चकिया पुलिस ने अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार रात लगभग 11 बजे गरला तिराहे के पास चेकिंग अभियान के दौरान कन्हैया यादव, सतीश कुमार और जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया। उनके पास से 39.350 किलोग्राम नाजायज गांजा और एक टेम्पो बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे कल्यानीपुर करकटगढ़, बिहार से गांजा खरीदकर चकिया, मुगलसराय होते हुए बनारस बेचने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वे ऊंचे दामों पर व्यापारियों को गांजा बेचने का योजना बना रहे थे और जो लाभ होता, उसे आपस में बांट लेते।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|