Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203408

गुलावठी में भू माफिया का कारनामा, NH 334 किनारे खेत का कूड़े से किया भराव, वीडियो वायरल

Aug 08, 2024 09:24:11
Gulaothi, Uttar Pradesh
गुलावठी में भूमाफिया और NHAI की साठ गांठ का ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसमे भू माफिया ने NHAI की भूमि मे सड़क किनारे कूड़े से खेत का कई फूट का भराव करा डाला, NHAI को इसकी भनक तब लगी जब इसका वीडियो वायरल हुआ, NHAI ने अब फखरुद्दीन पुत्र यामीन निवासी मिट्ठेपुर को नोटिस जारी कर 3 दिन में कूड़ा न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। नोटिस के बाद अब किसान परेशान है क्यों कि भू स्वामित्व किसान के पास है और भू माफिया खेत का सौदा तय कर खेत का भराव कराने के बाद उसे डवलप करने में जुटा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Aug 20, 2025 07:34:26
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट भारतीय मजदूर संघ, अलवर ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया. नर्सिंग कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया अलवर आगार डिपो की मुख्य प्रबंधक सपना मीणा को पद से हटाने की मांग की है. संगठन ने आरोप लगाया कि मीणा पिछले दो वर्षों से अलवर डिपो में मुख्य प्रबंधक पदस्थापित है. और उनके कार्यकाल में लगातार विवाद व कर्मचारियों का उत्पीड़न बढ़ा है. ज्ञापन में कहा गया कि डिपो संचालन में अनियमितता, झूठे आरोप लगाना, मनमानी तबादले करना और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न करना उनकी कार्यशैली का हिस्सा है. साथ ही फर्जी भुगतान और आदेशों में पक्षपात का भी आरोप लगाया गया है. उन्होने आज बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया. इससे परिवहन निगम की सेवाएं प्रभावित हुई. संघ ने सरकार से मांग की है कि मीणा को तत्काल हटाकर किसी निष्पक्ष अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए. ताकि कर्मचारियों को न्याय मिल सके और निगम की कार्यप्रणाली सुचारू हो सके. बाइट__पुष्पराज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नर्सिंग कर्मचारी संघ
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 20, 2025 07:34:17
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 गोपाष्टमी पर सज धज कर महिलाओ ने गौमाता की पूजा बछड़े की माँ गौमाता का पूजन कर की सुख सम्रद्धि का कामना एंकर_डिडवाना जिले के नावां सहित समूचे प्रदेश में आज गोपाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। आज जगह जगह महिलाओ ने सज धज कर बछड़े की माँ गौमाता की पूजा अर्चना की ओर गौमाता को साड़ी ओढ़ाकर व कहानी सुनकर सुख सम्रद्धि की कामना की। आज महिलाएं दिनभर में गाय का दूध, दही, छाछ आदि का उपयोग नही करेगी साथ ही बाजरे के अलावा किसी अनाज की रोटी का सेवन भी नही करेगी। बताया जाता है कि गोपाष्टमी के पर्व पर भगवान कृष्ण और गायों की पूजा होती है। मान्यता है कि गोपाष्टमी पर गाय की पूजा उपासना करने से 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन से भगवान कृष्ण ने गाय को चराना शुरू कर दिया था, इससे पहले वे केवल गाय के बछड़ों को ही चराया करते थे। इसी उपलक्ष्य में इस पर्व को मनाया जाता है। गाय को हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है और गाय को माता का दर्जा भी दिया गया है। साथ ही परिवार में सुख शांति बनी रहती है और जीवन में कोई संकट भी नहीं आता। मान्यता है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है और गाय को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों का स्वामी भी माना जाता है। गोपाष्टमी गायों की पूजा को समर्पित और उनके प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रदर्शित करने का त्योहार है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 20, 2025 07:34:09
