Back
सीएचसी पीएचसी पर तैनात कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
Basti, Uttar Pradesh
सोमवार को बस्ती जिले के विभिन्न CHC व PHC पर तैनात कर्मचारियों पर तैनात ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे कर्मचारियों ने बताया अवनी परिधि एजेंसी के माध्यम से उनकी भर्ती की गई थी। स्वीपर, चौकीदार, वार्ड बॉय, वार्ड आया पदों पर पिछले 6 महीने से कार्य करने के वावजूद उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारियों ने बकाया मानदेय भुगतान किए जाने की मांग की है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 01, 2025 15:01:08Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है इन साइबर अपराधियों के पास से तीन लाख कैश आठ मोबाइल चार एटीएम कार्ड एक कार एक बाइक बरामद हुआ है बेतिया साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी एक कार से सात साइबर अपराधी मनुआपुल के तरफ आ रहे है पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए जाल बिछाया चमैनिया पुल के पास सभी अपराधियों को कार और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया की यह गिरोह देश के अलग अलग राज्यों के लोगों से ठगी कर रुपया एटीएम से निकाल लेते है फिर सीएसपी संचालक को दे देते है जहां इनके ग्राहक जाते है नगद रुपया निकालते है अपना कमीशन काट इस गिरोह को बाकी पैसा लौटा देते थे सीएसपी संचालक बदले में अपने खाते में यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में डलवा लेते है फिर सभी अपना अपना हिस्सा बाट लेते है साइबर अपराधियों का यह सिंडीकेट काफी दिनों से सक्रिय था साइबर थाना कई दिनों से इनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था आज बेतिया पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है एक साथ सिंडीकेट के सभी अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है इस कांड एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
गिरफ्तार अपराधियों आदर्श कुमार प्रमोद कुमार इमरान हुसैन अबसार आलम अरशद अंसारी परवेज आलम और मो कासिम को जेल भेज दिया गया है
बाइट___ गौतम शरण ओमी,साइबर डीएसपी
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowSept 01, 2025 15:01:02Jaipur, Rajasthan:
धर्मांतरण विधेयक पर सियासी संग्राम, सत्ता पक्ष ने विधेयक को बताया जरूरी, जूली बाेले-मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास
नोट - बाइट इनजस्ट
जयपुर vishnu
राज्य सरकार की ओर से लाए जा रहे नए धर्मांतरण विधेयक को लेकर सियासी संग्राम छिड़ता नजर आ रहा है। सत्तापक्ष बीजेपी के नेताओं ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून लाया जाना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।
प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ राज्य की भजनलाल सरकार नया कानून लाने जा रही है। इसको लेकर कैबिनेट ने विधेयक के प्रारूप पर मुहर लगा दी है। अब यह विधेयक विधानसभा के इसी सत्र में पेश किया जाएगा। सदन के पटल पर विधेयक रखने से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में सियासी बहस शुरू हो गई है।
बीजेपी विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि प्रलोभन या डरा धमका कर धर्मांतरण करा रहे हैं । हम लगातार इसके खिलाफ नए कानून की मांग कर रहे थे । पूरी दुनिया में सनतान की बात की जाती है, लेकिन वर्तमान में भारत में भी सनातन के खिलाफ स्थितयां उत्पन्न की जा रही है। इतिहास गवाह है सनातन ने कभी भी तलवार की नोंक या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का काम नहीं किया। वहीं दूसरी ओर कई शक्तियां ऐसा काम करती है, जिन पर लगाम कसनी चाहिए, नियम कायदे हाेंगे तो हालात सुधरेंगे।
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा किसी को डरा धमकाकर हो रहे धर्मांतरण पर रोक अति आवश्यक है, अगर कोई सोच समझकर धर्म बदलता है तो ये उचित है... लेकिन जबरन हो रहा है वो गलत है. ..सरकार जो बिल लेकर आ रही है उससे इस पर रोक लगेगी...... वहीं विपक्ष के एसआईआर पर विरोध को लेकर राठौड़ ने कहा कि वोटर लिस्ट में नये नाम जोड़े जाते है, कई बार जगह बदलने पर हटते है.....कांग्रेस बेवजह इसे मुद्दा बना रही है, उन्होनें कहा कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को वोटर बनाना उचित है क्या?
