रसड़ा के बैजलपुर मार्ग स्थित रामपुर पुलिया पर शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने महावीर अखाड़ा निवासी धनंजय राजभर को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल धनंजय की बहन माधुरी राजभर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें तीन नामजद और तीन अज्ञात हैं। माधुरी राजभर के अनुसार, उनका भाई धनंजय बाइक से घर लौट रहा था तभी छह युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया। पुरानी रंजिश को लेकर पहले उसे लाठी-डंडों से पीटा और फिर पैर में गोली मार दी। हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल धनंजय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।