चंदौलीः प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सपा सांसद, लोक निर्माण विभाग के टेंडर प्रक्रिया की हो जांच
वन विश्राम चकिया में आज बुधवार दोपहर सपा सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। इस दौरान संसद ने जिला पंचायत के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करने के साथ ही धार्मिक स्थलों पर टीन शेड लगाने के कार्यों को शासनादेश के खिलाफ बताया। इस अवसर पर सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के टेंडर प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए। पीडब्लूडी विभाग द्वारा टेंडर आफ लाइन कर सत्ता पक्ष के इशारो पर काम किया जा रहा है। पीडब्लूडी विभाग में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया है, लेकिन पीडब्लूडी विभाग द्वारा ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन करना भ्रष्टाचार करने की ओर इशारा करता है। सांसद ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव आम जनता से कराया जाए जाने की मांग की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|