Back
Basti - अयोध्या में भीड़ के कारण रूट डायवर्ट राज्यमार्ग जाम
Sari Kalp, Uttar Pradesh
बस्ती जिले में अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण आवागमन बाधित रहा लखनऊ जाने वाली बड़े वाहनों को बस्ती फुटहिया से कलवारी टाडा होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस से भेजे जा रहे है.जिससे बस्ती अयोध्या राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 पर कई किमी लंबी जाम लगा हुआ है. पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन और अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर व यातायात की मौजूदगी में निरीक्षण किया.यातायात को सुचारू रुप से चलते रहने हेतु सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिया ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में कैफों में पुलिस की दबिश:रेड के दौरान चेक की गई किट्टी पार्टी और बर्थडे पार्टी की गतिविधियां
करनाल में कर्ण कनाल पर चल रहे कैफों में शनिवार को पुलिस ने एकाएक दबिश दी। अचानक आई पुलिस टीम को देखकर कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह रेड की गई। पुलिस का कहना है कि यह नियमित चेकिंग अभियान का हिस्सा था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कैफों में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न चल रही हो।
करनाल में जिस कैफे में पुलिस रेड की गई थी। यहां पर कैफे में आपत्तिजनक चींजे भी मिली है। कैफे के अंदर गलत काम हो रहे थे। यहां पर स्कूलों के बच्चे और लड़कियां भी पहुंचती थी। यहां पर अलग से कैबिन के लिए 100 रुपए चार्ज किया जाता था। यहां पर तीन-तीन सोफा चेयर को बैड बनाया हुआ था। वहीं पर यूज्ड कंडोम मिली है। नेपकिन के पैकेट भी मिले है, इसके अलावा लड़की के बालों में लगने वाले कलैक्चर भी मिले है। हालांकि पुलिस को यहां पर कोई मिला तो नहीं लेकिन कैफे को पुलिस ने बंद करवा दिया है।
पार्टियों के बहाने किसी गलत गतिविधि की नहीं है अनुमति
इन कैफों में अक्सर किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी और अन्य आयोजनों के नाम पर भीड़ एकत्रित होती है। पुलिस ने मौके पर जाकर हर कैफे में इन गतिविधियों को जांचा और कैफे स्टाफ से सवाल-जवाब किए।
जांच के दौरान यह भी देखा गया कि कहीं इन आयोजनों की आड़ में शराब परोसना, हुक्का सर्व करना या कोई अन्य आपत्तिजनक गतिविधि तो नहीं हो रही। हालांकि किसी भी कैफे में फिलहाल कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस की नजर अब इन जगहों पर बनी रहेगी।
वी ओ
सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग थी, लेकिन इसका मकसद यह था कि किसी तरह की अवैध गतिविधि न हो। सभी कैफे संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी गलत गतिविधि में शामिल न हों। अगर आगे से किसी तरह की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। खासकर वीकेंड पर और शाम के समय जब इन कैफों में भीड़ ज्यादा होती है, तब विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी जगह सामाजिक मर्यादा के खिलाफ न जाए और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का माध्यम न बने।
बाइट सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री भगवान
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : देवरी थाना क्षेत्र नायकडीह गांव में घर के किचन में गैस रिसाव से हुई आग लगी कि घटना में पांच लोग झुलसकर घायल हो गए। घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को नायकडीह गांव निवासी महेंद्र साव के किचन में गैस का रिसाव हो रहा था, इसे लेकर महेंद्र साव की पत्नी लता देवी ने अपने गोतनी के बेटा सिकंदर साव इसकी जानकारी दिया। सिकंदर रिसाव की जानकारी ले रहा था, इसी दौरान अचानक गैस की लाइटर दब जाने से किचन में आग लग गयी। आग लगने इस घटना में लता देवी 40 वर्ष, सिकंदर साव 25 वर्ष, झुलस गए, इन लोगो को आग से बचाने के क्रम में अरुण देवी 40 वर्ष, रुदनी देवी 65 वर्ष, काजल देवी 20 वर्ष भी झुलसकर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जलखरियोडीह स्थित निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर पांचों का उपचार किया जा रहा है।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Purnia, Bihar:
