Back
बुलंदशहर से हाथरस हादसे के मृतकों के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर के अनूपशहर में हाथरस हादसे में 12 वर्षीय पुत्री और उसकी मां के परिजनों को सरकारी सहायता दी गई। सूचना के अनुसार सांसद अनुज और प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और उन्हें आर्थिक मदद का चेक सौंपा। वहीं इस दौरान उन्होंने घायल युवक के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली और हादसे पर संवेदना व्यक्त की।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा मां नर्मदा को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी
RMRajendra Malviya
FollowJul 13, 2025 15:33:03Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु महासंकल्प
नर्मदापुरम शहर जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा का जल अभिषेक कर मां नर्मदा को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी चुनरी कावड़ यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मालवीय द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा 23 वर्ष में प्रवेश करने जा रही है जिसके तहत आज दिन रविवार को शाम 5
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 13, 2025 15:32:56Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
भोपाल के गड्ढे बने काल के गाल
पानी भरा होने के कारण लोग हो रहे शिकार
बैटरी रिक्शा पलट रहे लोग गिर रहे
पानी भरा होने के कारण नहीं पता चल रहे सड़क के गड्ढे
PWD प्रदेश भर में सिर्फ दे रहा आश्वासन
ईंटखेड़ी ब्रिज के पास बना बड़ा गड्ढा
0
Share
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 13, 2025 15:32:50Koderma, Jharkhand:
बिहार में लागू शराब बंदी के बावजूद कोडरमा के सतगावां के रास्ते लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। ताजा मामला सतगावां थाना क्षेत्र के दर्शननाला के पास का है। जहां पुलिस ने बाहर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में बियर की बोतले बरामद की है। इसके अलावा पिकअप वैन को एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो से भी कार्टून में बंद बियर की बोतलों को जब्त किया गया है। इस मामले में स्कॉर्पियो के चालक राजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजन कुमार बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। बरामद बीयर की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि शराब तस्करी को रोकने के लिए कोडरमा पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और सीमावर्ती क्षेत्रों में खास तौर पर निगरानी बरती जा रही है।
बाइट :- अनुदीप सिंह, एसपी, कोडरमा
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 13, 2025 15:32:38Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के बस्ताकोला क्षेत्र ओसीपी में सिंह नेचुरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के समक्ष एक माह से एचपीसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मजदूरों ने काम ठप कर दिया। मजदूर काम बंद कर कंपनी खिलाफ आंदोलन कर रहे थे।रविवार को आउटसोर्सिंग कम्पनी के समर्थक काम चालू करने पहुंचे और मजदूरों ने इसका विरोध कर दिया। दोनों ओर से लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। देखते ही देखते तनाव बढ़ गया।निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी के पहुंचते ही मामला और गर्म हो गया।मामले को भांपते हुए तिसरा पुलिस घनुवाडीह पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंच गई अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। बाद में आउटसोर्सिंग कम्पनी के प्रतिनिधि भी पहुंचें। इस दौरान विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि जब तक मजदूर का एचपीसी का वेतन नहीं देंगे. परियोजना का काम बंद रहेगा।
बताते हैं कि केओसीपी में सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कम्पनी कोयला उत्खनन का काम कर रही है। लेकिन मजदूरों को एचपीसी का वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण मजदूर आन्दोलन कर रहे है। आउटसोर्सिंग का बंद है। इसी मुद्दे को लेकर एक तरफ आउटसोर्सिंग कम्पनी काम को चालू करना चाह रही थी।वहीं दूसरी तरफ मजदूर काम बंद करना चाह रहे थे।इसको लेकर मामला भड़क गया था। इधर माले विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि गोली और बंदूक के बल पर जो लोग आउटसोर्सिंग चलाना चाह रहे है। किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे। इस दौरान कबरेज कर रहे मीडिया कर्मियों पर आउटसोसिंग समर्थक भड़क गए गोली मारने की धमकी दी।
बाइट -- अरूप चटर्जी (निरसा विधायक)
बाइट -- राजेंद्र पासवान (बिहार कामगार यूनियन के अध्यक्ष)
0
Share
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowJul 13, 2025 15:32:26Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज महासमुंद के प्रवास पर रहे। महासमुंद के झलप में उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले विहिप जारी कर आज होने वाले भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, इसे अन्यथा ना लेते हुए दूसरे दृष्टि से ना देखें। विहप जारी करना भी बैठक को लेकर प्रक्रिया है। मानसून सत्र में सरकार की योजनाओं को लेकर पार्टी की चर्चा होनी है। जिसे लेकर विधायक दल की बैठक रखी गई है। उन्होंने मानसून सत्र में विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, "लेट्स देन डू इट", कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि, वो अगर इतने ही कर्मशील और कर्म प्रधान है तो 5 साल में उनकी कश्ती डूबी क्यों? । वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मानसून सत्र में प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, विपक्ष का काम है विरोध करना करें, हमने 18 महीनों में चहू मुखी विकास किया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। मुद्दा विहीन हो चुकी है कांग्रेस, हम सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
बाइट- किरण सिंहदेव(अध्यक्ष, भाजपा छत्तीसगढ़)
बाइट- श्यामबिहारी जायसवाल(स्वास्थय मंत्री छत्तीसगढ़)
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 13, 2025 15:32:01Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के आमेर ऐतिहासिक नगरी मावठा सरोवर स्थित गोरा पार्वती मंदिर प्रांगण में गंगा समग्र कार्यक्रम की शुरुआत उत्साह और भक्ति भाव के साथ की गई,,,,,, कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके पश्चात महाआरती का भव्य आयोजन किया गया,,,,,, सर्वसमाज के लोगों ने महाआरती में भाग लेकर एकता और सांस्कृतिक मूल्यों का परिचय दिया,,,,,,इस अवसर पर पर्यावरण, संस्कृति और जल स्रोतों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई,,,,,,,आयोजकों ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का एक माध्यम भी है,जल स्रोतों की सफाई अभियान चलाकर आम लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया,,,,,,गंगा समग्र जैसी पहलें आज के समय में न केवल हमारी परंपराओं को सहेजती हैं, बल्कि भविष्य के लिए पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाती हैं,,,,,, कार्यक्रम में आमेर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,,,,,
बाइट- सुजीत सैनी, स्थानीय निवासी
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 13, 2025 15:31:47Damoh, Madhya Pradesh:
बड़ी खबर, जागेश्वरनाथ धाम के गर्भगृह में नही मिलेगा प्रवेश..
एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहाँ सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओ को निराश होना पड़ेगा औऱ लोगो को प्रसिद्ध जगेश्वनाथ धाम बांदकपुर में भगवान शिव के मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन औऱ मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने ये बड़ा निर्णय लिया है। देश मे तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजे जाने वाले जागेश्वर नाथ महादेव स्वयं प्रगट शिवलिंग है औऱ यहां देश भर से लाखो श्रद्धालु आते है। सावन के महीने और खास तौर पर सावन सोमवार को यहां जमकर भीड़ उमड़ती है लिहाजा हादसे की आशंका के मद्देनजर यहां इतिहास में पहली बार ये निर्णय लिया गया है कि भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश नही दिया जाएगा। अभी तक हर एक भक्त गर्भगृह में जाकर भगवान को जल अर्पण करने के साथ अभिषेक किया करते हैं लेकिन इस बार प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। कुछ दिन पहले सामने आई इस बात को लेकर हिन्दू संगठनों और शिव भक्तों ने नाराजगी जाहिर की थी लेकिन आज शाम इस पर अंतिम फैसला लिया गया और कल यानी सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश नही होगा। एसडीएम एडिशनल एसपी के साथ अफसरों ने मन्दिर परिसर का मुआयना किया और ये बड़ी घोषणा की है।
बाईट- पंडित रामकृपाल पाठक ( पुजारी देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर दमोह)
बाईट- आर एल बागरी ( एसडीएम दमोह)
बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
3
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 13, 2025 15:31:39Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर नगर निगम के लाला लाजपत राय वार्ड में 30 लाख रुपए की लागत से बनी डामर की सड़क तीन दिन 30 दिन में उखड़ गई। सड़क पर गड्ढे पड़ गए इसके विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और खराब सड़क पर बेशर्म के पौधे लगाए। कांग्रेसियों का आरोप है की लाखों रुपए की लागत से आम लोगों के लिए बनी रोड चंद दिनों में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई कांग्रेस नेता सुधीर दुबे के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाला लाजपत राय वार्ड के मुखर्जी चौक जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं ने खराब सड़क पर बेशर्म के पौधे लगाकर लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क को घटिया बताया। कांग्रेस नेता सोनू दुबे का कहना है कि भारी बारिश में चंपानगर से लेकर मानेगांव तालाब सहित दीवानवडा,केसरी नगर मुखर्जी चौक पर सड़क बनाई गई। जबकि इसकी जरूरत अभी नहीं बल्कि बारिश के पहले ही होना चाहिए। स्थानीय विधायक और पार्षद ने जानबूझकर बारिश में सड़क बनवाई जिसकी हालत में एक माह के भीतर सब लोगों के सामने है
बाइट सोनू दुबे कांग्रेस नेता जबलपुर
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 13, 2025 15:31:29Satna, Madhya Pradesh:
एंकर:मध्य प्रदेश के सतना से बेहद हैरान परेशान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक 13 साल के नाबालिग छात्र ने छात्रावास के अंदर खुद खुशी की नाकाम कोशिश की है,घटना मुख्तियार गंज स्थित अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास की है जहां आठवीं के छात्र जो माझगंवा तहसील के देवरा गांव का रहने वाला है,छात्रावास के वार्डन अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि छात्र सेंटर प्वाइंट स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था जिसे दो दिन पहले उसके परिजन छात्रावास में भर्ती करके गए थे बताया रविवार की सुबह वह रो रहा था तो परिजनों से बात भी कराई थी बावजूद छात्र मायूस था और दोपहर लगभग ढाई बजे जब सभी बच्चे हाल में कैरम खेल रहे थे तभी छात्र ने तार से फांसी लगाने की नाकाम कोशिश की जिसे गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां गंभीर छात्र का इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया खुद खुशी की नाकाम कोशिश का कारण अज्ञात है वही इस घटना पर कोलगंवा थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर आवश्यक जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाइट
बिन्नू साकेत
बच्चे का पिता
बाइट:
अतुल सिंह सोलंकी
(छात्रावास वॉर्डन अनुसूचित जाति जन जाति छात्रावास मुख्तियार गंज सतना)
वॉक थ्रू संजय लोहनी सतना
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 15:31:120
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 13, 2025 15:30:58Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बही तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य तेंदूखेड़ा का किया निरीक्षण और जल्दी ही डॉक्टर उपलब्ध कराने की बात बही एंबुलेंस व्यवस्था पर बोले 20 मिनिट में एंबुलेंस उपलब्ध होगी अगर समय सीमा में नही हो पाए तो उसकी जांच की जाएगी और एंबुलेंस संस्था के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
बाइट- नरेंद्र शिवाजी पटेल ( राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन)
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 15:30:51Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग
मौसम विभाग ने बारिश का 24 घंटे का किया ऑरेंज अलर्ट जारी
तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 737.80 फ़ीट पर पहुंचा
