Back
श्योपुर में बारिश से मकान गिरने का खतरा, जानें क्या करें!
PSParmeshwar Singh
Jul 30, 2025 06:21:38
Sheopur, Madhya Pradesh
श्योपुर जिले में लगातार बारिश से अब लोगों के मकान भी दहलने लगे हैं जिले के ग्राम राडेप में एक घर गिर गया,घर में रखा ग्रहस्ती का सामान खराब हो गया गनीमत रही कि घर गिरा उस वक्त कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी को चोट नहीं आई, लगातार बारिश से अब मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowJul 31, 2025 02:03:30Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद आइआइटी आइएसएम में 45वे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम 1 अगस्त को होना है।दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य रूप से शामिल होंगी।साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमन्त सोरेन में भी शिरकत करेंगे।आईआईटी आइएसएम लोवर ग्राउंड में कार्यक्रम का पंडाल बनाया गया है।पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।2200 लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है।8 ग्रीन रूम बनाया गया है।राष्ट्रपति आइएसएम के छात्रों को गोल्ड सिल्वर मेडल से सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है।आइएसएम प्रबंधन इसे लेकर उत्सुक है।जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था में लगे है।बरवाअड्डा हवाईअड्डा से लेकर आईआईटी आइएसएम तक 78 गेट बनाये गये है।कार्यक्रम को लेकर 8 आईपीएस,25 डीएसपी,40 इंस्पेक्टर और 800 पुलिस जवानों की तैनाती होगी। वही कार्यक्रम को लेकर डीसी एसएसपी लगातार बैठक,मोनेटरिंग कर रहे है।,1 अगस्त को राष्ट्रपति बरवाअड्डा हवाईअड्डा 11:10am में पहुचेंगी,12 बजे आइआइटी आइएसएम कार्यक्रम मंच में पहुचेंगी,मंच में 1 घण्टा 20 मिनट रहेंगी,20 मिनट का सम्बोधन राष्ट्रपति करेंगी,3 घण्टा 20 मिनट आइएसएम केम्पस ठहराव है।वही दोपहर 3 बजे रवाना हो जाएंगी। वही संस्थान के छात्राओं ने कहा कि राष्ट्रपति के आईआईटी आइएसएम में कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर है।राष्ट्रपति को नजदीक से देखने,सम्बोधन को सुनने का मौका मिलेगा। महिला राष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल होंगी इससे छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
बाइट -- प्रभात कुमार, एसएसपी धनबाद
बाइट -- दिव्या(छात्रा)बैगनी सूट में
बाइट -- स्वाति चौधरी(छात्रा)चश्मा पहने हुए
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 31, 2025 02:03:01Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा एक विद्यालय में नौ बच्चों का है नामांकन और उनको पढ़ाने के लिए चार शिक्षकों की हुई नियुक्ति
वियो - सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है कि बच्चे शिक्षित हो सके। लेकिन कैमूर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां देश का इकलौता एक ऐसा विद्यालय है जिसका भवन दो मंजिला है और उस विद्यालय में सिर्फ 9 बच्चों का ही नामांकन हुआ है और उन नौ बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक की नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा कर दी गई है ,और उसमें भी खास बात यह है कि वे 9 बच्चे विद्यालय कभी कभार ही आते हैं। क्योंकि लगभग उन सभी बच्चों का नामांकन किसी न किसी निजी विद्यालय में है। विद्यालय के शिक्षक समय से जाते जरूर हैं लेकिन पढ़ने के लिए कोई बच्चा मौजूद नहीं रहता है । जिस कारण गांव के कुछ छोटे बच्चों को बुलाकर वह पढ़ाने का काम करते हैं जो नामांकित नहीं है। यह मामला कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नदोखर का है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा कुमारी और शिक्षिका मीरा कुमारी ने बताया यहां पर तीन महिला शिक्षिका और एक शिक्षक मौजूद हैं। एक शिक्षक फिलहाल विभाग के निर्देशानुसार blo कार्य पर हैं और एक मैडम विशेष अवकाश में पिछले दो दिनों से हैं। यहां पर कुल नौ बच्चों का नामांकन हुआ है वह बच्चे दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं। जब उनका छुट्टी रहता है तब यहां पर आते हैं। अभी जो बच्चे देख रहे हैं बिना नामांकित के हैं इनको बुलाया गया है कि यह आए तो हमारा भी टाइम कट जाए। क्योंकि टाइम काटना भी मुश्किल हो जाता है । मैं 15 मइ को इस विद्यालय में ज्वाइन की हूं। यहां की सारी व्यवस्था बहुत अच्छी है अगर बच्चे आते तो हम लोगों को खुशी होता।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गुप्ता ने बताया इस संदर्भ में मुझे कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है। आपके माध्यम से जानकारी मुझे मिली है इसलिए जांच करा कर अग्रेत्तर करवाई किया जाएगा।
