Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia221711

Jhansi - अंग्रेजी शराब की दुकान पर दुकानदार से मारपीट

Jan 09, 2025 06:18:46
Nagra, Uttar Pradesh

झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र में उपद्रवियों के हौसले बुलंद, थाने से चंद कदम की दूरी पर बनी अंग्रेजी शराब की दुकान पर ढाया कहर. आपको बता दें पुलिस प्रशासन की आंखों के करीब यह घटना को अंजाम दिया जा रहा है ,दुकानदार के साथ दबंगई से अंदर घुसकर की मारपीट . पुलिस की मिली भगत से यह कारनामे चल रहे हैं , झांसी के क्षेत्र खीरा कृष्णा नगर  में देखने को मिला वायरल वीडियो l

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 30, 2026 10:47:34
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं की सर्वोच्च संस्था, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के बहुप्रतीक्षित निर्वाचन के लिए आज प्रतापगढ़ जनपद में उत्साहपूर्ण माहौल देखा जा रहा है। जिला कचहरी परिसर में शुक्रवार सुबह ठीक 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चुनाव को लेकर स्थानीय वकीलों में खासा जोश है, जो सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला कचहरी स्थित मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बार एसोसिएशन के स्वयंसेवक भी व्यवस्था संभालने में जुटे हैं। मतदान केंद्र के भीतर केवल वैध मतदाता अधिवक्ताओं को ही प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मतदान का महत्व बार काउंसिल का यह चुनाव अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और कानूनी ढांचे की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। प्रतापगढ़ के सैकड़ों मतदाता वकील प्रदेश स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक भी कचहरी परिसर के बाहर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे।
1
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Jan 30, 2026 10:46:57
Noida, Uttar Pradesh:पुल डोडा के गुमनाम हीरो: हमज़ा शेख मुश्किलों के बावजूद चिनाब में बॉडी निकालने का मिशन जारी रखे हुए हैं डोडा: चिनाब घाटी के मुश्किल और ठंडे मौसम में, जहाँ बड़ी चिनाब नदी के पास खड़ा होना भी खतरनाक है, पुल डोडा के हमज़ा शेख इंसानियत की सेवा में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। लोकल लेवल पर गुमनाम हीरो के तौर पर जाने जाने वाले हमज़ा कई सालों से चिनाब रेस्क्यूअर NGO से जुड़े हुए हैं और चिनाब के खतरनाक पानी से हज़ारों बॉडी निकाल चुके हैं। पैसे से कमज़ोर परिवार से होने के कारण, हमज़ा की पर्सनल ज़िंदगी मुश्किलों से भरी है। वह अभी भद्रवाह डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) में सिर्फ़ ₹4,500 महीने के मेहनताने पर काम कर रहे हैं, जो उनकी रोज़ी-रोटी और परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है। कम रिसोर्स के बावजूद, हमज़ा बिना सही सेफ्टी गियर, पैसे की मदद या मॉडर्न इक्विपमेंट के - बहुत ज़्यादा सर्दियों में भी - अपने रेस्क्यू और निकालने के मिशन जारी रखे हुए हैं। उनके काम में एक्सीडेंट, सुसाइड और बाढ़ की घटनाओं के दौरान खतरनाक नदी की धाराओं में घुसना शामिल है, जिससे अक्सर उनकी अपनी जान को बड़ा खतरा होता है। सूत्रों से पता चलता है कि हमज़ा ने अधिकारियों से बार-बार ये रिक्वेस्ट की हैं: सही रेस्क्यू इक्विपमेंट सेफ्टी गियर फाइनेंशियल मदद जॉब सिक्योरिटी हालांकि, उन्हें अब तक सिर्फ भरोसा ही मिला है। हाल ही में, उनके इंसानी कामों की तारीफ़ डोडा के BJP MLA शक्ति राज परिहार और कांग्रेस नेता मुदासिर बंदे ने की। बातचीत के दौरान, शक्ति राज परिहार ने कथित तौर पर सही रेस्क्यू गियर देने और उनके काम के लिए सपोर्ट देने का वादा किया। हमज़ा ने अब LG एडमिनिस्ट्रेशन और सरकार से जॉब सिक्योरिटी और पक्की नौकरी की दिल से अपील की है, ताकि वह अपने परिवार के गुज़ारे की चिंता किए बिना समाज की सेवा करते रह सकें। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमज़ा ने वह किया है जो कई ट्रेंड टीमें करने से हिचकिचाती हैं — दुखी परिवारों को हिम्मत देने के लिए बड़ी चेनाब नदी में घुसना। निवासियों का मानना ​​है कि इस तरह के डेडिकेशन की न सिर्फ तारीफ़ होनी चाहिए बल्कि सरकार से भी ठोस सपोर्ट और पहचान मिलनी चाहिए। हमज़ा शेख की कहानी हमें याद दिलाती है कि सच्चे हीरो अक्सर चुपचाप काम करते हैं — बिना हेडलाइन के, बिना रिसोर्स के, लेकिन बेमिसाल हिम्मत के साथ।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Jan 30, 2026 10:46:24