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि लालू यादव एक लाचार पिता हैं और भीष्म पितामह की भूमिका में दुर्योधन को संरक्षण दे रहे हैं । सीधे-सीधे गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पिता के पुराने दिनों को भूल गए हैं आज वह अपराधियों के संरक्षण की बात कर रहे हैं। जबकि उस दिन को भूल गए जब उनके पिता मुख्यमंत्री हुआ करते थे। एनडीए की सरकार अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराध नियंत्रण की दिशा में सरकार के द्वारा हर कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया था कि लाचार मुख्यमंत्री की आर में अपराधी सम्राट हो गए हैं और अपराधी घर में घुसकर घटना को अंजाम दे रहे हैं । वहीं उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बेगूसराय जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा है की बेगूसराय जिले के आठ प्रखंड बाढ़ से ग्रसित थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन के द्वारा 76000 परिवारों को सात सात हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है जो सराहनीय है । उन्होंने कहा कि अगर कुछ परिवार छूट भी गए हो तो जिला पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि वह छुटे हुए परिवारों का नाम भी सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें। गिरिराज सिंह ने कहा कि वह स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि सभी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे की राशि प्रदान की जाए। बाइट - गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
Aug 20, 2025 07:33:52
Noida, Uttar Pradesh:

मंडी स्टोरी: पठानकोट-नैशनल हाईवे मैगल के समीप लैंडस्लाइड से सड़क बंद। ट्रैफिक में फंसे लोग पैदल यात्रा करने को मजबूर। सड़क बहाली का कार्य जारी है, जल्द ही मार्ग खोला जाएगा।
वीडियो: ADM द्वारा।

0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 20, 2025 07:33:45
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल बिजली घर मे सेंधमारी कर नकाबपोश दर्जनों अपराधी लाठी डंडे हथियार से लैस घुस जमकर तांडव मचाया।मंगलवार की देर रात दर्जनों अपराधी बिजली घर घुस उत्पात मचाया।अपराधी डियुटी में तैनात कर्मियों से मारपीट किया।लाठी डंडे से अपराधियों ने कर्मियों की पिटाई कर बंधक बना लिया।बंधक बनाने के बाद अपराधी एबिल स्विच काट दिया और लाखों रुपये की कीमत का केबल काटकर लूट फरार हो गया।सीसीटीवी कैमरे को इस दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया।केबल लूट कर जाते जाते अपराधियों ने बीसीसीएल कर्मी ब्रजेश यादव, राजीव और पोल मेन अनिल से नकदी, टॉर्च और अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान तीनों कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें ब्रजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। बरोरा थाना से बीसीसीएल बिजली घर की दूरी महज 200 मीटर है।जहाँ अपराधियों ने लूट के साथ कर्मियों को बंधक बना मारपीट घटना को अंजाम दिया है।घटना से कर्मियों में डर का माहौल है।घटना के बाद कर्मचारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर रात्रि पाली में सुरक्षा गार्ड नही होने का आरोप लगाया।कर्मचारियों ने अपनी जान को खतरा बताया।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुची।जाँच में जुट गई है। वही भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मियों ने कहा कि 30 से 35 अपराधी नकाब पहने बिजली घर मे घुस गया।सभी लाठी डंडे हथियार लिए हुए था।आचनक अपराधी पहुँच पहले मारपीट करने लगा।इसके बाद बंधक बना केबल लूट लिया।उनलोगों के पर्स,मोबाइल भी लूट फरार हो गया।घटना से सभी डरे हुए है। बाइट -- ब्रजेश यादव(भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी)नीला शर्ट पैकेट में कलम बाइट -- राजीव कुमार(भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी)नीला शर्ट, पॉकेट में मोबाइल
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 20, 2025 07:33:33
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई,दो गिरफ्तार मादक पदार्थ सप्लायर शेख सदाम तथा बलराम को किया गिरफ्तार पूर्व में 02 आरोपी सुमन व प्रवीण कुमार को किया जा चुका है, गिरफ्तार आरोपि सुमन के कब्जे से 04 किलो 478 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया था जप्त एंकर_डिडवाना जिले में नावां के मारोठ कस्बे में पुलिस ने राजस्थान सरकार की अपराध व नशे के ख़िलाप जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करते हुए मादक प्रदार्थो की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ऋचा तोमर पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में बद्री प्रसाद थानधिकारी, पुलिस