बाइट - राजन गुप्ता - जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर
बाइट - पूजा कुमारी - प्रभारी प्रधानाध्यापीका
बाइट - मीरा कुमारी - शिक्षिका
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 31, 2025 02:02:53Barh, Bihar:
देश के परंपरागत खेलों को जिंदा रखने के लिए मोकामा के नन्हे खिलाड़ी खेल मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कोच सुबोध कुमार की जिद है कि इन देसी खेलों को फिर से पुरानी पहचान वापस दिलाई जाए। क्रिकेट और बैडमिंटन के ग्लैमर ने इन देसी खिलाड़ियों को कभी रोमांचित नहीं किया। सनाया और शिवांग जैसे ये होनहार खिलाड़ी अपने देसी खेलों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं। महाभारत काल का प्रसिद्ध मल्लयुद्ध अब ग्रैपलिंग के नाम से जाना जाता है। ग्रैपलिंग में एक पहलवान दूसरे को मैदान में पटखनी देकर ऐसा ग्रिप बना लेता है, जिसमें फंसकर विरोधी उसके दांव से अपने को छुड़ा नहीं पाते। मोकामा के कई ग्रैपलिंग चैंपियन खेलो इंडिया से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं मणिपुरी मार्शल आर्ट थान्गटा में मैदान में अब तलवार की जगह इलास्टिक स्टिक टकराते दिखते हैं। एक दूसरे पर खिलाड़ियों का वार इतना जोरदार होता है कि अगर हेलमेट और ढाल न हो, तो हड्डियां चटक जाने का भी खतरा होता है। थान्गटा में मोकामा के कई होनहार खिलाड़ी आज राष्ट्रीय फलक पर छाए हुए हैं। फेंसिंग में खिलाड़ी स्टील की पतली स्टिक से एक दूसरे पर धारदार वार करते हैं। हर वार से अपने आप को बचाने की कला में माहिर ये नन्हे खिलाड़ी अब मोकामा के छोटे से मैदान से निकल अब नेशनल स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।मलखम में एक पोल पर जिम्नास्ट की तरह कलाबाजियां खाते नन्हे खिलाड़ी अब नेशनल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। लेकिन परंपरागत खेलों के इन होनहार खिलाड़ियों को अपना भविष्य नजर नहीं आता। उनकी शिकायत है कि सरकार सिर्फ ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ और क्रिकेट खिलाड़ियों को ही सरकारी नौकरी में तरजीह देती है। अगर सरकार इन खिलाड़ियों की तरह देसी खेलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास करे, तो वह दिन दूर नहीं जब ऐसे खेल ओलंपिक खेलों में भी शामिल कर लिए जाएं। बाइट सुबोध कुमार, कोच अन्य खिलाड़ी Walkthrough
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 31, 2025 02:02:08Barh, Bihar:
देश के परंपरागत खेलों को जिंदा रखने के लिए मोकामा के नन्हे खिलाड़ी खेल मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कोच सुबोध कुमार की जिद है कि इन देसी खेलों को फिर से पुरानी पहचान वापस दिलाई जाए। क्रिकेट और बैडमिंटन के ग्लैमर ने इन देसी खिलाड़ियों को कभी रोमांचित नहीं किया। ये होनहार खिलाड़ी अपने देसी खेलों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं।
महाभारत काल का प्रसिद्ध मल्लयुद्ध अब ग्रैपलिंग के नाम से जाना जाता है। ग्रैपलिंग में एक पहलवान दूसरे को मैदान में पटखनी देकर ऐसा ग्रिप बना लेता है, जिसमें फंसकर विरोधी उसके दांव से अपने को छुड़ा नहीं पाते। मोकामा के कई ग्रैपलिंग चैंपियन खेलो इंडिया से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
वहीं मणिपुरी मार्शल आर्ट थान्गटा में मैदान में अब तलवार की जगह इलास्टिक स्टिक टकराते दिखते हैं। एक दूसरे पर खिलाड़ियों का वार इतना जोरदार होता है कि अगर हेलमेट और ढाल न हो, तो हड्डियां चटक जाने का भी खतरा होता है। थान्गटा में मोकामा के कई होनहार खिलाड़ी आज राष्ट्रीय फलक पर छाए हुए हैं।
