
भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने गुलावठी के सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलकर किया हालचाल
गुलावठी में हाल ही में हुए सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलने के लिए सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने आज अस्पताल का दौरा किया। विधायक ने घायलों का हाल जाना और अस्पताल के संचालकों, डॉक्टर शोभा आनंद और संजय आनंद, से मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने की अपील की। इसके साथ ही, विधायक ने घायलों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया, जिससे उन्हें इस कठिनाई में सहारा मिल सके।
गुलावटी के श्रद्धालुओं से भरी कैंटर पलटी, 25 घायल
बुलंदशहर जनपद के कस्बा गुलावटी के श्रद्धालुओं से भरी कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। ये श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से दर्शन करके गुलावटी लौट रहे थे। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा कैंटर चालक को नींद का झोंका आने के कारण हुआ। यह घटना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई।
भाकियू सम्पूर्ण भारत ने बुलंदशहर में अनोखा प्रदर्शन किया, अधिकारियों को जगाने का प्रयास
बुलंदशहर के गुलावटी में भाकियू सम्पूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एडीओ को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं, जैसे बंदरों, कुत्तों और आवारा गौवंशों के आतंक के साथ ही ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।
गुलावठी में भू माफिया का कारनामा, NH 334 किनारे खेत का कूड़े से किया भराव, वीडियो वायरल
गुलावठी में कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत साथ ही सेवा भारती का शिविर शुरू
गुलावठी में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। सेवा भारती और नगर पालिका ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एडीएम एफ प्रशांत भारती ने सेवा भारती के कांवड़ शिविर का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। सेवा भारती के पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। नगर पालिका प्रशासन ने गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया, ईओ निहारिका चौहान और अन्य सभासद भी उपस्थित रहे।