बहराइच में अवैध मदरसों पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
बहराइच में अवैध मदरसों पर जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई जारी है. देश की सुरक्षा व संरक्षा के लिहाज से भारत-नेपाल की खुली सीमा काफी संवेदनशील है. इंडो -नेपाल सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर संचालित अवैध मदरसों का अल्प संख्यक विभाग द्वारा लगातार चिन्हांकन किया जा रहा है. बाॅर्डर क्षेत्र में ग्राम समाज,व अनाधिकृत जमीन पर बने डेढ़ दर्जन से ज्यादा अवैध मदरसों की जांच हुई है, जांच पड़ताल की कार्रवाई में अब तक 10 मदरसों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शील कर दिया है. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा का कहना है की जांच के दौरान ज्यादातर अवैध मदरसों के पास मदरसा संचालन से जुड़ा आय व्यय का लेखा जोखा नहीं मिला,बहराइच में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|