Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243122

रामगंगा मेले में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब सुबह तड़के से शुरू हुआ गंगा स्नान श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था

Nov 05, 2025 07:18:36
Bareilly, Uttar Pradesh
आंवला बरेली कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को रामगंगा चौबारी मेला आस्था और श्रद्धा के रंग में रंग गया। तड़के ही घाटों पर हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। मध्य रात्रि से शुरू हुआ स्नान सूर्योदय तक चलता रहा। लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और सुख-समृद्धि की कामना की। स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य कर धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PNPratap Naik1
Nov 05, 2025 09:41:08
Bandoli, Goa:गोव्याच्या बागा आणि डारू विक्री असलेल्या दुरस्त बोर्डावर पाकिस्तान जिंदाबादचा मजकूर लिहिल्याच समोर आले. या घटनेमुळे गोव्यात खळबळ उडाली असून पोलिसांनी दुकानात काम करणाऱ्या सर्वांना ताब्यात घेऊन चौकशी सुरू केली आहे. पाकिस्तान जिंदाबादचा फलक झळकल्यानंतर स्थानिक आक्रमक झाले, त्यांनी तातडीने धाव घेऊन पोलिसांना घटनेची माहिती दिली. कलंगूट आणि हाणजून पोलीस घटनास्थळी दाखल होऊन एलईडी बोर्डाचे कनेक्शन कातडीने بند केले. ही घटना मंगळवारी रात्री उघडकीस आली. दोन्ही दुकानाच्या एलईडी डिजिटल बोर्डावर पाकिस्तान जिंदाबाद जिल्ह्याचे दिसून आलं. पोलिसांनी दोन्ही दुकानाच्या मालकांसह कामगारांना ताब्यात घेऊन दुकान मालका विरोधात गुन्हा नोंद केला आहे. दरम्यान गोव्याचे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत यांनी पाकिस्तान जिंदाबादचा फलक लिहिणाऱ्या विरोधात कडक कारवाई करणार अस आश्वासन दिले. पण या घटनेमुळे मात्र स्थानिक गोवेकर चांगलेच आक्रमक झाले.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 05, 2025 09:40:45
Noida, Uttar Pradesh:हम दो हमारे छह... हापुड़ में बाइक सवार ने नियमों का किया ऐसा उल्लंघन... पुलिस ने जोड़ लिए हाथ! जानिए क्या है पूरा मामला हम दो हमारे दो... यह नारा सरकार ने जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर पुलिस ने भी अपना माथा पकड़ लिया. यहां एक बाइक सवार बाइक पर अपने 6 बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर उतरा तो ट्रैफिक पुलिस कमी भी हैरान रह गई पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को देखते ही उसके हाथ जोड़ लिए. हापुड़ पुलिस की ओर से ट्वीट की गई तस्वीर में कहा गया.. हम दुश्मन नहीं हितैषी हैं.. हम पर तो विश्वास करो। आपकी परवाह हमको है.. थोड़ी सी तो आप करो! हापुड़ पुलिस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹7000 का चालान किया है. ट्वीट वायरल होते ही यूजर्स भी कमेंट कर रहे है. कि हम दो और हमारे छह.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 05, 2025 09:40:35
Delhi, Delhi:अगर आप भी शेयर मार्किट के ज़रिए मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे है तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है क्योंकि वेब सीरीज “मनी हाइस्ट” से प्रेरित होकर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर सीक्रेट ग्रुप बनाकर लोगों से 150 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। इनके असली नाम वैसे तो अर्पित, प्रभात और अब्बास है लेकिन दुनिया के नज़र में ये खुदको वेब सीरीज “मनी हाइस्ट” के प्रोफेसर, फ्रेडी और अमांडा दिखाते थे। भारत में भी वेब सीरीज़ मनी हाइस्ट की तर्ज पर 150 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी घटी। प्रोफेसर, फ्रेडी और अमांडा बनकर अर्पित, प्रभात और अब्बास ने 150 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया। पेशे