Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002
भोपाल में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी, जानिए कब तक!
DDDeepak Dwivedi
Jul 29, 2025 14:31:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल अत्यधिक बारिश को देखते हुए छुट्टी हुई घोषित नर्सरी से 12 वीं तक की छुट्टी की घोषित शासकीय और प्राइवेट स्कूल की छुट्टी की घोषित 30 जुलाई तक की छुट्टी घोषित कलेक्टर ने आदेश की जारी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Jul 30, 2025 02:18:07
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल देवी धोलागढ़ थाना पुलिस ने पोक्सो और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया . देवी धौलागढ़ थाना प्रभारी संजय शर्मा ने मय टीम के अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी साजिद खान निवासी नांगल खानजादी थाना लक्ष्मणगढ़ को किया गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एक नाबालिग को घर से अपहरण कर किया था दुष्कर्म. परिजनों को देखकर पिडिता को बेहोशी का हालत में छोड़कर भागे थे आरोपी. आरोपियों ने देवी धौलागढ़ थाना क्षेत्र के गांव टोडा के जंगलों में किया दुष्कर्म. पिडिता के भाई ने देवी धौलागढ़ थाना में कराया था सामूहिक दुष्कर्म तथा पोस्को एक्ट में मामला दर्ज. आज पुलिस करेगी आरोपी को न्यायालय में पेश. दूसरे आरोपी की सघन तलाश जारी.
3
Report
SKSATISH KUMAR
Jul 30, 2025 02:17:57
Jaspur, Uttarakhand:
स्लग पीरुमदारा में चोरियों से आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस चौकी का किया घेराव शहर रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार एंकर.^रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा,चोरी की बढ़ती वारदातों से गुस्साए दर्जनों ग्रामीणों ने पीरुमदारा पुलिस चौकी का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है, उन्होंने आरोप लगाया कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं,इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है,ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चौकी के बाहर जमा होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,उन्होंने कहा कि एक ओर क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस महज आश्वासन दे रही है,ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाल ही में क्षेत्र में कई बार ड्रोन उड़ते देखे गए हैं, जिससे लोगों में अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है,ग्रामीणों का मानना है कि यह ड्रोन असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की घटनाओं की प्लानिंग के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. वहीं इस मामले में पीरुमदारा चौकी प्रभारी सुनील धनिक ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज किया, उन्होंने कहा कि इस समय कई पुलिसकर्मी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे हुए हैं, जिससे कुछ असुविधा जरूर हुई है,उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा चुका है और हाल ही में हुई चोरियों की जांच भी जारी है. पुलिस जल्द ही इन मामलों में भी खुलासा करेगी. चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. Byte.1-ग्रामीण Byte.2-ग्रामीण Byte.3-ग्रामीण Byte.4-सुनील धनिक,चौकी इंचार्ज
2
Report
PSParmeshwar Singh
Jul 30, 2025 02:17:50
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले में पिछले 48 घंटे से बारिश का दौर जारी शहर से लेकर गांवों तक सब जगह बाढ़ जैसे हालात निर्मित बारिश अभी भी जारी, देर रात से ही सड़को पर प्रशासन खुद कलेक्टर कर रहे निगरानी नदियों की चौकसी बढ़ाई शहर के निचले इलाकों में भरा पानी वारिस लगातार जारी बाइट -अर्पित वर्मा कलेक्टर श्योपुर
3
Report
ADArjun Devda
Jul 30, 2025 02:17:38
Harda, Madhya Pradesh:
हरदा कलेक्ट्रेट भवन में पानी ही पानी :- विभागों एवं दफ्तरों में वाइपर चलाते नजर आ रहे अधिकारी कर्मचारी। एंकर _हरदा जिले के कलेक्ट्रेट भवन में हर जगह पानी ही अपनी नजर आ रहा है। इसका कारण यह है कि छत से हर जगह पानी का रिसाब होने के कारण विभागों एवं दफ्तरों में पानी ही पानी देखा जा रहा है। आलम यह है कि जल भराव होने की स्थिति में अधिकारी कर्मचारी वाइपर की मदद से पानी को बाहर निकालने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। Vol_ जिले का कलेक्टर भवन बने हुए को लगभग 25 साल हुए हैं। लेकिन बहुत कम समय में ही भवन के हर कोने एवं हर जगह से पानी का रिसाब हो रहा है। एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय किस प्रकार का कार्य भवन के अंदर निर्माण किया गया है। भवन में क्वालिटी एवं गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसकी जांच होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि सरकारी भवन ही इतने कम समय में डिस्मेंटल होने के कगार पर हो जाएंगे तो बाकी सरकारी भवनों का क्या ही कहा जायेगा। बाइट 1:- सिद्धार्थ जैन कलेक्टर हरदा
