PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277303

Ballia - ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत, मां और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

May 04, 2025 08:25:50
Sikandarpur, Uttar Pradesh

 डूंहा बिहरा के समीप बाइक से गिरकर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में महिला व बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार डूहां बिहारा निवासी धनंजय 28 वर्ष  रविवार की सुबह बाइक द्वारा अंजू देवी 40 वर्ष पत्नी चंदेश्वर व आयुष 5 वर्ष पुत्र चंदेश्वर को लेकर दवा लेने आ रहे थे कि डूंहा बिहारा के समीप तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे तीनों बाइक समेत नीचे गिर गए. वहीं आयुष ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Jul 29, 2025 14:32:21
Nawada, Bihar:
नवादा में डॉगेश बाबू का आवेदन कुत्ते के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां आरटीपीएस में "डॉगेश बाबू" नामक कुत्ते के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन मिला है। इस आवेदन में एक पालतू कुत्ते की तस्वीर भी लगी हुई है। आवेदन में डॉगेश बाबू को पुरुष लिंग दर्शाया गया है। पिता का नाम 'डोगेश के पापा' और माता का नाम 'डोगेशा की मामी' लिखा गया है। पता खरौंध गांव, वार्ड नंबर 11, पोस्ट शेरपुर, प्रखंड शेरपुर, अंचल सिरदला, जिला नवादा दर्ज किया गया है। आवेदन संख्या BRCCO/2025/17886832 है जो 29 जुलाई 2025 को ऑनलाइन जमा किया गया था। इस मामले की जानकारी मिलते ही सिरदला अंचल अधिकारी अभिनव राज ने जिलाधिकारी को सूचित किया। नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम रवि प्रकाश ने कहा, "प्रशासनिक प्रक्रियाओं के साथ इस तरह की छेड़छाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।" उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नकलची सिरदला, रजौली से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की कोशिश में पकड़े गए। घटिया हास्य-व्यंग्य के लिए एफआईआर दर्ज की जा रही है।" उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में एक 'डॉगी' नामक कुत्ते के नाम पर वैध आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। यह मामला पूरे बिहार में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अब सिरदला की इस घटना ने सरकारी दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 29, 2025 14:32:01
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर शिक्षा के नाम पर फर्जीवाड़े के आरोपों में घिर गई है। इस बार खुद प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर फर्जी डिग्री, अयोग्य फैकल्टी और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का पर्दाफाश किया। मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने न केवल मौके पर निरीक्षण किया बल्कि कार्रवाई के संकेत देते हुए FIR और एसओजी से दोबारा जांच की बात कही । वीओ-1 मंगलवार दोपहर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अचानक मेवाड़ यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि यहां कृषि डिप्लोमा और बीएससी कोर्स के नाम पर छात्रों को महज दो घंटे पढ़ाया जाता है और बाक़ी समय फर्जी डिग्री बांटने का कारोबार चलता है। मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा के निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि जिन प्रोफेसर्स को पीएचडी नहीं मिली, उन्हें "डॉक्टर" बताकर पहले ही नियुक्ति दे दी गई। उदाहरण स्वरूप, डॉ. निकिता जैन को 2021 में नियुक्त किया गया जबकि उनकी पीएचडी 2023 में हुई। इसी तरह मनोहर लाल मेघवाल और राम गोपाल धाकड़ की डिग्री नियुक्ति के सालों बाद पूरी हुई । सबसे गंभीर बात यह कि कई डिग्रियों पर वाइस चांसलर के साइन होने के बजाय रजिस्ट्रार के साइन हैं, जो नियमों के खिलाफ है। बाइट - किरोड़ीलाल मीणा .......... कृषि मंत्री वीओ-2 यूनिवर्सिटी में गड़बड़ियां यहीं खत्म नहीं होतीं। मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा को छात्र स्वतंत्र बिश्नोई ने बताया कि वो कॉमर्स का छात्र हैं, लेकिन 50,000 रुपये लेकर उन्हें कृषि डिप्लोमा में भर्ती कर दिया गया। न कोई क्लास, न कोई ऑन लाइन लेक्चर — सिर्फ परीक्षा देने बुलाया गया और वहीं उनकी कॉपी सामने ही चेक कर फर्स्ट डिवीजन में पास कर डिग्री थमा दी गई। छात्र स्वतंत्र का आरोप था कि उन्होंने प्रश्नों के उत्तर तक नहीं दिए, फिर भी 66 प्रतिशत नंबर मिले। वहीं एक और केस में छात्रा प्राची सिंह को एमएससी की मार्कशीट जून 2024 में मिली, लेकिन नौकरी फरवरी 2024 में ही दे दी गई। दीपक कुमार को एमटेक की डिग्री उस साल मिली जब यूनिवर्सिटी का एक्ट ही पास हुआ था। बाइट - स्वतंत्र बिश्नोई ............ छात्र वीओ-3 मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने शिक्षा के नाम पर "गोरखधंधा" चला रखा है। न एग्जाम शीट पर साइन होते हैं, न सही मूल्यांकन। उन्होंने एक कमरे में 100 से ज्यादा कॉपियां दिखाईं, जिनमें उत्तर ही नहीं थे, फिर भी छात्रों को पास कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी की दी गई कृषि डिग्रियों से लोग खाद और बीज की दुकानें खोल रहे हैं। ऐसे में किसानों की सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं। मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने स्पष्ट कहा कि यह यूनिवर्सिटी युवाओं और किसानों दोनों का भविष्य बर्बाद कर रही है। उन्होंने वादा किया कि कार्रवाई इतनी सख्त होगी कि आगे कोई इस तरह का फर्जी खेल न खेल सके। बाइट — किरोड़ीलाल मीणा ........ कृषि मंत्री वीओ-4 मामला सामने आते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में तो आया, लेकिन उनकी सफाई सवालों से ज्यादा संदेह पैदा कर रही है। रजिस्ट्रार ने दस्तावेजों को सही ठहराते हुए सब कुछ नियमानुसार बताया है, जबकि जमीन पर सच्चाई उलट नजर आती है। वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी अधूरी है, और कई छात्रों की मार्कशीट और डिग्रियों में गंभीर खामियां पाई गई हैं। ये सब कुछ एक बड़े खेल की तरफ इशारा करता है, जिसमें छात्र सिर्फ मोहरे हैं और लक्ष्य सिर्फ मुनाफा है। बाइट – रजिस्ट्रार ......... मेवाड़ यूनिवर्सिटी वीओ-5 मेवाड़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा के इस खुलासे के बाद उच्च शिक्षा विभाग, एसओजी और प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि अब तक ऐसी संस्थाएं कैसे चल रही थीं। क्या अब सरकार इस पर स्थाई प्रतिबंध लगाएगी या ये केवल एक और बयानबाजी बनकर रह जाएगा ? आने वाले दिनों में इस केस में बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। पिटीसी - अभिषेक शर्मा........ जी मीडिया चित्तौड़गढ़
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 29, 2025 14:31:41
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने आज मालपुरा के विश्वविद्यालय तीर्थ नगरी डिग्गी पहुंच डिग्गी में भरने वाले लक्खी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। 31 जुलाई को जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताडकेश्वर मंदिर से 60 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना होगी। जिसे प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित अतिथि रवाना करेंगे। डिग्गी में लक्खी मेला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक भरेगा। लाखों की संख्या में आने वाले पदयात्रियों की सेवाओं व सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर व एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से चप्पे-चप्पे पर 700 जवान तैनात किए जाएंगे। सादा वर्दी में भी जवान तैनात रहेंगे जो सभी प्रकार की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। मेले के दौरान डिग्गी मोड़ से डिग्गी की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बाईट कल्पना अग्रवाल जिला कलेक्टर टोंक
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Jul 29, 2025 14:31:27
Niwari, Madhya Pradesh:
निवाड़ी- तालाब में नहाते समय हुआ हादसा, 15 वर्षीय नाबालिग बालिका की डूबने से हुई मौत, मौके पर पहुंची SDERF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला तालाब से बाहर बच्ची का शव, पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के जेवरा मोरा गांव की घटना।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 29, 2025 14:31:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल अत्यधिक बारिश को देखते हुए छुट्टी हुई घोषित नर्सरी से 12 वीं तक की छुट्टी की घोषित शासकीय और प्राइवेट स्कूल की छुट्टी की घोषित 30 जुलाई तक की छुट्टी घोषित कलेक्टर ने आदेश की जारी
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 29, 2025 14:31:14
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार चूरू की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी क़ो गिरफ्तार किया है सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत चूरू, तारानगर बाईपास से शहर की व्यमाशाला वार्ड 54 निवासी अमित क़ो देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है की आरोपी कहां से अवैध हथियार लाया था और कहां वारदात क़ो अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली और सदर थाने मे पहले भी मारपीट और अन्य संगीन धाराओं मे मामले दर्ज है आरोपी की गिरफ्तारी मे हैडकास्टेबल राकेश लम्बोरिया, कास्टेबल नवीन सांगवान और सरजीत की अहम भूमिका रही। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
Report
PPPrakash Pandey
Jul 29, 2025 14:31:08
Mau, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मऊ पुलिस ने एक बड़े शराब तस्कर गिरोह पर शिकंजा कसा है CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों शराब तस्कर बिहार के रहने वाले हैं
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 29, 2025 14:30:37
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पंचायत चुनाव से पहले गोंडा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है CLOSE PTC- पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है...ताकि अवैध फैक्ट्री से जुड़े और लोगों की जानकारी हासिल हो सके
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 29, 2025 14:30:32
Jalaun, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हमीरपुर के महिला जिला अस्पताल के ओपीडी हाल में विदाई समारोह के दौरान जमकर डांस हुआ CLOSE PTC- विदाई समारोह में ढोल नगाड़े बजने से पूरे अस्पताल के मरीजों के साथ ही आम लोग भी दंग रह गए
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 29, 2025 14:30:08
Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- उन्नाव के बेहटा मुजावर इलाके में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है CLOSE PTC- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...
