Back
बस्ती जिले की सरयू नदी में स्नान करते समय 4 बच्चे हुए लापता
Basti, Uttar Pradesh
बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र में स्तिथ मोजपुर गांव के पास की सरयू नदी में स्नान करने गए 9 लोगों में से 4 बच्चे, जिनमें से 3 बालिकाएं और 1 बालक समेत 4 लोग लापता हो गए। बताया जा रहा है कि गोताखोरों की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी है। बता दें की पुलिस भी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान में लगी हुई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के ओरछा रोड़ थाना में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया की मेरी लड़की नाबालिक है और 3 माह का बच्चा भी गर्भ में है और लड़की के साथ ग्राम देरी निवासी 22 बषीँय धीरेन्द्र अहिरवार ने लड़की को बहला फुसलाकर रेप किया और लड़की के बच्चे को गिराने को लेकर दबाइयां खिलाई गई लेकिन जब लड़की ने परिजनो को घटना के बारे में जानकारी दी तो लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत की वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी औऱ लड़की को सुरक्षित One Stop Center भेज दिया है,लड़की के आधारकार्ड में लड़की की उम्र 20 वर्ष है जिस आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।वही महिला पुलिस की पूंछताछ के उपरांत लड़की ने लड़के से शादी करने की बात की।
बाइट.. दीपक यादव,-ओरछा रोड थाना प्रभारी
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0407ZUP_AMR_RAID_R
एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में नकली पनीर फैक्ट्री पर गजरौला पुलिस और खाद सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, 50 किलो पनीर और 500 लीटर मिलावटी दूध जब्त, तीन गिरफ्तार
अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
4 जुलाई 2025 को अतिरिक्त कमिश्नर खाद सुरक्षा विनय कुमार अग्रवाल को सूचना मिली कि थाना गजरौला क्षेत्र के फाजलपुर फाटक के पास एक फैक्ट्री में अपमिश्रित दूध से पनीर तैयार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में मौजूद इरफान पुत्र यूसुफ, उसका भाई इंशाल्लाह और नौकर चमन निवासी कुदेनी को अपमिश्रित दूध से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया। टीम ने मौके से करीब 50 किलो तैयार पनीर, 500 लीटर दूध, 20 किलो पाउडर, दो टिन रिफाइंड और अन्य मिलावटी सामान जब्त किया। सभी मिलावटी सामानों को मौके पर नष्ट कराया गया। वहीं, जब खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी फैक्ट्री संचालक और उसके साथी आमादा-ए-फसाद हो गए, जिसके चलते तीनों को धारा 135, 170, 126 BNSS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की खाद्य सामग्री में मिलावट की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें।
बाइट विनय अग्रवाल खाद्य अतिरिक्त कमिश्नर खाद सुरक्षा विभाग
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - स्वास्थ्य धन सिंह रावत रुड़की के आरोग्य हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने आईसीयू बेड वार्ड का उद्घाटन किया। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और डाक्टरों दवाइयों की डिमांड हमने पूरी कर ली है। साथ ही प्रदेश में नकली दवाओं पर लगाम लगाने को लेकर यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आरोग्य हॉस्पिटल देहात क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है जिसमें लोगों हर तरह स्वास्थ्य सुविधाएं सस्ते दामों दी जा रही है। और अस्पताल की जो भी समस्याएं होगी उसे सरकार दूर करने का काम करेगी।
बाईट - धन सिंह रावत (स्वास्थ्य मंत्री)
0
Share
Report
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के मंगलौर में चकबन्दी विभाग में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी को विजिलेंस टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल सहायक चकबंदी अधिकारी प्लाट के दाखिल खारिज को लेकर को लेकर पीड़ित से रिश्वत मांगी थी। जिसके चलते चकबंदी विभाग के सहायक अधिकारी विनोद कुमार को विजिलेंस टीम ने मंगलौर चकबंदी विभाग के कार्यालय पर रिश्वत लेते धरदबोचा है। घंटों की पूछताछ के बाद विजिलेंस टीम रिश्वतखोर चकबंदी अधिकारी को गिरफ्तार कर अपने साथ देहरादून ले गई।
