Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

जिला पंचायत सदस्य के साथ पुलिसकर्मियों की अभद्रता का मामला

Jul 19, 2024 12:35:51
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलंदशहर के वाजिदपुर निवासी संदीप कुमार, जो जिला पंचायत सदस्य ने 17 जुलाई 2024 को देवी मंदिर रोड से जेवर बस अड्डा की ओर अपनी गाड़ी से जाते समय पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। संदीप कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की फैंटम गाड़ी, जो शशीकांत गुर्जर चला रहे थे, खड़ी थी और उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी और बाईक पर बैठे लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इससे संदीप कुमार को अपनी गाड़ी निकालने में काफी कठिनाई हुई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 18, 2025 04:35:07
Bihar:विधानसभा चुनाव 2025 में महिला मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्कूटी से निकाली गई पिंक मतदाता जागरूकता रैली । एंकर : समाज में महिलाओं की भूमिका के महत्व को देखते हुए बाल विकास परियोजना व स्वीप कोषांग के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज समस्तीपुर समाहरणालय में सीडीपीओ व आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के माध्यम से पिंक रैली का आयोजन किया गया । इस मौके पर समस्तीपुर जिला उप विकास आयुक्त शैलेजा पांडे ने इस पिंक रैली का शुभारंभ करते हुए हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हेंने बताया कि आगामी जो विधानसभा चुनाव है उसके लिए पिंक रैली निकाल रहे हैं । जिसमें आंगनबाड़ी से एएलएस है ,सीडीपीओ आई हुई है ।खासकर इसका उद्देश्य महिला मतदातओं को विशेषकर जागरूक किया जा सके ।जिसमे वो बढ़चढ़कर हिस्सा ले अपने मतदान का प्रयोग करें । इस संदेश के तहत हमने पिंक रैली का आयोजन किया है । इस दौरान काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका और सीडीपीओ ने स्कूटी चलाकर समाहरणालय परिसर से मुसरीघरारी चौक होते हुए पटेल मैदान में समापन किया जाएगा । बाइट : शैलेजा पांडे, उप विकास आयुक्त ,समस्तीपुर
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 18, 2025 04:34:49
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर- नरसिंहपुर जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हे ताजा मामला नरसिंहपुर जिले के सालीचौका नगर का हे जहां पर अज्ञात चोर ने चोरी की बारदात को दिया अंजाम किराने दुकान के अंदर घुसकर हजारों रुपए की कीमत का किराना सामान चुराया चोरी की बारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद दुकान के अंदर बड़े ही इत्मीनान से चोर किराने का सामान बोरियों में भर भर का पार करता साफ दिख रहा यह बारदात 13 सिंतम्बर लेकिन अभी तक चोर पुलिस के हाथ नही लगा कुछ दिनों बाद घटना स्थल के आसपास का एक और सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ जो एक चाय दुकान पर घूमता फिरता नजर आया लेकिन अभी तक यह शातिर चोर पकड़ाया नही है पुलिस दाबे जरूर कर रही कि चोर जल्द सलाखों में होगा लेकिन जब तक चोर पकड़ा नहीं जाता तब तक व्यापारियों में दहशत का माहौल बना रहेगा । बाइट - संदीप भूरिया अतिरिक्त पुलिस बाइट - टिंकू गुप्ता दुकान मालिक
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 18, 2025 04:34:32
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग आरोपी / 18-9-25 एंकर - पुलिस ने अंतरराज्यीय उठाईगिरी गिरोह का किया पर्दाफाश, गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा, 15 दिन पूर्व शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़कर दिनदहाड़े 34500 रुपए की उठाई गिरी मामले में तफ्तीश में मिली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पहले भी उठाईगिरी के मामले में थे फरार आरोपी,, उठाई गिरी की रकम सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्रियां की पुलिस ने बरामद.... पेंड्रा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े व्यस्त बाजार जैन मोहल्ले इलाके से एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से 34500 रुपए पर करने वाले नट गिरोह का जीपीएम पुलिस ने पर्दाफाश किया, मामले में पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया है, दरअसल लगभग 15 दिन पूर्व बैंक से 34500 रुपए निकाल कर घर जाने को निकला था पर जैन मोहल्ला में एक ज्वेलर्स शॉप में कुछ देर के लिए रुका बस उसी समय शिक्षक के बाइक की डिक्की से 34500 हजार रुपए की उठाई गिरी हो गई , दिनदहाड़े बीच बाजार हुई उठाई गिरी से पुलिस भी सकते में आ गई थी, मामले में पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस fir कर मामले में जांच शुरू की बैंक सहित घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच आगे बढ़ी तो मामला में सीधे नट गिरोह से जुडे होने के साक्ष्य मिले इस तरह के मामले में पेशेवर नट गिरोह की तरह काम करता है, पुलिस जांच में इस उठाईगिरी के तार रायगढ़ के कापू जशपुर पत्थलगांव से भी निकला, जिसके आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से चार आरोपियों को हिरासत में लिया इसमें आदतन बदमाश चंद्रभान नट उर्फ बबलू , करण साहू राजू नट एवं सूरज द्विवेदी को पकड़ा, इन सभी पर मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भी थानों में मामले पंजीबद्ध है पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ी कार्यवाही की पुलिस ने आरोपियों के पास से उठाईगिरी की रकम सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्रियां भी जप्त कर ली है, पुलिस ने बताया कि गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से काम करता है पहले गिरोह के सदस्य बैंक में लेनदेन करने वालो पर नजर रखते थे फिर कुछ सदस्य टारगेट फिक्स कर उसके आसपास निगरानी करते हैं एवं मौका देखते ही हाथ साफ कर निकल जाते हैं।।। बाइट ओंम चंदेल - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 18, 2025 04:33:51
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 18, 2025 04:32:15
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 18, 2025 04:32:09
Balrampur, Uttar Pradesh:एंकर छत्तीसगढ़ में सरकार जहाँ एक ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मध्यान भोजन चला रही है जिसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ साथ पौस्टिक आहार भी मिल सके जिसके लिए स्कूलों में बाकायदा मेन्यू भी जारी किया गया है ,,लेकिन बलरामपुर जिले की तस्वीर थोड़ा हटके है यहाँ सरकारी मेन्यू तो दूर की बात है मध्यान भोजन में बच्चों को हरी सब्जी तक नसीब नही हो पा रही है और स्कूलों में चलने वाले मध्यान भोजन में बच्चों को महीने में ज्यादा तर आलू और सोयाबीन की बडी खिलाई जाती है ,,मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को भी है लेकिन समूह का संचालन स्थानीय नेताओं के द्वारा किया जाता है इसी कारण प्रशासन भी कही न कही महिला स्वयं सहायता समूहों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है!! सरकारी स्कूलो में चलने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता को जानने के लिए जब जी मीडिया कि टीम जिले में शंकरगढ़ विकास खंड के टुडुआ प्राथमिक शाला पहुची तो वहाँ पर बच्चों को मध्यान भोजन में हरी सब्जी की जगह पर आलू और मटर की सब्जी खिलाई जा रही थी,, स्कूल की रसोइया ने बताया है कि महिला समूह द्वारा रोजाना हरि सब्जी नही दी जाती है इसी कारण मजबूरन सब्जी में आलू और सोयाबीन या फिर मटर की सब्जी ही बनानी पड़ती ,और हरी सब्जी महीने में दो चार दिन ही बच्चों को खिलाई जाती है ,,क्योंकि स्कूलों में मध्यान भोजन के लिए सामग्री की सप्लाई महिला स्वयं सहायता समूह को दी गई है जिसके द्वारा हरि सब्जी के लिए स्कूल के शिक्षक को एक महीने में 100 रुपये तो कहीं 200 रुपये ही दिया जाता है ,और इतने पैसे में रोजाना हरी सब्जी खिला पाना मुश्किल है ,,,स्कूलों में मध्यान भोजन के लिए सामग्री सप्लाई कागजो में तो महिला समूह ही रहते है लेकिन वास्तविक तौर पर समान की सप्लाई स्थानीय नेताओ के द्वारा किया जाता है और इसी कारण प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बने रहता है ,,,जिसको लेकर स्कूल शिक्षा समिति के सभापति धीरज सिंह देव ने कहा है कि बच्चों के हक का भोजन अगर किसी के द्वारा काटा जाएगा तो उसके ऊपर शख्त कार्यवाही की जाएगी चाहे वह किसी भी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता होगा ,,,वही मामले में शिक्षा विभाग का रटा रटाया जवाब भी सामने आया है कि मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी,,,, सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि शिक्षा विभाग का इतना बड़ा अमला होने के बाद भी स्कूलो में मध्यान भोजन की निगरानी नही हो पा रही है और दूसरी ओर मध्यान भोजन में गरीब बच्चों के हक का निबाला छिनने वाले नेताओं पर भी लगाम लगाने की शख्त आवश्यकता है !! बाइट रसोइया बाइट विनोद यादव संकुल समन्यवक लहसून पाठ बाइट धीरज सिंह देव सभापति शिक्षा समिति बाइट डीएन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी WT
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 18, 2025 04:31:32
Noida, Uttar Pradesh:खंडेला ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था चरमराई, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, गंदगी से पनप रहे मच्छर, बीमारियों का बना हुआ है खतरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, आमजन हो रहे परेशान. एंकर.बारां के किशनगंज पंचायत समिति की खंडेला ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर, जाम नालियां और कीचड़ से गली-मोहल्ले व सहारिया बस्तियां प्रभावित हैं। कस्बेवासियों का कहना है कि वर्षों से मोहल्लों की सफाई नहीं हुई, शिकायतों पर अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिलता है। गंदा पानी आम रास्तों पर बहने से राहगीर, स्कूली बच्चे व बुजुर्ग परेशान हैं। विकास कार्यों के बावजूद सफाई व्यवस्था धरातल पर नदारद है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top