Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बलरामपुर में बाढ़ का कहर, कई गांवों में जलभराव, सड़क संपर्क टूटा

Sept 19, 2025 07:08:19
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जिले के कई गांवों में पानी भर गया है और महत्वपूर्ण सड़कें बंद हो गई हैं। नेपाल की पहाड़ियों से निकलने वाले हेंगहा, धोबैनिया और खरझार नालों में उफान आने से शिवपुरा क्षेत्र को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे आंशिक रूप से बंद हो गया है, जिससे लगभग 20 गांवों का संपर्क टूट गया है। ​ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के प्रयास नाकाफी हैं। उन्होंने हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर लौकहवा डिप और झिनने नाला पर पुल बनाने की मांग की है ताकि हर साल की परेशानी से निजात मिल सके। ​वहीं, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इन जगहों पर पक्के पुल बनाने और वैकल्पिक रास्ते तैयार करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, मौसम विभाग ने और बारिश की संभावना जताई है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 19, 2025 08:54:17
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। नवरात्र, रामलीला और दशहरा जैसे त्योहारों को देखते हुए बलरामपुर नगर पालिका ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' के प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने जल निगम को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछाने के बाद बने सभी गड्ढों को तुरंत भरा जाए। ​डीपी सिंह बैस ने कहा कि त्योहारों के दौरान लोग बड़ी संख्या में पूजा पंडालों, रामलीला मंचों और विसर्जन स्थलों पर जाते हैं। ऐसे में सड़कों पर गड्ढे होने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसीलिए, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि सभी प्रमुख मार्ग और पूजा स्थल गड्ढा मुक्त हों। ​जल निगम को जिन रास्तों को तुरंत ठीक करने के लिए कहा गया है, उनमें दशहरा जुलूस मार्ग और दुर्गा विसर्जन मार्ग शामिल हैं।
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:54:09
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:51:28
Kanpur, Uttar Pradesh:शहर की अकेली संस्था श्री सेवक समिति अमरनाथ यात्रियों को सेवाएं देने के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड में पंजीकृत है,, इसके द्वारा हर साल अमरनाथ यात्रियों को भव्य भण्डारा व अन्य सेवाएं दी जाती हैं,झड़ी मुबारक पर प्रसाद वितरण के बाद सेवाएं देने वाले सभी सहयोगियों का सम्मान शहर आकर किया जा रहा है,अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को फूलबाग में समारोह के दौरान अमरनाथ जी से लाया गया प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा साथ ही सम्मान भी होगा,कार्यक्रम में शिव भजन संध्या का आयोजन भी है जिसमे भजन गायक पगला बनारसी,आस्था ग्रुप से मुकुल बंधु और मऊ से आये भजन गायक राकेश लक्खा अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे ।
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 19, 2025 08:49:37
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 19, 2025 08:49:22
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के मलकापुर रोड पर आज सुबह खून से लथपथ एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान बैतूल नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी दीपक पावर के रूप में हुई है, जो भग्गूढाना इलाके का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार दीपक की हत्या किसी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से की है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। दीपक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बाइट - कमला जोशी,एडिशन एसपी बैतूल
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:49:19
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, राजीव कुमार यादव, ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। ​पूर्वदशम (कक्षा 9-10) और दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। दशमोत्तर कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है। दशमोत्तर कक्षाओं को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। ​छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in पर कर सकते हैं।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 19, 2025 08:48:51
