Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

नजीबाबाद में बॉबी देओल की शादी समारोह में भारी भीड़, फैंस ने ली सेल्फी

RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 10, 2025 08:50:41
Bijnor, Uttar Pradesh
बिजनौर--फिल्मी अभिनेता बॉबी देओल नजीबाबाद पहुंचे. बॉबी देओल ने एक शादी समारोह में शिरकत. कान्हा बैंकट हॉल में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे एक्टर बॉबी देओल. सोशल मीडिया पर अभिनेता बॉबी देओल की वीडियो वायरल हो रही है. बॉबी देओल के साथ भारी भीड़. नजीबाबाद के कान्हा बैंकट हॉल का मामला. बॉबी देओल के साथ सेल्फी लेने में लगे रहे मेहमान. सुपरस्टार बॉबी देओल बिजनौर के नजीबाबाद स्थित कान्हा बैंक्विट हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बॉबी देओल अपने मेकअप मैन शाहरुख़ कुरैशी की शादी में शरीक होने के लिए नजीबाबाद पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उनके मेकअप आर्टिस्ट नजीबाबाद, पलवल कालोनी के रहने वाले हैं.
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSantosh Jaiswal
Nov 10, 2025 10:30:46
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - अवैध असलहा फैक्ट्री का बलुआ पुलिस ने किया खुलासा - छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से तीन तमंचा, कई अर्ध निर्मित तमंचा कारतूस खोखा बरामद - अवैध फैक्ट्री से तमंचा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद - फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा उर्फ संजू को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपी 3 से 4 हजार में बेचता था तमंचा, घर में आरोपी चला रहा था फैक्ट्री - असलहा सप्लाई के खेल में दो चंदौली एक गाजीपुर एक वाराणसी सहित पांच लोग शामिल - 2022 में मुगलसराय कोतवाली के साहूपुरी में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करते आरोपी हुआ था गिरफ्तार - बिहार चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहो के सप्लाई एंगल से भी हो रही है जांच - तमंचे के साथ युवाओं में रील बनाने के फैशन को देखते हुए अवैध असला फैक्ट्री पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी - एसपी - अभी तक पुलिस असला सप्लायरों को पकड़ी थी यह अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है - एसपी - पुलिस अधीक्षक में खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा - मुखबिर की सूचना पर बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में पुलिस को मिली कामयाबी.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 10, 2025 10:30:26
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज माघ मेले के लिए पुलिस महकमे की तैयारियां आज से शुरू हैं। माघ मेले के क्षेत्र में सुरक्षा का घेरा चाक चौबंद रहेगा। एटीएस और पैरामिलिट्री के हवाले होगी माघ मेले की सुरक्षा। 17 पुलिस थाने और 40 पुलिस चौकियाँ बनाई جائیںगी। माघ मेले के क्षेत्रफल में विस्तार किया गया है; 800 हेक्टेयर में मेला बसेगा, 7 सेक्टर और 7 पांटून ब्रिज बनाए जाएंगे। सात सेक्टर में माघ मेले को डिवाइड किया गया है। संगम की रेती पर जनवरी 2026 में लगने वाले माघ मेले के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रिजर्व पुलिस लाइन के लिए किया गया। भूमि पूजन में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के सभी आला अधिकारी और मेला प्राधिकरण से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए; साधु संतों के साथ तीर्थ पुरोहितों ने पूजन कराया। मेला निर्विघ्न संपन्न होने की कामना मां त्रिवेणी से की गई और पुलिस ध्वजा का पूजन भी किया गया। 2025 महाकुंभ के बाद यह पहला माघ मेला है; करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज आएंगे। गंगा-यमुना जलधारा में पाँटून ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है, संगम नोज पर पांटून ब्रिज नंबर 1 का निर्माण शुरू हुआ है। मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की संख्या में बीस प्रतिशत वृद्धि की गई है; क्षेत्र में एटीएस और बम स्क्वॉड की स्पॉट टीमों के साथ पैरामिलिट्री को भी तैनात किया जाएगा। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने कहा कि यह मेला बेहद खास होगा और सभी विभाग तैयारी तेज कर देंगे।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 10, 2025 10:30:14
