Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243003

आंवला में भारतीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई

Aug 26, 2025 09:23:22
Bareilly, Uttar Pradesh
आंवला मुजफ्फर नगर से अपने साथियों के साथ भारतीय किसान मज़दूर सर्वसमाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम खान आज कल खूब सुर्खियों में हैं कस्बा आंवला में भारतीय किसान मज़दूर संगठन के प्रदेश सचिव को पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश का पता नदीम खान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि को पता चला तो नदीम खान अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और बैठक की। इसके बाद आंवला की एस डी एम से मुलाकात की और साथ ही आंवला थाना में एस एस आई राजेश बाबू से मिले। उन्होंने फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 26, 2025 12:51:35
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस पुलिस ने की नागरिकों से अपील • किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें। • सोशल मीडिया अथवा व्यक्तिगत स्तर पर अपुष्ट और भ्रामक सूचनाएं साझा न करें। • यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 26, 2025 12:51:28
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में बाढ़ के पानी में अनाज से भरी ट्रैक्टर वाले पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवाल दो लोगों ने पानी में कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है। फिलहाल मौके पर बचाव और राहत का काम किया जा रहा है। घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के इस्लामनगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी गांव में घुस गया था जिसके चलते किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली में अनाज भरकर सुरक्षित स्थान पर जा रहा था। सड़क पर दो से ढाई मीटर तक पानी भरा हुआ था। अचानक ट्रैक्टर ट्राली का पहिया सड़क से नीचे उतर गया जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली बाढ़ के पानी में पूरी तरीके से पलट कर डूब गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार ग्रामीणों ने किसी तरह से पानी में कूद कर अपनी जान बचाई हैं घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इससे पहले भी इसी इलाके में बाइक पलटने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई थी। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर रहकर बचाव का काम जारी है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 26, 2025 12:49:57
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह केंद्रीय मंत्री BL वर्मा के कार्यक्रम में हुआ हंगामा रानी अवंतीवाई लोधी की 194 वीं जयंती पर नव भारत सभा भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम में भोजन वितरण के दौरान जमकर हुआ हंगामा, एक दूसरे पर फेंका खाना कार्यक्रम के आधिकारिक समय से लगभग चार से पांच घंटे बाद खाने का वितरण शुरू हुआ इस दौरान खाने के पैकेट पहले लेने को लेकर लोगों में आपाधापी के बीच धक्का मुक्की हो गई इस दौरान खाने के पैकेट से भरी हुई परांत लेकर आ रहे युवक से हाथापाई हो गई जिससे वह गुस्सा हो गया और पूरी परात लोगों पर पलट दी, खाना जमीन पर फैल गया इस दौरान पुलिस कर्मियों के भी लोगों की लाइन लगाने में पसीने छूटते रहे खाने के पैकेट लेने के लिए लोग पुलिस कर्मियों को भी धकियाते नजर आये फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र में ठंडी सड़क पर स्थित नव भारत सभा भवन का मामला
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 26, 2025 12:49:48
Jalaun, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जालौन में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है CLOSE PTC- फिलहाल ये अनोशी शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है....
