PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Log In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kush Tayal
Bulandshahr203408

भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने गुलावठी के सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलकर किया हालचाल

KTKush TayalOct 02, 2024 13:03:24
Gulaothi, Uttar Pradesh:

गुलावठी में हाल ही में हुए सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलने के लिए सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने आज अस्पताल का दौरा किया। विधायक ने घायलों का हाल जाना और अस्पताल के संचालकों, डॉक्टर शोभा आनंद और संजय आनंद, से मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने की अपील की। इसके साथ ही, विधायक ने घायलों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया, जिससे उन्हें इस कठिनाई में सहारा मिल सके।

0
comment0
Report
Bulandshahr203408

गुलावटी के श्रद्धालुओं से भरी कैंटर पलटी, 25 घायल

KTKush TayalOct 02, 2024 11:27:32
Gulaothi, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर जनपद के कस्बा गुलावटी के श्रद्धालुओं से भरी कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। ये श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से दर्शन करके गुलावटी लौट रहे थे। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा कैंटर चालक को नींद का झोंका आने के कारण हुआ। यह घटना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई।

0
comment0
Report
Bulandshahr203408

भाकियू सम्पूर्ण भारत ने बुलंदशहर में अनोखा प्रदर्शन किया, अधिकारियों को जगाने का प्रयास

KTKush TayalOct 01, 2024 16:31:12
Gulaothi, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के गुलावटी में भाकियू सम्पूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एडीओ को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं, जैसे बंदरों, कुत्तों और आवारा गौवंशों के आतंक के साथ ही ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।

0
comment0
Report
Bulandshahr203408

गुलावठी में भू माफिया का कारनामा, NH 334 किनारे खेत का कूड़े से किया भराव, वीडियो वायरल

KTKush TayalAug 08, 2024 09:24:11
Gulaothi, Uttar Pradesh:
गुलावठी में भूमाफिया और NHAI की साठ गांठ का ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसमे भू माफिया ने NHAI की भूमि मे सड़क किनारे कूड़े से खेत का कई फूट का भराव करा डाला, NHAI को इसकी भनक तब लगी जब इसका वीडियो वायरल हुआ, NHAI ने अब फखरुद्दीन पुत्र यामीन निवासी मिट्ठेपुर को नोटिस जारी कर 3 दिन में कूड़ा न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। नोटिस के बाद अब किसान परेशान है क्यों कि भू स्वामित्व किसान के पास है और भू माफिया खेत का सौदा तय कर खेत का भराव कराने के बाद उसे डवलप करने में जुटा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Bulandshahr203408

गुलावठी में कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत साथ ही सेवा भारती का शिविर शुरू

KTKush TayalAug 01, 2024 12:48:43
Gulaothi, Uttar Pradesh:

गुलावठी में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। सेवा भारती और नगर पालिका ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एडीएम एफ प्रशांत भारती ने सेवा भारती के कांवड़ शिविर का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। सेवा भारती के पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। नगर पालिका प्रशासन ने गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया, ईओ निहारिका चौहान और अन्य सभासद भी उपस्थित रहे। 

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top