से वकील अर्पित बनकर प्रोफेसर, प्रभात वाजपेयी ने साइबर क्राइम की दुनिया में अमांडा की भूमिका निभाई; अब्बास को फ्रेडी के नाम से जाना जाता था। देश के सबसे बड़े 23 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट से भी इनके तार जुड़े हैं। इस साइबर फ्रॉड में सामने आई चीन की चालाकी। आलीशान होटलों को बनाते थे अपना ठिकाना। ये जल्दी पैसे कमाने के लालच ने इन्हें कानून के गुनाहगार बना दिया। इनका गुनाह था कुछ चीनी नागरिकों के जाल में फंसकर शेयर मार्किट में हाई रिटर्न इनवेस्टमेंट नाम से ग्रुप बनाकर लोगों से निवेश कराना और पैसा निकालते ही अकाउंट ब्लॉक कर देना। पुलिस के अनुसार, आरोपी “Secure the Game” और “Pintoss” नाम के सीक्रेट व्हाट्सएप्प ग्रुप्स के ज़रिए काम करते थे और आलीशान होटलों में बैठकर सारा साइबर क्राइम खेला जाता था।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 05, 2025 09:38:36
Jaspur, Uttarakhand:काशीपुर मंडी समिति में एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। धान खरीद में नंबर कटौती और अव्यवस्था को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। नाराज़ किसानों ने एसएमआई कार्यालय के बाहर अपनी धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी और पूरे सिस्टम की आवाज़ बंद कर दी। किसानों का आरोप है कि उनका नंबर लगने के बावजूद धान नहीं खरीदा जा रहा है। वहीं रसूखदारों और किसान यूनियन से जुड़े लोगों के वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है — और उनका धान तुरंत खरीद लिया जा रहा है। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। किसानों ने साफ कहा कि उनका धान खतौनी में भी दर्ज है और ट्रॉली में भी वही धान लाकर खड़ा किया गया है, फिर भी नंबर लगने के बावजूद खरीद नहीं हो रही। जब किसान शिकायत लेकर एसएमआई से संपर्क करने पहुंचे, तो पहले तो एसएमआई ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा और ना ही किसानों से मिलने की कोशिश की। बाद में जब किसानों को एसएमआई की लोकेशन का पता चला, तो वे सभी एकत्रित होकर वहां पहुंचे। मौके पर दोनों पक्षों के बीच काफी देर वार्ता हुई। किसानों की नाराज़गी देखते हुए आखिरकार एसएमआई को झुकना पड़ा और किसानों की शिकायत सुनने व समाधान का आश्वासन देने के लिए तैयार होना पड़ा。
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 05, 2025 09:38:17
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के महरमपुर में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत एक मेगावाट सोलर प्लांट स्थापित करने वाले हरिसिंह बिजली विभाग के चक्कर काटते थक गए। 11 महीने बीतने के बावजूद पावर हाउस से कनेक्शन नहीं जुड़ा। थक हारकर पीड़ित परिवार सहित हरिसिंह ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी। पीड़ित ने बताया कि लॉटरी में चयन के बाद तीन करोड़ रुपये कर्ज लेकर प्लांट लगाया। शुरू में कनेक्शन हुआ, लेकिन अंडरग्राउंड केबल काट दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, बल्कि पीड़ित हरिसिंह को ही शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। बैंक किश्त न चुकाने पर जमीन कुर्क करने की तैयारी में है। केबल जोड़ने पर डिस्कॉम ने पहले स्टे, फिर सड़क पीडब्ल्यूडी की बताकर टालमटोल की, जबकि राजस्व रिकॉर्ड में सड़क पीडब्ल्यूडी के नाम नहीं है। जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 05, 2025 09:38:02