3
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 26, 2025 12:49:42
Varanasi, Uttar Pradesh:
*धोखाधड़ी की रकम और पीड़ित: साइबर अपराधियों ने एक कॉल सेंटर के ज़रिए 6,000 युवाओं को निशाना बनाया और उनसे लगभग ₹30 करोड़ की ठगी की। प्रत्येक युवा से ₹50,000 लिए गए। अपराधियों ने युवाओं को विदेश में नौकरी और बिज़नेस वीजा दिलाने का झांसा दिया। उन्हें नकली वीज़ा और फर्जी एयर टिकट दिए गए, जिनका एयरपोर्ट पर पता चला। वाराणसी की साइबर क्राइम टीम और चौक पुलिस ने मिलकर इस गैंग का पर्दाफाश किया। उन्होंने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। राकेश यादव, मो. असलम, राहुल गुप्ता, अमित कुमार यादव और प्रियांशु प्रजापति समेत दो अन्य युवतियां शामिल हैं। यह फर्जी कॉल सेंटर मोती झील, महमूरगंज के पास एक किराए के घर में चल रहा था। पुलिस ने इसे सीज़ कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ठग युवाओं को मुख्य रूप से खाड़ी देशों (गल्फ कंट्रीज), इज़राइल, ओमान, कंबोडिया और साउथ अफ्रीका भेजने का वादा करते थे। आरोपी ठगी की रकम म्यूल अकाउंट (प्राक्सी खातों) में मंगवाते थे ताकि उनका पता न लगाया जा सके। युवाओं को फंसाने के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था और उन्हें नकली जॉब ऑफर लेटर, नकली वीज़ा, मेडिकल सर्टिफिकेट और फ्लाइट टिकट भेजे जाते थे। इस गिरोह के एजेंट्स कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी फैले हुए हैं। बाईट- सरवणन टी. DCP क्राइम, वाराणसी
4
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 26, 2025 12:49:36
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लपकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में अदालती फैसले में बाद ताउम्र जेल बंद रहेगी क़ातिल आशिक़ और माशूका। इश्क में अंधी इस माशूका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सात जन्मों के साथी को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा था बल्कि उसके शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया था। लेकिन दोनो के गुनाहों का हिसाब सलाखों में होगा जहां उन्हें उम्रकैद काटनी होगी। दरअसल बागपत के बड़ौत क्षेत्र में 2021 में राहुल तोमर नाम के युवक का शव बड़ौत की बड़ी नहर में बोरे में बंद मिला था। राहुल की हत्या उसी की बीवी प्रिया ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर की थी। पहले राहुल को नींद की गोलियां देकर बेहोश किया गया था फिर गला दबाकर हत्या और शव के हाथ पैर बांधकर बोरे में बंद कर नहर में फेंका गया था। पुलिस ने उस वक्त दोनों को गिरफ्तार किया था। जिसमे आज फैसला आया है बागपत जिला अपर सत्र न्यायाधीश ने दोनों को उम्रकैद और 42 -42 हजार का अर्थदंड लगा है| बाईट :--- अशोक सैनी ( साशकीय अधिवक्ता )
2
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 26, 2025 12:49:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-छाण स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- अल्लापुर से त्रिनेत्र गणेश जी के लिए निकली पैदल यात्रा, छाण गणेश मंदिर में चढ़ाया पहला झंडा। एंकर इंट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का बड़ा संगम देखने को मिला। अल्लापुर गांव से त्रिनेत्र गणेश जी के लिए निकली पैदल यात्रा ने उत्साह और भक्ति का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया। परंपरा के अनुसार पहले झंडा छाण गणेश मंदिर में चढ़ाया गया और फिर यात्रा त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर के लिए रवाना हुई. अल्लापुर गांव से मंगलवार सुबह हल्की बारिश के बीच त्रिनेत्र गणेश जी के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा एनएच-552 मार्ग से होते हुए छाण के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने त्रिनेत्र गणेश जी के मूलस्थान माने जाने वाले मंदिर में झंडा चढ़ाकर दर्शन किए। ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा के मुताबिक क्षेत्र के सभी गांवों का पहला झंडा छाण गणेश जी को और दूसरा झंडा सवाई माधोपुर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में अर्पित किया जाता है। खबर:- बोदल की उगाड़ पर टूटी पुलिया के कारण डीजे वहीं रोकना पड़ा, लेकिन श्रद्धालु उत्साह से पैदल ही पुलिया पार करते हुए आगे बढ़े। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच भक्त नाचते-गाते नजर आए। इस पैदल यात्रा में शंभू सैनी, हरकेश सैनी, नरेंद्र गौतम, रामकेश सैनी, सियाराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। बैकग्राउंड: त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर सवाई माधोपुर जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु झंडे चढ़ाने और आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। छाण गणेश मंदिर को इस परंपरा का मूलस्थान माना जाता है, इसलिए हर यात्रा की शुरुआत वहीं से होती है। विजुअल/फोटो अटैच।
1
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 26, 2025 12:48:54
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 26 अगस्त के ओएफसी पर मोदक स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— गणेश चतुर्थी की तैयारियों के बीच पिंकसिटी में मोदकों की बहार नजर आ रही है,,,,,भगवान गणेश के प्रकटोत्सव के उत्साह को लेकर इस बार पारंपरिक मिठास के साथ-साथ फ्यूजन और हेल्दी विकल्पों की मांग में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है,,,, शहर के अलग-अलग इलाकों जैसे सिंधी कैंप, राजापार्क, जौहरी बाजार, टोंक रोड और मालवीय नगर में मिठाई दुकानों पर मोदक तैयार हो गए है,,,,, दुकानदारों ने इस अवसर को देखते हुए पारंपरिक स्वाद के साथ आधुनिक फ्लेवर का ऐसा संगम पेश किया है, जो हर वर्ग के उपभोक्ताओं को लुभा रहा है,,,,, सात्विक और शुद्धता से तैयार हो रहे मोदक— गोविंद देव मंदिर के पास स्थित एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान के संचालकों ने बताया कि हमारे यहां हर मोदक शुद्ध मावा, ताजे मेवे और देसी घी से तैयार किए जाते हैं,,,,,, किसी भी प्रकार का प्रिजर्वेटिव या मिलावट का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे ये मोदक पूरी तरह सात्विक प्रसाद के रूप में गणपति बप्पा को अर्पित किए जा सकते हैं,,,,, इस बार उनके यहां मावा मोदक, बेसन मोदक, मोतीचूर मोदक, काजू मोदक, काजू-पिस्ता मोदक और मथुरा पेड़ा मोदक जैसी पारंपरिक वैरायटी की शुरुआत 450 रूपए से हो रही है,,,,,, 25 अधिक वैरायटी वाले फ्यूजन मोदक का आकर्षण— सिंधी कैंप,सांगानेरी गेट स्थित स्वीट शॉप के संचालकों का मानना है कि इस बार ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 25 से अधिक तरह के फ्यूजन मोदक तैयार किए हैं,,,,, इनमें बेसन, आटा, मोतीचूर, ड्राई फ्रूट, केसर, गुलकंद, पान फ्लेवर, काजू पिस्ता, और केसर मावा के पारंपरिक फ्लेवर तो हैं ही, इसके साथ ही उन्होंने फैंसी मोदक ट्रे भी पेश की है,,,,, इस ट्रे में एक बड़ा मोदक सिल्वर इलायची से और उसके चारों तरफ काजू व स्ट्रॉबेरी मोदक को विशेष रूप से सजाया है,,,,,,इसके अलावा बाजार की आधुनिक मांग को देखते हुए कई इनोवेटिव फ्लेवर जैसे चॉकलेट, थाई कोकोनट, गुलकंद रोज, हेजलनट, लेमन चीज़, एप्पल सिनामन, जिंजर हनी, कॉफी क्रंच, पीनट बटर, रेड वेलवेट और मिल्क केक मोदक भी तैयार किए हैं,,,,, इन मोदकों की सजावट और प्रस्तुति इतनी आकर्षक है कि इन्हें देखकर ग्राहक तुरंत ऑर्डर कर रहे हैं,,,,, 25-30% बढ़ी बिक्री, स्वाद के साथ नवाचार की मांग— जौहरी बाजार स्थित स्वीट शॉप के आपरेशन निदेशक अनन्या अग्रवाल बताते हैं कि इस बार गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार में उत्साह बहुत अधिक है,,,,, मोदक की बिक्री में इस साल 25-30% की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है,,,,, ग्राहक अब स्वाद के साथ-साथ प्रेजेंटेशन और इनोवेशन को भी प्राथमिकता दे रहे हैं,,,,, इसीलिए हमने इस बार 15 से भी ज्यादा प्रकार के मोदक तैयार किए हैं, जिनमें सबसे अधिक मांग अब भी गुड़-नारियल और बेसन मोदक की है,,,,,, ऑनलाइन ऑर्डर और गिफ्ट पैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध— कई मिठाई दुकानों ने अपने गणेश चतुर्थी स्पेशल मोदक पैकेज ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए हैं,,,,, ग्राहक अब वेबसाइट, मोबाइल ऐप या सोशल मीडिया के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं,,,,,, कई दुकानों ने थीम-बेस्ड गिफ्ट बॉक्स और कस्टमाइज्ड पैकिंग की शुरुआत भी की