थाना मारोठ द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में कार्रवाई करते हुऐ अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले बलराम मिठड़ी व शेख सदाम गुढ़ा साल्ट को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार 27 जुलाई 2025 को पुलिस थाना नावां शहर द्वारा टीम का गठन किया जाकर ईलाका थाना में जगह-जगह दबिश दी गई, इस दौरान कस्बा नावां शहर में आरोपी सुमन के कब्जे से 04 किलो 478 ग्राम गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में मारोठ थानाधिकारी बद्री प्रसाद द्वारा अनुसंधान कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपियो से पूछताछ की गई। अनुसंधान से आरोपी प्रवीण कुमार के विरूद्ध जुर्म धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रवीण कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ बलराम व शेख सदाम से खरीदना बताया जिस पर दोनो सप्लायरों को बेहतर फील्ड इंटेलीजेंस एवं आसूचना संकलन से गिरफ्तार किया गया।
0
comment0
Report
Aug 20, 2025 07:33:09
New Delhi, Delhi:
  • संसद में 130वें संविधान संशोधन बिल के तहत गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों का पद जाएगा…पांच साल या उससे अधिक की सजा वाले मामलों में 30 दिन तक बेल न मिलने पर देना होगा इस्तीफा…गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल को अच्छे शासन और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आवश्यक बताया…अब ऐसे नेताओं के लिए संसद में 130 संविधान संशोधन बिल पेश होने जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी मंत्री या फिर खुद प्रधानमंत्री पर कोई गंभीर आपराधिक आरोप लगते हैं और उन्हें हिरासत में लिया जाता है तो उनकी कुर्सी तुरंत चली जाएगी. 
8
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 20, 2025 07:32:31
Noida, Uttar Pradesh:
*मैहर के मंदिरों से मूर्ति गायब और दुर्दशा पर सियासी महाभारत विपक्ष का आरोप मंदिर के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा मंदिरों की हितैषी नही,संस्कृति धर्मस्व मंत्री बोले मंदिरों की मूर्ति गायब और दुर्दशा बर्दाश्त नही दिए जांच के आदेश,कट्टरपंथियों की खैर नही* - मैहर के मंदिरों को लेकर एमपी में महाभारत शुरू हो गई है... - पूर्व धर्मस्व-संकृति मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ मंदिरों के नाम पर राजनीति करती है मंदिरों के नाम पर वोट लेती है पर मंदिरों पर एक्चुअल में ध्यान नहीं देती है पर्याप्त बजट के बावजूद विश्व प्रसिद्ध मैहर में प्राचीन मंदिरों की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं हो रही है... (121- पीसी शर्मा पूर्व धर्मस्व-संस्कृति मंत्री कांग्रेस) - विपक्ष के आरोप और मैहर में मंदिरों की मूर्ति गायब के खुलासे पर मंदिरों से मूर्ति गए मंदिरों की दुर्दशा मंदिरों पर कब्जे करने को मामले को लेकर मोहन सरकार के धर्मस्व-संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने सख्त रवैया इख्तियार करते हुए कहा इस मामले को लेकर तत्काल कलेक्टर को निर्देश दे रहा हूं की मंदिरों पर अतिक्रमण ना हो मंदिरों से मूर्तियां गायब हुई है तो उन्हें ढूंढी जाए... यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह जो कट्टरपंथी मानसिकता मंदिरों पर प्रहार कर रही है उनको बख्शा नहीं जाएगा... पुरातत्व विभाग से लेकर अलग-अलग विभागों को मंदिरों के संरक्षण और संधारण के लिए लिखा जाएगा... कांग्रेस पार्टी मंदिरों की बात ना करें वह कांग्रेस जो राम को काल्पनिक बताती है जो राम मंदिर में अड़ंगा बनती है... वह मंदिर हितेषी बनने का ढोंग कर रही है... (121- धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी संस्क्रति-धर्मस्व मंत्री)
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 20, 2025 07:32:11
Jhajjar, Haryana:
