Back
Basti - पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यावाही मे मिली सफलता
Basti, Uttar Pradesh
परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपीयो को परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यावाही में गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म के आरोपी अभिषेक व विशाल दूबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सीओ हरैया संजय सिह ने प्रेसवार्ता कर दी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी। प्रेस वार्ता के दौरान तहसीलदार सिंह थाना प्रभारी हरैया, भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष परसरामपुर और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार मौजूद थे।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है जहां पूरा जिला सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में है। जिले के सभी 9 प्रखंडों के मेन चोक चौराहे को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा गया है और इसको लेकर कई प्वाइंट भी बनाए गए है जिससे जुलूस पर नजर रखा जा सके साथ ही विधि विधान में व्यवधान पैदा करनेवाले और असमाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखा जा रहा है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के लिए बोकारो के कैंप 2 स्थित सीसीआर पुलिस मुख्यालय को जिला नियंत्रण कक्ष और कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से जिले भर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। जगह जगह चौक पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही कंट्रोल रूम के बाहर एंबुलेंस, वज्रवाहन के साथ साथ फायर सर्विस का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। बोकारो के सीसीआर डीएसपी डॉ0 शकील आबिद शम्स ने कहा की शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गई है।
बाइट -- डॉ0 शकील आबिद शम्स, सीसीआर डीएसपी, बोकारो।
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
*टंडवा: शौच के दौरान तालाब में डूबा युवक, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल*
*Anchor:* चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ शौच करने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक गहरे तालाब में डूब गया। इस हादसे के बाद से युवक लापता है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, पदमपुर गांव निवासी गुलशन भुईयां शनिवार की सुबह शौच के लिए गांव स्थित तालाब के समीप पहुंचा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे की खबर फैलते ही तालाब के समीप भारी भीड़ जमा हो गई। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों का दुखद विलाप सुनकर हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय लोग तुरंत लापता युवक की खोजबीन में जुट गए हैं। स्थानीय गोताखोर तालाब के गहरे पानी में गुलशन को तलाशने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से पूरे पदमपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।
बाइट : मृतक का परिजन
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद पुलिस लाईन में आज से झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन शुरू हुआ।महाधिवेशन का शुभारम्भ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने दीप जलाकर किया।पांच से नौ जुलाई तक आयोजित इस महाधिवेशन में केंद्रीय कमेटी का चुनाव भी होगा। चुनाव की परिक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी दौरान नामांकन, नाम वावासी और 9 जुलाई को वोटिंग व रिजल्ट घोषित किये जायेंगे।16 पदों के लिए चुनाव होंगे.चुनाव को लेकर राज्यभर में सरगर्मी तेज हो गयी है। राज्य भर से डेलिगेट्स महाधिवेशन में पहुंच रहे है। मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि पुलिस किसी धर्म जाति का नहीं होता है और यही संदेश महाधिवेशन में भी देने का काम किया है साथ ही नई कमिटी ज़ब चुनकर आएगी तो पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए कार्य करेगी यही उनसे उम्मीद की गई है.