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ शहर के गोपालगंज स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पारंपरिक विधि-विधान से ध्वजापरिवर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक पर्व में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान गणेश के जयकारों से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। मंदिर ट्रस्ट मंडल के भरत व्यास और रवि ओझा ने बताया कि प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ध्वजापरिवर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह गणेश जी के अभिषेक, महाआरती और पूजन से हुआ। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार और पंडितों की उपस्थित में नवीन ध्वजा का विधिवत परिवर्तन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों और रंगीन रोशनियों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए भगवान गणेश के जयकारे लगाए। ट्रस्ट मंडल ने बताया कि दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, भजन संध्या और महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 05, 2025 09:37:43
Washim, Maharashtra:वाशिम: अँकर:दिवाळीच्या सुट्यांमध्ये प्रवाशांकडून एसटी बसांना प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. जिल्ह्यातील बहुतांश पूर्ण क्षमतेने भरून धावत होत्या.प्रवाशांची वाढती गर्दी लक्षात घेऊन एसटी प्रशासनाने जादा गाड्यांची व्यवस्था करून प्रवास सुरळीत पार पाडला. १८ ऑक्टोबर ते ३१ ऑक्टोबर या दिवाळीच्या कालावधीत वाशिम विभागातील एसटी बसांनी तब्बल २ लाख ७४ हजार किलोमीटर इतका प्रवास केला.या १४ दिवसांत वाशिम एसटी विभागाला १ कोटी ६७ लाख रुपयांचा महसूल प्राप्त झाला आहे,अशी माहिती महामंडळा कडून देण्यात आली.दिवाळीच्या हंगामात एसटीला मिळालेली ही कमाई समाधानकारक असल्याचे अधिकारी सांगत असून,आगामी काळातही प्रवाशांना अधिक चांगल्या सेवा देण्याचा निर्धार एसटी प्रशासनाने व्यक्त केला आहे।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Nov 05, 2025 09:37:18
0
comment0
Report
MSManish Singh
Nov 05, 2025 09:37:04
Mumbai, Maharashtra:Anchor/-भोजपुर जिले में सात विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है। ऐसे में जिला प्रशासन ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को पुख्ता किया है ।ताकि किसी तरह की कोई परेशानी मतदाता को नहीं हो और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में भोजपुर पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की तैनाती सात विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर कर दिया है । भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक भोजपुर मिस्टर राज ने आज एक प्रेस वार्ता कर मतदान के पूर्व उन तमाम तैयारियां का चर्चा किया जो जिला प्रशासन के तरफ से किया गया है। सात विधान सभा की अगर बात की जाय तो सबसे पहले.......*192 संदेश विधानसभा* 192 संदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान में राजद की किरण देवी विधायक हैं। यहां पिछले दो चुनावों में राजद को जीत मिली है। एक ही परिवार से तीन व्यक्ति इस सीट से विधायक रहे हैं। 2010 के चुनाव में राजद उम्मीदवार विजेंद्र यादव के विरुद्ध उनके अपने ही भाई अरुण यादव बागी बनकर खड़े हो गए थे। अरुण यादव के नामांकन के दिन आरा समाहरणालय में उनके समर्थकों ने अराजकता की स्थिति उत्पन्न की थी। राजद वह चुनाव हार गई और संदेश से भाजपा विधायक संजय यादव पहली बार चुनाव जीत गए। इसके बाद अरुण यादव यहां से राजद विधायक बने और उसके बाद पॉक्सो में अभियुक्‍त बनाए जाने के बाद 2020 चुनाव में अरुण यादव की पत्नी किरण देवी पार्टी सिम्बल पर विधायक बनीं। संदेश विधानसभा चुनाव में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,50,574 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,35,897 है। सोन से सटा इस क्षेत्र में सिंचाई, रोजगार, पलायन मुद्दे हैं, हालांकि जातीय समीकरण यहां सबसे बड़ा फैक्टर है। वर्तमान चुनाव में अरुण यादव के पुत्र दीपु सिंह को पार्टी का टिकट मिला है। उनका