फेंसिंग में खिलाड़ी स्टील की पतली स्टिक से एक दूसरे पर धारदार वार करते हैं। हर वार से अपने आप को बचाने की कला में माहिर ये नन्हे खिलाड़ी अब मोकामा के छोटे से मैदान से निकल अब नेशनल स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।मलखम में एक पोल पर जिम्नास्ट की तरह कलाबाजियां खाते नन्हे खिलाड़ी अब नेशनल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। लेकिन परंपरागत खेलों के इन होनहार खिलाड़ियों को अपना भविष्य नजर नहीं आता। उनकी शिकायत है कि सरकार सिर्फ ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ और क्रिकेट खिलाड़ियों को ही सरकारी नौकरी में तरजीह देती है। अगर सरकार इन खिलाड़ियों की तरह देसी खेलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास करे, तो वह दिन दूर नहीं जब ऐसे खेल ओलंपिक खेलों में भी शामिल कर लिए जाएं।
बाइट सुबोध कुमार, कोच
अन्य खिलाड़ी
Walkthrough
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 31, 2025 02:00:55Charkhi Dadri, Haryana:
डीसी साहब बहुत अच्छे है...लेकिन दादरी को इतने अच्छे अधिकारी की आवश्यकता नहीं है
: ग्रीवेंस कमेटी से परिवाद हटाने से रोष, लघु सचिवालय में प्रदर्शन
चरखी दादरी । चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी से परिवाद हटाए जाने से खफा शिकायतकर्ताओं ने लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन किया है। जिले में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक को लेकर अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जागरूक नागरिकों ने कड़ा विरोध प्रकट किया है। उनका कहना है कि यह समिति अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है। समिति को जहां जनसामान्य की सामूहिक समस्याओं, जनहित और सार्वजनिक हित से जुड़े विषयों पर गंभीर मंथन और समाधान हेतु काम करना चाहिए, वहीं इसकी कार्रवाई अब महज औपचारिकता और छोटे-छोटे व्यक्तिगत मामलों तक सीमित रह गई है। जाने-माने अधिवक्ता संजीव तक्षक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दादरी जिले को बने 9 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आज भी मूलभूत समस्याओं की ओर प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। ओवरलोडिंग, अवैध खनन, अतिक्रमण, जर्जर सड़कें, विभागीय भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याएं लगातार अनदेखी की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतों को केवल औपचारिकता वश दर्ज कर लेना और फिर उन्हें बिना कार्रवाई के ठंडे बस्ते में डाल देना प्रशासन की स्थायी कार्यप्रणाली बन गई है। यहाँ तक कि कई मामलों में शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आना बेहद चिंताजनक है। नगर के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि कष्ट निवारण समिति अब केवल एक दिखावटी मंच बन कर रह गई है, जिससे आम जनता का विश्वास डगमगाने लगा है। न तो गंभीर जनसमस्याएं एजेंडे में शामिल की जाती हैं, और न ही उनके समाधान हेतु कोई प्रयास दिखाई देता है। सामाजिक प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि कष्ट निवारण समिति को पुनः उसकी मूल भावना और उद्देश्य के अनुरूप क्रियाशील बनाया जाए। ऐसे विषयों को प्राथमिकता मिले जो क्षेत्र की सामूहिक जरूरतों से जुड़े हों, ना कि केवल व्यक्तिगत आग्रहों तक सीमित रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शीघ्र कोई ठोस पहल नहीं की गई तो आमजन के मन में प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और समस्या समाधान की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाएगा। साथ ही, भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश उभरना तय है।
अधिवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सब जिला उपायुक्त की देख-रेख में हो रहा है। जिले में हो रहे भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में उपायुक्त भ्रष्टाचारियों का पक्ष ले रहे हैं। कष्ट निवारण समिति में सभी परिवादी परेशान है। कष्ट निवारण समिति में मनमाने ढ़ंग से उपायुक्त परिवाद रख रहे है और प्रमुख परिवादों को मनमर्जी से हटा रहे है। एक तो उपायुक्त दादरी घर से नहीं निकलते, दूसरा ग्रीवेन्स कमेटी का भी स्तर निम्न कर रहे है। इसलिए अधिवक्ताओं एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने प्रशासन व सरकार से यह भी मांग की है कि तुरंत प्रभाव से उपायुक्त का तबादला किया जाए और कष्ट निवारण समिति में आमजन को न्याय दिलाए जाने की दिशा में कार्य किए जाएं।
शॉट्स : दादरी लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन करते, सीएम का पुतला दहन करते हुए शॉट्स
बाइट : संजीव तक्षक, अधिवक्ता
0
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित NH-9 पर कार हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।इस कार हादसे में कार सवार चार लोग घायल हुए है। NH- 9 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमरोहा की ओर से आ रही एक कार अचानक असंतुलित हो गई और सतगुरु होटल के सामने खड़ी वैगनआर और वर्ना गाड़ियों से जा टकराई। हादसे की सूचना पर NH-9 की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल चार लोग सवार थे जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं। पुरुषों के नाम अब्दुल और अरशद बताए गए हैं, जबकि महिलाओं की पहचान डिंपल और रेनू के रूप में हुई है।पुलिस ने तत्काल घायलों को सीएससी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की वजह कार का असंतुलित होना बताया जा रहा है।
5
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 01:45:16Alwar, Rajasthan:
खेड़ली (अलवर)
अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के समीप खेड़ली रेल गांव में शमशान के अभाव में खुले में टूटी टीनशैड में दाह-संस्कार को ग्रामीण मजबूर हैं. यहां दो शमशान हैं. जिस पर सभी सुविधाएं है. लेकिन दूसरे श्मशान पर दावे के अनुसार कोई सुविधा नहीं है. अगर सरपंच की बात माने तो ये विवाद की जगह है. क्यों कि पहले यहां रास्ता था. लेकिन अब शमशान का दावा किया जा रहा है.
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी तथा बारिश तथा सर्दी में छाया, पानी, बैठने को जगह भी नहीं है.
जबकि दूसरी जगह सुबिधायुक्त शमशान घाट है. लेकिन आधे गांव के ग्रामीण पुराने शमशान मानते हुए खुलें में दाह संस्कार कर रहे हैं. आज भी बरसात में एक महिला का दाह संस्कार किया गया.
ग्राम पंचायत सरपंच प्रशांत सिंह का कहना है कि पुरानी शमशान भूमि पर विवाद है. फिर भी समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे. नये शमशान में किसी भी जाति समुदाय को दाह-संस्कार में कोई रोक-टोक नहीं है. दूसरे श्मशान पर ग्रामीण टीनशैड, बाउंड्री,छाया, पानी, बैठक की मांग कर रहे हैं. इस पर विवाद है. जिसको हल किया जाना है.
ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक रमेश खींची ने भी चुनावों के समय पुराने शमशान की दशा हालत सुधारने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया. ग्रामीणों का कहना है कि जब कभी भी राजपूत, ब्राह्मण तथा अन्य समाज द्वारा पुरानी शमशान भूमि पर दाह संस्कार होता है .तो बारिश के दिनों में चिंता जलने में परेशानी आती है.
बाइट__प्रशांत सिंह ,सरपंच
(नीली टीशर्ट में)
बाइट__जय सिंह ग्रामीण
(छतरी पकड़े हुए)
बाइट__निहाल सिंह बुर्जुग (सफेद कुर्ते में)
7
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 31, 2025 01:30:23Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात. रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ विकास के कामों पर की चर्चा. मांगों को लेकर दिया ज्ञापन. भारतमाला प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण मामले के निराकरण और भ्रष्टाचार के जांच की मांग की. कुम्हारी टोल प्लाजा के अवैध संचालन को बंद करने सहित कुछ अन्य मांग गडकरी से की.....
8
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 31, 2025 01:30:18Damoh, Madhya Pradesh:
आंगनबाड़ी के बाजू से था अवेध शराब का स्टॉक, पुलिस ने जब्त की शराब..
