बस्ती जिले केें छावनी पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता. 5 अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीन चोर गोंडा जिले व दो छावनी क्षेत्र के रहने वाले है. घटना को अंजाम देने से पहले गिरोह के लोग रैकी करते थे.बातचीत पर पता चला की चोरी के माल को जमीन में दफन कर देते थे और जरूरत पड़ने पर निकल कर बेचे भी देते थे. चोरी के जेवर ये सोनार निजामुद्दीन थाना नवाबगंज मोहल्ला मुट्ठीगंज बेचा करते थे. टीम को एसपी द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है. एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो एयरपोर्ट को पूर्ण करने और हवाई अड्डे से जल्द उड़ान भरने को लेकर सुगबुगाहट शुरू, डीसी ने की बैठक। 5 नवंबर तक सारे काम पूर्ण करने को कहा।
वॉच टावर का निर्माण शुरू कराएगा वन विभाग। अगस्त माह में हटेगा सारे अतिक्रमण।
एयरपोर्ट के इंट्री – एग्जिट प्लान तैयार करें उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा। सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वॉच टावर का होगा निर्माण।
डीएमएफटी फंड से होगा चार स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस का खरीदी।
बताते चले की बोकारो हवाई अड्डे के पूर्ण करने और जल्द से जल्द हवाई उड़ान चालू करने को लेकर गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट आथिरीटी आफ इंडिया के प्रतिनिधि, जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर डीसी अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, वन विभाग, सिविल सर्जन तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसे समयबद्ध पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को अपने दायित्वों का रोडमैप तैयार कर कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि 15 दिनों में सभी लाइन डिपार्टमेंट जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसकी प्रगति का अद्यतन जानकारी जिला को उपलब्ध कराएंगे।डीसी ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार को निर्देशित किया कि मासांत तक सतनपुर पहाड़ी की चोटी पर वाच टावर का निर्माण कार्य आरंभ करें। साथ ही, बीएसएल प्रबंधन को सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वाच टावरों के निर्माण हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार कर शीघ्र निर्णय लेने को कहा।उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास अतिक्रमण से सुरक्षा और संचालन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को समन्वय स्थापित कर अगस्त माह में विशेष अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करें। इसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी की जाए। साथ ही, एयरपोर्ट की इंट्री एवं एक्जिट को चिन्हित कर उसे सुरक्षित और सुगम बनाने के दिशा में बीएसएल को कार्य करने को कहा।
उन्होंने एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध अग्निशमन वाहन की नियमित मॉक ड्रिल कराने का भी निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से फोर स्ट्रेचर वाले 02 एंबुलेंस क्रय करने की स्वीकृति दी। साथ ही सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को निर्देश दिया कि जिले के सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित कराएं। जिसे आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग किया जा सकेगा।
भविष्य की जरूरत को देखते हुए एयरपोर्ट तक निर्बाध पहुंच के लिए वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को तत्काल कंसल्टेंट नियुक्त कर मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विचार – विमर्श किया गया।
बाइट -- अजय नाथ झा
डीसी, बोकारो
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला में चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस और वहाँ मौजूद कुछ लोगों के बीच झड़प हो गया. झड़प के दौरान लोगों की भीड़ और पुलिस के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की होता रहा. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअशल बीते कल बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला स्थित एक घर के समीप कुछ नशेड़ियों द्वारा नशा किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर नशेड़ियों ने एक महिला सहित तीन लोगों को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वही आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस जब थाने ला रही थी तो वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा आरोपियों पर हमला बोल दिया गया और आक्रोशित लोग आरोपियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर खुद से सजा देने की कोशिश करने लगे इस दौरान आरोपियों को गाड़ी में बिठाकर थाने ला रही पुलिस और मुहल्ले के लोगों के साथ खूब झड़प भी हुई. इस दौरान पुलिस को रायफल भी तानना पड़ा. लोगों के विरोध के बीच काफी मशक्कत से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर वहां से ले भागी. पुलिस के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाते वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस के कार्य में बाधा डालने वालों पर भी कार्रवाई होगी.