4
Report
GSGovind Soni
Jul 30, 2025 02:17:03
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के ओल्ड सुठालिया रोड पर बारिश के कारण गिरा दो मंजिला मकान, बड़ा हादसा टला राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के सुठालिया रोड पर मंगलवार रात में को बारिश के कारण दो मंजिला मकान गिर गया। इस मकान के जर्जर होने पर नगर पालिका के द्वारा मकान मालिक को नोटिस देकर मकान खाली कराया गया था। मकान गिरने की सूचना पर रात में ही पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और बैरिकेडिंग कर मुनादी कराई गई। नगर पालिका के द्वारा बुधवार सुबह मकान के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। WT गोविंद सोनी रिपोर्टर राजगढ़ बाइट इकरार अहमद, सीएमओ नगर पालिका ब्यावरा
3
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 30, 2025 02:16:49
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में देसी कट्टा लहरा कर फायरिंग करना एक युवक को उसे वक्त महंगा पड़ गया। जब देसी कट्टा से फायरिंग करने के बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दूसरा युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है की एक देशी कट्टा हाथ में लिए एक युवक फायरिंग करता है । लेकिन जब फायर नहीं हो पता है तो बगल में खड़ा दूसरा युवक उसके हाथ से कट्टा लेता है।फिर पहले वाले युवक के हाथ में देता है तो वह गोली चलाता है। यह वीडियो सामने आते ही पुलिस में जांच पड़ताल तेजकर देता है। पुलिस के जांच पड़ताल में पता चलता है कि यह युवक हरिचक गांव के रहने वाले कमलदेव सहनी के पुत्र कन्हैया सहनी है। हालांकि पुलिस कन्हैया साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के संबंध में भगवानपुर थानाअध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो में दो युवक एक देसी कट्टा लहराते और फायरिंग करते हुए दिख रहा है। जिसकी पहचान हरिचक गांव के रहने वाले कमलदेव सहनी के पुत्र कन्हैया सहनी व जगदीशपुर गांव के रहने वाले अर्जुन महतो के पुत्र कुश कुमार के रूप में की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में केस नंबर-226 दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसके बाद एक आरोपी कमलदेव सहनी के पुत्र कन्हैया सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। लहराता दिख रहा कट्टा बरामद नहीं हुआ है। दूसरे आरोपी कुश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0
Report
ATANKUR TYAGI
Jul 30, 2025 02:16:33
Mumbai, Maharashtra:
Slug - Mum Kakad Aarti Source- TVU 14 एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर को बचाने के लिए जो तर्क दिया था उसके मुताबिक देश में प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों पर होने वाली सुबह 5.30 बजे की लाउडस्पीकर पर होने वाली काकड़ आरती भी अवैध हैl इसी बात की हक़ीक़त पता करने हम पहुंचे मुंबई के दादर के विश्व प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में जहाँ हर रोज़ सुबह 5.30 बजे आरती होती हैl हाई कोर्ट का लाउडस्पीकर को लेकर आदेश है कि किसी भी प्रकार के भोंगे या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के बजाय काले रंग के साउंड बॉक्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, अपनी रिपोर्ट में हमने देखा की मंदिर के गर्भ गृह के ठीक बहार एक काले रंग का म्यूजिक बॉक्स लगा हुआ है जिसका साउंड भी बेहद कम रखा गया है, इसके बाद मंदिर के बाह्य कक्ष आता है और फिर बाहर की तरफ जाकर लाउडस्पीकर लगाए गए है लेकिन काकड़ आरती के वक्त सिर्फ मंदिर के गर्भगृह के बाहर लगे हुए एक ही म्यूजिक बॉक्स का इस्तेमाल किया गया था जबकि बाहर के लाउडस्पीकर बंद रखे गए थे, फिर भी साउंड बाहर नहीं जाये इसके लिए बाहर की सिक्योरिटी वॉल को भी परदे से पूरी तरह कवर किया गया था ताकि साउंड बाहर सड़क पर या मंदिर के ठीक बाहर मौजूद हाउसिंग सोसाइटी में नहीं जायेl ऐसे में सवाल अब सियासत में शरद पवार के शागिर्द कहे जाने वाले जितेंद्र अव्हाड से होगा की उन्हें क्यों मस्जिद के बाहर लगे अवैध लाउडस्पीकर और मंदिरो में होने वाली काकड़ आरती की तुलना करनी पड़ रही हैl WT from inside premises of Siddhivinayak mandir Byte :- Ganpati Devotee Byte :- Ganpati Devotee Byte :- Ganpati Devotee