बाइट -- कपिल चौधरी(ग्रामीण एसपी,धनबाद)वर्दी में
बाइट -- कर्ण कुमार सिंह(वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष)बंडी में
बाइट -- रमेश उरांव(प्रदेश महामंत्री)आसमानी कुर्ता में
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: मामूली कहासुनी के बाद मिनी बैंक संचालक से मारपीट घटना सीसीटीवी में कैद।
दबंगो पर मामूली कहासुनी के बाद प्रतिष्ठान में घुसकर मारपीट का आरोप।
दुकान के बाहर से घसीटकर व्यक्ति को बेरहमी से पीटते दिख रही युवकों की भीड़।
पीड़ित योगेश राघव ने पुलिस को शिकायत देकर लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच में जुटी पुलिस।
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक नंबर प्राथमिक विद्यालय के निकट का मामला।
0
Share
Report
Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के कान्हा गौशाला मां कामाख्या धाम अब एक नई पहचान बना रहा है—‘कान्हा गौशाला’ की पहचान। यह सिर्फ एक गौशाला नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और गौसेवा का आदर्श मॉडल बन चुकी है।कभी जिन निराश्रित गायों को सड़कों पर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता था।वो गौवंश आज इस गौशाला में पूरी सुरक्षा और स्नेह के साथ रह रही हैं। इस बदलाव के पीछे है योगी आदित्यनाथ सरकार की भूमिका गोवंश संरक्षण नीति है।जिसने गायों को सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था का भी मजबूत आधार बना दिया है।कान्हा गौशाला में न सिर्फ गोवंश की देखरेख हो रही है, बल्कि इसके जरिए स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का नया जरिया मिला है। यहां महिलाएं गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, धूपबत्ती, गोदीप, गोकाष्ठ जैसी उपयोगी चीजें बना रही हैं। यह सिर्फ आमदनी का साधन नहीं, बल्कि जैविक और प्राकृतिक जीवनशैली की ओर एक मजबूत कदम है।
इस गौशाला में गोवंश के लिए नियमित टीकाकरण, हरे चारे की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शेड और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां हर दिन गायों के लिए पोषक आहार, साफ-सफाई और उपचार की व्यवस्था की जाती है। प्रशासन की देखरेख में काम करने वाली यह गौशाला आज एक नमूना बन चुकी है कि कैसे सरकारी योजनाएं जब जमीन पर सही तरीके से उतरती हैं, तो गांवों की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल सकती हैं।
सबसे खास बात यह है कि यहां युवाओं को भी डेयरी और पशुपालन के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। गौशाला से जुड़कर कुछ युवाओं ने अपने खुद के डेयरी स्टार्टअप शुरू किए हैं, जिनमें सरकार की पशुधन बीमा योजना, कृत्रिम गर्भाधान, और डेयरी मिशन जैसी योजनाएं काफी मददगार साबित हुई हैं।
आज बिहारा गांव की यह कान्हा गौशाला न सिर्फ गौसेवा का केन्द्र है, बल्कि यह बताती है कि जब नीति और नीयत साथ चलें, तो बदलाव निश्चित होता है। यहां गौसेवा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण का जो संगम बना है, वह न केवल मां कामाख्या नगर पंचायत बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है
अयोध्या की महिला उत्कृष्ट किसान सबीना खातून कान्हा गौशाला से विकास की एक नई दिशा देते महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।गौवंशो के गोवर व गौमूत्र से बीजा अमृत,जीवामृत, घना अमृत ये सारी चीजें बनाती है जो हमारे खेती किसानी में काम आती है इस तरह से महिलाओं का आर्थिक विकास हो रहा है और सशक्त व आत्मनिर्भर भी बन रही है।
Wkt 1- प्रवेश पांडेय संवाददाता
wkt,2 - प्रवेश पांडेय
बाइट - शीतला प्रसाद शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम
बाइट - गौपालक
बाइट - गौपालक
बाइट - गौपालक
बाइट - सबीना खातून महिला उत्कृष्ट किसान
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 6/72025
संभल। मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद ।
मुहर्रम के जुलूस के रूट के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात।
CCTV कैमरों के जरिए कोतवाली के कंट्रोल रूम से मुहर्रम रूट के संवेदन शील इलाकों पर पुलिस रख रही है नजर ।
जुलूस को शांति पूर्वक शासन की गाइड लाइन के अनुसार निकलवाए जाने के लिए 3 कंपनी पीएसी 1 कंपनी RAF के साथ सभी थानों की पुलिस फोर्स तैनात ।
संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला
फाइल बाइट , कृष्ण विश्नोई एसपी
0
Share
Report
Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-06-07-2025
एंकर-- सिद्धार्थनगर में मोहर्रम बडे ही अकीदत के साथ मनाया गया। डुमरियागंज के हल्लौर मे लोगो ने मातमी जुलूस निकाल कर करबला के शहीदों को याद किया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर जुलूस में शामिल हर व्यक्ति ग़मज़दा दिखा। इस मौके पर लोगो ने जंजीरी मातम कर अपना खून बहाते हुए इस बात पर अफसोस ज़ाहिर किया कि या हुसैन हम न थे। मोहर्रम के जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने बताया कि पुरी दुनिया मे अमन व शांति बना
रहे व इस्लाम जिंदा रहे इसके लिये इमाम हुसैन को तीन दिनो तक कार्बले मे तड़पना पड़ा था भुखे प्यासे रहना पड़ा था उन्होंने अन्तिम सांस तक इस्लाम को जिन्दा रखने कि लड़ाई लड़ी और अखिरी मे उसी कार्बले मे
शहीद हो गये आज उन्ही के याद मे छोटे बड़े बूढ़े हर कोई गमजदा है तथा जंजीरी मातम कर खूून से लथपथ होकर उनकी शहादत को याद कर रहा है।
बाइट- 1............... मातम गीर
वही जिले के डी एम डॉ राजा गणपति और एसपी अभिषेक महाजन ने भी मोहर्रम त्यौहार को लेकर हल्लौर का भ्रमण किया। डी एम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे जिले में शांति पूर्ण तरीके से लोग त्यौहार मना रहे है। इस को लेकर पहले से ही शांति कमेटी की पूरे जिले में बैठक कर लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
बाइट-2- डॉ राजा गणपति आर......... जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार स्टेशन चौराहे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में गोपाल नगर निवासी नारायणी बाई रेगर की मौके पर ही मौत हो गई। चंद्राकला रेस्टॉरेंट के पास अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही गंगरार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस स्थान पर हुआ, जहां ओवरब्रिज निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। ठेकेदार की सुस्त कार्यप्रगति और बिना किसी चेतावनी बोर्ड के चल रहे निर्माण कार्य को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 को आएंगे चूरू
चूरू। प्रदेश मे चल रही सियासी बयानबाजी के बीच सीएम भजनलाल का अत्योदय शिविर के बहाने प्रदेश के सभी जिलों के दौरे के राजनितिक मांयने निकाले जा रहे है और राजनितिक जानकार इसे पब्लिक मेसेजिंग दें सरकार और उसके मुखिया की एक्टिव नेस का संदेश दें रहे है, चूरू में सीएम के अब तक के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता तैयारीयों मे जुटे हुए है, रतनगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा सीएम भजनलाल शर्मा 8 जुलाई क़ो चूरू विधानसभा के जोड़ी गांव मे अत्योदय शिविर का जायजा लेगे और लाभार्थियों से संवाद करेंगे। सीएम का जोड़ी गांव मे सभा का भी कार्यक्रम है जिसे लेकर भी यहां डोम लगाया जा रहा है तो वही प्रसाशनिक अधिकारी भी विभागीय बैठक ले सीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारीयों क़ो अंतिम रूप देने मे जुटे है। तो वही जिले भर के भाजपाइयों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साह है। भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के 8 जुलाई चूरू दौरे को लेकर तैयारियां में जुटे हुए हैं।
बाईट--अभिनेश महर्षि, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Khalispur, Uttar Pradesh:
प्राथमिक स्वास्थ केन्द ओदारी फुरसतगंज मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया जिसमे अस्पताल परिसर मे पौधा लगाया गया जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अंशुमान सिह ने कहा कि पौधा एक लोग लगाते है फल सब लोग खाते पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में वृक्षों का अमूल्य योगदान है जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हम सब अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल भी करें। उन्होंने समस्त स्टाप से कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का आवाह्न किया। वही सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला कहा कि पौधारोपण करना एवं उनकी रक्षा करना हम सभी की सामाजिक
0
Share
Report