Back
Chandauli232104blurImage

चंदौलीः कुंभ मेले के मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक ने डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

VIKESH KUMAR
Jan 12, 2025 18:52:03
Chandauli, Uttar Pradesh

कुंभ मेले के दृष्टिगत दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया और रेल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान 13, 14 और 15 जनवरी को यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और स्टेशन परिसर में सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|