Agra, Uttar Pradesh:10 nov आगरा स्लग एक्शन खेरागढ़ में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है ,बजरंग डेयरी पर छापा मार 5300 लीटर मिलावटी दूध को नष्ट कराया, डूंगरवाला स्थित बजरंग डेयरी पर रविवार देर रात छापेमारी कर विभाग ने साढ़े आठ घंटे की कार्रवाई में 5300 लीटर मिलावटी दूध नष्ट कर दिया। साथ ही टनों के हिसाब से रिफाइंड, स्किम्ड मिल्क पाउडर और रसायनिक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। सरकार की “मिलावट के खिलाफ सख्ती” की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। शासन की प्राथमिकता के तहत खाद्य विभाग की यह कार्रवाई संदेश दे रही है कि मिलावट करने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि आगे भी खाद्य सुरक्षा और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। देर रात खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरवाला स्थित बजरंग डेयरी पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने 10 नमूने संग्रहित किए और मौके पर पाया गया 5300 लीटर मिलावटी दूध नष्ट कराया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 65 हजार रुपये बताई गई है। वहीं, मिलावट में प्रयुक्त रिफाइंड पामोलिन ऑयल, सॉर्बिटोल, वनस्पति घी और स्किम्ड मिल्क पाउडर जैसी मिलावटी सामग्री भी जब्त की गई, जिनकी कीमत करीब 5 लाख 27 हजार रुपये आंकी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी महेंद्र चौरसिया ने बताया कि मिलावट के खिलाफ शासन की सख्त नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है, ताकि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर रोक लगाई जा सके। फिलहाल सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं और डेयरी संचालकों के खिलाफ थाना खेरागढ़ में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 10, 2025 10:28:59
:स्टोरी मेरठ : 20 राउंड फायरिंग का मुख्य आरोपी आशीष उर्फ मास्टर पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग से घायल, अवैध तमंचा बरामद मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में गांव पाली की ग्राम प्रधान सरिता के घर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी आशीष उर्फ मास्टर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसका गिरफ्तार होना पहले ही दिखा चुकी थी, लेकिन असलाह की बरामदगी के दौरान उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और जवाबी गोली उसके पैर में लगी। दरअसल 7 नवंबर की रात करीब दो बजे गांव पाली में चारपहिया वाहन से पहुंचे बदमाशों ने महिला प्रधान सरिता के घर पर पुरानी रंजिश के चलते बीस से ज़्यादा राउंड फायरिंग की गई थी। घटना सीसीटीवी में दर्ज है। इसके बाद पुलिस ने गांव के ही आशीष उर्फ मास्टर सहित कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आशीष पर इससे पहले भी मारपीट, धमकी और जाति सूचक गाली-गलौज से जुड़े प्रकरण दर्ज हैं। 10 नवंबर को हस्तिनापुर थाना पुलिस और स्वाट टीम देहात ने संयुक्त कार्रवाई में आशीष को गिरफ्तार किया। देर रात उसकी निशानदेही पर असलाह की बरामदगी के लिए पुलिस टीम सैफपुर से गणेशपुर जाने वाले रास्ते पर एक आम के बाग में पहुंची। यहां मौका पाकर आशीष ने पेड की ओट से पहले से छिपाए तमंचे को निकाला, पुलिसकर्मी को धक्का दिया और उन पर फायर कर भागने की कोशिश की। टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली आशीष के बाएं पैर के नीचे के हिस्से में लगी। उसे घायल हालत में हस्तिनापुर सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस मामले के पीछे की पृष्ठभूमि भी साफ है। अगस्त में प्रधान पक्ष के साथ हुए विवाद के बाद से दोनों पक्षों में तनातनी जारी थी। छह नवंबर की शाम वादी के भाई पर भी आरोपियों ने फायर किया था, जिसमें वह बच गया। उसी रात दो बजे परिवार पर फिर हमले की कोशिश हुई। पुलिस अब तक मुख्य आरोपी को पकड़ चुकी है और उसके साथियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 10, 2025 10:28:21
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले के ग्राम झूरानदी में दो मासूम भाई-बहन की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। रविवार दोपहर गाँव के पास स्थित एक बाड़ी के कुएं में राधिका उर्फ वैषाली वर्मा (2 वर्ष) और करण वर्मा (4 वर्ष) के शव मिलने से हड़कंप मच गया। गाँव में मातम जैसा माहौल बन गया और परिजन बदहवास स्थिति में पुलिस के पास पहुंचे। मृत बच्चों के पिता गजानंद वर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि जब गांव की चंचल वर्मा ने खेत में आकर बच्चों के गायब होने की सूचना दी, तो पूरे गांव में खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान ग्रामीणों एक बच्चे के तैरते हुए शव को देखा। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से राधिका का शव बाहर निकाला गया और फिर मोटर पंप से पानी निकालकर करण का शव भी बरामद किया गया। मामला़ अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में पूछताछ शुरू की, और संदेह के दायरे में आई एक नाबालिग बालिका को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने दोनो मासूमों की हत्या स्वीकारते हुए बताया कि रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाला मासूम कारण उसे मजाक में उसे “चोर—चोर” कहकर चिढ़ाता था। इसी अपमान और गुस्से में उसने दोनों मासूमों को बाड़ी के कुएं में धक्का दे दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को विधि अनुसार गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में लिया है। केसीजी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश हो गया।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 10, 2025 10:28:03
Thane, Maharashtra:उद्या भिवंडी महानगरपालिकेची प्रभाग आरक्षण सोडत जाहीर होणार. भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका सार्वत्रिक निवडणूक २०२५ करिता प्रभाग आरक्षण सोडत कार्यक्रम राज्य निवडणूक आयोग, महाराष्ट्र राज्य यांच्या आदेशानुसार दिनांक ११ नोव्हेंबर २०२५ रोजी सकाळी ११.०० वाजता मानसी भारत गडा पदवी महाविद्यालय (वाणिज्य व विज्ञान), शांती चंदन सभागृह (हॉल), तळमजला, भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशनजवळ, अंजूरफाटा, भिवंडी, जि. ठाणे येथे आयोजित करण्यात आला आहे. या कार्यक्रमासाठी सर्व लोकप्रतिनिधी, समाजसेवक, नागरीक यांनी मोठ्या संख्येने उपस्थित रहावे, असे आवाहन प्रशासनाकडून करण्यात आले आहे. तसेच, या आरक्षण सोडतीचे थेट प्रक्षेपण युट्युब या समाजमाध्यमावर देखील करण्यात येणार आहे.
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 10, 2025 10:27:51
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर एक दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर आ रही ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई। मवेशियों के कारण बीच सड़क में पलट गई ऑटो में सवार बच्चों में से दो को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य को मामूली चोटें लगीं। ऑटो के साथ आ रही समाज सेविका की हड्डी भी टूटी गई। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मरवाही विकासखंड के सिवनी से पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहे छात्र-छात्राओं का ऑटो लगभग 25 किलोमीटर दूर से आया था और बीच सड़क पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेंड्रा से दुबटीया के बीच सड़क पर बैठे मवेशियों की भिड़ंत से दुर्घटना हुई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो बीच सड़क पर पलट गया। घटना के बाद स्थानीय लोग घायल छात्रों को उठाकर 112 और 108 सेवा तथा पुलिस को सूचना दी; पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो को जप्त कर लिया।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 10, 2025 10:27:14