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 30, 2025 02:16:26
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल सावन के महीने में अलवर जिले में प्रकृति ने अपना अद्भुत रूप दिखाना शुरू कर दिया है. चारों ओर हरियाली की चादर बिछ गई है .और अरावली की प्राचीन पर्वतमालाएं हरे रंग की साड़ी ओढ़े जैसे मुस्कुरा रही हैं. बारिश की रिमझिम फुहारों ने न केवल धरती को तर कर दिया है.बल्कि मौसम को भी बेहद सुहावना बना दिया है. शहर से लेकर सरिस्का और नीलकंठ जैसे पहाड़ी क्षेत्रों तक, हर तरफ हरियाली और ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी की तपन से राहत दी है. अरावली की वादियों में सुबह की ओस, पहाड़ियों से गिरते झरने और बादलों की ओट में खेलती सूरज की किरणें मानो किसी प्राकृतिक चित्रकारी का हिस्सा लगती हैं. इस मौसम में सरिस्का टाइगर रिजर्व, पांडूपोल, नल्देश्वर और नीलकंठ, सिलीसेढ़ झील का अद्भुत नजारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं शहर के सागर जलाशय, किशन कुंड, नटनी का बारा जैसे पर्यटन स्थलों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. पर्यटक न केवल हरियाली का आनंद ले रहे हैं. बल्कि मॉनसून ट्रैकिंग, फोटोशूट और प्राकृतिक दृश्यों के बीच शांति की तलाश भी कर रहे हैं. __सावन का यह रूप खासतौर पर प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं. स्थानीय निवासी कहते है. कि बारिश में ही ऐसा सुहावना मौसम देखने को मिलता है. बारिश होने से पर्यावरण पूरी तरह हरा-भरा नजर आ रहा है. हर कोई संजीवनी प्राण वायु लेने के लिए अलवर की ओर दौड़ पड़ता है. अलवर दिल्ली एनसीआर के अधिकतर लोग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से अलवर की प्राकृतिक छटाओं को देखने के लिए उमड़ पढ़ते हैं.
0
Report
PKPushpender Kumar
Jul 30, 2025 02:15:44
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी। चरखी दादरी में अल सुबह से मेघराज हुए मेहरबान उमस भरी गर्मी से मिली लोगों को राहत मौसम हुआ सुहावना शहर में हुआ जलभराव
0
Report
SKSATISH KUMAR
Jul 30, 2025 02:15:26
Jaspur, Uttarakhand:
स्लग रामनगर के ग्रामीण इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा है दो लोगों को पड़कर पुलिस के हवाले किया शहर रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार एंकर आपको बता दे की रामनगर के कुछ ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रात्रि में ड्रोन घूमने के साथ ही अज्ञात चोरों की आवाज आई को लेकर ग्रामीण इलाके के लोग जहां एक और काफी डरे हुए हैं तो वहीं कई क्षेत्रों में ग्रामीण पूरी रात जाकर पहरा कर रहे हैं इस मामले में मंगलवार की दोपहर को ग्राम शक्ति नगर पूछड़ी एवं फौजी कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला वह एक पुरुष जो की संदिग्ध रूप से घूम रहे थे इन दोनों को यहां रहने वाले लोगों ने पड़कर उनकी पिटाई भी कर दी तथा दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया इलाके के रहने वाले समाज से भी हाजी शकील अहमद ने बताया कि पिछले कुछ दिन से गांव में घूम रहा है अज्ञात लोगों द्वारा दहशत का माहौल बना हुआ है तथा आज मौके से दो लोगों को पड़कर पुलिस को सोपा गया है मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है तथा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वाइट नम्बर एक हाजी शकील अहमद समाज सेवी वाइट नम्बर दो अरुण कुमार सैनी कोतवाल
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Jul 30, 2025 02:15:18
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर।ब्रेक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने पर गरजा तहसील प्रशासन का बुलडोजर। दो बीघा से अधिक जमीन को खाली कराया गया।जमीन कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है। तहसील प्रशासन में कई बार पहले किया नोटिस जारी. लहरपुर के तहसील प्रशासन और पुलिस टीम ने की कार्रवाई. एसडीएम लहरपुर आकांक्षा गौतम की बड़ी कार्रवाई.सकरन थाना क्षेत्र के करेंहका ऊंचगांव का मामला.
