Back
गजरौला में नकली पनीर फैक्ट्री पर छापा, 50 किलो पनीर जब्त!
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 0407ZUP_AMR_RAID_R
एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में नकली पनीर फैक्ट्री पर गजरौला पुलिस और खाद सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, 50 किलो पनीर और 500 लीटर मिलावटी दूध जब्त, तीन गिरफ्तार
अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
4 जुलाई 2025 को अतिरिक्त कमिश्नर खाद सुरक्षा विनय कुमार अग्रवाल को सूचना मिली कि थाना गजरौला क्षेत्र के फाजलपुर फाटक के पास एक फैक्ट्री में अपमिश्रित दूध से पनीर तैयार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में मौजूद इरफान पुत्र यूसुफ, उसका भाई इंशाल्लाह और नौकर चमन निवासी कुदेनी को अपमिश्रित दूध से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया। टीम ने मौके से करीब 50 किलो तैयार पनीर, 500 लीटर दूध, 20 किलो पाउडर, दो टिन रिफाइंड और अन्य मिलावटी सामान जब्त किया। सभी मिलावटी सामानों को मौके पर नष्ट कराया गया। वहीं, जब खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी फैक्ट्री संचालक और उसके साथी आमादा-ए-फसाद हो गए, जिसके चलते तीनों को धारा 135, 170, 126 BNSS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की खाद्य सामग्री में मिलावट की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें।
बाइट विनय अग्रवाल खाद्य अतिरिक्त कमिश्नर खाद सुरक्षा विभाग
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement