बस्ती जिले में छावनी पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। छावनी SO भानु प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया और संदिग्ध वाहनों की जांच की। इस दौरान 20 वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, जिनका चालान कर कुल 16,500 रुपये का ई-चालान काटा गया।
पुलिस ने राम जानकी तिराहे पर त्योहारों को देखते हुए गश्त की और संदिग्ध लोगों, वाहनों और वस्तुओं की जांच की। शराब की दुकानों पर भी पुलिस ने चेकिंग कर सख्त हिदायत दी। एनम थाइल मशीन से जांच कर नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों का भी चालान किया।