परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपीयो को परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यावाही में गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म के आरोपी अभिषेक व विशाल दूबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सीओ हरैया संजय सिह ने प्रेसवार्ता कर दी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी। प्रेस वार्ता के दौरान तहसीलदार सिंह थाना प्रभारी हरैया, भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष परसरामपुर और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार मौजूद थे।

Basti - पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यावाही मे मिली सफलता
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शनिवार को जब सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बस्ती पहुंचे, तो पटेल चौक पर सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव, विधायक कविंद्र चौधरी अतुल, राजेंद्र प्रसाद चौधरी और कई सपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर पूछे गए सवाल पर श्याम लाल पाल ने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले देश है, उसके बाद बाकी सब कुछ।
नारायणपुर जिले में आज कुम्हार समाज ने भगवान नरसिम्हा की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा कुम्हार पारा स्थित भगवान नरसिम्हा मंदिर से शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। खास बात यह रही कि लगभग 500 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। शोभायात्रा नगर के कई मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान भगवान नरसिम्हा के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।
औरैया के अजीतमल क्षेत्र के नवीन बाबरपुर में बंदरों के आतंक की वजह से 65 साल के एक बुजुर्ग की जान चली गई। बुजुर्ग किसी काम से छत पर गए थे, तभी बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों से बचने के लिए वह भागे और छत से नीचे गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी अजीतमल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गए।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी एक साल की सैलरी यानी 15 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए हैं। उन्होंने यह कदम देश के जवानों की मदद के लिए उठाया है। सीतामढ़ी के इस सांसद ने कहा कि ऑपरेशन 'सिंदूर' की अगुवाई करने वाली बहादुर महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को वे दिल से धन्यवाद देते हैं और सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ माता सीता का आशीर्वाद है, जो देश की रक्षा कर रहे हैं।
गोंडा, इटियाथोक थाना क्षेत्र के अमराडीहा गांव में शनिवार देर रात को एक दबंग परिवार ने कानून हाथ में लेकर खुद ही 'इंसाफ' कर डाला. यह घटना कानून-व्यवस्था को लेकर अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही हैं, यहां चोरी के आरोप में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक को पीट-पीट कर मरणांसन्न कर दिया गया. जिसकी रविवार को मौत हो गई. थाना प्रभारी शेष मणि पांडे ने बताया कि स्वजनों के तहरीर पर अमराडीहा गांव के शेष नारायण,कृष्ण मोहन,ओम प्रकाश व अनिल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुलंदशहर के बीवी नगर स्थित भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के संघ कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। स्याना तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगे किसानों ने तहसीलदार पर भू-माफियाओं से मिलकर गरीब किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगाया. उन पर रिश्वत के बिना काम न करने किसानों से दुर्व्यवहार करने और मुकदमों को जानबूझकर लंबित रखने के आरोप भी लगे. दाखिल-खारिज के नाम पर मोटी रकम वसूलने, गंगा से अवैध बालू खनन और क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान करवाने की शिकायतें भी सामने आईं।