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा राजस्थान विधानसभा में धर्मांतरण का सख्त कानून आने वाला है। यह जनता की आवाज है, जिसे लाएंगे। धर्मांतरण कानून को सदन में ध्वनिमत से पास करेंगे।
दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अभी कानून नहीं आया, सदन में विधेयक पेश होने दो। उन्होंने कहा कि कानून को लेकर ये मुद्दे से भटकाना चाहते हैं। जूली ले कहा कि इनके विधायक फूल सिंह के सवाल के जवाब में सरकार ने क्या उत्तर दिया था। पहले कहा था कि लव जिहाद के मामले नहीं है, फिर रोकने के लिए क्या कर हो तो सरकार ने जवाब दिया था कि कानून लाएंगे। इस तरह का दोहरा चरित्र है बीजेपी सरकार का।
बाइट - स्वामी बालमुकुंदाचार्य बीजेपी विधायक
बाइट—मदन राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी
बाइट - जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री
बाइट - टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 15:00:57Sikar, Rajasthan:
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
लोसल से सांगलिया तेजा मंदिर के लिए निकली विशाल पदयात्रा।
एंकर
खबर सीकर जिले के लोसल कस्बे से है जहां पर लोक देवता तेजाजी महाराज की तेजा दशमी पर्व की पूर्व संध्या पर लोसल से सांगलिया के लिए पदयात्रा निकाली गई। लोसल कस्बे से शुरू हुई पद यात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा खेती किसानी से सजित झांकियों के साथ ऊंट और घोड़ो की सवारी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। पदयात्रा में तेजाजी महाराज की झांकी के साथ ही राजस्थानी ठाट बाट से सुसज्जित झांकियां शाही लवाजमें में शामिल हुई जिनको देखने के लिए कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाके से बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। वीर तेजा संघ के तत्वाधान में निकाली पदयात्रा में सर्व समाज के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाकर सर्व समाज एकता का परिचय दिया। सांगलिया तेजा मंदिर पहुंचने पर पदयात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowSept 01, 2025 15:00:48Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - (ନିରଜ୍ ଶତପଥୀ)
ମଝି ନଇରୁ ହେଲିକପ୍ଟର ଯୋଗେ ଉଦ୍ଧାର ହେଲା ଯୁବକ। ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା କତାମାଟେରୁ ନିକଟସ୍ଥ ସବେରୀ ନଦୀରେ ଫସିଥିଲା ଯୁବକ। ଗତ ୨୪ ଘଣ୍ଟା ଧରି ଯୁବକ ନଦୀ ମଝିରେ ଫସି ରହିଥିଲା। ହେଲିକପ୍ଟର ଯୋଗେ ଉଦ୍ଧାର ହେଲା ଯୁବକ।ଆଜି ସକାଳୁ ସ୍ଥାନୀୟ ଲୋକେ ଖବର ପାଇ ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗକୁ ଖବର ଦେଇଥିଲେ।ମାଲକାନଗିରି ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ କର୍ମଚାରୀ ଏବଂ ଛତିଶଗଡ଼ର ସୁକମା ଅଗ୍ନିଶମ କର୍ମଚାରୀ ଉଦ୍ଧାର କାର୍ଯ୍ୟରେ ଲାଗିଥିଲେ। ନଦୀରେ ପାଣିର ସ୍ରୋତ ପ୍ରଖର ଥିବାରୁ ଉଦ୍ଧାର କାର୍ଯ୍ୟରେ ବିଳମ୍ବ ହେଉଥିଲା ଶେଷରେ ଛତିଶଗଡ଼ ର ଜଗଦଲପୁର ରୁ ହେଲିକପ୍ଟର. ଆସିବା ପରେ ଯୁବକ କୁ ଉଦ୍ଧାର କରାଯାଇଛି। ଗତକାଲି କତାମାଟେରୁ ଗ୍ରାମର ଇର୍ମା ସୋଡି ଏକ ଦେଶୀ ଡଙ୍ଗା ନେଇ ଛତିଶଗଡ଼ର ସୁକମା ଜିଲାର କୌଣସି ଏକ ଗ୍ରାମକୁ ଯାଇଥିଲେ। ଫେରିବା ସମୟରେ ପାଣିର ସ୍ରୋତ ବଡ଼ିବାରୁ ଡଙ୍ଗା ଭାରସାମ୍ୟ ହରାଇ ବୁଡି ଯାଇଥିଲା। ତେବେ ଇର୍ମା କୌଣସି ପ୍ରକାରେ ଏକ ଗଛ ଡାଳକୁ ଧରି ବଂଚିଯାଇଥିଲେ। ପରେ ସେ ଗୋଟିଏ ପଥର ଉପରେ ଛିଡା ହୋଇ ରହିଥିଲେ। ଇର୍ମାଙ୍କୁ ବଞ୍ଚାଇବା ପାଇଁ ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ଜୋରଦାର ଓପେରସନକରାଯାଇଥିଲା। ସିଆରପିଏଫ ଓ ଛତିଶଗଡ଼ ପୋଲିସ ର ସହାୟତା ରେ ଉଦ୍ଧର କାର୍ଯ୍ୟ ସଫଳ ହୋଇଛି ..ଅସୁସ୍ଥ ଥିବାରୁ ତାଙ୍କୁ ମେଡିକାଲ ରେ ଭର୍ତି କରାଯାଇଛି।
