Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123

पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे और सातों शिखर पर ध्वज फहराएंगे

PKPravesh Kumar
Nov 10, 2025 10:41:41
Ayodhya, Uttar Pradesh
Anchor - अयोध्या पहुंचे राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वे मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे और प्रथम तल पर स्थापित भगवान श्रीराम के परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन करेंगे। मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि अब मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, प्लांटेशन और आर्किटेक्चरल कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि पूरा क्षेत्र आध्यात्मिकता और भव्यता का संगम बने। मिश्रा ने जानकारी दी कि संग्रहालय के निर्माण और तकनीकी विकास का जिम्मा आईआईटी चेन्नई की सहयोगी संस्था ‘परिवर्तन’ को दिया गया है। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत वाले इस एग्रीमेंट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके लिए रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है ताकि किसी भी तकनीकी बाधा से बचा जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर के सातों शिखरों पर ध्वज फहराएंगे। ध्वज नायलॉन पैराशूट कपड़े से तैयार किए गए हैं, जिन पर केसरिया रंग की पृष्ठभूमि में ‘ॐ’ का प्रतीक अंकित रहेगा। यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे का होगा, जिसका शुभ मुहूर्त दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच निर्धारित है। श्रद्धालुओं का आगमन केवल आमंत्रण के आधार पर होगा, जबकि आम जनता के लिए दर्शन अगले दिन से प्रारंभ होंगे। Byte - नृपेंद्र मिश्रा, चेयरमैन राम मंदिर निर्माण समिति
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 10, 2025 12:33:52
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग- रन फॉर यूनिटी में बोले साक्षी महाराज मैं सौभाग्यशाली हूं एंकर - उन्नाव से खबर है, यहां बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर यूनिटी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शिरकत वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने शिरकत की । आपको बता दें की रन फ़ॉर यूनिटी यात्रा की शुरूआत बांगरमऊ विधानसभा से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार के नेतृत्व में की गई । रन फॉर यूनिटी उन्नाव हरदोई मार्ग पर स्थित किरण पेट्रोल पंप से चालू होकर नानामऊ मार्ग कल्याणी बाईपास होते हुए उन्नाव हरदोई मार्ग तक पहुंची इस यात्रा में भारत मां की जय डीजे बाजे सहित धूमधाम से यात्रा निकाली गई । रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही एनसीसी कैडेट के जवान भी शामिल हुए । बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कहा की सारा भारत आज एक है, मैं सौभाग्यशाली हूं मुझे उनकी जन्मस्थली पर एक महीने रहने का सौभाग्यप्राप्त हुआ । बाइट - साक्षी महाराज, बीजेपी सांसद, उन्नाव ।
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 10, 2025 12:33:13
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 10, 2025 12:33:00
Jalna, Maharashtra:जालना : ओबीसी नेते नवनाथ वाघमारे यांचा जरांगेंवर हल्लाबोल "त्या भिकारचोटालाय कोण धमकी देणार आहे.? हा धनंजय मुंडेंचं नाम घेतोय.पण धमकी देणारे लोक याचेच" विधानसभा निवडणुकीत उमेदवार उभे करण्याचं जाहीर करूनही निवडणूक न लढवल्यानं जरांगे यांना त्यांच्याच लोकांकडून धमकी निवडणुकीच्या नावाखाली या अलिबाबाने निजामी विचारांच्या लोकांकडून कोट्यावधी रुपयांची संपत्ती जमा केली हा खलीबाबा निजामी मराठ्यांसाठी काम करतो पोलीस फक्त ओबीसींवर कारवाई करतात का.? वाघमारे यांचा सवाल अँकर : आज जालन्यात जिल्हाधिकारी कार्यालयावर ओबीसी,भटके विमुक्त यांच्या वतीने मोर्चा काढण्यात आला.या मोर्चातील सभेत ओबीसी नेते नवनाथ वाघमारे यांनी मनोज जरांगेंवर जोरदार हल्लाबोल केला."त्या भिकारचोटालाय कोण धमकी देणार आहे.? हा धनंजय मुंडेंचं नाव घेतोय.पण धमकी देणारे लोक याचेच"असल्याचा आरोप वाघमारे यांनी केला आहे.निजामी विचार सरणीच्या लोकांकडून या अलिबाबाने कोट्यावधी रुपयांची संपत्ती जमा केली असा घाणाघात वाघमारे यांनी केला.हा खलीबाबा निजामी मराठ्यांसाठी काम करत असल्याचं  सांगत पोलीस फक्त ओबीसींवर कारवाई करतात का.? असा सवाल वाघमारे यांनी केला आहे. बाईट : नवनाथ वाघमारे ,नेते, ओबीसी