पूर्णिया में युवक की मौत के बाद प्राइवेट अस्पताल में खूब हंगामा हुआ। युवक आंख का इलाज कराने अस्पताल में एडमिट हुआ था। स्लाइन चढ़ाने के 10 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत का कारण पूछने पर अस्पताल के स्टाफ ने मृतक के भाई से मारपीट की। इसी के बाद परिजन भड़क गए। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर शव वैन के साथ खूब बवाल काटा है। मामला शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित कमलनयन मिथिला आंख हॉस्पिटल से जुड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी और कटिहार मोड़ टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। परिजनों का समझाकर मामले को शांत कराने में जुटी है। मृत युवक की पहचान कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी स्वर्गीय उपेन्द्र विश्वास के बेटे शंकर कुमार उर्फ छोटू 19 के रूप में हुई है। 3 महीने पहले 1 मार्च को ही मृत युवक के पिता की मौत हो गई है। अब बेटे को खोने के बाद मां
सरिता का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई बमबम कुमार ने बताया कि उनके भाई शंकर कुमार को नेत्रदोष की समस्या था।
महीने भर पहले पटना में एक आंख का ऑपरेशन हुआ था। सप्ताह भर से उसके दाहिने आंख में दृष्टिदोष की समस्या आ रही थी। इसी के बाद उसे आंख दिखाने आज कटिहार से पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित कमलनयन मिथिला आंख हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे एडमिट कराया गया था। डॉक्टर ने आंख के ऑपरेशन की बात कहते हुए 14 हजार रुपए का खर्चा आने की बात बताई गई थी। मगर इससे पहले आज दवा
दी गई और स्लाइन चढ़ाने को कहा गया था।
स्लाइन चढ़ाते ही मरीज की तबियत बिगड़ने लगी, 10 मिनट के भीतर ही मरीज ने दम तोड़ दिया। इस पर जब उन्होंने मरीज की मौत का कारण पूछा स्टाफ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शव के साथ एंबुलेंस अरेंज कराकर उन्हें जबरन भगा दिया गया। इसी के बाद उनका गुस्सा भड़क गया। घंटे भर बाद वे परिजनों संग अस्पताल पहुंचे, मगर तब तक डॉक्टर और स्टाफ भाग चुके थे। इसी के बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा। शव को अस्पताल के बाहर रखकर परिजनों ने खूब बवाल काटा। परिजनों का आक्रोश बढ़ता देख फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी पहुंची, मगर हालात बेकाबू होता देख नजदीकी थाना की पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना पाकर सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी और फिर सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे।
पुलिस परिजनों का समझाकर मामले को शांत कराने में जुटी है।
बाईट -परिजन
0
Share
Report
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों — माजिद अंसारी और फिरोज अंसारी — को जामताड़ा साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुरीडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया।
ये आरोपी झारखंड, गुजरात और यूपी में अपने नेटवर्क के ज़रिए लोगों को झांसा देकर उनकी बैंक डिटेल्स और OTP लेकर खाते खाली कर देते थे। पुलिस ने इनके पास से ₹1.02 लाख नकद, 8 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, ATM, चेकबुक और पैन कार्ड बरामद किए हैं।
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद कई और खुलासे संभव हैं।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार थाना सीलमपुर में दर्दनाक हादसा: नाले में कूदी महिला की इलाज के दौरान मौत, लोगों ने बचाया पर नहीं बची जान।
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार थाना सीलमपुर इलाके अंर्तगत गोतमपुरी में शनिवार दोपहर उसे वक्त अफ़रातरी मच गई जब एक महिला ने अचानक नाले में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने जैसे ही महिला को नाले में गिरते देखा, तुरंत बिना समय गंवाए रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े.
