Back
Basti272163blurImage

Kanpur Dehat - ग्राम पंचायत चनुआ मेहरई मे सिर्फ कागजों में हो रही मनरेगा मजदूरों की उपस्थित

Khalik Raza
Jan 11, 2025 06:03:08
Gaur, Uttar Pradesh

बनकटी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनुआ मेहरई मे सिर्फ कागजो में हो रही मनरेगा मजदूरो की उपस्थित । डी0सी0 मनरेगा नहीं रोक पा रहे हैं फर्जी हाजरी लगाने का भ्रष्टाचार । प्रतिदिन 109 मजदूरों की हाजिरी,मौके पर 4,5 मजदूर,बाकी नदारद रहते है । सचिव आशुतोष का फोन रिसीव नही हुआ,जिससे वर्जन को शामिल किया जा सके। डिहवा मिट्टी पटाई एवं खड़ंजा कार्य पर एक भी मनरेगा मजदूर नहीं है ,MSRNO17971 डिहवा मंदिर पर पहले से था भीट ,मिट्टी को जेसीबी मशीन के द्वारा लेवल किया गया। दो साइड पर निर्माण कार्य में 100 से अधिक मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही। 

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|