Back
बीजेपी की तैयारी: राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर का धमाका!
HSHITESH SHARMA
Sept 01, 2025 14:46:13
Durg, Chhattisgarh
एंकर-लोकसभा में विपक्ष के नेता कोंग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अब बीजेपी एफआईआर कराने की तैयारी कर रही है तो वही आज बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. वी/ओ-1 बिहार चुनाव के ठीक पहले अब कोंग्रेस बीजेपी आमने सामने है कोंग्रेस पीएम मोदी पर कई आरोप लगा रहीं हैं इसी बीच कांग्रेस आरजेडी की संयुक्त सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को बोले गए अपमानजनक औऱ् अपशब्दों के विरोध में बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला फूंका सुपेला चौक पर बीजेपी सदस्यों ने पहले जमकर राहुल गांधी को कोसा और कहा कि मां किसी की भी हो, उसे अपशब्द कहना हमारी संस्कृति नहीं है लेकिन कांग्रेस में यह संस्कार ही नहीं है जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि राजनीति का स्तर सबसे ज्यादा नीचे स्तर तक आ चुका है देश ही नहीं बल्कि विश्व में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माताजी को गाली देना शर्मनाक है कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतारू हो चुकी है इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और बिहार चुनाव में इसका जवाब भी देगी तो वही आने वाले समय मे बीजेपी अब आने वाले समय मे राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी कर रही है... बाइट-पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष बीजेपी
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
कलेक्टरेट में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन ने अजरौली व खागा सहित 3 मामलों पर dm को ज्ञापन
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के दाता थाना क्षेत्र के अजरौली में किसान की हत्या मामले सहित तीन मुद्दों को लेकर लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला अधिकारी को ज्ञापन सॉफ्टवेयर हुए मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग की गई है लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेश पटेल और वीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में CM को ज्ञापन भेजा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 01, 2025 16:17:32Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
राजसमंद के भीम-देवगढ़ इलाके में बारिश का कहर,
बारिश के चलते भीम देवगढ़ इलाके के नदी, तालाब उफान पर,
भीम देवगढ़ में पानी के तेज बहाव के चलते कई गांवों का टूटा संपर्क,
कई जगह बारिश के पानी का तेज बहाव से टूटी सड़क,
भागावड़ से मंगरदों व डासरिया जोड़ने वाली सड़क टूटी,
देवगढ़ इलाके के मंदिर परिसर में आया पानी और कांकरोद कालाभाटा बांध में बढ़ी पानी की आवक,
भीम देवगढ़ में मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त,
राजसमंद।
राजसमंद ज़िले के भीम-देवगढ़ इलाके में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के चलते यहा नदिया और तालाब उफान पर हैं। तेज़ पानी के बहाव के कारण कई गावों का संपर्क टूट गया है।बता दें कि बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों को नुकसान पहुचा है। भागावड़ से मंगरदों और डासरिया को जोड़ने वाली सड़क पानी के तेज बहाव से टूट गई। वहीं, देवगढ़ इलाके के मंदिर परिसरों में भी पानी घुस गया है। कांकरोद के कालाभाटा बाध में पानी की आवक तेज़ी से बढ़ रही है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है। ग्रामीण इलाकों में लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं और हालात सामान्य होने का इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि भीम-देवगढ़ में हुई इस भारी बारिश ने आमजन का जीवन प्रभावित कर दिया है और लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाइट,,, स्थानीय ग्रामीण
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
VPVinay Pant
FollowSept 01, 2025 16:17:25Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
स्कूटी सवार युवक से मारपीट करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
बदमाशों की एक कार भी की गई जप्त
बारिश के दौरान चारों बदमाश कर रहे थे लोगों को परेशान
सड़क पर भरे पानी में तेज गति से कार चला लोगों पर उछाल रहे थे कीचड़
इलाके में मचा रहे थे उत्पात
एक स्कूटी सवार युवक ने जब टोका बदमाशों को
तो बदमाशों ने युवक से कर डाली जमकर मारपीट
मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे बदमाश
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
अब किया गया चारों बदमाशों को गिरफ्तार
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowSept 01, 2025 16:17:14Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड के दंदरौआ धाम में बुढ़वा मंगल के अवसर पर उमड़ा लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब, श्रद्धालु करेंगे डॉक्टर हनुमान के दर्शन,70 किलोमीटर से अधिक की दूरी से आसपास के लोग पहुंच रहे हैं पैदल। रात्रि 12:00 बजे के बाद दर्शन होंगे शुरू।