मांगों को लेकर झज्जर में सड़कों पर उतरे नगर परिषद के सफाई कर्मचारी : हाथों में उल्टी झाड़ू और काले झंडे लेकर किया विरोध प्रदर्शन : सफाई कर्मचारियों का बनाया नया पोर्टल खत्म करने, न्यूनतम वेतन 27 हजार रुपए करने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की रखी मांग कहा: सफाई कर्मचारियों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया वादा पूरा करे सरकार : मांगे पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की दी सफाई कर्मचारियों के प्रधान शिवम चांवरिया ने चेतावनी एंकर रीड झज्जर, हरियाणा ================== नगर परिषद झज्जर के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतर कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी उल्टी झाड़ू और काले झंडे लेकर मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। सफाई कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अब तक न तो न्यूनतम वेतन बढ़ाया और न ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान शिवम चांवरिया ने साफ कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांग न्यूनतम वेतन 27हजार रूपए करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और सरकार द्वारा बनाए गए नए पोर्टल को खत्म करने की थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाई कर्मचारियों से जो वादे किए थे, सरकार अब उनसे पीछे हट रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आंदोलन जिला स्तर से उठकर प्रदेशभर में फैलेगा। प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कर्मचारियों के तेवर तीखे दिखाई दिए। बाइट: शिवम चांवरिया, प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन झज्जर। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 20, 2025 07:31:33
Panchkula, Haryana:
Panchkula Breaking पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में हर बरसात लोगों के लिये मुसीबत बन जाती है। सड़क व्यवस्था की कमी के कारण कई जगह बरसात के मौसम में लोगों को आने जाने में उफनती नदी नाले पार करने पड़ते हैं। यह दृश्य प्लासरा गांव का है जहां स्कूल आते जाते बच्चों को बरसाती नदी नाले कैसे पार करवाए जाते हैं यह नज़र आ रहा है। हलांकि यह काम इन लोगों और बच्चों दोनों के लिये जोख़िम भरा भी हो सकता है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 20, 2025 07:31:05
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव के मंत्री बनने के बाद उनके पैतृक निवास अहिवारा में मिठाइयां बांटी जा रही है पटाखे फोड़े जा रहे हैं तो वही ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं आपको बता दें कि गजेंद्र यादव दुर्ग शहर से 2023 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को लगभग 50000 वोटो से शिकस्त दी थी जिसके बाद गजेंद्र यादव चुकी यादव समाज के पूरे छत्तीसगढ़ के इकलौते विधायक है और पूरे छत्तीसगढ़ में यादव समाज की जो आबादी है वह लगभग 12% है इसलिए गजेंद्र यादव का शुरू से ही मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था जिसके बाद आज विष्णु देव सरकार ने अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई है जिसमें दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव भी शामिल है फिलहाल गजेंद्र यादव के कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद अहिवारा में जश्न का माहौल है.
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 20, 2025 07:30:58
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जिले के शाहबाद आदिवासी अंचल में एक बार फिर से कॉमन करेत सांप का कहर देखने को मिला है। क्षेत्र के केलवाड़ा इलाके के दांता गांव में विवाहिता सपना ओझा को रसोई में खाना बनाते समय कॉमन करेत सांप ने काट लिया है। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजनों गम्भीर हालत में उसे केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है जहां उसका ईलाज जारी है। आपको बता दें कि इसी कॉमन करैत सांप के काटने से एक सप्ताह पूर्व राखी का त्यौहार मनाने आई महिला पिंकी एवं उसके दो बच्चों नेहा एवं प्रिंस की एक साथ मौत हो गई थी। @dcdmbaran @baran_news
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 20, 2025 07:30:50
