Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में बुजुर्ग को बातें कर उलझाकर चोरों ने उड़ाए पांच लाख रुपये, CCTV में कैद

Oct 02, 2024 05:41:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलंदशहर में डीएम कॉलोनी रोड पर एक रिटायर्ड जीएम से बाइक सवार चोरों ने पांच लाख रुपये का बैग चुराया। घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग व्यक्ति बैंक से रुपये निकालने के बाद फल खरीदने रुके थे। दो संदिग्धों ने फल विक्रेता से बातें की, जबकि तीसरे ने बुजुर्ग की कार की ड्राइविंग सीट की खिड़की खोलकर बैग चुरा लिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर बैग लेकर भागते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDivya Rani
Oct 22, 2025 11:35:44
Panchkula, Haryana:ACP Vikram Nehra SIT head of DGP Mohammad Mustafa case इन्वेस्टीगेशन की प्रायोरिटी मौत कैसे हुई ये जानना है -SIT पोस्टमार्टम इनकंक्लूसिव है बाकी रिपोर्टस का इंतज़ार जो कि 5 दिन में संभव -SIT हम हर एंगल से जाँच शुरू- पूर्व DGP मुस्तफा aur बाक़ी नामज़द परिवार को 2 से 3 दिन में पूछताछ के लिए बुलाएँगे मनोरोगी बोलने से नहीं होता हम जाँच के बाद देखेंगे और डॉक्टर्स को ज़रूरत पड़ने पर कंसल्ट किया जाएगा सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जाएँगे - इन्वेस्टिगेशन शुरू हुई है अगर ज़रूरत पड़ी तो FIR में धाराए और जोड़ी जा सकती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन अभी viscera सैंपल की रिपोर्ट बाक़ी है -केमिकल एग्जामिनेशन और हिस्टोपोथॉलॉजी के लिए कुछ सैंपल करनाल और कुछ सैंपल सोनीपत भेजे गए है डॉक्टर्स की ओर से सभी सैंपल लिए गए है ज़रूरत नहीं पड़ेगी की कोई सैंपल दुबारा लाश से लिए जाए मेडिकल हिस्ट्री अकील की देखी जाएगी -आख़िरी समय कैसे घटनाक्रम हुआ घर के नौकर और मौजूद लोगो से पूछताछ की जाएगी
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 22, 2025 11:34:57
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 22, 2025 11:33:45
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर भैया दूज पर परिवहन निगम की विशेष तैयारी - कानपुर झकरकटी बस अड्डे से 350 बसों का संचालन - प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए 100 अतिरिक्त बसों का संचालन - आम दिनों में 250 की संख्या में बसों का संचालन - आगरा, दिल्ली सहित कई रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें एंकर-कानपुर में भैया दूज पर्व के लिए परिवहन निगम (रोडवेज) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि 250 की संख्या में कुल बसों का संचालन झकरकटी बस अड्डे से किया जा रहा है आम दिनों की अपेक्षा भैया दूज के अवसर पर 100 अतिरिक्त बसे चलाई जा रही हैं। कुल 350 की संख्या में बसों का संचालन किया जा रहा है। आगरा, अलीगढ़, हाथरस, गोरखपुर और दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इन रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगाए जाएंगे। लंबी दूरी के रूटों पर भी पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। विभाग का उद्देश्य यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करना है। इसी क्रम में, सभी संबंधित कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Oct 22, 2025 11:33:27
Mau, Uttar Pradesh:संयुक्त राष्ट्र संघ में संबोधन के बाद घोसी पहुंचे सांसद राजीव राय का भव्य स्वागत… राजीव राय घोसी लोकसभा तथा पूर्वांचल के इतिहास के अब तक के पहले सांसद जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया इस बार संयुक्त राष्ट्र संघ के महाधिवेशन में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूरे उत्तर प्रदेश से राजीव राय एकमात्र रहे घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय संयुक्त राष्ट्र संघ के 80वें सत्र में हिस्सा लेकर भारत की तरफ से संबोधन देने के बाद घोसी लोकसभा में पहली बार आए, जहां कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने महबूब नेता को हाथों-हाथ लेकर भव्य स्वागत किया। आपको बताते चलें, राजीव राय घोसी लोकसभा के इतिहास के एकमात्र सांसद हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी विश्व की प्रतिष्ठित संस्था में न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि भारत की तरफ से यूनाइटेड नेशन को संबोधित भी किया है। घोसी सांसद राजीव राय इस बार पूरे उत्तर प्रदेश से इकलौते सांसद रहे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके संयुक्त राष्ट्र संघ के महाधिवेशन में भारत की तरफ से संबोधन करने के लिए भेजा गया। जहां घोसी सांसद राजीव राय ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महा अधिवेशन को 193 देशों के सामने संबोधन दिया तथा तमाम देशों के डेलिगेट्स के समक्ष भारत का मजबूती से पक्ष भी रखा। घोसी सांसद राजीव राय पूरे पूर्वांचल के अब तक के इतिहास के एकमात्र सांसद हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र को संबोधित भी किया है, जो अपने आप में ही एक गर्व का विषय है। मीडिया से बातचीत के क्रम में घोसी सांसद राजीव राय ने