेच माघार घेण्याचा विरोधकांचे मी आभार मानते अशी प्रतिक्रिया अशी पहिली प्रतिक्रिया साधना महाजन यांनी दिली आहे...\n\nभाजपचे नेते मंत्री गिरीश महाजन यांनी माझ्यावर विश्वास दाखवून मला पुन्हा संधी दिली त्यांचे देखील मी आभार मानते असे साधन महाजन यांनी म्हटलं आहे..\n\nजामनेर मध्ये विकासाचा ध्यास यामुळे जनतेने देखील व विरोधकांनी देखील विश्वास दाखवलं यापुढे असाच यापुढे विकास सुरू राहील अशी ग्वाही साधना महाजन यांनी दिली आहे\n\nनगराध्यक्षपद बिनविरोध झाल्याबद्दल मंत्री गिरीश महाजन यांच्या निवासस्थानी मोठा जल्लोष कार्यकर्त्यांच्या वतीने करण्यात आला असून कार्यकर्त्यांची मोठी गर्दी झाली आहे\n\nराष्ट्रवादी शरद पवार गट, काँग्रेस आणि शिवसेना शिंदे गटाच्या उमेदवारांनी माघार घेतल्याने भाजपच्या साधना महाजन बिनविरोध विजयी झाल्या आहेत..\n\nनगराध्यक्ष बिनविरोध होणारी जामनेर नगरपालिका जळगाव जिल्ह्यातील पहिली नगरपालिका आहे. बिनविरोध झालेल्या साधना महाजन यांच्याशी खास बातचीत केली आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी\n
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 20, 2025 11:31:52
Lucknow, Uttar Pradesh:स्काउट गाइड की सात दिवसीय राष्ट्रीय जंबूरी के लिए राजधानी लखनऊ पूरी तरह से तैयार है वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड का सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज निरीक्षण किया। 23 से 29 नवंबर तक शहर में देश भर से 40 हजार से ज्यादा मेहमान आने वाले हैं। इनमें 30 हजार स्काउट गाइड कैडेट तो करीब 10 से 15 हजार अन्य लोग होंगे। सात दिन तक इतनी बड़ी संख्या में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मेहमानों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू हुए काम से ही लखनऊ के बाजार पर 100 करोड़ से ज्यादा की समृद्धि बरसने वाली है। मेहमानों के स्वागत व ठहरने के लिए वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में बड़े स्तर पर टेंट सिटी बनाई जा रही है। देश के विभिन्न राज्यों से 30 हजार से ज्यादा प्रतिभागी, 2000 विदेशी प्रतिभागी, पांच हजार अधिकारी व अन्य स्टाफ भी शामिल हो रहे हैं। कुल संख्या 40 हजार पार होने की उम्मीद है। इनके लिए 4500 से ज्यादा टेंट, 1600 शौचालय, 1600 स्नानागर, 35 हजार लोगों की क्षमता का एरिना स्टेडियम, 100 बिस्तर का अस्पताल, 15 डिस्पेंसरी बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टेंट सिटी व अन्य निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा आसपास के होटल व बाजारों में भी रौनक छाने लगी है। कार्यक्रम में सेल्फी पॉइंट, एयरो शो, ड्रोन प्रदर्शन, वाई-फाई जोन, ग्लोबल विलेज, फूड कोर्ट और वाटर एटीएम की भी सुविधा रहेगी। 100 दुकानों का जंबूरी बाजार, ग्लोबल विलेज भी डिफेंस एक्सपो मैदान में नागरिक सुविधाओं के अलावा भव्य जंबूरी मेला भी लगेगा। इसके लिए 100 दुकानों का जंबूरी बाजार बन रहा है। इस बाजार के संचालक पवन गुप्ता ने बताया कि 100 में 85 स्टॉलनुमा दुकानों की बुकिंग हो गई है। शेष 15 की बुकिंग एक-दो दिन में हो जाएगी। फूड कोर्ट में 7000 लोगों के बैठने की रहेगी। स्टॉल से ही 500 परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। उद्योग विभाग की ओर से चिकनकारी का स्टॉल जंबूरी में लगेगा। उपायुक्त उद्योग मनोज चौरसिया ने बताया कि जनपद के चिकनकारी से जुड़े कारीगरों की भी यहां भागीदारी होगी। इससे देश भर से आए लोग लखनवी चिकनकारी उत्पादों की बारीकी को समझ सकेंगे। भारत स्काउट और गाइड यूपी के अनुसार, 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजधानी सहित प्रदेश भर से 8000 बालक और बालिकाएं शामिल होंगे। प्रतिभागियों की उम्र 10 से 25 साल आयु निर्धारित की गई है। मानक के अनुसार, प्रतिभागियों के साथ यूनिट गाइड भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों से विद्यार्थियों की प्रतिभागिता के लिए प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा गया है。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 20, 2025 11:31:38