लोगों की तत्परता से महिला को नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और तुरंत नजदीकी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालांकि स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिला की पहचान और उसके नाले में कूदने के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की थाना सीलमपुर को इस बाबत सूचना दोपहर के समय मिली थी. डीसीपी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि
जांच अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला काफी परेशान नजर आ रही थी और अचानक ही नाले में कूद गई.एक स्थानीय दुकानदार अकरम ने बताया, “हमने देखा कि वह महिला चुपचाप आकर रेलिंग के पास खड़ी हुई और अचानक नाले में कूद गई। हमने शोर मचाया और कुछ लड़कों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। बहुत दुख की बात है कि उसकी जान नहीं बच सकी।”
फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है ताकि घटना की पृष्ठभूमि को समझा जा सके।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
Today, i.e., on 05.07.2025, in the afternoon, information was received at PS Seelampur regarding a woman who had jumped into a drain. She was immediately rescued by the public and taken to Jag Pravesh Chandra Hospital for treatment.
Thereafter she was shifted to GTB hospital for treatment, where she succumbed to her injuries.
Further inquiry into the matter is subject to post mortem report of deceased.
Inquiry is going on.
0
Share
Report
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा कलेक्टर द्वारा विज्ञान को लेकर सूरजकुंड स्कूल के बच्चों को किया गया संबोधन जबरदस्त रूप से शेयरकिया जा रहा है।
0
Share
Report
Sukma, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 जून 2025 को नक्सली हमले में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरेपुंजे की शहादत के मामले में SIA ने कोंटा से 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आंध्र प्रदेश के सिमकार्ड वाले मोबाइल बरामद होने के बाद गोपनीय पूछताछ जारी है। जांच में संदिग्धों की नक्सलियों से संलिप्तता के सबूत मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
FESTIVAL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में मुहर्रम पर्व को लेकर तीन दिनों का अलर्ट।नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी योगेंद्र कुमार सहित पुलिस अधीकारियों ने शहर में किया फ्लैग मार्च।जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया संवेदनशील 445 स्थानों पर 890 दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया गया है।नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06276-224425 जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ,भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर की जाएगी कड़ी करवाई।
0
Share
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर निकली पुलिस।
Sp दीपक भूकर के नेतृत्व में पुलिस ने किया पैदल मार्च।
मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस अलर्ट।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, ककहरा बाग, छोटा चौराहा,कर्बला में पुलिस का मार्च।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी के निर्देश।
रूट मार्च के दौरान एएसपी अखिलेश सिंह का सीओ सिटी सोनम सिंह भी रही मौजूद।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूलियापुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय मुकेश कुमार ने अपनी माता शिवदेवी के साथ दिन में भी मारपीट की थी और देर रात 10:00 बजे के करीब दोबारा शराब पीकर के पहुंचा था। जहां मां के साथ मारपीट कर भाग रहा था जहां रास्ते में गिरने से 24 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गई है। मृतक मुकेश कुमार की पत्नी ममता अपने घर वालों पर मारपीट का आरोप लगा रही है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे करनैलगंज कोतवाल तेज प्रताप सिंह द्वारा मृतक मुकेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ करके पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई की जा रही है।दरअसल दिन में आज 4:00 के करीब मुकेश कुमार का अपने माता शिव देवी से आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था। जहां मुकेश कुमार ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी बेटे द्वारा की गई थी। मारपीट से परेशान होकर मां शिव देवी ने भभुआ चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस में शिकायत किए जाने की जानकारी मिलने पर देर रात 10:00 बजे के करीब मुकेश कुमार शराब पीकर के घर पहुंचा था और एक बार फिर से मां के साथ मारपीट किया था। घर के लोगों ने जब पुलिस को बुलाने की बात कही तो अचानक घर से भाग और रास्ते में सड़क पर गिरकर मौत हो गई है।
0
Share
Report