Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277208

Ballia - ट्रैक्टर पलटने से चालक की मृत्यु

Jan 07, 2025 05:39:12
Uttar Pradesh

बैरिया बलिया, सुरेमनपुर गोपाल नगर मार्ग पर सोमवार की रात ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की  मृत्यु  हो गई, जबकि लगभग तीन चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन  मार्ग पर  दुर्घटना हो गई .  सरयू नदी के पास से सफेद बालू मिट्टी काटकर रानीगंज बजार में गिराने का कार्य चल रहा था , और वह जब बाजार से बालू मिट्टी गिराकर आ रहे थे तब  सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन मोड पर ट्रैक्टर पलट गया . हादसे में ट्रैक्टर पर सवार हरेराम (55) पुत्र काशीनाथ की मौके पर ही मृत्यु  हो गई ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Dec 19, 2025 05:52:03
Chatra, Jharkhand:जानलेवा बना बलबल मुहाने नदी का जर्जर पुल, कई मोटरसाइकिल सवार गिरकर हुवे घायल चतरा : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग सीमाने पर स्थित बलबल मुहाने नदी का पुल इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पुल की सतह पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जबकि लोहे की छड़ें बाहर निकल आने से इसकी हालत दिन-प्रतिदिन और भी खतरनाक होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल अब खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन गया है। इन गड्ढों के कारण कई मोटरसाइकिल सवार गिरकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि प्रतिदिन सैकड़ों कोयला लदे भारी वाहन इसी पुल से होकर कटकमसांडी रेलवे साइडिंग की ओर आते और जाते हैं। भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लगातार आवागमन के कारण पुल पर स्कूली बच्चों, राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान तो घर तक पहुंच जाता है, लेकिन सड़क और पुल की बदहाल स्थिति पर किसी की नजर नहीं पड़ती। लोगों ने जिले के उपायुक्त से पुल की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 19, 2025 05:51:39
Bagaha, Bihar:गोबर्धना थाना क्षेत्र के सेवरही बरवा गांव में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) से भटका एक भालू फिर से रिहायशी इलाके तक पहुंच गया और इस बार उसने एक युवती पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती अपने घर के पीछे मवेशियों के लिए चारा लेने खेत की ओर गई थी, तभी अचानक गन्ने की खेत में छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवती बुरी तरह जख्मी हो गई। ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से भालू को दूर भगाया। घायल युवती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से VTR क्षेत्र से भालुओं के गांव और खेतों की ओर भटककर आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बताया जा रहा है कि गन्ने के खेतों में कई भालू डेरा जमाए हुए हैं, जिससे किसान और ग्रामीण लगातार दहशत में हैं। बच्चों और महिलाओं का खेतों की ओर जाना काफी जोखिम भरा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और भालू को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास शुरू कर दिया। टीम गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सावधान रहने, अकेले खेतों और सुनसान इलाकों में न जाने समेत वन्यजीव दिखने पर तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को देने की अपील कर रही है। भालू के हमले से पूरे इलाके में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वनवर्ती इलाकों से घिरा हुआ यह क्षेत्र हमेशा खतरे में रहता है और वन विभाग को गश्त बढ़ाने के साथ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों में फैला भय कम किया जा सके। बहरहाल वन विभाग की ओर से मुआवजे की भी तैयारी चल रहीं है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 19, 2025 05:50:40
Ranchi, Jharkhand:झारखंड उच्च न्यायालय के सख्त निर्देशों के बाद राज्यभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। रांची अनुमंडल में प्रशासन अब पूरी सख्ती के साथ मैदान में उतर चुका है। नदियों और सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब हरमू नदी के किनारे बने घरों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। रांची के अनुमंडल पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पूरे अनुमंडल क्षेत्र में जहाँ भी सरकारी जमीन है, उसकी जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की होती है। किसी भी सरकारी जमीन पर यदि अवैध निर्माण पाया जाता है, तो नियमानुसार पहले नोटिस जारी किया जाता है और उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में अनुमंडल के विभिन्न स्थलों पर कार्रवाई की जा रही है। नदियों में अतिक्रमण को लेकर पहले से ही कई जगहों पर कार्रवाई हो चुकी है। फिलहाल हरमू नदी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। यह पूरी कार्रवाई माननीय हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में की जा रही है। यह आम लोगों के लिए एक रिमाइंडर और चेतावनी भी है कि जब भी कोई जमीन खरीदी जाए या कहीं घर बनाया जाए, तो उसका पूरी तरह से उचित सत्यापन अवश्य कर लें। किसी भी परिस्थिति में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें, क्योंकि जैसे ही यह प्रशासन के संज्ञान में आता है, उस पर अनिवार्य रूप से कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती के साथ कार्रवाई करता रहेगा.
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Dec 19, 2025 05:50:15
Nainital, Uttarakhand:शहर में स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और धार्मिक–सामाजिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मांस एवं मछली बेचने पर रोक लगा दी है।जिला प्रशासन ने और खाद्य विभाग ने विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब कोई भी विक्रेता अपनी दुकान के बाहर खुले में कटा हुआ मांस या मछली नहीं लटकायेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।बताते चले बीते दिनों शहर के व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर खुले में मांस और मछली रखे जाने पर आपत्ति जताई थी। लोगों का कहना था कि इससे न केवल शहर की स्वच्छता प्रभावित होती है, बल्कि दुर्गंध, मक्खियों की समस्या और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ते हैं। इसके साथ ही पर्यटन नगरी नैनीताल की छवि पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर बुधवार को उपजिलाधिकारी नवाजिश खलिक के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अंडा मार्केट क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र की कई मांस व मछली की दुकानों का निरीक्षण किया।जांच के दौरान कई दुकानों के बाहर खुले में कटा हुआ मांस और मछली रखी हुई पाई गई।अभियान के दौरान विभागीय टीम ने मौके पर ही संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशों का तत्काल पालन करने को कहा।एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करने पर सात दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 19, 2025 05:49:53