बाइट - आलोक कुमार, एसडीपीओ, सहरसा
औरंगाबाद में नहर में डूबकर एक युवक की मौत हो गई।घटना जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास की है।मृतक की पहचान रामपुर निवासी कलपु राम के 30 वर्षीय पुत्र मुसाफिर राम के रूप में की गई है।हादसा उस वक्त हुआ जब साइकिल पर सवार होकर वह पास के गांव धनहारा जा रहा था।गांव के पास जैसे ही वह नहर के सर्विस रोड पर चढ़ा ,साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह नहर में गिर गया।ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की मगर उसका शव नहीं मिल सका।प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके नहर से उसके शव और साइकिल को बरामद किया।
एंकर - भागलपुर के कहलगाँव से पड़ाव संघ की 113वीं कांवड़ यात्रा निकली। 56 फिट का कांवड़ लेकर टोली निकली जो सबसे बड़ा कांवड़ है। 500 किलो के इस कांवड़ को आकर्षक ढंग से सजाकर लेकर निकले हैं। शाम में 3000 कांवड़ियो की टोली कांवड़ लेकर कहलगाँव से बासुकीनाथ धाम पैदल गए। भक्तों की यह टोली डीजे की धुन पर थिरकते हुए बासुकीनाथ धाम के लिए बढ़ी है। रिमझिम फुहाड के बीच हर हर महादेव का जयघोष करते हुए श्रद्दालु पांव पैदल 125 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। यह सभी श्रद्धालु 21 को बासुकीनाथ बाबा का जलाभिषेक करेंगे। पड़ाव संघ हर वर्ष सावन के महीने में यात्रा निकालती है सोमवार के दिन बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक करती है। इस ग्रुप को देखने के लिए लोग उमड़ते हैं।
Byte - कांवड़िया श्रद्धालु
byte - कांवड़िया श्रद्धालु
सरमथुरा अस्पताल के जच्चा वार्ड में निकला 5 फ़ीट लंबा सर्प , अस्पताल स्टाफ ने वन विभाग को दी सूचना , रेंजर देवेंद्र चौधरी के निर्देशन में टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सर्प का किया सुरक्षित रेस्क्यू , कस्बे में सरमथुरा सीएचसी का हैं मामला
सरमथुरा , धौलपुर
कस्बे के सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा वार्ड में एक 5 फीट लंबा सांप निकलने से मरीज दहशत में आ गए। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से जंगल में छुड़वाया। जानकारी के अनुसार अस्पताल के जच्चा वार्ड में सीढ़ियों के पास के पास अचानक जहरीला सांप दिखाई दिया। देखते ही देखते सांप वार्ड के बाहर पट्टियों के पास छिप गया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने सांप पर निगरानी रखी व सांप की सूचना सरमथुरा के वन्य जीव रेस्क्यू टीम को दी। जिस पर रेंजर देवेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर थैले में बंद कर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। इसके बाद पर जिन्होंने राहत की सांस ली।
एंकर ,विजुअल, बाइट
रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा पुलिस ने बुधवार को शाम छह बजे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के रसवाड़ा अमर सिंह की ढाणी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सुखविंदर ,बलविंदर उर्फ बब्बू और संदीप सिंह शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से 5 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड और 3,58,800 रुपए नकद बरामद किए हैं.
रामगढ़ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि थानाथिकारी भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली थी. रसवाड़ा अमर सिंह की ढाणी गांव में करोड़ों रुपये का ऑनलाइन सट्टा चल रहा था. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सट्टा और क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन बेटिंग के नाम पर लोगों से पैसे लेते थे,. वे ठगी कर पैसों को यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में और खुलासे की संभावना.
बाइट__सुनील कुमार शर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजस्थान के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अलवर जिले में भी पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच शुरू की. पुलिस की टीम हर आने-जाने वाले वाहन को रोककर जांच कर रही है.
इस अभियान को लेकर कार्यवाहक एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि गलत गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह विशेष अभियान रात 10 बजे से रात 12 बजे तक चला.
अलवर पुलिस नियमित रूप से ऐसे चेकिंग अभियान चलाती रहती है. ताकि जिले में अपराध और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके.
पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश स्तर में नाकाबंदी के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद अलवर जिले से आने जाने वाले ढाई पेडी, कटी घाटी,बगड़ तिराहा, बहरोड़ रोड,रामगढ़ ,भरतपुर रोड,दिल्ली रोड पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए.