Nuh, Haryana:Story :- नूंह में पुलिस ने देशभर से 90 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी पहले से सात मामलों में शामिल है। हरियाणा में नूंह पुलिस ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर संगठित ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। आरोपी राशिद ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी आयुष यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राशि एक सीएससी संचालक है। वह अपनी दुकान पर आने वाले लोगों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड बनाता है। उन्हें साइबर ठगों को बेचता था। जांच में सामने आया कि इन फर्जी सिम कार्ड का उपयोग देशभर में ऑनलाइन ठगी के लिए किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि बेचे गए फर्जी सिम कार्ड से करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई है पुलिस ने बताया कि ठगी की शिकायत देशभर से साइबर पोर्टल पर दर्ज की गई थी। तकनीकी जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने तमिलनाडु और तेलंगाना के लोगों को भी अपना शिकार बनाया। अब तक की जांच में पीड़ितों की पहचान तमिलनाडु के प्रदीप, तेलंगाना के बी. वाम्शी, लांडू शिवा और टी. श्रीकांत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि "मामले में पहले अरबाज और जैतुन की गिरफ्तारी हुई थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद जब ठगी की मनी ट्रेल और तकनीकी डाटा की गहन जांच की गई तो राशिद की संलिप्तता सामने आई। राशिद साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों में गलत डाटा फीड करने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी राशिद से कई मोबाइल फोन्स, फर्जी सिम कार्ड और एक पीओएस मशीन बरामद की है। डिजिटल साक्ष्यों से यह साबित हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से आम लोगों से ठगी कर रहा था। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है। जांच के दायरे में यह भी देखा जा रहा है कि राशिद और उसके साथियों ने अब तक कितने लोगों को शिकार बनाया और कितने राज्यों में उनके नेटवर्क फैले हुए हैं। अब तक सात मामलों में राशिद का नाम सामने आ रहा है। Byte :- आयुष यादव एएसपी नूंह।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 19, 2025 08:48:39
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 19, 2025 08:48:32
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - उत्तर-पश्चिम रेलवे की स्पेशल ट्रेनें - चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए चलाई ट्रेनें - अभ्यर्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने की कवायद - रेलवे प्रशासन ने किए हैं अतिरिक्त इंतजाम - ट्रेनों में कोच संख्या भी बढ़ाई गई - 21 सितंबर तक चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें एंकर राजस्थान में बड़े स्तर पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। भर्ती परीक्षा में 24 लाख 71 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का शेड्यूल निर्धारित किया है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उत्तर-पश्चिम रेलवे भी जुटा हुआ है। रेलवे प्रशासन द्वारा 12 जोडी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में यह भर्ती परीक्षा हो रही है। लेकिन बहुत से अभ्यर्थी अपने मूल जिले से अलग जिले में परीक्षा दे रहे हैं। इन अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में हैं। अकेले जयपुर में ही 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 12 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन मिलने से अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में सहूलियत मिल सकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 18 सितंबर से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, मांग के मुताबिक अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। Gfx In रेलवे की परीक्षा स्पेशल ट्रेनें 1- 09701/09702 बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल - बांदीकुई से 20 सितंबर तक रोज रात 9:35 बजे चलेगी - जयपुर से 21 सितंबर तक रोज रात 2:55 बजे चलेगी 2- 04701/04702 श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-श्रीगंगानगर - श्रीगंगानगर से 20 सितंबर तक रोज शाम 6 बजे चलेगी - ढेहर का बालाजी से 21 सितंबर तक रोज सुबह 6 बजे चलेगी 3- 04707/04708 हिसार-खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल - हिसार से 20 सितंबर तक तक रोज रात 10:55 बजे चलेगी - खातीपुरा से 21 सितंबर तक रोज सुबह 7:30 बजे चलेगी 4- 09703/09704 जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल - जयपुर