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowSept 01, 2025 15:00:29Delhi, Delhi:
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली की रफ्तार थम गई है दिल्ली के बारापुला फ्लावर पूरी तरीके से जाम की स्थिति बनी है तो वही मोती बाग से लेकर धौला कुआं तक ट्रैफिक जाम है रिंग रोड की बात करें तो आश्रम से लेकर आईटीओ के बीच सराय काले खान ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है
इसमें विजुअल और वॉकथ्रू दोनों injust हो गया है
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 01, 2025 14:48:41Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@pravendras55618
सलूम्बर के झल्लारा से बड़ी खबर,
झल्लारा सीबीईओ के ख़िलाफ़ फूटा शिक्षकों का गुस्सा,
सीबीइओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन,
सीबीईओ नगेंद्र मेहता पर लगाए अनावश्यक दबाव बनाने व अनुचित व्यव्हार के आरोप,
आरोप सीबीईओ ने गत दिनों हादसे का शिकार हुए शिक्षक वीर भद्र सिंह पर भी बनाया था दबाव,
इसी के चलते शिक्षक जल्दबाजी में हुआ था हादसे का शिकार कई अन्य ने भी रखी अपनी पीड़ा,
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सीबीइओ मेहता पर कार्यवाही करवाने की रखी मांग,
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 14:48:343
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 01, 2025 14:48:04Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा के ग्राम हिनोतिया निवासी 45 वर्षीय बृजेंद्र लोधी को हर्निया के ऑपरेशन के लिए दो दिन पहले विदिशा के मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती, सोमवार को दोपहर के समय उनके हर्निया का ऑपरेशन कराया जाने की बात कही गई थी। इसी दौरान डॉक्टरों द्वारा उनकी मौत होने की जानकारी दी गई। परिजनों ने उन्हें देखना उनसे मिलने की बात कही, परिजनों ने बताया कि उन्हे रोका गया, डॉक्टरों और गार्ड ने उनके साथ मारपीट कर दी। महिलाओं युवतियों के साथ भी मारपीट करने के आरोप है इस बीच दोनों पक्षों से हंगामा शुरू हो गया मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की बात भी कही गई परिजनों द्वारा डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने मौत होने के बाद भी उनसे न मिलने देने और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनो के आरोपो के बीच मेडिकल कालेज डीन मनीष निगम का कहना है कि मरीज हार्निया का गंभीर बीमार था, परिजनों को कल ही आपरेशन के लिए कहा था लेकिन परिजन नही माने, आज आपरेट करने से पहले ही मरीज की मौत हो गई, वही उन्होने कहा कि मारपीट के मामलेमें जांच कराएंगे, डाक्टर या गार्ड दोषी होगे तो कार्यवाही की जाएगी, वही इस मामले मे कोतवाली टीआई आंनद राज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है परिजनो के वयान लेकर अलग से कारवाई की जाएगी।
बाइट - परिजन।
बाइट - मनीश निगम, डीन।
बाइट - आनंद राज, टीआई।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 01, 2025 14:47:41Damoh, Madhya Pradesh:
बरसते पानी में खाद के लिए कतार में किसान, लगाया जाम..