एंकर/दमोह जिले में शराब माफियाओं के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं तो अब माफिया उन जगहों को भी नही छोड़ रहे जहाँ मासूमो का ठिकाना होता है। जिले के हटा थाने के तहत आने वाले इटवा हीरालाल में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां एक आंगनबाड़ी के बाजू से अवैध शराब का स्टॉक था और इसी जगह से लोगो को शराब सप्लाय की जा रही थी। दरअसल हटा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आंगनबाड़ी के बाजू से एक पुराना कमरा है जो जर्जर हालत में है और वहां अवेध शराब भरी पड़ी है , पुलिस ने रेड डाली तो कमरे में बड़ी तादात में शराब भरी हुई थी। हटा पुलिस ने शराब को जब्त को जब्त किया है लेकिन शराब माफिया यहां से भागने के कामयाब रहा, पुलिस ने आरोपी त्रिलोक सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बाईट- धर्मेन्द्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
10
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 31, 2025 01:30:10Damoh, Madhya Pradesh:
बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेंगे पी एम आवास, कलेक्टर ने दौरे के बाद सरकार को भेजा प्रस्ताव..
एंकर/ एमपी के दमोह में जारी बारिश के दौर के बीच जब जरा पानी थमा तो जिले के कलेक्टर खुद हालातो का जायजा लेने निकले और अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए तारादेही क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों की हालत डीएम ने देखी है। इन गावो में बाढ़ के पानी ने भीषण तबाही मचाई है। सैडको कि संख्या में घर गिर गए हैं तो जो बचे हैं उनकी हालत जर्जर हो चुकी है, लोगो के घरों में खाने के लिए दाना भी नही बचा है ऐसी स्थिति में प्रशासन ने लोगों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि इस इलाके में 18 गावँ पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, कुछ लोगो को आसपास पनाह मिली है लेकिन जिन लोगों के पास कोई साधन नही है उनके रहने के लिए टेंट में राहत शिविर बनाये जा रहे है। ये गावँ आदिवासी बाहुल्य इलाके है और लोगो ने बताया है कि उन्हें पीएम आवास नही मिले है जिसे देखते हुए कलेक्टर ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है कि इन बाढ़ पीड़ितों को सूची से अलग प्राथमिकता के आधार पर महीने भर के अंदर ही पीएम आवास स्वीकृत कराए जाएं ताकि बाढ़ की वजह से बेघर हुए लोगो को छत मिल सके।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
8
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 01:15:45Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
बिना बिल्टी ले जाते 80 कट्टे डीएपी जब्त.
कृषि विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना बिल के ले जाते 80 कट्टे डीएपी एवं वाहन कों जब्त किया गया.
संदीप कुमार पंचोली, निरीक्षक बीज एवं कृषि अधिकारी उद्यान अलवर ने बताया की मंगलवार रात्रि कों सम्मनबास चौकी पर पुलिस के द्वारा एक पिकअप कों रोका गया. जिसमे 80 कट्टे डीएपी भरा हुआ था. पुलिस से मिली सूचना पर सम्मनबास चौकी नौगावा पहुंचे. वाहन चालक से डीएपी का बिल माँगने पर उसने कोई बिल नहीं होना बताया.
उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं उर्वरक आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए 80 कट्टे डीएपी एवं प्रयुक्त वाहन कों जब्त किया गया. जब्त डीएपी कों ग्राम सेवा सहकारी समिति नौगावा मे रखवाया गया. नौगवा थाने मे वाहन चालक वसीम पुत्र बरकत निवासी रघुनाथगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया गया. कार्यवाही के दौरान कृषि अधिकारी संदीप शर्मा, संदीप पंचोली, धनराज सिंह राठौड़ एवं पुलिस मौजूद रही.