से 20 सितंबर तक रोज रात 10:50 बजे रवाना होगी - सवाईमाधोपुर से 21 सितंबर तक रोज रात 1:50 बजे चलेगी 5- 09601/09602 अजमेर-खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल - अजमेर से 21 सितंबर तक रोज सुबह 9:20 बजे चलेगी - खातीपुरा से 21 सितंबर तक रोज दोपहर 1:40 बजे चलेगी 6- 04825/04826 बाडमेर-जोधपुर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल - बाड़मेर से 20 सितंबर को रात 12:30 बजे चलेगी - जोधपुर से 20 सितंबर को शाम 5:30 बजे चलेगी 7- 04721/04722 श्रीगंगानगर-लालगढ-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल - श्रीगंगानगर से 20 सितंबर को रात 1 बजे चलेगी - लालगढ से 20 सितंबर को शाम 6:30 बजे चलेगी 8- 04723/04724 सादुलपुर-बीकानेर-सादुलपुर परीक्षा स्पेशल - सादुलपुर से 20 सितंबर को रात 2 बजे चलेगी - बीकानेर से 20 सितंबर को शाम 7 बजे चलेगी 9- 09603/09604 उदयुपर सिटी-अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल - उदयपुर सिटी से 20 सितंबर को रात 1:50 बजे चलेगी - अजमेर से 20 सितंबर को शाम 6 बजे चलेगी 10- 04835/04836 भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) - भगत की कोठी से 20 सितंबर तक रोज रात 9:30 बजे चलेगी - खातीपुरा से 21 सितंबर तक रोज दोपहर 2:10 बजे चलेगी 11- 04803/04804 जैसलमेर-भगत की कोठी (जोधपुर)-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल - जैसलमेर से 20 सितंबर तक रोज रात 11:30 बजे चलेगी - भगत की कोठी से 21 सितंबर तक रोज शाम 4 बजे चलेगी 12- 04727/04728 सूरतगढ़-हनुमानगढ़-सूरतगढ़ परीक्षा स्पेशल - सूरतगढ़ से 21 सितंबर तक रोज तड़के सुबह 3 बजे चलेगी - हनुमानगढ़ से 21 सितंबर तक रोज शाम 7:40 बजे चलेगी Gfx Out बाइट- शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे वीओ- 2 रेलवे प्रशासन की इन एक दर्जन ट्रेनों के अलावा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन ने भी इंतजाम किए हैं। रोडवेज प्रशासन करीब 2 हजार बसों के जरिए अभ्यर्थियों को एक से दूसरे शहर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। रोडवेज प्रशासन ने बस अड्डों पर अतिरिक्त काउंटर लगाते हुए अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। कुलमिलाकर अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी परीक्षा दे सकें, इसके लिए रोडवेज और रेलवे प्रशासन दोनों ही अपने प्रयासों में जुटे हुए हैं। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 19, 2025 08:48:04
Lucknow, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट द्वारा वह बिल पर फैसला आने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड में पूरे देश में जुम्मे की नमाज के बाद वक़्फ़ बिल को लेकर दुआ करी है, लखनऊ के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुम्मे की नमाज के बाद वक़्फ़ में जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया उसको मुसलमान को बताया और यह कहा बिल्कुल लेकर हम लोग दुआ करें कि जो फाइनल फैसला आए तो मुसलमान की हक में आए जो अभी फैसला आया है उस मुसलमान को कुछ राहत मिली है मगर आगे जो फैसला फाइनल आने वाला वह मुसलमान की इसको में आए इसको लेकर सब लोग दुआ करें TT... मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ( ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य) बाइट... मौलाना सुफियान निजामी (प्रवक्ता दारुल उलूम) बाइट... मुस्लिम
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 19, 2025 08:47:55
Gurugram, Haryana:अपडेट गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी हितेश यादव की बाइट गुरुग्राम पुलिस का दावा हमले में 4 नकाबपोश थे शामिल 4 नकाबपोश बदमाशो ने बिल्डर के ऑफिस पर किया हमला सोशल मीडिया पोस्ट की भी कर रहे है जांच शुरुआती जांच में पैसे के लेन देन की बात आई है सामने पैसे के लेन देन वाले ऐंगल पर भी पुलिस कर रही है जांच पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट होती रही है वायरल सोशल मीडिया पर पोस्ट की जांच की जा रही है बदमाशो के रूट पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया गया है इस पूरी वारदात में काफी राउंड फायरिंग की गई है हमलावरों की तलाश में जुटी है गुरुग्राम पुलिस एंकर गुरूग्राम में बिल्डर के ऑफिस में फायरिंग मामले में पुलिस कि जांच तेज हो गईं है.... पुलिस ने इस मामले में कई टीमें गठित कि है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस मामले में लेन देन का एंगल सामने आ रहा है.... बाइट, हितेश यादव, डीसीपी गुरूग्राम पुलिस
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top