कहा- "संयुक्त राष्ट्र संघ के महा अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल किए जाने पर सबसे पहले मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी तथा अपनी पूरी पार्टी का आभारी हूं, जिसके कारण मुझे यह अवसर मिला। संयुक्त राष्ट्र के महा अधिवेशन में दिया गया मेरा संबोधन अपने घोसी लोकसभा के मालिकों को समर्पित करता हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं अपने घोसी लोकसभा के मालिकों के वजह से और उनके आशीर्वाद से ही हूं। मैं विश्व के किसी भी बड़े से बड़े कार्यक्रम में शामिल हो जाऊं, लेकिन अपने घोसी लोकसभा के मालिकों की बुनियादी समस्याओं को भी उतनी ही गंभीरता से उठाऊंगा, जितनी गंभीरता से वैश्विक स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के बड़े मुद्दों को उठाता हूं। यूनाइटेड नेशन का अपना कार्यक्रम समाप्त करने के बाद आज जब मैं घोसी आया हूं तो घोसी लोकसभा की सड़क-नाली जैसी बुनियादी मुद्दों से लगाए जनता के हर एक मुद्दे को उठाकर उनका भी निराकरण करने का प्रयास करता रहूंगा। जब मैं सदन में पहली बार गया था तब बहुत कम लोग घोसी लोकसभा को जानते थे, लेकिन मेरे प्रयास तथा विभिन्न अवसरों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के चलते अब ऐसे लोगों की संख्या कम हो गई है जो लोग घोसी को ना जानते हों।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 11:33:10
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR- यूपी के सीतापुर में नशे में धुत एक पिता की लापरवाही ने बेटी की जान ले ली। नशे की हालत में पिता ने बेटी को डराने के लिए हाथ पकड़ कर कुएं में लटकाया इसके बाद पिता से बेटी का हाथ छूट गया और बेटी की कुएं में गिरकर मौत हो गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुएं में कूदा लेकिन बेटी को बचा नहीं पाया। यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र फुल्हारूवा जगन्नाथपुर निवासी श्रवण कुमार शराब के नशे में था उसने डराने के लिए बेटी को कुएं में लटकाया इसके बाद बेटी का हाथ अचानक छूट गया और कुएं में गिरकर उसकी बेटी की मौत हो गई घबराकर पिता ने बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकला गया जहां बेटी लक्ष्मी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आपको बता दें कि श्रवण की पत्नी की मौत करीब 6 साल पहले हो चुकी है परिवार में श्रवण और उसका 6 वर्षीय बेटा सत्यराम ही बचा है पत्नी की मौत के बाद से श्रवण नशा करने लगा था और और आए दिन नशे की हालत में घर में हंगामा करता था पिता ने बेटी को डराने के लिए यह खतरनाक हरकत की जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने आरोपी पिता श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 22, 2025 11:32:44
Patna, Bihar:महागठबंधन में नामांकन के आखिरी घंटे तक सीटों को लेकर खीचतान चलती रही, नतीजा ये हुआ का सीट बटवारे पर महागठबंधन में सहमति नहीं बनी। करीब दर्जनभर सीटों पर महागठबंधन के घटक एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं अब असमंजस की इस स्थिति में अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं गहलोत पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात के करीब 1 घंटे मुलाकात चली और उसके बाद तेजस्वी यादव अशोक गहलोत लालू यादव के पास पहुंचे यहाँ भी आधे घंटे मुलाकात हुई उसके बाद अशोक गहलोत जब निकले तो उन्होंने कहा महागठबंधन में कोई झगड़ा नहीं है सब मिलकर कैंपेन करेंगे और जीत कर आएँगे  आरजेडी और कांग्रेस फ्रेंडली फाइट पर अशोक गहलोत ने कहा कुछ सीटों पर आपस में मसला है आज सुलझाने की कोशिश हुई  4 से 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकता है कोई समस्या नहीं, कल एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सब बाते बताई जाएगी, हम सभी मिलकर प्रचार करेंगे और जीतेंगे बाइट---- अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 22, 2025 11:32:38
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिवाली और छठ पूजा की बधाई देते हुए माहागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर दिन बदलाव हो रहा है और निर्णायक जीत होगी एनडीए की बिहार में. माहागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर के पेज फंसा हुआ इसको लेकर के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा यह तो होना ही था जब स्वार्थ का गठबंधन बनता है तो यह होता है. जब दिलों का गठबंधन होता है तो यह नहीं होता है. इसलिए आज एनडीए के लोग काम में लग गए हैं. नेताओं प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है संविदा कर्मियों को सैलरी देंगे और जीविका देवियों को भी सम्मान देंगे इसको लेकर के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनको घोषणा करने दीजिए. 15 साल माता-पिता जी ने उनके क्या नौकरी दी थी. यह बात गृह मंत्री ने और मैं भी कितनी बार कही है. हर घर में नौकरी देने की बात करते हैं उस पर लगेगा लगभग 21 लाख करोड़ और पैसा कहां से लाएंगे. अब बिहार की जनता मूर्ख नहीं बनेगी इस तरह की हवाई वादों से.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top