0
Report
JPJai Pal
Jul 30, 2025 02:00:56
Varanasi, Uttar Pradesh:
* घटना: मंगलवार आधी रात वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और तितली गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़। * परिणाम: मुठभेड़ में गैंग का सरगना सचिन रावत पुलिस की गोली लगने से घायल, पैर में लगी गोली। उसका साथी समीर भी पकड़ा गया। * कार्यवाही: घायल सचिन को अस्पताल ले जाया गया, समीर को भेलूपुर थाने लाया गया। * पृष्ठभूमि: पुलिस को दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकानों में चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश थी। * घेराबंदी: चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने भागने की कोशिश की, पुलिस ने पीछा कर घेरा। * जवाबी फायरिंग: बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सचिन रावत घायल होकर गिर पड़ा। * आपराधिक रिकॉर्ड: * सचिन रावत: शातिर चोर और तितली गैंग का संचालक, जिस पर पहले से 16 मुकदमे दर्ज हैं। गैंग में 8-10 अपराधी शामिल हैं। * समीर: अलग-अलग थानों में 9 केस में नामजद। * हाल की वारदात: दोनों ने हाल ही में अपने साथियों के साथ मिलकर भेलूपुर के दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बाईट- डीसीपी क्राइम, सरवणन टी.
1
Report
VRVIJAY RANA
Jul 30, 2025 01:31:30
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की अपलोड कर दी गई है किसी अभ्यार्थी को आंसर की से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे अपनी आपत्ति आयोग को 01 अगस्त 2025 तक दर्ज करवा सकते हैं -- *हिम्मत सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट* HSSC ,चेयरमैन अभ्यर्थी कृपया ध्यान दे, 26 और 27 जुलाई 2025 को चार शिफ्ट में संपन्न हुई सीईटी 2025 ग्रुप C परीक्षा हेतु अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी (Answer Key) से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे अपनी आपत्ति आयोग को दर्ज करा सकते है, जिसकी आखिरी तिथि 01 अगस्त 2025 है। अतः यदि आप सभी की उत्तर कुंजी में कोई भी आपत्ति हो तो उसे जल्द से जल्द दर्ज कराएं ताकि आयोग जल्द परिणाम घोषित कर सके । लिंक: https://hssc.gov.in/publicnotice
12
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jul 30, 2025 01:31:25
Barmer, Rajasthan:
चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज चौहटन कस्बे के वांकलसरा बस्ती में असामाजिक बदमाशों ने नाबालिग़ बच्चों के साथ बेरहमी से की मारपीट 10 - 12 साल के नाबालिग बच्चों के निर्दयता से मारपीट कर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने किया प्रयास चीखते चिल्लाते बच्चों ने गाड़ी से दूर भागते एक मकान के कोने में छुपकर कर बचाई जान नशेड़ी बदमाशों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने से बच्चों को आई अंदरूनी चोटे बदमाशों के खौफ से डर से कांपते हुए घायल बच्चों को आसपास के लोगों एवं परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल बच्चों के साथ हुई इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों एवं परिजनों से घटना की जानकारी सूचना मिलने पर एडवोकेट रूपसिंह राठोड़ व बड़ी संख्या में कस्बे के ग्रामीण पहुंचे जिला अस्पताल चौहटन जानकारी के अनुसार एक मकान में किराए पर रह रहे बदमाश असामाजिक तत्वों ने छोटे छोटे बच्चों के साथ मारपीट को दिया अंजाम
7
Report
ASArvind Singh
Jul 30, 2025 01:31:18
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-9571435333, 7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,NH-552पर उघाड़ पुलिया क्षतिग्रस्त, सड़कें डूबी, कार सवार युवकों को पुलिस SDRF ने बचाया। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। नेशनल हाईवे-552 पर बोदल के निकट उघाड़ पुलिया पर करीब 5 फीट तक पानी आ गया, भारी पानी की आवक के चलते NH-552 की उघाड़ पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है वाहनों दोनों तरफ रोका गया। कुशालीपुरा,जैतपुर बहरावंडा खुर्द सहित कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गईं। रात से ही वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है। स्टेट हाईवे-123 पर मई कलां गांव के पास बरसाती नाले में एक कार बह गई। कार सवार तीन युवक छत पर चढ़कर जान बचाने में सफल रहे। सूचना मिलने पर खंडार थाना पुलिस बहरावंडा खुर्द चौकी पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। लगातार बारिश के चलते बहरावंडा खुर्द, फरिया, मई कलां सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में घरों व दुकानों में पानी भर गया है। तेज बहाव में कई पालतू पशु बहने की घटनाएं भी सामने आई हैं। लोग अपने मकानों की छतों पर जाकर जान बचा रहे हैं। मानसरोवर बांध की वेस्टवेयर दीवार से करीब 5 फीट की चादर चल रही है, जिससे जैतपुर गांव पूरी तरह प्रभावित हुआ है। गांव के कई घरों में पानी घुस चुका है। क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं मई कलां गाँव मे भी हालात बिगड़ने पर खंडार तहसीलदार पुष्कर सिंह मोके पर पहुँचे और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया भारी बारिश के चलते गांवों में घरों में रखा अनाज, कपड़े सहित घरेलू सामान पानी मे भीगकर खराब हो गए। विजुअल/फोटो अटैच।
10
Report
Advertisement
Back to top