बाइट__डॉ तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर
वॉक थ्रू__डॉ तेजपाल सिंह.,कार्यवाहक एसपी अलवर
जोधपुर
वाहनों द्वारा बेजुबानों को कुचलना का सिलसिला जारी
लुणी इलाके में आज तीसरे दिन भी लोगों नाराजगी
एक श्वान को ट्रक ने कुचला
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
लुणी थाना पुलिस को भी दी गई सूचना
बारिश के इस मौसम में मच्छर मक्खियों से बचने के लिए बेजुबान आते हैं सुखी जगह
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-MUTTON PARTY
DATE:-17.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बुधवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड पहुंचे। सूर्यगढ़ा बाजार स्थित एनएच 80 के किनारे पेट्रोल पंप के पास बुधवार को जदयू के संवाद कार्यक्रम में मटन पार्टी का भोज कार्यकर्ताओ के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं सूबे के वरीय मंत्री अशोक चौधरी की उपस्थिति में मटन भोज का आयोजन किया गया। सांसद ने स्टेज से घोषणा किया कि मटन एवं सादा खाना का इंतजाम है, जो लोग मटन खाना चाहते हैं वे खा सकते हैं। सावन जैसे पवित्र माह में कार्यक्रम के दौरान मटन पार्टी का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं राजद के आफिशियल फेसबुक साइट से इस मटन भोज पर तंज भी कसा गया है। ऐसे सावन जैसे पवित्र माह में भी कार्यकर्ताओं ने जमकर मटन भोज का आनंद लिया।
बाइट- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - चाड़ोली सरकारी स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम, बच्चों ने लिया संकल्प
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाड़ोली में अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों और स्टाफ ने स्कूल परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वही इस मौके पर पंचायत प्रशासक रमेश भगोरा ने बच्चों को जीवन में पर्यावरण का महत्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के धंबोला कस्बे में यादव बस्ती की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि बारिश के इस मौसम में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार पंचायत को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की अनदेखी के चलते सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। गड्ढों से भरी सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग बेहद जोखिमभरा बन गया है।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - सरकारी स्कूल के बच्चों को बताया जल संरक्षण का महत्व
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वाडेल में आरयूआइडीपी की ओर से सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को जल की महत्ता और उसके संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक विकास अधिकारी विरल राज सिंह सिसोदिया ने बताया कि जल है तो कल है इसके बावजूद जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं हो सकती ।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - आयुष्मान आरोग्य मंदिर घोटाद मे पौधारोपण
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के घोटाद गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने अयोग्य मंदिर परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण का संदेश दिया। इस मौके पर आयुर्वेदिक पौधे भी लगाए गए। इसके साथ ही आरोग्य मंदिर के योग प्रशिक्षक परिक्षित सरियोत ने ग्रामीणों को आयुर्वेदिक पौधों से लाभ प्राप्त होने की जानकारी दी। वही ग्रामीणों को स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया।
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव में 12 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान धोली देवी और फूली देवी नामक दो महिलाएं घायल हो गईं. परिजन हरिप्रसाद मीणा के अनुसार, महिलाएं खेत में पौध लगा रही थीं. तभी राजू, संतोष, त्रिलोक, कृष्ण, विमला व अन्य लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिलाओं को पहले थानागाजी अस्पताल और फिर अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया. परिजनों ने थानागाजी थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं परिजनों ने बताया एक महिला धोली देवी के 8 टांके आए हैं. वहीं दूसरी के 7 टांके आए हैं. आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुषों ने एक राय होकर किया था हमला. गंभीर अवस्था के चलते थानागाजी से अलवर हायर सेंटर किया रेफर इलाज जारी.
बाइट__ हरिप्रसाद.,पीड़ित महिला के परिजन
औरंगाबाद में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे 4 लोगों को रौंद डाला जिससे 12 वर्षीय एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । इस भीषण हादसे में 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर है।घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के बिचला मोड़ के पास की है।सभी घायल को तत्काल कुटुंबा रैफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मृतक की पहचान थाना मोड़ निवासी सुरेंद्र राम के 12 वर्षीय बेटे विकास के रूप में की गई है वहीं उसकी बहन 10 वर्षीय संध्या कुमारी समेत दो अन्य महिला भी घायल हो गई हैं।पुलिस ने फिलहाल कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है ।