बाइट__संदीप पंचोली ,कृषि निरीक्षक
14
Report
ASArvind Singh
FollowJul 31, 2025 01:15:32Sawai Madhopur, Rajasthan:
कैमरे के शॉट पुलिया के नाम से इंजेस्ट करवा दिए थे कल शाम को
एक wt भी था
एंकर_ सवाई माधोपुर में भारी बरसात के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। कई जगह जलभराव होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वही बोदल के निकट नेशनल हाईवे 552 पर उघाड़ पुलिया टूटने से भारी परेशानी बन गयी है। पुलिया टूटने से सवाई माधोपुर और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है ।इतना ही नहीं सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय का खंडार तहसील से भी संपर्क कट चुका है जिला मुख्यालय से संपर्क कटने से खंडार क्षेत्र के बहुत सारे ग्रामीण अपनी जरूरतों को लेकर भारी परेशान नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर चंबल नदी खतरे के निशान पर बह रही है यदि चंबल नदी में थोड़ा सा जलस्तर और बढ़ जाता है तो खंडार तहसील के निचले इलाके वाले करीब दो दर्जन गांवों को चपेट में ले लेगा जिससे गांव में भी पानी भरने से रहना दुश्वार हो जाएगा। और जान माल के नुकसान का अंदेशा बना रहेगा ऐसे में जिला मुख्यालय से संपर्क कटा होने पर यदि किसी बड़े अनहोनी की खबर आती है तो जिला प्रशासन के लिए मौके पर पहुंचना भी मुमकिन नही हो सकेगा। इसको लेकर जिला कलेक्टर कानाराम ने तत्काल प्रभाव से बादल पुलिया को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू करवाया मिट्टी के काटटो को रखकर कटाव वाले क्षेत्र को रोकने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लाकर भी उस जगह को भरने का काम शुरू कर दिया गया । युद्ध स्तर पर काम चलने के बावजूद भी अभी तक मात्र कुछ प्रतिशत कम ही पूर्ण हो पाया है। वहीं पुलिया के दोनों और पुलिस बल तैनात करके लोगों समझाइस भी की जा रही है। लोगो के आने जाने पर नजर रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है । दोनों तरफ लोग फंस जाने से काफी परेशान है पुलिया की दीवारों के सहारे केवल दो चार पैदल यात्री ही निकल पा रहे हैं ऐसे में पुलिया का निर्माण कार्य जितनी जल्दी पूरा हो सकेगा प्रशासन एवं आमजन के लिए राहत की बात होगी। प्रशासन के साथ-साथ करीब 40 गांव के लिए ग्रामीण भी जिला मुख्यालय से अपने जरूरी काम निपट सकेंगे।
8
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 31, 2025 01:15:12Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के देलवाड़ा से बड़ी खबर,
जब तक सड़क नहीं,तब तक मतदान नहीं...
भटवाड़ी के आदिवासी लोगों ने लिया बड़ा निर्णय,
आने वाले पंचायतराज चुनाव का बहिष्कार का निर्णय,
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बच्चे भी स्कूल का करेंगे बहिष्कार,
कालीवास ग्राम पंचायत की भटवाड़ी भील बस्ती का है मामला,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के देलवाड़ा में स्थित ग्राम पंचायत कालीवास की भटवाडी भील बस्ती के लोगों ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने आने वाले पंचायतराज चुनाव के बहिष्कार का निर्णय किया है। बता दें कि उन्होंने यह निर्णय उनके गांव में सड़क नहीं होने पर लिया है। गांव के लोगों ने बताया कि इस समस्याओं को लेकर कई सालों से परेशान हो रहे हैं। इस सड़क के लिए हमने पंचायत कार्यालय व कई बार आयोजित होने वाले विभिन्न सरकारी शिविर में इसकी बात कही और जवाब में यह कहा गया कि बहुत जल्द हो जाएगा लेकिन समय निकलने के बावजूद भी अभी तक यह बचा हुआ सड़क का टुकड़ा पूरा नहीं होने के कारण यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन और पैदल चलने वाले लोगों को हमेशा ही कीचड़ में होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं पर रहने वाली बरकी बाई ने बताया कि जब से उनकी शादी होकर यहां पर आई है और आज उनकी उम्र कई साल ऊपर हो चुकी है लेकिन यह सड़क पहले की तरह ही आज भी कच्ची है। जहां पर खासकर बारिश के दिनों में जो पहाड़ों का पानी आता है कच्ची होने के साथ में ही चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। ऐसे में कीचड़ में पानी होने के कारण जहरीले जानवर होने से भी लोगों को खतरा बना रहता है। खासकर यहां पर पढ़ने वाले बच्चे जब पढ़ने के लिए जाते हैं तो उन्हें भी गंदगी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने एक सार्वजनिक मीटिंग कर इसमें यह सर्वश्रेष्ठ समिति से निर्णय लिया कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा तब तक हम आने वाले पंचायतीराज चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। इसी के साथ में प्रार्थना पत्र तैयार कर तहसील कार्यालय में उपस्थित उपतहसीलदार अरुण सिंह को दिया गया। इसमें यह मांग रखी गई की अगर हमारा प्रार्थना पत्र का कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्कूल में जाने वाले बच्चे भी स्कूल का बहिष्कार करेंगे व प्रार्थना पत्र की एक प्रतिलिपि पंचायत समिति देलवाड़ा कार्यालय में बीडीओ नवीन गौड़ को भी दी गई है। इस सड़क को बहुत जल्द ही निर्माण करवा कर होने वाली समस्या से राहत दिलाने की मांग की गई।
बाईट—स्थानीय ग्रामीण महिला
बाईट—स्थानीय ग्रामीण पुरूष
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
5
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 31, 2025 01:01:45Thane, Maharashtra:
भिवंडी
भिवंडी तालुक्यातील चिबींपाडा येथील प्राथमिक आरोग्य केंद्र ग्रामीण रुग्णालयात रूपांतर करण्यासाठी सर्वपक्षीय धरणे आंदोलन...