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले रामपुर सब स्टेशन के दर्जनभर गांवों के ग्रामीण इन दिनों बिजली संकट से बुरी तरह परेशान हैं। चार महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं और गांवों में किसान बिजली और पेयजल संकट से जूझ रहे है। बिजली की समस्या से त्रस्त किसानों ने अब विरोध का अनोखा तरीका अपनाया, किसानों ने बिजली विभाग की अर्थी निकालकर रामपुर सब स्टेशन का घेराव किया और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। कहीं बिल जमा की राशि हड़प ली जा रही है, तो कहीं ट्रांसफार्मर लगाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। किसानों का कहना है कि कई वर्षों से शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। पुरानी बिजली लाइनें टूट-फूट गई हैं और दर्जनों ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। गुस्साए किसानों ने बिजली विभाग की प्रतीकात्मक अर्थी का दहन भी किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि बाद में बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया कि उनकी समस्याएं एक सप्ताह में दूर कर दी जाएंगी। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। लेकिन चेतावनी दी है, अगर एक हफ्ते में समस्या हल नहीं हुई,तो वे हाईवे जाम करेंगे।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 10, 2025 10:26:35
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर फर्जी बिलों के जरिए शासन की राशि के दुर्व्यय से जुड़े मामले सामने आ रहे थे। अब जिला प्रशासन ने ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिला पंचायत के सीईओ शिवम प्रजापति ने आदेश जारी किया है कि ग्राम पंचायतों में किसी भी बिल का भुगतान तब तक नहीं होगा जब तक उसका सत्यापन जनपद CEO, PCO और ADEO द्वारा नहीं किया जाता। पिछले छह महीनों में जिले की कई ग्राम पंचायतों में फर्जी बिलों का खेल चलता रहा—ड्राई फूड के नाम पर लाखों के बिल लगाए गए, फोटोकॉपी, समोसे और बूंदी जैसे मामूली खर्चों के बिलों में भी हेराफेरी की गई। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर लगाम लगाने के लिए अब जिला प्रशासन की यह नई व्यवस्था भ्रष्टाचार पर सीधी चोट मानी जा रही है। शिवम प्रजापति ने साफ कहा है कि यह आदेश ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता लाने के लिए है। अब कोई भी सरपंच या सचिव बिना सत्यापन के बिल पास नहीं कर पाएंगे। इस आदेश से न सिर्फ शहडोल जिले में फर्जी बिलों पर अंकुश रहेगा, बल्कि अगर इसी मॉडल को प्रदेशभर में लागू किया जाए तो करोड़ों रुपए की शासन राशि की बचत हो सकती है। यह कदम शहडोल प्रशासन की अभिनव पहल मानी जा रही है, जो पूरे मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बन सकता है। फर्जी बिलों पर जिला पंचायत सीईओ का यह आदेश प्रशासनिक सख्ती का उदाहरण बन गया है। एक तरफ जहां सरपंच संघ इस निर्णय का विरोध कर रहा है, वहीं आम जनता इसे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाली ऐतिहासिक पहल बता रही है। अगर यह सिस्टम प्रदेशभर में लागू होता है, तो पंचायतों में ईमानदारी और जवाबदेही की नई मिसाल कायम होगी.
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 10, 2025 10:26:18
Kota, Rajasthan:KOTA राज्य सरकार के निर्देशानुसार SIR प्रकिया हुई शुरू, SIR को लेकर पोर्टल पर two नए मॉडल बनाए गए, जिनमें एन्यूमरेशन फॉर्म फिल करना और वोटर लिस्ट SIR में अपना नाम सर्च करना शामिल, वोटर लिस्ट में एलिजिबल वोटर्स को आवश्यक रूप से भरना होगा इन्यूमरेशन फॉर्म, एन्यूमरेशन फॉर्म के आधार पर ही जारी होगा अंतिम ड्राफ्ट रॉल, DM पीयूष सामरिया ने सभी मतदाताओं से की अपील,4 दिसंबर से पहले भारी एनयूमरेशन फॉर्म, सभी अधिकारियों को फील्ड में SIR प्रक्रिया के मॉनिटरिंग को लेकर किया निर्देशित, 4 नवंबर से शुरू हुआ फार्म वितरण एवं भरने का प्रोसेस,1महीने की समयावधि में पूर्ण करना होगा कार्य, कम समय होने के कारण वोटर को भी जागरूक होने की जरूरत, BLO से संपर्क करके या ऑनलाइन फॉर्म भरके करवा सकते नामांकन, सरकार की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते नामांकन, गणना चरण में मतदाताओं को भरा हुआ गणना प्रपत्र और रंगीन फोटो के अतिरिक्त कोई भी दस्तावेज नहीं देना, मतदाता का नाम वर्तमान मतदान सूची EPIC 2025 और आधार कार्ड पर समान होना जरूरी, 9 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा, 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्ति होगी दर्ज, 7 फरवरी 2026 को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top