एंकर- चंबल अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम मंदिर स्थित हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल के अवसर पर लाखों श्रद्धालु 60 से 70 किलोमीटर दूरी के आसपास के लोग पैदल यात्रा कर डॉक्टर हनुमान दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, भिंड शहर के आसपास के इलाके से, मुरैना जिले के अंबाह पोरसा इलाके से ग्वालियर मालनपुर और गोहद इलाके, दतिया के सेवड़ा मौ लहार मिहोना रोन उमरी मेहगांव आदि जगहों से हनुमान भक्त सुबह 10:00 से ही 50 से 70 किलोमीटर के पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं, पैदल यात्री रात 11:00 से 12:00 तक दंदरौआ धाम पहुंचेंगे और 12:00 बजे बाद मंदिर में आरती के पश्चात दर्शन शुरू हो जाएंगे, डॉक्टर हनुमान का भव्य श्रृंगार और फूल बंगला सजाया गया है, डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए आसपास के जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र दिल्ली सहित अन्य प्रान्तों से भी हनुमान भक्त बुढ़वा मंगल के अवसर पर पहुंचते हैं, भक्तों की आस्था है कि डॉक्टर हनुमान के दर्शन मात्र से फोड़ा फुंसी से लेकर बड़ी से बड़ी कैंसर जैसी बीमारियां भी यहां पर की गई परिक्रमा और भभूति से ठीक हो जाती हैं, यही वजह है की बुढ़वा मंगल के अवसर पर 2 से 3 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए एक दिन पहले से ही पहुंचना शुरू हो जाते हैं, आज दिन भर हुई बारिश भी हनुमान भक्तों की श्रद्धा को डिगा नहीं सके हनुमान भक्त बरसते पानी में भीगते हुए डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए पैदल चल रहे थे जिनमें महिला पुरुष युवा बच्चे बच्चियों भी शामिल थे, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हफ्तों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी, श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुसार पेयजल चलित बाथरूम, बैरिकेटिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिकजैक, व्यवस्थाएं की गई है जिससे भक्ति मंदिर परिषर में डॉक्टर हनुमान के श्रद्धा पूर्वक दर्शन कर सके। जिलेभर के थानों के अलावा रिजर्व फोर्स के हजारों जवानों की तैनाती की गई है।
121- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिण्ड
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 01, 2025 16:17:09Jaipur, Rajasthan:
PantVinay
झालावाड़
कोतवाली थाना पुलिस का बड़ा एक्शन
SP अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में हुई बड़ी कार्रवाई
2 दिन पूर्व पिता और दो पुत्रों को चाकुओं से गोद जानलेवा हमला करने का मामला
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहनवाज, अल्फेज उर्फ रिंकू और अमजद को किया डिटेन
आरोपियों को डिटेन कर जब ले जाया जा रहा था थाने तब तीनों ने की भागने की कोशिश
इस दौरान गिरकर चोटिल हुए तीनों आरोपी
जिन्हें इलाज के लिए करवाया गया अस्पताल में भर्ती
आरोपियों ने पीड़ित तनवीर, नजीर और अनस को कार से टक्कर मार नीचे गिरा
चाकुओं से गोद किया था जानलेवा हमला और हो गए थे फरार
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 01, 2025 16:16:58Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला बोला है। आज सोमवार को लखीराम ऑडिटोरियम, बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब गाली-गलौज तक सिमट गई है। लोकतंत्र इसे सहन नहीं करेगा और जनता समय पर जवाब देगी।धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नजर में सब चोर हैं सिवाय उनके जो खुद जमानत पर हैं। उन्होंने कांग्रेस को गाली वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति से लोकतंत्र को खतरा है।उन्होंने यह भी कहा कि महिला नेताओं पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणियों से भाजपा महिला मोर्चा आहत है, और रायपुर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कौशिक ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए भारत की वैश्विक उपलब्धियों का उल्लेख किया।
बाइट - धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 01, 2025 16:16:53Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग - युवक की गोली मार कर हत्या
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --खेत पर चारा काटने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
वीओ --बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पथरा का रहने वाला नीरज उर्फ नीटू पुत्र करण सिंह आज शाम करीब 6:00 बजे अपने खेत पर चारा काटने के लिए गया था। नीरज का खेत गांव अगरा और पथरा के संपर्क मार्ग पर है। ऐसे में नीरज ने सड़क अपनी बुग्गी को सड़क किनारे पर खड़ा कर दिया और खेत में चारा काटने लगा। चारा काटने के बाद उसने कुछ चारा बुग्गी पर लाकर रख भी दिया था। शाम को करीब 6:30 बजे गांव के कुछ लोग उधर से गुजरे तो नीरज उन्हें खेत में पड़ा नजर आया। जिन्होंने करीब में जाकर देखा तो नीरज के माथे में गोली लगी हुई थी। जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने नीरज के परिवार को जानकारी दी, साथ ही पुलिस को भी खबर दीं गई।उसके बाद हत्या की सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेई सहित थाना पुलिस मोके पर पहुंची और जाँच पड़ताल मे जुट गयी। वही एसपी अभिषेक झा की माने तो हत्या के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा।
बाइट --अभिषेक झा एसपी बिजनौर
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 16:16:46Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - में तेज बारिश के बाद जल भराव कि संभावना
गुरूग्राम के कुछ इलाकों में भारी बारिश
बादशाहपुर, मानेसर और सोहना इलाके में तेज बारिश
करीब 5 मिनट पहले शुरू हुई है बारिश से जलभराव का संकट