ॲंकर...
भिवंडी तालुक्यातील चिंबीपाडा येथे असलेले प्राथमिक आरोग्य केंद्र हे ग्रामीण रुग्णालयात रूपांतरित करण्याच्या मागणीसाठी सर्वपक्षीय कार्यकर्त्यांकडून भिवंडीतील प्रांत कार्यालय समोर लक्षवेधी धरणे आंदोलनाचे आयोजन करण्यात आले होते. भिवंडी ग्रामीण भागात मोठ्या प्रमाणात आरोग्य व्यवस्थेचा बोजवारा उडा असल्याने त्यासाठी भिवंडीतील स्वर्गीय इंदिरा गांधी रुग्णालयावर मोठ्या प्रमाणात ताण येत असल्याने भिवंडी ग्रामीण भागातील चिंबीपाडा येथील प्राथमिक आरोग्य केंद्र आहे. परिसरात वाढती लोकसंख्या पाहून ग्रामीण भागात स्वंतत्र आरोग्य यंत्रणा तयार करा. सर्व अत्यावश्यक सेवा सुविधा उपलब्ध करा. तसेच ॲम्बुलन्स सेवेत वाढ करा. तालुक्यात उपकेंद्रांची वाढ करा या मागणीसाठी धरणे आंदोलन करण्यात आले होते.
12
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 31, 2025 01:01:40Thane, Maharashtra:
भिवंडी महानगरपालिकेच्या प्रभाग १० मध्ये पाण्याचे संकट....
दुषित पाण्यामुळे आजारांना आमंत्रण.....
ॲंकर...
भिवंडी महानगरपालिकेच्या प्रभाग क्रमांक १० मधील नायगाव येथील सलामतपुरा परिसरातील नागरिकांना गेल्या दोन वर्षांपासून तीव्र पाणीटंचाईचा सामना करावा लागत आहे. स्थानिक रहिवाशांचा आरोप आहे की दोन वर्षांपूर्वी नवीन पाईपलाईन टाकण्यात आली होती. परंतु आजपर्यंत त्यांना नियमित आणि स्वच्छ पाणी मिळत नाही. रहिवाशांचे म्हणणे आहे की कधीकधी पाणी फक्त १० मिनिटांसाठी येते आणि तेही दुषित असते. यामुळे मुले आणि प्रौढ सतत आजारी पडत आहेत. यामुळे परिसरातील नागरिकांवर सतत आरोग्याच संकट अधिकच गडद होत आहे. स्थानिक नागरिकांनी महानगरपालिकेच्या अधिकाऱ्यांकडे आणि स्थानिक आमदारांकडे अनेक वेळा तक्रारी केल्या आहेत. परंतु आतापर्यंत कोणीही यांची गंभीरपणे दखल न घेतल्याने पाण्याची समस्या जैसे थे आहे. रुग्णालयाचा खर्च भागवणे कठीण झाले आहे. जर लवकरात लवकर उपाययोजना केल्या नाही तर आम्हाला प्रशासनाचा निषेध करावा लागेल. जर पाण्याची समस्या लवकर सोडवली नाही तर त्यांना मोठे आंदोलन करण्यास भाग पाडले जाईल, असा इशारा रहिवाशांनी दिला आहे.
11
Report