Balrampur - शादी से लौटते समय बाइक हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत,एक घायल
थाना महराजगंज तराई अन्तर्गत बरगदही निवासी पिंकू पाठक (22) पुत्र स्वर्गीय विजय पाठक एवं ओमप्रकाश वर्मा उर्फ कटाऊं (25) गांव के ही एक शादी में जा रहे थे. बारात बलुआ गांव गई थी, दोनों बाइक से बारात गए थे. देर रात करीब एक बजे लौटते समय पलक झपकने की वजह से बाइक खैरहनिया गांव के पास बिजली पोल से टकरा गई.दोनों बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें लगी है.स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन घायलों को आनन-फानन में निजी वाहन से बलरामपुर ले गए, वहां से उन्हें डाॅक्टर ने बहराइच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई व दूसरे का इलाज जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|