है,,,,, इनकी कीमत 800 से 5 हजार रूपए तक है,,,,, एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा भी शुरू की गई है, ताकि त्योहार का स्वाद समय पर घर पहुंचे,,,,, स्वाद में अब फिटनेस का भी ध्यान— हेल्थ कॉन्शियस ग्राहकों को देखते हुए इस बार बाजार में हेल्दी मोदक की भी रेंज उतारी गई है। इनमें गुड़-सोंठ मोदक, ओट्स और हनी मोदक, प्रोटीन मोदक, फ्लैक्स सीड्स मोदक, खजूर-ड्राईफ्रूट मोदक, मिलेट्स (ज्वार/बाजरा) मोदक और काजू-किशमिश शुगर फ्री मोदक शामिल हैं,,,,, इन सभी में चीनी की जगह स्टेविया जैसे नेचुरल स्वीटनर का इस्तेमाल किया गया है,,,,, बाइट— सुरेंद्र कुमार जैन, मैनेजर बीएमबी जयपुर बाइट— अनन्या अग्रवाल, निदेशक आपरेशन एलएमबी जयपुर
1
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Aug 26, 2025 12:48:43
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर:औरैया जनपद से पैसों की बारिश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।पैसों की बारिश होते हुए यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल यह वीडियो कोई एआई से नहीं बनाया गया बल्कि हकीकत है।आपको बता दे कि बिधूना तहसील परिसर में एक शख्स बैनामा कराने बाइक से आया था।शख्स की बाइक की डिग्गी में 80 हजार रुपए रखे हुए थे।व्यक्ति बैनामा कराने के लिए वकील से बात करने लगा उसी वक्त एक बंदर ने डिग्गी खोल कर रुपए उठा लिए और परिसर में मौजूद पेड़ पर चढ़ गया फिर क्या था बंदर ने अपनी हरकत दिखा दी और नोटों की बारिश कर दी।बंदर ने नोटों की बारिश करा दी।बंदर ने देखते-देखते पूरे पैसों की बरसात कर दी। मौके पर मौजूद लोग रुपए लूटने लगे। किसान को उसके 52 हजार रुपए ही मिले। बाकी के 28 हजार रुपए लोगों ने लूट लिए। घटना विधूना तहसील में दोपहर 1 बजे का है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डोंडापुर गांव के रहने वाले रोहिताश चंद्र मंगलवार दोपहर 1 बजे जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसील आया। अपनी बाइक की डिग्गी में 80 हजार रुपए रखे थे।रोहिताश वकील गोविंद दुबे के साथ कागजी कार्रवाई कर रहा था। इसी दौरान एक बंदर ने बाइक की डिग्गी खोलकर पैसों का बैग निकाल लिए।जिसके बाद बैग से पैसे निकाल मुंह व हाथ में पकड़ कर पेड़ पर चढ़ गया और रुपए निकाल कर पैसे की बरसात करने लगा जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल है। पैसों की बरसात होते देख तहसील में मौजूद लोगों ने रुपए बटोरना शुरू कर दिए और 80 हज़ार में सिर्फ 52 हजार ही रुपए ही रोहिताश को मिल।सके बाकी रुपए तहसील परिषद में मौजूद लोगों ने बीन कर निकाल गए
1
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 26, 2025 12:48:35
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित हाई टेंशन तार के पोल पर एक युवती अचानक चढ़ गई और आत्महत्या करने का प्रयास की. हलाकी स्थानीय लोगों ने युवती क़ो हाई टेंशन पोल पर चढ़ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी मौक़े पर पुलिस पहुंची और युवती क़ो हाई टेंशन पोल से नीचे उतरने का प्रयास कर रही है.वहीं युवती के देखने के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी है.वैसे युवती का कहना है कि उसका प्रेमी आदित्यपुर में रहता है जब तक वह नहीं आएगा वह हाई टेंशन पोल से नीचे नहीं उतरेगी.हालांकि उसका प्रेमी को पुलिस खोजने का प्रयास कर रहा है. बाईट.... थाना प्रभारी, सोनारी। बाईट..... स्थानीय।
3
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Aug 26, 2025 12:48:25
Danti, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मीरजापुर में बुजुर्ग पिता को बेटे और बहू ने जमकर पीटा है CLOSE PTC- वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटे सहित 15 तमासबीन लोगो का चालान कर दिया है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 26, 2025 12:48:15
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में जिला कलक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गणेश चतुर्थी, जलझूलनी एकादशी, बारहवफाद, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि और दीपावली जैसे त्यौहारों को भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि त्यौहार समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं, वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की बात कही। विभागीय अधिकारियों को सड़क, बिजली और संचार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी और समिति सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Aug 26, 2025 12:48:03
