बुलंदशहर के गुलावठी में शाम की सैर पर निकलीं एक बुआ और उनकी भतीजी को नशे में धुत कार चालक ने टक्कर मार दी थी। दोनों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया और कार को जब्त कर लिया। कार में शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक दिन पहले भी एक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने कई लोगों को कुचलने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने केवल शांतिभंग का चालान काटा था।
बुलंदशहर में नशे में धुत चालक ने बुआ-भतीजी को मारी टक्कर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
खजनी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटघर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बीते वर्ष 2024 में 21 नवंबर को अपहरण का केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी थी। नाबालिग लड़की को तेलंगाना राज्य के कामा रेड्डी से बरामद कर लिया था। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र इम्तियाज निवासी टेकवार उनवल थाना खजनी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मोहम्मदी पुलिस ने ई - रिक्शा चोरी कांड का किया खुलासा ,चार बदमाश पकड़े . विगत दिनों हुई चोरी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर थी।
हाथरस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने हनी ट्रैप के मामले में अभियोग में एक महिला आरोपी सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है। हनी ट्रैप के उपयोग में महिला आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के महराजगंज, रामपुर गोपालपुर,सियारामपुर, ठाकुरपुर नंबर एक एवं दो,बालापार,मानीराम समेत दर्जनों चौराहों एवं गांव में ब्लॉक द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने से लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर है. मजबूरी का आलम यह है कि कागज कबाड़ कचड़े को जलाकर क्षेत्र में लोग तापते दिखे. स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की ।
शुकुल बाजार क्षेत्र स्थित मोहिउद्दीनपुर में समाज सेवी वरुण भदौरिया के देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या लोग मौजूद रहे।
पीलीभीत के पड़ोसी जिले शाहजहांपुर में पुलिसकर्मी की चाइनीज मांझे से गला कटने पर दर्दनाक मौत हो गई और एक दूसरा युवक के मांझे से घायल होने पर भाजपा विधायक विवेक वर्मा, चेयरमैन डीके गुप्ता सहित अनेक सामाजिक और राजनीतिक लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी। विधायक ने अधिकारियों से अपील की कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पतंग विक्रेताओं का कहना है कि बच्चों के परिजन भी इसमें दोषी हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
भटहट ब्लॉक के रघुनाथपुर मलंग स्थान चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है ,ठंड के मौसम में भी नालियां जाम है। लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है ,जिम्मेदार मौन साधे हुए है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिम्मेदारों से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। खास बात यह है कि चाय-पानी के दुकान के सामने नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों को बीमारियों का डर सता रहा है लेकिन जिम्मेदारों को कोई मतलब नहीं है।
मोबाइल टावरों से रिसीवर चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ क्राइम ब्रांच और वेव सिटी पुलिस ने अभियान चलाया . इसी अभियान के तहत पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया ।
उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल कच्छल द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल के प्रथम आगमन पर जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने श्री शीतला माता मठिया मंदिर पहुंचकर जिला कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, नगर महामंत्री विकास निषाद के साथ मत्था टेक नए कार्यकाल की शुरुआत की। गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा का व्यापारियों ने जगह जगह स्वागत किया। जुलूस नगर भ्रमण करते हुए पलटू साहब मंदिर मोड़, शहीद पार्क, यादव चौराहा और जमालपुर चौराहा होते हुए वापस मठिया मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ।
बुधवार को शीत लहर और कड़ाके की सर्दी के बावजूद एसपी अमित कुमार आनंद अमरोहा शहर की यातायात व्यवस्था और बंदोबस्तों देखने के लिए सड़कों पर उतर पड़े और नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने व यातायात के सुगम व सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण के लिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने अमरोहा नगर में शाह विलायत चौराहा,अतरासी चौराहा, गुरु गोविन्द सिंह चौक आदि का भ्रमण किया। इतना ही नहीं उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली।