बुलंदशहर के कोतवाली सिकंदराबाद इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश सुमित को पैर में गोली लग गई। घायल सुमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सुमित सिकंदराबाद के गांव जौली का रहने वाला है और एक व्यापारी पर जानलेवा हमले के मामले में पहले से फरार था। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

Bulandshahr: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल होकर गिरफ्तार, दूसरा फरार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कमरौली अमेठी जनपद के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखपुरा भंडारा में नदी में नहाने गए एक किशोर के डूबने की खबर परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई परन्तु मौके पर कोई नहीं पहुंचा, लगभग 2 घंटे का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची. इस को लेकर लोगों में आक्रोश है।
पठानकोट के सुजानपुर इलाके के बड़ा पनवाल गांव में एक घर की छत पर अचानक विस्फोटक गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई जान नुकसान नहीं हुआ।
रत-पाक तनाव के चलते शनिवार सुबह 8:00 बजे देश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया। उपखंड प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने मिलकर बाजार बंद कराने की अपील की। हालांकि 8:00 बजे तक आधे से ज्यादा दुकानें खुल चुकी थीं। प्रशासनिक टीमें सड़कों पर उतरकर लोगों से घरों में रहने और सतर्क रहने की अपील कर रही हैं। भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और किसी भी तरह की अफवाह या घबराहट से बचने की सलाह दी गई है। सामान्य लोग भी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं जिससे हालात नियंत्रण में हैं।
गजरौला थाना क्षेत्र के तीन गांवों में शनिवार सुबह 5 बजे बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार के अनुसार, तिगरिया खादर, सुल्तानठेर और बाटुपुरा गांवों में यह कार्रवाई की गई। मोंटी, महिपाल, रामवती, हुकुम सिंह, लखपत सिंह, जयप्रकाश और फूलवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अमरोहा के एनएच-9 पर परिवहन विभाग ने शुक्रवार को डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया। प्रवर्तन अधिकारी महेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में 6 अवैध बसें सीज की गईं। इनसे जीएसटी चोरी और नियम उल्लंघन का भी खुलासा हुआ। टीम में पुलिस और जीएसटी विभाग भी शामिल रहा। अधिकारी ने सख्त कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी।
उन्नाव जिले में ओवरलोड वाहनों की धमा चौकड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी भरकम ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली दिन-रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे न सिर्फ सड़कें टूट रही हैं बल्कि आम लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिले में दो एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी और एक पीटीओ तैनात हैं, बावजूद इसके ओवरलोडिंग पर कोई रोक नहीं लग पा रही। वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे भारी वाहनों की कतारें बिना रोक-टोक चल रही हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं।
अमरोहा के हसनपुर तहसील के पुठ गांव में गंगा स्नान करते वक्त चार युवक डूबे। ग्रामीणों ने दो को बचा लिया, जबकि 26 वर्षीय रोहित गुप्ता और 22 वर्षीय गौरांग की तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है। हसनपुर SDM मौके पर पहुंचे, प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटे।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरहज देवरिया बाईपास पर देवरिया पीडब्ल्यूडी विभाग में 6 करोड रुपए के हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया और पीडब्ल्यूडी के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सपा के जिला उपाध्यक्ष एन पी यादव एवं सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों के शह पर अधिकारी फल फूल रहे हैं इसी का नतीजा है कि देवरिया पीडब्ल्यूडी विभाग में 6 करोड़ रुपए के गबन का खेल हुआ है। हालांकि मामला उजागर होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने धन शासन को वापस कर दिया है।
अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के कोट पूर्व कुरैशियान में मरीज को बुलाने को लेकर दो अस्पतालों के संचालक डॉ. मोबिन और डॉ. अच्छन के स्टाफ के बीच मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से हुई झड़प में कई लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मामूली झगड़ा फसाद हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। वहीं पुलिस ने जांच- पड़ताल कर माहौल बिगाड़ने के आरोप में पांच लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।