मौसम विभाग का अनुमान देर शाम तक आ सकती है भारी बारिश
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowSept 01, 2025 16:16:41Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 01.09.2025
संगीत सोम का बड़ा बयान
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम पहुंचे थे।
इस दौरान जब मीडिया ने बागपत में क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा बेटियों को हथियार रखने की मांग उठने पर सवाल किया तो दो टूक में संगीत सोम ने कहा कि इसमें बुराई क्या है बहन बेटी छत्राणियो ने देश की सुरक्षा के लिए रक्षा के लिए हमेशा हथियार रखा है तलवार रखी है। और अगर वह हथियार रखेंगे तो अपनी सुरक्षा के लिए देश की सुरक्षा के लिए समाज की सुरक्षा के लिए हथियार रखेंगे तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
राहुल गांधी पर बोलते हुए संगीत सोम ने कहा कि राहुल गांधी ना कभी नेता थे ना कभी नेता हैं और राहुल गांधी थोड़ा मेंटली अपसेट रहते हैं उसकी जांच होनी चाहिए।
आपको बता दे की वैष्णो देवी हादसे में मारे गए एक ही मोहल्ले के छह लोगों की आज शोकसभा रखी गई थी जिसमें हिस्सा लेने के लिए भाजपा नेता संगीत सोम भी पहुंचे थे शोकसभा के दौरान संगीत सोम ने मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए अपने पास से एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की है इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखिए हमारे समाज के बीच के छह लोग जो मां वैष्णो देवी के बीच दर्शन करने के लिए गए थे वहां एक हादसा हुआ उनकी दुखद मृत्यु हो गई उसमें हम सब लोग आए थे उसी में शामिल हुए उसे शौक संतत परिवार में बैठकर उनके दुख बांटने की कोशिश करी हालांकि यह ऐसा दुख है काम तो होता नहीं है लेकिन उसी कार्यक्रम में हम सब लोग आए थे तो बुराई क्या है बहन बेटी छात्रानी ने तो देश की सुरक्षा के लिए रक्षा के लिए हमेशा हथियार रखा है तलवार रखी है और और हमेशा जोर किए हैं जटवारों के लिए तो क्या दिक्कत है अगर हथियार रखेंगे तो अपनी सुरक्षा के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, समाज की सुरक्षा के लिए हथियार रखेंगे तो उसमें बुराई क्या है राहुल गांधी जैसे व्यक्ति पर अगर सवाल पूछते हैं तो मुझे अब मीडिया पर भी शक होने लगा है की मीडिया को क्या हो गया है देखिए राहुल गांधी ना कभी नेता थे ना कभी नेता हैं वह नहीं कहानी चाहिए मुझे ऐसी भाषा लेकिन थोड़े मेंटली अपसेट रहते है उसका पता नहीं उसकी जांच होनी चाहिए।
बाइट - संगीत सोम ( बीजेपी नेता )
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 16:16:32Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश शहर के अलग अलग इलाकों में हुआ जलभराव
कांग्रेस के गुरुग्राम शहरी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने शहर की सड़कों पर चलाई बोट
प्रशासन के तमाम दावे और वादों की खोल पोल
0
Report
D1Deepak 1
FollowSept 01, 2025 16:16:07Delhi, Delhi:
दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस को ब्लाइंड रॉबरी के मामले में मिली कामयाबी
पुलिस को नहीं मिल था आरोपियों का कोई भी सुराग.
सीसीटीवी के आधार पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की
लूट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा
बीते 14 जुलाई को आरोपियों ने चाकू से मारकर दिया था लूट की वारदात को अंजाम.
दोनों आरोपी पहले से कई मामलों में रहे हैं शामिल.
दोनों की गिरफ्तारी के साथ राजपार्क पुलिस ने कई मामले भी सुलझाए.
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowSept 01, 2025 16:15:18Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच हुए पथराव का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों मेजमकर पत्थर चलते नजर आ रहे है
0
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 01, 2025 16:15:08Noida, Uttar Pradesh:
DELHI METRO X POST
Blue Line update
Delay in train services between Barakhamba and Indraprastha Metro stations.
Normal services on all other lines.
0
Report
Mahadeva, Uttar Pradesh:
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर सोमवार सुबह मद्धेशिया होटल के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई। ग्रामसभा पिपरिया निवासी गोविंद विश्वकर्मा की हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में दो युवक बाइक लेकर फरार होते दिख रहे हैं। चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
3
Report
Khajani, Uttar Pradesh:
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश शासन के पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी 85 ग्राम पंचायतों में डेंगू से बचाव के लिए रोस्टर के अनुसार 1 से 15 सितंबर तक बड़े पैमाने पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया है।
खजनी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजीव दूबे के नेतृत्व में आज पहले दिन बस्तियां, खुटभार, रामपुर पांडेय, हरनहीं, भैंसा बाजार, मुड़देवा बुजुर्ग, आशापार, गोपालपुर, भरोहियां, चरनाद और कटघर गांवों में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए जन जागरूकता रैली निकालने, ई-रिक्शा से डेंगू से बचाव हेतु ऑडियो जिंगल चलाकर तथा वाॅल पेटिंग के माध्यम से बृहद रूप में प्रचार प्रसार किया गया। रैली में ग्रामप्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग आंगनवाड़ी शामिल रहे।
1
Report