Back
Basti - मॉक ड्रिल के बहाने आपदा से निपटने की तैयारी, धमाके की आवाज से मचा हड़कंप
Basti, Uttar Pradesh
जनपद मुख्यालय पर राजकीय कन्या इंटर कालेज में बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति, विशेषकर बम धमाके जैसी घटनाओं से निपटने की तैयारियों की परख करना था। ड्रिल के दौरान अचानक बम धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और लोग सहम उठे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत व बचाव दलों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जिला प्रशासन ने बताया कि यह मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही और इससे सभी आपातकालीन सेवाओं की तत्परता की समीक्षा की।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|