Farrukhabad, Uttar Pradesh:डॉक्टरों की भारी कमी के चलते जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं। 125 स्वीकृत डॉक्टरों की जगह सिर्फ 25 डॉक्टर ही कार्यरत हैं, जिससे मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी विषम परिस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अमरेंद्र सिंह ने खुद अस्पताल की कमान संभालने का फैसला किया है।घटनाक्रम और जिम्मेदारीमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरेंद्र सिंह हर दिन अपने सरकारी कार्यालय के औपचारिक कामकाज के बाद सीधे अस्पताल पहुँच रहे हैं, ताकि मरीजों को इलाज मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं में कहीं कोई बाधा न आए।जिले के अस्पताल में बैठे कौशलेंद्र सिंह सैया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उनके साथ मिलकर मरीजों की जांच और इलाज में जुट जाते हैं।डॉक्टरों की कमी के बाद दैनिक ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं का भार भी डॉ. अमरेंद्र सिंह और सीमित टीम पर आ गया है, फिर भी वे खुद मरीजों को देख रहे हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी की यह पहल न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी का परिचायक है, बल्कि सिस्टम की खामियों में भी नागरिकों की प्राथमिकता को सामने रखती है।डॉक्टरों की कमी: आंकड़े और हालातयूपी के सरकारी अस्पतालों में करीब 5000 डॉक्टरों की कमी हाईकोर्ट और सरकारी रिपोर्टों में भी सामने आई है।ज्यादा मरीजों के दबाव के कारण सरकारी डॉक्टरों को तय समय से बाहर तक काम करना पड़ रहा है।कुछ अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना 2000 से अधिक मरीज आ रहे हैं, जबकि डॉक्टरों की संख्या बेहद सीमित है।निष्कर्षडॉक्टरों की कमी के संकटकाल में डॉ. अमरेंद्र सिंह द्वारा स्वयं अस्पताल में बैठकर इलाज करना उच्च नेतृत्व और समर्पण का उदाहरण है। प्रशासन की यह सक्रियता मरीजों के लिए राहत बन रही है, साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की जरूरत को भी उजागर करती है। बाइट-- डॉ अमरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 20, 2025 11:30:57
Jaipur, Rajasthan:Anchor::शिकायत निवारण व्यवस्था अब सिर्फ एक हेल्पलाइन नहीं, बल्कि हाई-टेक, फास्ट-ट्रैक और नागरिक-केंद्रित ‘नेक्स्ट जेन सिस्टम’ बनने जा रही है। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सचिवालय स्थित राजस्थान संपर्क एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के नियंत्रण कक्ष पहुंचे और हाई-टेक कंट्रोल रूम में मुख्य सचिव ने खुद विभिन्न डेस्क पर जाकर कॉल हैंडलिंग, शिकायत फॉलो-अप और निस्तारण प्रणाली की बारीकियों को परखा और अधिकारियों-कर्मचारियों को तुरंत सुधार योग्य बिंदुओं पर निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण करते हुए साफ संकेत दे दिया कि राज्य की जन-शिकायत व्यवस्था अब पारंपरिक ढर्रे पर नहीं चलेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हेल्पलाइन को ‘नेक्स्ट जेन राजस्थान सम्पर्क’ के रूप में विकसित करने का बड़ा विज़न प्रस्तुत किया। उनका संदेश स्पष्ट था यह हेल्पलाइन सिर्फ शिकायत दर्ज कराने का माध्यम नहीं, बल्कि राज्य की पूरी गवर्नेंस फिलॉसफी बदलने वाला प्लेटफॉर्म बने। उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण के लिए नई तकनीकों और आधुनिक प्रक्रियाओं को तत्काल लागू किया जाए। ताकि राजस्थान सम्पर्क देश की सबसे विश्वसनीय व नागरिक-केंद्रित हेल्पलाइन के रूप में स्थापित हो सके। मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कहा कि हर विभाग अपने स्तर पर लंबित शिकायतों की गंभीरता समझे और सचिव स्वयं प्रतिदिन कम से कम 10 लंबित मामलों की व्यक्तिगत समीक्षा करें। इसकी रिपोर्ट संबंधित मंत्रियों तक पहुंचे, ताकि शीर्ष स्तर पर भी प्रगति की सीधी निगरानी हो सके। उन्होंने नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठकें मुख्य सचिव स्तर पर नियमित करने के निर्देश भी दिए। राज्य की हेल्पलाइन में अब अत्याधुनिक तकनीक की भूमिका और