0
Report
Jul 29, 2025 14:25:30
Bhatwari, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत नैड़ी ओवरब्रिज के पास सोमवार की रात नौ बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक के चालक की मौत हो गई। बरौंधा चौकी क्षेत्र के बनवां गांव निवासी 26 वर्षीय जयप्रकाश गांव के बैजूराम के 15 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था जैसे ही मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नैड़ी ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई जिससे जय प्रकाश की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
3
Report
MDMahendra Dubey
Jul 29, 2025 14:19:59
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर सफर करने वाले लोगो को जरूरी खबर, गैसाबाद के पुल पर प्रतिबंध.. एंकर/ दमोह से इस वक़्त की बड़ी और जरूरी खबर है , जो यात्री दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर सफर करते है वो ये जान लें कि अब गैसाबाद के पुल पर आवागमन प्रतिबन्धित कर दिया गया है ये फैसला पुल के जर्जर होने के बाद लिया गया है और दमोह कलेक्टर ने बाकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल दमोह पन्ना स्टेट हाइवे नम्बर 55 पर गैसाबाद में व्यारमा नदी पर बड़ा पुल बना है, ये पुल काफी पुराना है और जर्जर हो चुका है। पिछले दिनों ब्रिज कारपोरेशन और सडक परिवहन विभाग की टीम ने इस पुल की स्थिति का जायजा लिया था और पाया कि ये पुल कई जगहो से क्रेक है और इस पर आवागमन खतरे से खाली नही है। वर्तमान में जब तेज बारिश हो रही है और व्यारमा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है लिहाजा खतरा और भी बढ़ जाता है और इसे देखते हुए कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदेश जारी कर पुल को आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है और आज से ही आदेश प्रभावशील होगा। इस आदेश में वैकल्पिक मार्ग भी दर्शाए गए हैं और इनमें छोटे और भारी वाहनों के लिए अलग अलग रास्ते बताए गए हैं जिन पर चलकर लोग दमोह और पन्ना पहुंच सकते है। बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
4
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jul 29, 2025 14:19:52
Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट–कुत्तों से जान बचाकर भागा चीतल फेंसिंग में बुरी तरह से फंसा,, रेंजर कॉलेज से शंकर घाट के बीच की घटना,,, वॉक पर निकले लोगों ने वन विभाग को दी जानकारी,,,, वन अमले द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को फेंसिंग से निकाला गया,,,, आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से हिरण को कर दिया था घायल,,,,नगर पालिका के सुस्त राबिया के कारण बालाघाट में इन दिनो कुत्तों ने बड़ा आतंग मचा
2
Report
PSPiyush Sahu
Jul 29, 2025 14:19:45
Sagar, Madhya Pradesh:
राम घाट नदी में बही गर्भवती महिला की तलाश के लिए एसडीआरएफ ही टीम सर्चिंग पर निकली
6
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jul 29, 2025 14:19:38
Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - मुंगेली में आज नाग पंचमी के दिन बजरंग अखाड़ा में जिला स्तरीय दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया जहां पर अलग-अलग जिले से लोग आए और अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया मुंगेली के इस अखाड़े में हर वर्ष नागपंचली के दिन पिछले 66 सालों से कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है और यहां पर दूर-दूर से लोग आकर कुश्ती का प्रदर्शन करते हैं। इस आयोजन को देखने मुंगेली वासी भी काफी उत्साहित दिखे जो गिरते पानी में भी कुश्ती देखने लोगो की भरी संख्या में भीड़ दिखी... बाइट,,01,,सदस्य (बजरंग अखाड़ा) बाइट,,02,,सौरभ बाजपेई(बजरंग अखाड़ा)
3
Report
Advertisement
Back to top