Ballia - ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत, मां और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
डूंहा बिहरा के समीप बाइक से गिरकर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में महिला व बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार डूहां बिहारा निवासी धनंजय 28 वर्ष रविवार की सुबह बाइक द्वारा अंजू देवी 40 वर्ष पत्नी चंदेश्वर व आयुष 5 वर्ष पुत्र चंदेश्वर को लेकर दवा लेने आ रहे थे कि डूंहा बिहारा के समीप तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे तीनों बाइक समेत नीचे गिर गए. वहीं आयुष ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|