बढ़ेगी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि शिकायत निस्तारण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग तेजी से बढ़ाया जाए। इसके लिए IIT जोधपुर और MNIT जयपुर जैसी शीर्ष तकनीकी संस्थानों से साझेदारी करके स्मार्ट समाधानों को हेल्पलाइन सिस्टम में जोड़ा जाए। उन्होंने चैटबॉट को और शक्तिशाली व उपयोगकर्ता-मित्र बनाने पर भी विशेष जोर दिया। सरकार हर महीने एक ‘राजस्थान संपर्क दिवस’ भी मनाएगी, जिसमें मुख्य सचिव डिजिटल माध्यमों से आमजन से सीधा संवाद करेंगे। ई-मित्र और CSC स्तर पर भी जनता से कनेक्शन मजबूत किया जाएगा, ताकि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों को समान सेवा मिले। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि राजस्थान संपर्क वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना इन्फोग्राफिक्स जारी किए जाएँ। जिनमें दर्ज शिकायतों, निस्तारित मामलों और संतुष्टि स्तर से जुड़े आंकड़े पारदर्शी रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने संतुष्टि रेटिंग को और ऊंचा उठाने के लिए भी ठोस रणनीति बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान DOIT सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, प्रशासनिक सुधार सचिव डॉ. जोगाराम, निदेशक जन सेवाएं हर्ष सावनसुखा, ग्रुप हेड राजस्थान संपर्क जीके शर्मा, और प्रभारी अधिकारी पवन जांगिड़ समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 20, 2025 11:30:45
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर - विदिशा से आज एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के विदिशा में प्रसिद्ध श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया और दान पेटी तोड़कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। यह वही मंदिर है जहां रोज़ाना हजारों भक्त आते हैं और मंगलवार-शनिवार को विशेष आरती में परिसर खचाखच भरा रहता है। लेकिन इतनी भीड़ वाले मंदिर की सुरक्षा आखिर कैसे चूक गई? वी.ओ. - विदिशा के प्रवेश द्वार पर स्थित प्राचीन और भव्य श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर। जिला मुख्यालय से बस एक किलोमीटर दूर… और हर दिन हजारों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र। लेकिन इसी मंदिर की सुरक्षा बीती रात चोरों के सामने फेल हो गई। रात के अंधेरे में चोरों ने मंदिर के पीछे की ओर से घुसे… दान पेटी तोड़ी… और करीब 12 लाख रुपये लेकर आराम से फरार हो गए। सबसे हैरानी की बात—पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद है… लेकिन चोरों को इसका जरा भी डर नहीं था। सुबह जब मंदिर प्रबंधन ने दान पेटी टूटी देखी… तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। पुजारी के मुताबिक, दान पेटी आमतौर पर चार महीने में एक बार खोली जाती है… और इसी दौरान चोरों ने मौका ताड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट टीम, एफएसएल और साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बाइट – नगर पुलिस अधीक्षक, विदिशा (अतुल सिंह) बताया कि “मंदिर में चोरी हुई है। आरोपी पीछे से घुसे और दान पेटी तोड़कर रुपये ले गए। अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिंगरप्रिंट और वैज्ञानिक जांच जारी है। प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई। मंदिर प्रबंधन सहयोग कर रहा है.” अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि— लाखों रुपये की इस चोरी के बाद प्रशासन आखिर कब जागेगा? और ऐसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर क्या ठोस इंतज़ाम किए जाएंगे? फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और फुटेज खंगाल रही है। देखना होगा कि विदिशा के इतने महत्वपूर्ण मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कब तक हो पाता है। बाइट – नारायणदास, पुजारी। बाइट – अतुल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, विदिशा। बाइट – आर.के. मिश्र, टी.आई. थाना सिविल लाइन, विदिशा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top