0
Share
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ ।
उन्नाव: सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ट्रक की चेचिस ।
हादसे में दो लोगों की मौत, कई लोग घायल ।
ब्रेक फेल होने से दूसरी लेन में जाकर पलटी चेचिस ।
चेचिस की चपेट में आये तीन बाइक सवार समेत कई लोग ।
आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया ।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे ।
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ नेशनल हाइवे की घटना ।
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 4/7/2025
संभल । मुहर्रम और कांवड़ यात्रा की लेकर जिले में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर ।
DIG मुनिराज पहुंचे संभल , DIG मुनिराज SP कृष्ण विश्नोई ने पुलिस फोर्स के साथ संवेदन शील इलाको में किया फ्लैग मार्च ।
DIG ने फ्लैग मार्च के दौरान पब्लिक से मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की ।
त्यौहार के मौके पर माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी ।
संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला ।
बाइट मुनि राज DIG मुरादाबाद जोन
0
Share
Report
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला
- अचानक धु धु करने जलने लगी कार
- कार सवारों ने कूद कर बचाई अपनी जान
- हरियाणा से बिहार जा रही थी कार
- स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे
- हाटा Nh28 हाइवे की घटना।
-
0
Share
Report
Patran, Punjab:
जाखल-मूनक-पातड़ां स्टेट हाईवे पर गांव खानेवाल के पास ड्रेन पुल की खस्ता हालत को लेकर दैनिक भास्कर में कुछ समय पहले खबर प्रकाशित की गई थी। पुल की जर्जर स्थिति, सड़क पर गहरे गड्ढे और सेफ्टी दीवारों की कमी के कारन सड़क हादसे हने का खदसा बना हुआ था। लोगों ने प्रशासन से मांग की थी कि सड़क की मरम्मत की जाए और पुल के दोनों तरफ सेफ्टी वाल बनाई जाए। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्परता दिखाते हुए सड़क के गड्ढों को भरने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही पुल के दोनों तरफ मजबूत सेफ्टी वाल भी बना दी गई। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए मीडिया का धन्यवाद किया, जिसने उनकी समस्या को प्रमुखता से उठाया।
0
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug :
Place : मीरजापुर
Date : 4.7.2025
Report : राजेश मिश्र
मीरजापुर अदवा बांध डौला निर्माण में लापरवाही बरतने पर
ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। विभागीय जांच में खुलासा होने पर चेतावनी की कार्रवाई की गई है। जांच में खुलासा हुआ कि मिट्टी का समुचित संकुचन न किए जाने के चलते भारी बरसात में मिट्टी भसक गई। जिसका कोई भुगतान नही किया गया है। डौला का काम 8 कि०मी० की लम्बाई में प्रस्तावित है, जिसकी लागत लगभग 80 लाख है। एक रिपोर्ट
Vo 1 : लालगंज क्षेत्र के अदवा बांध का डौला पहली ही बरसात में भसक गया। मामला सामने आने पर 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया, जिसमें लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं नहर प्रखण्ड के अधिशासी अभियन्ता को शामिल किया गया। बांध के ड्रिप फेज-2 के तहत अदवा बांध के पुनर्वास और सुधार की परियोजना के लिए 1244.52 लाख की योजना हैं। बांध पर डौला निर्माण का कार्य 8.00 कि०मी० लम्बाई में प्रस्तावित है, जिसकी लागत लगभग 80.00 लाख है। अभी तक ठेकेदार ने 2 किमी तक डौला निर्माण का कार्य कराया है, जिसकी लागत रु० 20.00 लाख है। इस दौरान करीब 400 मीटर लम्बाई में डौला क्षतिग्रस्त पाया गया। निर्माण कार्य का कोई भुगतान नही किया गया है। ठेकेदार को क्षतिग्रस्त भाग के गुणवत्तापूर्ण मरम्मत किये जाने का निर्देश दिया गया था।
Bite 1: रमाशंकर राजपूत, सिरसी बांध प्रखंड,
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
हिस्ट्रीशीटर सबलू गोली कांड का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी सवार सबलू को मारी थी गोली।
गर्दन के पास गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर सबलू हुआ था घायल।
पुलिस ने फिरोज भैया,शाहिद पिच्चा और उसकी गैंग के अन्य लोगों पर हत्या का प्रयास समेत गंभीर धाराओं में किया था मुकदमा दर्ज
0
Share
Report