भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने गुलावठी के सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलकर किया हालचाल
गुलावठी में हाल ही में हुए सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलने के लिए सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने आज अस्पताल का दौरा किया। विधायक ने घायलों का हाल जाना और अस्पताल के संचालकों, डॉक्टर शोभा आनंद और संजय आनंद, से मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने की अपील की। इसके साथ ही, विधायक ने घायलों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया, जिससे उन्हें इस कठिनाई में सहारा मिल सके।
गुलावटी के श्रद्धालुओं से भरी कैंटर पलटी, 25 घायल
बुलंदशहर जनपद के कस्बा गुलावटी के श्रद्धालुओं से भरी कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। ये श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से दर्शन करके गुलावटी लौट रहे थे। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा कैंटर चालक को नींद का झोंका आने के कारण हुआ। यह घटना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई।
भाकियू सम्पूर्ण भारत ने बुलंदशहर में अनोखा प्रदर्शन किया, अधिकारियों को जगाने का प्रयास
बुलंदशहर के गुलावटी में भाकियू सम्पूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एडीओ को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं, जैसे बंदरों, कुत्तों और आवारा गौवंशों के आतंक के साथ ही ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।
गुलावठी में भू माफिया का कारनामा, NH 334 किनारे खेत का कूड़े से किया भराव, वीडियो वायरल
गुलावठी में कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत साथ ही सेवा भारती का शिविर शुरू
गुलावठी में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। सेवा भारती और नगर पालिका ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एडीएम एफ प्रशांत भारती ने सेवा भारती के कांवड़ शिविर का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। सेवा भारती के पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। नगर पालिका प्रशासन ने गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया, ईओ निहारिका चौहान और अन्य सभासद भी उपस्थित रहे।
बुलंदशहर के DM-SSP ने किया कांवड़ मार्ग और शिवालयों का निरीक्षण
बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने कांवड़ यात्रा मार्ग और शिवालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुलावठी और सिकंदराबाद में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कांवड़ियों से यात्रा मार्ग की जानकारी ली और शांतिपूर्ण यात्रा के लिए निर्देश दिए। गुलावठी के बड़ा महादेव मंदिर पर कांवड़ शिविर सेवा प्रबंधन की भी समीक्षा की गई।
गुलावठी में राष्ट्रीय चेतना मिशन द्वारा कांवड़ियों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा
गुलावठी में श्रावण मास में राष्ट्र चेतना मिशन हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों को चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है। मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि हरिद्वार-बुलंदशहर मार्ग पर मोबाइल चिकित्सा वैन तैनात हैं। संस्था पिछले 10 वर्षों से यह सेवा निरंतर दे रही है।
गुलावठी में वैदिक मंत्रोचारण के साथ कांवड़ सेवा शिविर शुरू
कावड़ शिविर में गुलावठी में बाबा बर्फानी द्वितीय कवर का शुभारंभ हुआ, जिसमें सपा नेता दिनेश गुर्जर ने वैदिक मंत्रों के साथ भोला बाबा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर तरुण गुप्ता, अमित यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता सुमन राघव, डब्बू मित्तल, अंकित गुर्जर, संजय वाल्मीकि, पूर्व चेयरमैन मंगत रामपाल, सुभाष सिंघल, निक्कू प्रधान सहित अनेक गठबंधन नेता मौजूद रहे।
UP के गुलावठी में सांसद सुरेंद्र नागर ने कार्यकर्ताओं संग सुनी 'मन की बात'
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने गुलावठी में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' सुनी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पेड़ों के कटान पर रोक और घरों में पौधे लगाने की अपील की। साथ ही, 'माई प्रोडक्ट माई प्राइस' के माध्यम से आर्थिक स्थिति सुधारने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कारगिल योद्धा योगेंद्र यादव की वीरता की कहानी, 26 जुलाई को परिवार ने की याद
बुलंदशहर जनपद के गुलावती थाना क्षेत्र के कारगिल योद्धा योगेंद्र यादव ने 25 साल पहले 19 गोलियां खाकर आठ घुसपैठियों को मारकर टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था। उनकी इस वीरता के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। हर साल 26 जुलाई को परिवार के सदस्य योगेंद्र यादव की वीरता और कारगिल युद्ध की गाथा को याद करते हैं। उनके छोटे भाई दीपक यादव ने उनकी अदम्य साहस की कहानी साझा की।
