Back
मीरजापुर बांध निर्माण में लापरवाही: ठेकेदार को नोटिस!
Mirzapur, Uttar Pradesh
Slug :
Place : मीरजापुर
Date : 4.7.2025
Report : राजेश मिश्र
मीरजापुर अदवा बांध डौला निर्माण में लापरवाही बरतने पर
ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। विभागीय जांच में खुलासा होने पर चेतावनी की कार्रवाई की गई है। जांच में खुलासा हुआ कि मिट्टी का समुचित संकुचन न किए जाने के चलते भारी बरसात में मिट्टी भसक गई। जिसका कोई भुगतान नही किया गया है। डौला का काम 8 कि०मी० की लम्बाई में प्रस्तावित है, जिसकी लागत लगभग 80 लाख है। एक रिपोर्ट
Vo 1 : लालगंज क्षेत्र के अदवा बांध का डौला पहली ही बरसात में भसक गया। मामला सामने आने पर 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया, जिसमें लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं नहर प्रखण्ड के अधिशासी अभियन्ता को शामिल किया गया। बांध के ड्रिप फेज-2 के तहत अदवा बांध के पुनर्वास और सुधार की परियोजना के लिए 1244.52 लाख की योजना हैं। बांध पर डौला निर्माण का कार्य 8.00 कि०मी० लम्बाई में प्रस्तावित है, जिसकी लागत लगभग 80.00 लाख है। अभी तक ठेकेदार ने 2 किमी तक डौला निर्माण का कार्य कराया है, जिसकी लागत रु० 20.00 लाख है। इस दौरान करीब 400 मीटर लम्बाई में डौला क्षतिग्रस्त पाया गया। निर्माण कार्य का कोई भुगतान नही किया गया है। ठेकेदार को क्षतिग्रस्त भाग के गुणवत्तापूर्ण मरम्मत किये जाने का निर्देश दिया गया था।
Bite 1: रमाशंकर राजपूत, सिरसी बांध प्रखंड,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement