Back
Sumit Kumar Gupta
Ballia221712blurImage

Ballia - हीट वेव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व्यवस्था दिखी ध्वस्त

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaApr 18, 2025 14:47:52
Rasra, Uttar Pradesh:

एक तरफ हीट वेव को लेकर यूपी सरकार अलर्ट जारी किया है कि हीट वेव से जनता का बचाव और सुरक्षित किया जाए लेकिन स्वास्थ्य महकमा है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है जी हां हम बात करते है बलिया के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आए थे और सरकारी व्यवस्थाओं और हीट वेब को लेकर भी निरीक्षक करने के लिए आते थे लेकिन निरीक्षण नही किए और वापस चले गए। डिप्टी सीएम के आने के बाद भी व्यवस्था जस का तस दिखाई दिया।

0
Report
Ballia221712blurImage

Ballia - अंबेडकर स्मारक का हुआ भव्य उद्घाटन, विधायक उमाशंकर सिंह का योगदान

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaApr 18, 2025 14:44:23
Rasra, Uttar Pradesh:
रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के बैजलपुर गांव में संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर स्मारक परिसर का लगभग 11 लाख की लागत से क्षेत्र पंचायत रसड़ा द्वारा कराए गए सुंदरीकरण, हाई मास्ट लाइट का लोकापर्ण आज मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह के भाई रमेश सिंह ने विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख व मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह रिशु के साथ शिलापट का अनावरण करके किया। मुख्य अतिथि ने बाबा साहब डा. अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
1
Report
Ballia221712blurImage

Ballia - 10 लाख की लागत से इंटरलाकिंग पेवर्स एवं हाई मास्ट लाइट का हुआ लोकापर्ण

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaApr 17, 2025 12:18:20
Rasra, Uttar Pradesh:
रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा खड़सरा में डा. भीम राव अंबेडकर स्मारक परिसर में क्षेत्र पंचायत रसड़ा की तरफ से लगभग 10 लाख की लागत से जिग जैग इंटरलाकिंग पेवर्स एवं हाई मास्ट लाइट कार्य का लोकापर्ण आज मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह के अनूज रमेश सिंह ने पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रसड़ा सतीश सिंह के साथ शीलापट का अनावरण करके लोकापर्ण किया। इसके पूर्व उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात का आह्वान किया।
0
Report
Ballia221712blurImage

Ballia - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रसड़ा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरिक्षण

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaApr 17, 2025 12:16:19
Rasra, Uttar Pradesh:

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बलिया के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आगमन हुआ है. जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। डॉक्टर सीएमओ  व चिकित्सकों की टीम के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

0
Report
Ballia221712blurImage

Ballia - मध्यान्ह भोजन बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग से मची अफरा-तफरी

Sumit Kumar GuptaSumit Kumar GuptaApr 17, 2025 12:06:25
Rasra, Uttar Pradesh:

रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय गढ़िया में गुरूवार की सुबह विद्यालय के रसोई घर में मध्यान्ह भोजन बनाते समय गैस रिसाव के बाद लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को विद्यालय से बाहर समीप के मंदिर में पहुंचाय दिया और इसकी सूचना रसड़ा पुलिस सहित फायर बिग्रेड को दे दी गई. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित कर लिया. इस आगलगी की घटना में रसोई घर में रखे कुछ सामानों को क्षति पहुंची है।

0
Report