एंकर/ दमोह जिले में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान बारिश के बीच भी भीगते हुए खाद के लिए कतारों में दिखाई दे रहे हैं। जिले के हटा में आज शाम किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कुछ देर के लिए सड़क को जाम भी कर दिया। दरअसल हटा के डबल लॉक में किसानों को खाद वितरण किया जा रहा है और इसके लिए किसान देर रात से ही लाइन लगाए थे , बरसात भी लगातार हो रही है फिर भी खाद के लिए किसान भीगते हुए भी कतार में खड़े थे, पूरा दिन बीत जाने के बाद भी किसानों को खाद नही मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने यहां जमकर नारेबाजी की और सड़क को जाम कर दिया, हालांकि थोड़ी ही देर में प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंचे और किसानों को समझाइश देने के बाद जाम खत्म कराया गया है।
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowSept 01, 2025 14:47:34Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के सख्त आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए केकेएस पेट्रोल पंप लाटाबोड़ पर बड़ी कार्यवाही हुई। एसडीएम नूतन कुमार कंवर ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को पेट्रोल देने वाले इस पेट्रोल पंप को तत्कालीन सील कर दिया। तहसीलदार, थाना प्रभारी और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने पेट्रोल पंप का आकस्मिक निरीक्षण कर पिछले ढाई घंटे की CCTV रिकॉर्डिंग में नियम उल्लंघन की पुष्टि की।
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowSept 01, 2025 14:46:20Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - बस्तर की आदिवासी संस्कृति और परम्परा की अपनी अलग पहचान है. प्रकृति को पूजने वाले आदिवासी आज भी अपनी सभ्यता को जीवित रखे हुए है. जिनमे से एक है नवाखाई का पर्व। इस पर्व को आज बड़े धूमधाम से कांकेर में मनाया गया। यह पर्व विशेष रूप से खेती किसानी का पर्व है । इस पर्व में आदिवासी धान की पहली बाली अपने देवी-देवता और पुरखा को अपर्ण करते है और देवताओं से अच्छी फसल के साथ साथ परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते है। गौरतलब है कि धान की बालियां निकल आने के बाद पहले अपने कुल देवी-देवता और अपने पुरखों को चढ़ाते है। इस उत्सव में समूचा गांव एक साथ मिलकर देवता का प्रसाद ग्रहण करते हैं
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowSept 01, 2025 14:46:13Durg, Chhattisgarh:
एंकर-लोकसभा में विपक्ष के नेता कोंग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अब बीजेपी एफआईआर कराने की तैयारी कर रही है तो वही आज बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. वी/ओ-1 बिहार चुनाव के ठीक पहले अब कोंग्रेस बीजेपी आमने सामने है कोंग्रेस पीएम मोदी पर कई आरोप लगा रहीं हैं इसी बीच कांग्रेस आरजेडी की संयुक्त सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को बोले गए अपमानजनक औऱ् अपशब्दों के विरोध में बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला फूंका सुपेला चौक पर बीजेपी सदस्यों ने पहले जमकर राहुल गांधी को कोसा और कहा कि मां किसी की भी हो, उसे अपशब्द कहना हमारी संस्कृति नहीं है लेकिन कांग्रेस में यह संस्कार ही नहीं है जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि राजनीति का स्तर सबसे ज्यादा नीचे स्तर तक आ चुका है देश ही नहीं बल्कि विश्व में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माताजी को गाली देना शर्मनाक है कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतारू हो चुकी है इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और बिहार चुनाव में इसका जवाब भी देगी तो वही आने वाले समय मे बीजेपी अब आने वाले समय मे राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी कर रही है... बाइट-पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष बीजेपी