कभी भी खोले जा सकते हैं तिघरा डैम के गेट
वाटर लेवल 737.80 फ़ीट पर पहुंचा
चेतावनी, तिघरा डैम क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश आज शाम 7 से 8 के बीच डैम के गेट खोलकर की जाएगी अतिरिक्त जल की निकासी
तिघरा डैम का वाटर लेवल(जल स्तर) पहुंचा 737.80 फीट पर, 740 फीट की अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंचने के है करीब
लगातार बारिश के कारण तिघरा डैम में बढ़ रहा है पानी का स्तर,बढ़ते हुए जलस्तर को स्थिर रखने के लिए कभी भी खोले जा सकते हैं गेट
तिघरा डैम का पानी सांक नदी में छोड़ा जाएगा
सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की जल
संसाधन संभाग ग्वालियर ने दी सूचना और कराई मुनादी
डैम के गेट खोलने से जिला ग्वालियर के ये गांव हो सकते हैं प्रभावित, ग्राम तिघरा, कैथा, तालपुरा, महिदपुर, पृथ्वीपुर, कुलैथ, अगरा भटपुरा, दुगनावली ओर ग्राम तिलघना
जिला मुरैना के ये गांव हो सकते हैं प्रभावित ग्राम पहाड़ी, जखौदा, और बानमोर
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 13, 2025 15:30:43Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - शनिवार रविवार की दरमियानी रात 2:00 बजे के लगभग कृषि उपज मंडी, लड्डा एजेंसी के नजदीक दो पहिया वाहन से अपने घर की ओर आ रहे वार्ड नंबर 23 पार्षद पति जमना कुशवाहा और वार्ड नंबर 24 के पार्षद पति धर्मेंद्र सक्सेना की बाइक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। (cctv video) जिससे दोनों लोग घायल हो गए टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया दोनों घायलों का विदिशा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसकी सूचना कोतवाली थाना और एसपी को भी दी गई हैं। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
बाइट - जमना कुशवाह, वार्ड नंबर 23 के पार्षद पति ।
बाइट - धर्मेंद्र सक्सेना, वार्ड नंबर 24 के पार्षद पति।
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 13, 2025 15:30:31Singrauli, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगरौली ...
जिला कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा, ज़मानत नहीं मिली — फैसला सुरक्षित!
सड़क हादसों के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा को आज जिला न्यायालय में किया गया पेश..
करीब 1 घंटे तक कोर्ट में चली बहस, लेकिन न्यायालय ने ज़मानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
कोर्ट से राहत नहीं मिली — भास्कर मिश्रा को अभी जेल में ही रहना होगा..
सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में भारी भीड़ रही जमा — कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और आम जनता की रही मौजूदगी।
कांग्रेस ने साफ किया रुख — अगर जल्द रिहाई नहीं मिली तो आंदोलन और उग्र होगा...
विभिन्न धाराओं के तहत भास्कर मिश्रा के खिलाफ मामला किया गया है दर्ज...
बाइट पुन्नू परस्ते सीएसपी सिंगरौली
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 13, 2025 15:30:08Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर-कावड़ यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसको लेकर कावड़ यात्रा मार्ग पर शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकने के निर्देश हैं लेकिन पीलीभीत में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। ग्राउंड जीरो पर जाकर हमने देखा तो शहर के मोहल्ला सराय खाम में शराब की दुकान व कैंटीन पर एक छोटी पन्नी डाली गई है जिससे शराब की दुकान पूरी तरह ढकी नहीं है शराब का काउंटर व शराब की दुकान का बोर्ड दिख रहा है।
जबकि पीलीभीत के आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक ने बताया कि पीलीभीत में 46 शराब की दुकान कावड़ यात्रा मार्ग पर हैं इन सभी दुकानों पर पूरी तरह ट्रिपाल ढका जाएगा। साथ ही पांच टीमें गश्त करेंगी। वहीं जहां कैंटीन में शराब पीने की व्यवस्था होती है वह भी सोमवार के दिन बेन रहेगा। ऐसे में कल सावन का पहला सोमवार है और उसके एक दिन पहले देर शाम इस तरह की व्यवस्था अपने आप में सवालिया निशान खड़े करती हैं। वह भी तब जब कावड़ यात्रियों का आना शुरू हो गया है।
बाइट- कल्पनाथ रजक जिला आबकारी अधिकारी पीलीभीत
Wt Mohd Tariq
0
Share
Report