Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sumit Kumar Gupta
Ballia221712

रसड़ा को मिला एक और बड़ा तोहफा — विधायक उमाशंकर सिंह ने किया आधुनिक अस्पताल का ऐलान

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaAug 04, 2025 12:40:47
Rasra, Uttar Pradesh:
“रसड़ा को मिला एक और बड़ा तोहफा — विधायक उमाशंकर सिंह ने किया आधुनिक अस्पताल का ऐलान” बलिया के रसड़ा क्षेत्र में सोमवार को एक ऐतिहासिक घोषणा हुई। विधायक उमाशंकर सिंह ने रसड़ा की जनता को एक अत्याधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा देने का ऐलान किया — और वो भी अपने निजी संसाधनों से। यह अस्पताल सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा — जिसमें रोगों की जांच, इलाज और आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है और काम भी जल्द शुरू होगा। अस्पताल परिसर में मौजूद भारी भीड़ के बीच विधायक ने नए भवन का डिज़ाइन सबके सामने पेश किया। उनके साथ मौजूद थे उनके पुत्र प्रिंस युकेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पद्मावती गौतम, चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल, और सैकड़ों समर्थक। यह ऐलान खास
15
Report
Ballia221712

सामुदायिक शौचालय के भीतर गंदगी का अंबार

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaJun 25, 2025 08:23:37
Rasra, Uttar Pradesh:
रसड़ा तहसील परिसर में ग्राम सभा छितौनी का निर्मित सामुदायिक शौचालय गंदगी से व्याप्त है। छितौनी ग्राम का यह सामुदायिक शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाया गया था जो गंदगी से बजबजा रहा है। बाहर से चकाचक दिखने वाले सामुदायिक शौचालय के भीतर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस शौचालय में फैली गंदगी घर-घर शौचालय बनवाने की जिम्मेदारी लेकर घूम रहे अफसरों को नहीं दिखाई दे रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घर-घर शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है। इस अभियान पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। प्रत्येक घरों में टॉयलेट के निर्माण के अलावा हर एक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इनके संचालन व रखरखाव के लिए सरकार की तरफ से स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।स्था
0
Report
Ballia221712

प्रशासन के सामने भी नहीं सुलझी रामलीला कमेटी की खेमेबाजी, बैठक रही बेनतीजा

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaJun 25, 2025 08:22:53
Rasra, Uttar Pradesh:
रामलीला मंचन की तैयारियों से पहले ही रसड़ा की रामलीला कमेटी गुटबाजी का शिकार हो चुकी है। दो खेमों में बंटी कमेटी को एक मंच पर लाने के प्रयास में प्रशासन ने बैठक बुलाई, लेकिन सारी कोशिशें बेनतीजा रहीं। मंगलवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में रामलीला कमेटी के दोनों पक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य था — कमेटी के दोनों गुटों को एकजुट कर रामलीला की परंपरा को बिना विवाद के आगे बढ़ाना। बैठक के दौरान SDM द्वारा दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत की गई। सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाधान निकालने के लिए कई सुझाव भी दिए गए, लेकिन किसी भी बात प
0
Report
Ballia221712

रसड़ा में महिला की अवैध शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaJun 21, 2025 12:43:44
Rasra, Uttar Pradesh:
एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को खुलेआम अवैध तरीके से देशी शराब बेचते हुए देखा जा सकता है। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर पट्टी कसाई मोहल्ले के पास की है, जहां महिला सरेआम शराब की बिक्री करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो अब लोगों में चर्चा का विषय बन चुका है। सवाल यह उठता है कि आखिर कानून व्यवस्था की आँखों में धूल झोंककर इस तरह की हरकतें कैसे हो रही हैं? अब देखना ये है कि स्थानीय पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।
0
Report
Advertisement
Ballia221712

UP News: रसड़ा में पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, बहन की तहरीर पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaJun 15, 2025 15:08:47
Rasra, Uttar Pradesh:

रसड़ा के बैजलपुर मार्ग स्थित रामपुर पुलिया पर शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने महावीर अखाड़ा निवासी धनंजय राजभर को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल धनंजय की बहन माधुरी राजभर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें तीन नामजद और तीन अज्ञात हैं। माधुरी राजभर के अनुसार, उनका भाई धनंजय बाइक से घर लौट रहा था तभी छह युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया। पुरानी रंजिश को लेकर पहले उसे लाठी-डंडों से पीटा और फिर पैर में गोली मार दी। हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल धनंजय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

0
Report
Advertisement
Back to top