Jamui, Bihar:जमुई: जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोली पंचायत के मसरहंडी गांव के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मसरहंडी गांव के सहदेव यादव द्वारा झुमराज स्थान में पूजा दी जा रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए ग्रामीण डेगना यादव के ट्रैक्टर से सोनो प्रखंड क्षेत्र स्थित झुमराज स्थान जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मसरहंडी गांव निवासी पुलेंद्र कुमार यादव (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12–13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर पलटते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल भुना यादव ने बताया कि वे सभी सहदेव यादव द्वारा दी जा रही पूजा में शामिल होने के लिए झुमराज स्थान जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12–13 लोग घायल हो गए। भुना यादव ने बताया कि सभी घायल अपने-अपने स्तर से इलाज करवा रहे हैं।घायल होने वालों में मसरहंडी गांव के मन्नू कुमार, अरुण यादव, शिव यादव, मोहित कुमार और भुना यादव तथा निमाटांड़ गांव के नागो यादव और रामेश्वर यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही गरही थानाध्यक्ष विपिन चंद्र पालटा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Jan 30, 2026 10:45:52
Auraiya, Uttar Pradesh:भारतीय सैनिकों के सम्मान में लोहे की कीलों पर महेंद्र बाबा की दंडवत कावड़ यात्रा. 26 जनवरी को देवकली मंदिर से रसूलाबाद धर्मगढ़ बाबा नगरी में शिवरात्रि तक दंडवत कावड़ यात्रा कर पहुंचने का संकल्प. कीलों पर दंडवत यात्रा करते हुए किलोमीटरों तक लेटकर यात्रा करते दिखे महेंद्र बाबा जी. महेंद्र बाबा जी जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के निवासी. यह उनकी तीसरी कावड़ यात्रा, पहले 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा कर चुके. इससे पूर्व बिठूर से रसूलाबाद धर्मगढ़ बाबा नगरी तक भी कावड़ यात्रा कर चुके. दंडवत कावड़ यात्रा शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान और स्मृति में समर्पित. महेंद्र बाबा जी ने कहा—सीमाओं पर तैनात सैनिक देश की रक्षा करते हैं, उनके लिए यह छोटा सा प्रयास. भगवान भोलेनाथ से भारतीय सैनिकों पर कृपा बनाए रखने की कामना. बाइट:महेंद्र बाबा
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 30, 2026 10:45:13
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। शहर की निहालगंज थाना पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र भास्कर ने बताया कि एक महिला थाने पर आई जिसने बताया कि वह किसी शादी समारोह से घर लौट रही थी, अपना गहनों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गई। घटना गुरुवार देर शाम की थी महिला ने बताया कि उसके बैग में कीमती जेवरात रखे हुई थे। बैग खोने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस कांस्टेबल रविंद्र भास्कर अपनी टीम के साथ सूचना मिलते ही उन्होंने तेजी से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ऑटो की पहचान की। पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र भास्कर ने धौलपुर शहर के फद्दी चौराहे क्षेत्र से ऑटो को ट्रेस कर लिया और बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया। बाद में महिला को थाने पर बुलाकर पर्स सुरक्षित सौंप दिया गया। बैग मिलने के बाद महिला के चेहरे पर खुशी आई महिला ने निहालगंज थाना पुलिस का जताया आभार
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 30, 2026 10:42:17
Noida, Uttar Pradesh:राजसमंद जिले के 400 से अधिक निजी विद्यालयों की समस्याओं को लेकर आज जिला मुख्यालय पर बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. निजी विद्यालय संगठन ने राजसमंद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि RTE के अंतर्गत कई वर्षों से भुगतान लंबित है, जिससे छोटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निजी विद्यालय आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. भुगतान समय पर नहीं मिलने के कारण शिक्षकों का वेतन, विद्यालय संचालन और शैक्षणिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। ज्ञापन में बताया गया कि निजी विद्यालयों पर प्रवेश प्रक्रिया, फीस, परीक्षा प्रणाली और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अत्यधिक नियंत्रण किया जा रहा है, जबकि आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते. बार-बार निरीक्षण, नोटिस और कार्रवाई की आशंका से विद्यालय संचालकों में भय का माहौल बना हुआ है. संगठन ने मांग की है कि RTE का पूरा बकाया शीघ्र जारी किया जाए, नियमों में व्यावहारिक ढील दी जाए तथा निजी विद्यालयों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया समाप्त किया जाए. संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कई निजी विद्यालयों का संचालन बंद होने की स्थिति बन सकती है, जिसका सीधा असर विद्यार्थियों की शिक्षा पर पड़ेगा।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Jan 30, 2026 10:41:55