मुख्य मुकाबला जदयू के राधाचरण सेठ से है जो वर्तमान में एमएलसी हैं। *193 बड़हरा विधानसभा* बड़हरा सीट में आज कुछ साल पहले तक पूर्व मंत्री रामसुभग सिंह के नाम ही लड़ा जाता रहा। यहां से उनके पुत्र और राजद सरकार में बंदना एवं करा मंत्री रहे राघवेन्द्र प्रताप सिंह लगातार जीतते रहे हैं। हालांकि जदयू से आशा देवी ने उनको पहली बार हराया था। इसके बाद एक बार सरोज यादव राजद से यहां से चुनाव जीत चुके हैं। वर्तमान में राघवेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा के टिकट पर यहां से वर्तमान में विधायक हैं। बड़हरा विधानसभा चुनाव में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,61,661 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,43,903 है। बड़हरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गंगा किनारा, बाढ़, पुनवास, आर्सेनिक युक्त जल जनित स्वास्थ्य समस्याएं और पेयजल बहुत बड़ा मुद्दा हाल के दिनों में रहा है। यहां के मतदाताओं के लिए यह जरूरी है कि उनका विधायक सत्ता के साथ रहे ताकि नीति निर्णयों को अपने पक्ष में मोड़ा जा सके और संभवतः यह भी एक कारण है मौजूदा विधायक के दल बदलने का। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के राघवेन्द्र प्रताप सिंह और राजद के अशोक कुमार सिंह के बीच है। इस बार भाजपा और राजद दोनों तरफ से बागी उम्मीदवार भी हैं जो दोनों की चिंता बढ़ा रहे हैं। *194 आरा विधानसभा* 194 आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र परंपरागत रूप से भाजपा की सीट रही है। यहां से अमरेन्द्र प्रताप सिंह पांच बार विधायक रहे हैं, एक बार यहां से राजद के अनवर आलम भी विधायक रहे थे हालांकि वह निर्वाचन ईवीएम खराबी के कारण विवादों में रहा था और कुछ ईवीएम की कई बार गिनती कराने के बाद आधी रात को कुछ सौ वोट के अंतर से अनवर आलम को विजयी घोषित किया गया था। आरा निर्वाचन क्षेत्र मूल रूप से शहरी आबादी वाला निर्वाचन क्षेत्र माना जाता रहा है। यहां केन्द्रीय राजनीति का सीधा प्रत्याशी की किस्मत तय करती है। और व्यवसायी वर्ग मुखर रहा है। इस चुनाव में भाजपा ने अमरेन्द्र प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह संदेश से पार्टी के पूर्व विधायक रहे संजय यादव को आरा से टिकट दिया गया है। आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,72,791 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,50,580 है। यहां मुख्य मुद्दा सुरक्षा, ड्रेनेज, जाम और रोजगार है। आरा में मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय यादव और सीपीआई एमएल के कयामुद्दीन अंसारी के बीच है। *195 अगिआंं विधानसभा* अगिआंं विधानसभा क्षेत्र का एक सिरा सोन से जुड़ता है। यह क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस सीट से पिछली बार सीपीआई-एमएल के मनोज मंजुल विधायक बने। उन्हें कुल मतदान का लगभग दो तिहाई मत प्राप्त हुआ था। उनको हत्या के एक मामले में सजा होने के बाद सीट खाली होने पर यहां से इसी पार्टी के शक्ति प्रकाश रंजन ने लगभग इसी मार्जिन से चुनाव जीता था। इससे पहले भाजपा भी चुनाव में यहां जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार यहां सीपीआई एमएल से एक बार फिर शक्ति प्रकाश रंजन चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने अगिआंं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पुरुष मतदाता की संख्या 1,38,704 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,21,992 है। शिक्षा और संसाधनों पर समान हक की लड़ाई अभियान मनोज मंजुल ने पिछले दिनों शुरू किया था। यही यहां का बड़ा मुद्दा भी है। सिंचाई और रोजगार भी मुद्दे हैं। अगिआंं कुछ समय से हालांकि सीपीआई एमएल की तरफ झुकता नजर आया है फिर भी यदि मुख्य मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला सीपीआई एमएल के शक्ति प्रकाश रंजन और भाजपा के महेश पासवान के बीच है। *196 तरारी विधानसभा* तरारी विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से सहार, तरारी और पीरो से बना है। यहां बड़े जोत वाले किसानों की बहुलता है और नव्बे के दशक में यह क्षेत्र वर्ग संघर्ष और नक्सली आंदोलन के केन्द्र में भी रहा। रणवीर सेना और नक्सली संगठनों के कई हार्डकोर इस क्षेत्र से संबंधित रहे हैं और भोजपुर में सबसे ज्यादा दहशत इसी क्षेत्र में हुई। इसमें कुछ बड़े नरसंहार भी शामिल हैं। इस क्षेत्र से सीपीआई एमएल से सुदामा प्रसाद दो बार विधायक रहे। हालांकि उनके आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बनने के बाद हुए मध्यावधि चुनाव में पार्टी यह सीट नहीं बचा सकी और विशाल प्रशांत यहां से चुनाव जीत गए थे। तरारी विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 1,59,757 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,38,611 है। अति-पिछड़ा की राजनीति यहां केन्द्र में रही है। कृषि से जुड़े विषय यहां प्रमुख मुद्दे हैं। तरारी में मुख्य मुकाबला भाजपा के विशाल प्रशांत और सीपीआई एमएल के मदन सिंह के बीच है। *197 जदीशपुर विधानसभा* जदीशपुर विधानसभा क्षेत्र कभी बाबू वीर कुंवर सिंह का मुख्यालय रहा था। यही किला से वे बिहार और वर्तमान यूपी के कुछ हिस्सों में अपनी सत्ता चलाते थे और यहीं से उन्होंने 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया था। यह क्षेत्र मुख्य रूप से अपनी इसी विशिष्ट ऐतिहासिक पहचान के साथ जाना जाता है। भाजपा ने यहां नर्मदा यात्रा का भव्य कीर्तिमान स्थापित किया था और उस रैली में बिहार के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग नर्मदा के साथ पहुंच कर यात्रा में भाग लिया था जिसका नेतृत्व स्वयं अमित शाह ने किया था। यह बाबू वीर कुंवर सिंह को वर्तमान राजनीति के केन्द्र में लाने का प्रयास था और प्रदेश में समूहों में बिखरे राजपूत समुदाय को एक नाम पर सहमत करना रहा था। हालांकि यहां पिछले तीन चुनाव से लगातार राजद को जीत मिलती रही। कभी भाई दिनेश तो कभी राम विशुन सिंह लोधैया के रूप में। यहां से राम विशुन सिंह लोधैया वर्तमान में राजद विधायक हैं। जदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पुरुष मतदाता की संख्या 1,60,806 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,42,145 है। यहां जातिवादी समीकरण हावी रहे हैं। हालांकि बाबू वीर कुंवर सिंह को राष्ट्रीय राजनीति के केन्द्र में लाने का प्रयास भाजपा द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। जदीशपुर में मुख्य मुकाबला पूर्व मंत्री जदयू के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और राजद के किशोर कुणाल के बीच है। *198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र* 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में राजद के राहुल तिवारी विधायक हैं। यह सीट उन्हें अपने पिता शिवानंद तिवारी से विरासत में मिली है। यहां भाजपा बनाम राजद की परंपरा रही है। शिवानंद तिवारी तथा विशेष्वर ओझा के परिवार के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा की लड़ाई रही है। विशेष्वर ओझा के परिवार से मुन्नी देवी भाजपा के टिकट से एक बार यहां से चुनाव जीत चुकी हैं। ब्राम्ह्ण परिवारों के बीच प्रतिस्पर्धा के लिए क्षेत्र जाना जाता है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 1,62,317 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,40,839 है। गंगा किनारा, बाढ़, सीमा विवाद, पेय जल, आर्सेनिक जल जनित स्वास्थ्य समस्याएं यहां प्रमुख मुद्दे हैं। शाहपुर में मुख्य मुकाबला राजद के राहुल तिवारी और भाजपा के राकेश रंजन के बीच है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top