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा- बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण को लेकर UPSTF की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट लखनऊ में दाखिल, जांच अधिकारी ने जांच रिपोर्ट में माना अनामिका शुक्ला प्रकरण को लेकर के हुआ फर्जीवाड़ा,वर्ष 2017 से जनवरी 2025 तक अनामिका शुक्ला को दिया गया वेतन, 6 बार नोटिस देने के बावजूद विद्यालय के प्रबंधक जांच टीम को नहीं दे रहे अनामिका शुक्ला की नियुक्ति संबंधित पत्रावली, आरोपियों द्वारा दाखिल की गई याचिका को कोर्ट से रद्द करने की जांच अधिकारी ने की मांग, आरोपियों ने कोर्ट से की थी FIR रद्द करने की मांग कहां तक गलत तरीके से दर्ज की FIR, यूपी एसटीएफ की जांच अधिकारी सौरभ मिश्रा ने आरोपों का किया खंडन, कहां अभी पूरे प्रकरण की चल रही जांच इकट्ठा किया जा रहा साक्ष्य, आरोपियों द्वारा दाखिल की गई याचिका बलहीन न्याय हित में निरस्त किया जाना योग्य, हाई कोर्ट के आदेश पर यूपी एसटीएफ अयोध्या इकाई द्वारा की जा रही है पूरे मामले की जांच।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 19, 2025 05:49:23
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 19, 2025 05:49:02
:In view of the forecast of heavy rain and snowfall across the Kashmir Valley from December 20, 2025, Traffic Police Rural Kashmir has issued an advisory urging motorists and commuters to exercise caution, especially while travelling on hilly and vulnerable road stretches. Traffic Police Rural Kashmir advised that movement on hilly roads will be permitted strictly as per prescribed cut-off timings and daily traffic advisories issued by Traffic Headquarters JK. Motorists have been asked to confirm road status and travel timings from Traffic Police Control Room (TPCR) Kashmir before commencing their journey. The advisory stresses that vehicle breakdowns on hilly roads during adverse weather can lead to serious incidents. Drivers have been directed to ensure that their vehicles are equipped with anti-skid chains, have sufficient fuel, and that essential components such as batteries, headlights, and wipers are in proper working condition. Vehicle fitness, it said, must not be compromised. Motorists have also been urged to strictly follow traffic rules, including wearing seat belts and crash helmets, maintaining safe distances, adhering to prescribed speed limits, avoiding overtaking on slippery roads, refraining from roadside parking, and ensuring lane discipline, particularly during foggy conditions. Commercial vehicle operators have been cautioned against overloading, over-height, and overhanging, noting that such violations often result in accidents and fatalities. The advisory further recommends that during inclement weather, journeys should be planned during daylight hours only, and designated parking slots should be used to avoid congestion. To prevent traffic jams and chaos on hilly routes, the Traffic Police said only registered anti-skid chain vendors will be allowed to install chains at designated locations. During unfavourable weather conditions, vehicular movement on major routes including the Srinagar-Jammu National Highway, SSG Road, Sinthan Pass, Mughal Road, Gurez-Bandipora Road, Kupwara-Karnah Road and Kupwara-Macchil Road will be regulated strictly as per daily advisories issued by Traffic Headquarters JK. Traffic Police Rural Kashmir has appealed to the public to cooperate and plan their travel strictly in accordance with official advisories to ensure safety and smooth traffic movement.
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 19, 2025 05:48:47
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Dec 19, 2025 05:48:26
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड के गढ़वा जिले मे कोहरे का कहर, बस और ट्रक मे जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री हुए घायल। घटना झारखंड-छत्तीसगढ़ मार्ग 343 के रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव के झुमेलवा मोड़ के पास सहारा नामक यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी जिसमें बस और ट्रक के दो चालक, कंडक्टर व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस के यात्री बाल-बाल बचे। घायलों में बस चालक बगिमा मोड़ छत्तीसगढ़ के भोला जायसवाल एवं ट्रक चालक हलिमं्ता नगर ऊंटारी के विकास चौधरी, बस कंडक्टर रबदा रंका निवासी आशीष तिवारी, खलासी रविन्द्र तिवारी मरठिया, गढ़वा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में भर्ती कराया गया। कंडक्टर आशीष तिवारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए डॉक्टर की टीम ने रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बस डालटनगंज से अंबिकापुर छत्तीसगढ़ जा रही थी बस जैसे ही बिश्रामपुर गांव के झुमेलवा मोड़ पहुंची वैसे ही छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी, बस चालक के पास कंडक्टर व खलासी दोनों बैठे थे. उक्त तीनों के सिर व पैर में चोट लगी है. वहीं ट्रक चालक को भी सिर में चोट लगी है।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Dec 19, 2025 05:47:42
Delhi, Delhi:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार के द्वारा कुछ कड़े कदम उठाए गए जिसमें से जिसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होगा उसको पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा दिल्ली सरकार का यह आदेश कल से लागू हो गया है ऐसे में पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देखकर ही पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है जिनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है उनको पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा ऐसे में वह लोग पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने के लिए पॉल्यूशन सेंटर पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को कल से परेशानी भी हो रही है पॉल्यूशन केंद्र पहुंचने के बाद पता चलता है कि सर्वर डाउन है और उसकी वजह से उनको घंटा घंटा इंतजार करना पड़ रहा है सर्वर डाउन होने की वजह से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने में काफी परेशानी हो रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top