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:सुप्रीम रोक पर राकेश टिकैत का बयान ( यूजीसी पर सुप्रीम रोक पर बोले राकेश टिकैत,सुप्रीम कोर्ट सब जानता है उसने हालत देख लिए लोग सड़कों पर है इसलिए यूजीसी पर रोक लगाई, यूजीसी कानून से झगड़े बढ़ेंगे और अगर किसी भी चीज से झगड़ा बढ़ता है तो उस चीज से नुकसान होता है। 50 से 100 साल में जनसंख्या का विस्फोट होगा कोई इसको नहीं संभाल सकता, इस पर कानून चाहिए, दो बच्चे से ज्यादा अगर होंगे तो मां-बाप को सजा होनी चाहिए, दो से ज्यादा बालक होने पर अगर एक बालक हो तो 10 साल की सजा ओर दो हो तो 20 साल की सजा हो। यह कानून सख्ती से लागू होना चाहिए। राकेश टिकैत की माने तो भाई क्यूंकि कोर्ट सब चीजों को देख रहा है। देश में फिर आंदोलन हो। लोग सड़कों पर रहे। लोगों के कारोबार भी हैं। अपने धंधे भी हैं। देश आंदोलन में ही रहेगा या जातियों को भिड़ाने का ही काम है। सुप्रीम कोर्ट कोई गलत नहीं करता। उसने हालत देखी। क्या हालात बने। हर जगह धरने हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। उसने ठीक करा। उसमें डाटा लगाकर उसको आगे दस्तावेज पेश करे। देखो इसमें झगड़े बढ़ेंगे। और किसी भी चीज में झगड़ा बढ़ता हो। तो उस चीज से नुकसान होता है। और जातियां हिंसक बढ़े आपस में लोग हिंसक हो। यह तो तालमेल ठीक चल रहा। जो और बना रहे। देश को धीरे-धीरे संविधान और कानून के दायरे में लेकर आओ। सरकार को कोई देश चलाना है। क्या या उनको या कोई पार्टी हो तो वह बातें کرتی है। ना देश में कोई पार्टी नहीं है। यह तो व्यापारियों की पार्टी है। उन्हें व्यापार कैसे चलाना है। देश की जनता को तो उलझा कर रखो और देश की प्रॉपर्टी लूट लो। एक किस्म के यह तो व्यापारी है। इन्हे देश से जनता से कुछ लेना नहीं है। जैसे अमेरिका में करीब से 58 परिवार है। जो आधी दुनिया पर राज कर रहे हैं। ब्राजील में 285 लोग हैं। जो वहां की कंपनी है। जो जमीन जायदाद पर कब्जा है। इसी तरह से यहां पर है कुछ बड़े उद्योगपति इसी इसमें लग गए। जिसने एक पॉलीटिकल पार्टी पर कब्जा कर लिया देश का संविधान ठीक है। इससे बढ़िया संविधान दुनिया में है ही नहीं। यहां संविधान के दायरे में अपनी सारी चीज अपनी करो धरना। प्रदर्शन करो, माइक बांधकर करों ,लिखित में दे दो सरकारों को उन्होंने तो एक तरह से उसे पर कब्जा कर है। काम धंधे और तो रहे नहीं क्योंकि देश की प्रॉपर्टी छीनी है। तो यही काम करेंगे। आदिवासियों से लगाकर देश के नौजवान यह बढ़िया अपना क्षेत्र है। रोला रुके में इनका ठीक जी लगे। के रोला-रुका होता रहना और तुम राज करो। सरकारों को सबसे ज्यादा ध्यान करना चाहिए। जनसंख्या पर उसे पर इनका कोई ध्यान नहीं आने वाले 50 और 100 साल में जनसंख्या का विस्फोट होगा। उसको कोई नहीं संभाल सकता। उस पर कानून बनना चाहिए। दो बच्चों से ज्यादा अगर होंगे। तो मां-बाप को सजा होगी एक बालक पर 10 साल की सजा कर दो तीसरा बालक हो गया तो 10 साल की सजा होगी और चौथा होगा तो 20 साल की होगी देखो अगर होले और इसको टाइट लागू करो। इस पर कम करो इस पर काम नहीं कर रहे हैं। जातियों पर बांट रहे हैं। वही जिन जातियों के खिलाफ काम कर जा रहा है।उनके हालात आप देख लो क्या है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 30, 2026 10:41:41
