Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

भगवान जगन्नाथ और माता जानकी का दिव्य विवाह: हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!

SKSwadesh Kapil
Jul 02, 2025 03:02:47
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल,बाइट आषाढ़ शुक्ल षष्ठी मंगलवार की रात भगवान जगन्नाथ ओर माता जानकी परिणय सूत्र में बंधे. इस अलौंकिक विवाह के साक्षी बने हजारो श्रृदालु. कस्बे के गंगाबाग में चल रहे मेले के पॉचवे दिन वरमाला महोत्सव का मौका था. जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव के तहत मंगलवार को माता जानकी ओर जगन्नाथ जी का पाणिग्रहण संस्कार वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ. मंत्रोचार के बीच विधी विधान के साथ उनको फेरो पर ले जाया गया. जहॉ वरमाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भगवान की अदभुत झांकी को निहारने व एक झलक पाने को श्रृदालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा.इससे पहले कस्बे के चौपड बाजार स्थित प्राचीन मंदिर से शाम करीब साढे सात बजे गाजे बाजे के साथ जानकी माता की सवारी गंगाबाग पहुॅची. वहॉ पुष्प वर्षा की गई. भगवान जगन्नाथ के जयकारो से मेला स्थल गूँज उठा. इस पूर्व ठिकाना गंगाबाग पर मंहत पूरणदास व पंडित मदनमोहन शास्त्री पहुचें. जहां मंहत प्रकाश दास ने पुष्प वर्षा कर भगवान की अगवानी की. बारातियो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. जहॉ बडी संख्या मे श्रृद्धालूओ ने प्रसाद ग्रहण किया. गंगाबाग में चल रहे भगवान जगन्नाथ मेले के पांचवे दिन मंगलवार को मेले में कस्बा सहित आसपास के गांव के श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बाइट__पण्डित मदन मोहन शास्त्री
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top