बागपत डीएम ने हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया और दिए सुधार के निर्देश
बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने खेकड़ा कृषि विज्ञान केंद्र में स्थित हाईटेक वेजिटेबल/सीडलिंग नर्सरी का निरीक्षण किया। 1.28 करोड़ रुपये की लागत से 1 हेक्टेयर में बनी इस नर्सरी में मशीन खराब मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और तुरंत सुधार के आदेश दिए। अब तक 60,000 पौधे तैयार कर बेचे जा चुके हैं। परियोजना के सफल संचालन के लिए डीएम ने चार सदस्यीय अधिकारी टीम गठित की है। इससे किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रभारी उद्यान विभाग निरीक्षक को लापरवाही के लिए नोटिस भेजा गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|