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का एक अनोखा जज्बा तखतपुर में सामने आया है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अस्पताल में अंधेरा छा गया इनवर्टर का बैकअप भी जवाब दे गया लेकिन डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और मोबाइल की टॉर्च जलाकर महिला का प्रसव कराया। तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ये हैरान कर देने वाला नज़ारा है। जहाँ बिजली गुल होने के बाद अफरातफरी मच गई। डिलीवरी रूम में अचानक अंधेरा छा गया। क्योंकि बिजली काफी देर से गुल थी वहां लगा इनवर्टर कुछ घंटा हो चलने के बाद बंद हो गया। आनन -फानन में डॉक्टरों ने परिजनों से मोबाइल टॉर्च मांगी। लेकिन मदद करने के बजाय लोग वीडियो बनाने में जुट गए।बावजूद इसके डॉक्टरों ने हिम्मत नहीं हारी। मोबाइल की टॉर्च जलाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। डॉक्टरों की समझदारी और जज्बे ने मां और बच्चे दोनों की जिंदगी बचा ली। बिजली विभाग की लापरवाही से परिजन बेहद नाराज हैं। शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस है। बिलासपुर जिला लंबे समय से बिजली की अनियमितता से जूझ रहा है। हालात ये हैं कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक घंटों बिजली गुल रहती है।बिजली विभाग की लापरवाही। लेकिन इन सबके बीच डॉक्टरों ने दिखाया अपना असली जज्बा। सवाल यही उठता है कि आखिर कब सुधरेंगे बिजली विभाग। ताकि लोगों की जिंदगी खतरे में न पड़े।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 20, 2025 07:30:46
Noida, Uttar Pradesh:
इससे वाक थ्रू गया है 2008ZUP_LKO_BJP_STR_R1--इससे बाईट गयी है एंकर---भाजपा ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए फिर से माहौल बनाने जा रही है। इसकी शुरुआत लखनऊ में छात्र सम्मेलन से होगी। इसके बाद छात्र संसद युवा संसद किसान चौपाल और पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। वीओ--- एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए भाजपा प्रदेश में एक बार फिर माहौल बनाने जा रही है। इसे आमजन का मुद्दा बनाने के लिए सितंबर महीने से अभियान की शुरुआत होगी। सबसे पहले राजधानी लखनऊ में प्रदेश भर के छात्रनेताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन सितंबर के पहले सप्ताह में होगा। इसके बाद छात्र संसद, युवा संसद, किसान चौपाल, पूर्व सैनिक सम्मेलन, महिलाओं, व्यवसायियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और रिटायर अधिकारियों के सम्मेलन कर इसके फायदे बताए जाएंगे।इससे पहले अप्रैल महीने में भी पार्टी ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेशस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया था। अब पार्टी समाज के अलग-अलग वर्गों के बीच इस मुद्दे को लेकर सम्मेलन आयोजित करेगी। भाजपा इन सम्मेलनों के जरिए जनता को एक राष्ट्र-एक चुनाव के फायदे गिनाएगी। यह भी तर्क दिया जाएगा कि बार-बार चुनाव से सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ता है और प्रशासन के लगातार चुनावी प्रक्रिया में रहने के कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। एक साथ चुनाव से समय, धन और संसाधनों की बचत होगी। बाईट अवनीश त्यागी प्रवक्ता भाजपा वीओ--- छात्र और युवा किसी भी विचारधारा के सबसे तेज प्रसारक होते हैं, इसलिए भाजपा ने तय किया है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान में उन्हें प्रमुख भागीदार बनाया जाए। सम्मेलन में छात्र नेताओं के साथ शिक्षाविद् और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो इस प्रणाली के फायदे और व्यावहारिक स्वरूप पर विस्तार से चर्चा करेंगे। भाजपा ने इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। विश्वविद्यालयों, कालेजों और संस्थानों में छात्र संसद एक से 30 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। युवा संसद का आयोजन एक से 15 नवंबर के बीच होगा। भाजपा का मानना है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी साबित होगी। वाक थ्रू भाजपा दफ्तर से
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Aug 20, 2025 07:30:42
Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिरी, वो तो गनीमत रही की कार में सवार सभी लोगों को आई मामूली चोटे, वही प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो टेहरका से घूघसी हाइवे की ओर जा रहे चार पहिया वाहन जेसे ही ढिमरपुरा मंजरा के पास मोड़ पर पहुंचा तो असंतुलित होकर वाहन सीधा खाई में जा गिरा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनीमत रही वाहन में सवार एक ही परिवार के तीनों लोग बाल बाल बच गए,  टेहरका थाना क्षेत्र के ढिमरापुर गांव के पास की घटना।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top