Chittorgarh, Rajasthan:#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर – मेवाड़ विश्वविद्यालय के गंगरार परिसर में मेवाड़ की गौरवशाली ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और परंपरागत विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से स्थापित मेवाड़ संग्रहालय का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन एकलिंग दीवान मेवाड़ महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने नौबतखाना संगीत, मौली बंधन और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा के बीच किया। कार्यक्रम में कुलाधिपति एवं चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि यह संग्रहालय विश्वविद्यालय की दीर्घकालीन परिकल्पना का साकार रूप है, जिसका उद्देश्य मेवाड़ के शौर्य, त्याग और सांस्कृतिक चेतना को भावी पीढ़ी तक पहुँचाना है। समारोह में प्रख्यात साहित्यकारों और इतिहासकारों ने मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर विचार रखे, वहीं संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं में दुर्लभ ऐतिहासिक सामग्री का अवलोकन कराया गया। यह संग्रहालय मेवाड़ की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का एक sशक्त केंद्र बनेगा।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Jan 30, 2026 10:41:13
New Delhi, Delhi:1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के बारे में हमने कश्मीरी गेट स्थित एशिया की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स मार्किट के व्यापारियों से बात की। इस बार के बजट से क्या उम्मीद है? व्यापारियों का कहना है कि देश के अंदर छोटे और मझौले व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए। छोटे उद्योग बंद होते जा रहे हैं जिसकी वजह से काफी दिक्कतें आ रही हैं। अधिकतर माल चीन से आता है जो यहां सस्ता पड़ता है; ऐसे में सरकार को छोटे उद्योगों के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले सुविधाओं पर सरकार पर तंज किया गया कि जो सुविधाएं पहले मिलती थीं, उन्हें फिर से चालू किया जाए। यूरोपीय यूनियन के साथ ट्रेड बढ़ाने के बारे में व्यापारियों ने कहा कि यह अच्छा कदम है और इससे आने वाले समय में व्यापार को लाभ मिलेगा।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Jan 30, 2026 10:41:04
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 10:40:37
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:महावीर छपरा। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेलीपार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बाँसगांव के पर्यवेक्षण में की गई। प्रेस नोट के अनुसार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक इंद्रजीत कुशवाहा अपनी टीम के साथ गश्त व संदिग्धों की तलाश में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महोब बंधा रोड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहों के साथ किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीनों एक सफेद मोटरसाइकिल के पास खड़े आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस को देखते ही अभियुक्तों ने एकराय होकर पुलिस बल पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से कोई हानि नहीं हुई। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों जितेंद्र निषाद, आकाश निषाद व विनय निषाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक नाजायज तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस .315 बोर, एक पिस्टल .32 बोर, तीन जिंदा कारतूस .32 बोर, एक खोखा कारतूस .32 बोर, एक आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल अपाचे संख्या UP53 EX 4936 बरामद की गई। इस संबंध में थाना बेलीपार में मुकदमा संख्या 29/2026 धारा 109, 3(5) बीएनएस व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और मामले की गहन जांच जारी है।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Jan 30, 2026 10:38:04
Panchkula, Haryana:पंचकूला में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की कर्मचारी, मजदूर, किसान और आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आयोजित की जा रही है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि हड़ताल का उद्देश्य निजीकरण, लेबर कोड्स, सार्वजनिक जन सेवाओं में कटौती तथा लोकतांद्रिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करना है। संघ की प्रमुख मांगों में जनसंख्या के अनुपात में पद सृजन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, समान काम– समान वेतन लागू करना, ठेका प्रथा व आउटसोर्सिंग बंद करना, आरक्षण कानूनों को सख्ती से लागू करना, श्रम कानूनों की बहाली तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों, पक्के व कच्चे कर्मचारियों तथा आम जनता से इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है। संघ नेताओं ने कहा कि यह हड़ताल कर्मचारियों के अधिकारों और जनहित की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष साबित होगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top