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी और उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह अभियान जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य देशभर के आदिवासी बहुल जिलों के एक लाख गांवों में 20 लाख आदिवासी परिवर्तनकर्ताओं को सशक्त बनाना है। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में यह अभियान अहम भूमिका निभाए3गा। उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास मॉडल तैयार कर ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। अंत में उपायुक्त ने सभी को अभियान की सफलता हेतु शपथ दिलाई।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 26, 2025 12:47:53
Moradabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग... बीच सड़क महिला द्वारा पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, परिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने पति कों बीच सड़क पति कों कपडे और बाल पकड़ कर की धुनाई, वायरल वीडियो बीते रविवार रात कों पाकबड़ा थाना क्षेत्र के डिंगरपुर रोड की है, वीडियो में महिला को रोते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि यह पति उसे और उसके बच्चों को छोड़कर भाग रहा था, महिला का रोना देखकर कुछ देर के लिए भीड़ में सन्नाटा छा गया, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, पति पत्नी का ड्रामा सड़क पर करीब डेढ़ मिनट तक चलता रहा जिसके बाद पति किसी तरह अपनी पत्नी से छूटकर भाग निकला, हालांकि महिला ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाई, फिलहाल मामले मे अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं पुलिस से नहीं की गई है, मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के पाकबड़ा डिंगरपुर रोड का मामला।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 26, 2025 12:46:26
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra --- बोकारो में अपने ही पार्टन को झूठे केश में फंसाने के लिए चलवाई गई थी गोली खुद जाल में फंसा। चढ़ा पुलिस के हत्थे। झूठे केस में फँसाने की साजिश का हुआ खुलासा इस मामले में दो गिरफ्तार। पार्टनर के साथ पैसे के लेन देन का था मामला। बताते चले कि बोकारो जिले के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में बीते 23 अगस्त की रात हुई फायरिंग के मामले में बोकारो पुलिस ने जो उद्भेदन किया वो चौंकानेवाला खुलासा है। जो पीड़ित खुद पर गोली चलवाने का मामला थाना में दर्ज करवाया था वो खुद ही निकला आरोपी। शिकायत में पीड़ित अभिषेक प्रताप सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पुराने ऑफिस पार्टनर चंद्रमोहन ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा ने पूर्व विवाद के कारण उन पर जानलेवा हमला करवाया। गोली चलने की सूचना पर जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे वैसे पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने खुलासा किया कि अभिषेक प्रताप सिंह ने अपने ही चचेरे भाई मंधीर कुमार सिंह के साथ मिलकर साजिश रची थी। दोनों ने खुद पर गोली चलवाकर अपने पार्टनर चंद्रमोहन ओझा दंपत्ति को झूठे केस में फँसाने का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने अभिषेक प्रताप सिंह एवं मंधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक लोडेड 7.62 एमएम का देशी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस, एक खोखा, घटना में प्रयुक्त काला पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर सेक्टर-12 थाना में कांड संख्या 115/25, धारा 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला भी दर्ज किया गया है। बोकारो एसपी ने कहा कि पैसे के लेन देन को लेकर पार्टनर को झूठे केश में फंसाने की योजना थी जहां जांच के बाद पूरी सच्चाई का खुलासा हो गया। बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top