Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो एयरपोर्ट की उड़ानें जल्द, डीसी ने की महत्वपूर्ण बैठक!

MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 17, 2025 02:34:01
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो एयरपोर्ट को पूर्ण करने और हवाई अड्डे से जल्द उड़ान भरने को लेकर सुगबुगाहट शुरू, डीसी ने की बैठक। 5 नवंबर तक सारे काम पूर्ण करने को कहा। वॉच टावर का निर्माण शुरू कराएगा वन विभाग। अगस्त माह में हटेगा सारे अतिक्रमण। एयरपोर्ट के इंट्री – एग्जिट प्लान तैयार करें उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा। सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वॉच टावर का होगा निर्माण। डीएमएफटी फंड से होगा चार स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस का खरीदी। बताते चले की बोकारो हवाई अड्डे के पूर्ण करने और जल्द से जल्द हवाई उड़ान चालू करने को लेकर गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट आथिरीटी आफ इंडिया के प्रतिनिधि, जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक। बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर डीसी अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, वन विभाग, सिविल सर्जन तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसे समयबद्ध पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को अपने दायित्वों का रोडमैप तैयार कर कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि 15 दिनों में सभी लाइन डिपार्टमेंट जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसकी प्रगति का अद्यतन जानकारी जिला को उपलब्ध कराएंगे।डीसी ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार को निर्देशित किया कि मासांत तक सतनपुर पहाड़ी की चोटी पर वाच टावर का निर्माण कार्य आरंभ करें। साथ ही, बीएसएल प्रबंधन को सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वाच टावरों के निर्माण हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार कर शीघ्र निर्णय लेने को कहा।उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास अतिक्रमण से सुरक्षा और संचालन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को समन्वय स्थापित कर अगस्त माह में विशेष अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करें। इसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी की जाए। साथ ही, एयरपोर्ट की इंट्री एवं एक्जिट को चिन्हित कर उसे सुरक्षित और सुगम बनाने के दिशा में बीएसएल को कार्य करने को कहा। उन्होंने एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध अग्निशमन वाहन की नियमित मॉक ड्रिल कराने का भी निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से फोर स्ट्रेचर वाले 02 एंबुलेंस क्रय करने की स्वीकृति दी। साथ ही सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को निर्देश दिया कि जिले के सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित कराएं। जिसे आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग किया जा सकेगा। भविष्य की जरूरत को देखते हुए एयरपोर्ट तक निर्बाध पहुंच के लिए वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को तत्काल कंसल्टेंट नियुक्त कर मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विचार – विमर्श किया गया। बाइट -- अजय नाथ झा डीसी, बोकारो
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top