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 01, 2025 14:46:01Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में बिरकोना और आसपास से किसान एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि जिले की कई सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है, जिससे वे भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।किसानों ने आरोप लगाया कि निजी विक्रेताओं द्वारा डीएपी खाद 2200 रुपये प्रति बैग और यूरिया 1200 रुपये प्रति बैग की ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है। जबकि सरकार ने इससे कम दर तय की है। किसानों का कहना है कि इससे उनकी लागत बढ़ रही है और वे खुले बाजार में मजबूरी में महंगे दाम पर खाद खरीदने को विवश हो रहे हैं। किसानों ने यह भी कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही से पर्याप्त मात्रा में खाद होने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि कई समितियों में खाद वितरण केंद्रों पर शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों की नियुक्ति तक नहीं की गई है, जिससे वितरण ठप पड़ा हुआ है। बिरकोना के किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय समिति में न तो शाखा प्रबंधक है और न ही कोई कार्यकर्ता। इस कारण खाद वितरण पूरी तरह बाधित है और समय पर खाद नहीं मिलने से उनकी फसलें खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि प्रशासन की इस लापरवाही से कृषि उत्पादन पर गंभीर असर पड़ सकता है। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि समय पर खाद मिल सके और उनकी फसलें बच सकें।
बाइट - नंदकिशोर राज (किसान)
बाइट- मनीराम सूर्यवंशी (किसान)
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowSept 01, 2025 14:45:55Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
बालोद में भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ हाल में की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में हुआ। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौक पर राहुल गांधी के पुतले को जलाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की पुतला दहन से पहले पुतला लेकर कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च भी निकाला।
वीओ - पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि बिहार में राहुल गांधी की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए जिस तरह की टिप्पणी की गई, वह अत्यंत आपत्तिजनक और असहनीय है। वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि मंच से इस तरह की बातें करना न केवल भारतीय संस्कृति और राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सर्वोच्च पद पर हैं और उनकी मां के लिए अपमानजनक टिप्पणी करना पूरे देश की जनता का अपमान है।भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आदित्य दुबे कि राहुल गांधी ने इस टिप्पणी का विरोध नहीं किया और न ही मंच से बोलने वालों को रोका, जिससे यह साफ है कि कांग्रेस पार्टी ऐसी अमर्यादित राजनीति का समर्थन कर रही है।
पुतला दहन कर दिखाया गुस्सा
भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से यह पुतला दहन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखा गया युवा मोर्चा के नेता संजय साहू ने बताया कि शायद यही कारण है कि भारत जैसे देश में कांग्रेस आज अपने अंतिम सांसें ले रही है और जो देश के अन्य नेताओं का सम्मान न कर सके उसे पार्टी से देशवासी उम्मीद ही क्या कर सकते हैं इस दौरान युवा मोर्चा पदाधिकारी एकांत पवार,आशीष साहू, राहुल साहू राजेंद्र साहू, रौनक कत्याल ,श्रीकांत वर्मा, देवेंद्र साहू, धनंजय साहू, प्रवीण सारदा, अनूप देशमुख सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट - आदित्य पिपरे, अध्यक्ष भाजयुमो
बाइट - अमित चोपड़ा, अध्यक्ष भाजपा मंडल
बाइट - यज्ञदत्त शर्मा, सीनियर लीडर
बाइट - कृष्णकांत पवार,पूर्व जिलाध्यक्ष
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 01, 2025 14:45:42Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
रतलाम प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए पथराव एवं हिंसक हमले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोष देखा जा रहा है जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई के नेतृत्व में आज भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राज्यपाल व पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर गुंडागर्दी तथा प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर कठोर कार्रवाई व जीतू पटवारी को अधिक पुलिस सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।
बाईट - धर्मेश घई, जिला अध्यक्ष मैहर ।
0
Report