UP News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सपा में आ सकते हैं - सपा नेता अवलेश सिंह का बड़ा दावा
सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि यूपी के डिप्टी CM बृजेश पाठक 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक हर बार सत्ता के हिसाब से पार्टी बदलते हैं। पहले कांग्रेस में थे, फिर बीएसपी में गए, फिर बीजेपी में आ गए। अब समय आने पर सपा में भी आ सकते हैं। अवलेश सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा बृजेश पाठक का अपमान कर रही है। उन्हें स्वास्थ्य मंत्री तो बना दिया, लेकिन अस्पतालों में दवाएं नहीं मिल रही हैं।
मऊ से अब्बास अंसारी की सदस्यता खत्म होने के बाद ओमप्रकाश राजभर के उस सीट पर दावा करने पर भी उन्होंने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले राजभर कहते थे कि यह सीट उनकी नहीं है, अब सजा के बाद उसे अपनी सीट बता रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|