गुलावठी नगर पालिका ने सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य पूरे किए
गुलावठी नगर पालिका परिषद की ईओ निहारिका चौहान ने बताया कि 70-80 सड़कों का निर्माण और दर्जन भर सड़कों की मरम्मत कराई गई है। प्राइमरी विद्यालय, बीईओ कार्यालय और कस्तूरबा के कायाकल्प के साथ वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है। नगर में ग्रीन बेल्ट और छोटे पार्कों का निर्माण कर ओपन जिम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने नगरवासियों से स्वच्छता और सुंदरता के लिए सहयोग की अपील की।
गुलावठी में बारिश से घर दुकानों में भरा पानी, ईओ ने नाला सफाई कराई
गुलावठी में गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश ने नगर पालिका की नाला सफाई व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया। रात भर की बारिश के बाद मोहल्ला फजरुल्ला, मैन बाजार, पुरानी अनाज मंडी, बिशनपुर गांधीगंज थाने वाली गली, मोहल्ला रामनगर सहित कई इलाकों में पानी का जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयां हो रही है। कई दुकानों और घरों में भी पानी घुसने से आर्थिक नुकसान हुआ। भाकियू के मंडल अध्यक्ष मो. यूनुस चौधरी ने EO से शिकायत की। वहीं EO ने नाला साफ करवाया, जिससे पानी को बाहर निकाला जा सके।
गुलावठी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मोबाइल/टैबलेट वितरण
बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में डीएनपीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मोबाइल/टैबलेट वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. योगेश त्यागी ने की और पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया मुख्य अतिथि रहे। 77 विद्यार्थियों में से 49 को मोबाइल/टैबलेट वितरित किए गए। पालिकाध्यक्ष शैलेश तिवारी ने छात्राओं से टैबलेट और लैपटॉप के माध्यम से उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पेंद्र मिश्र ने किया।
गुलावठी में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भीड़
बुलंदशहर के गुलावठी में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा। पुलिस सुरक्षा के बीच शिव भक्तों ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। "बम-बम भोले" के नारों से वातावरण शिवमय हो गया। मंदिरों में लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर समिति के कार्यकर्ता और महिला पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालते दिखे। कांवड़ यात्रा मार्ग पर भी पुलिस तैनात थी। भक्तों ने भांग, धतूरा, आक, फल-फूल, अक्षत, काले तिल और चंदन से भगवान शिव का श्रृंगार किया।
गुलावठी में बिजली घर पर भाकियू ने दिया धरना
बुलंदशहर के गुलावठी में भारतीय किसान यूनियन (संपूर्ण भारत) ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। ट्रांसफार्मर लीकेज के कारण दो दिनों से लाइट की ट्रिपिंग हो रही थी। कई मोहल्लों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि शाम तक 800 KVA का ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
भाकियू संपूर्ण भारत की पंचायत में किसानों ने रखीं अपनी समस्याएं
गुलावठी में भाकियू संपूर्ण भारत की बैठक प्रदेशाध्यक्ष पवन तेवतिया की अध्यक्षता में हुई। किसानों ने बिजली कटौती, ट्यूबवेल बिल, जर्जर सड़कें, रजवाहों में पानी की कमी, एमएसपी और बंदरों के आतंक जैसी समस्याएं उठाईं। गुलावठी के सीएचसी में बंदरों के काटे का इंजेक्शन उपलब्ध कराने और गुलावठी-सिकंदराबाद मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की गई। बैठक में संगठन के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
UP में आनंद डेयरी के उत्पाद गुणवत्ता पर उठे सवाल
स्याना से शुरू हुई आनंद डेयरी के उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद कंपनी के एरिया मैनेजर हरीश मित्तल ने इन आरोपों का खंडन किया है। डेयरी के उत्पाद मानकों के अनुरूप हैं और नियमित रूप से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांच की जाती है। मित्तल ने बताया कि स्याना में पहली बार केवल गाय के दूध से घी और पनीर का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आनंद की गौशाला में गिर, साहीवाल जैसी उच्च गुणवत्ता वाली गायों की नस्लें हैं। कंपनी ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर भरोसा जताया है।
गुलावठी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान 2024 की शुरुआत
बुलंदशहर जनपद में 'एक पेड़ मां के नाम' पौधारोपण अभियान 2024 की आज शुरुआत की गई। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने गुलावठी के कोटा वन में पौधारोपण करके अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव अजय कुमार चौहान, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., और अन्य शामिल हुए। लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घरों और पार्कों में पौधे लगाने और उनका पालन-पोषण मां की तरह करने की अपील की गई। जनपद में लाखों पौधे लगाए जाएंगे।