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 10, 2025 12:31:59
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला की बड़ी कार्रवाई: 1,555 क्वार्टर अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार राजधानी दिल्ली में शराब माफियाओं के खिलाफ एम.एस. पार्क थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की क्रैक टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। मामला 9 नवंबर 2025 का है। दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर एम.एस. पार्क थाने की विशेष टीम, जिसमें एएसआई सुनील और हेड कॉन्स्टेबल अनुज शामिल थे, क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद स्विफ्ट कार (नंबर DL2CAN1680) शाहदरा स्थित वाटर पंप रेलवे लाइन के पास खड़ी है और उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदी हुई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ है। जब उससे पूछताछ की गई तो वह असंबंधित बातें करने लगा, जिससे पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर कार में प्लास्टिक बैग में भरी अवैध शराब की बड़ी खेप मिली। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अजय मिश्रा (उम्र 27 वर्ष), निवासी मयूर विहार फेज-III, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से कुल 1,555 क्वार्टर अवैध शराब और एक कार जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एम.एस. पार्क थाने में FIR संख्या 390/25 दर्ज की गई है, जो धारा 33/58 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पूर्व में कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि अवैध शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 12:31:47
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 10 नवंबर: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने फरीदाबाद में एक डॉक्टर के पास से 300 किलो आरडीएक्स, एके-47 और ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद होने की घटना को गंभीर मामला बताया है。 उन्होंने कहा कि “यह बहुत गंभीर विषय है। इस पर जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना उचित नहीं होगा। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई, किसने दी, इसका उद्देश्य क्या था, और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह संपूर्ण जांच का विषय है, लेकिन इतना तय है कि हिंदुस्तान ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शेगा नहीं।” श्री विज आज मीडिया कर्मियो के सवालों का जवाब दे रहे थे。 *“राहुल गांधी अब राजनीति छोड़ने के बाद नए काम तलाश रहे हैं” — अनिल विज* कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाल ही में पेंटिंग करते हुए सामने आए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी का राजनीतिक करियर अब समाप्ति की ओर है। बिहार चुनाव के बाद यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अब वे कभी मछलियां पकड़ते हैं, कभी पेंटिंग करते हैं, कभी खेतों में काम करते हैं — यानी यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि राजनीति छोड़ने के बाद कौन-सा काम उनके लिए उपयुक्त रहेगा।” राहुल गांधी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि “प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन वोट चोरी के लिए एक दिन पकड़े जाएंगे,” पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि “राहुल गांधी स्वयं अपनी बात नहीं समझ पाते। उन्होंने यह दिखाया कि किसी व्यक्ति ने फर्जी वोट डाली, लेकिन इससे यह कैसे साबित होता है कि वह वोट भाजपा को ही गई? संभव है कि वह कांग्रेस ने ही डाली हो। जाली वोट डालना भाजपा की नहीं, कांग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है।”
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 10, 2025 12:31:28
Motihari, Bihar:मोतीहारी के 12 विधानसभा में कल मतदान होना है जिसको लेकर कई प्रत्याशी पैसा देकर वोट खरीदने में जुटे हुए है जिसकी सूचना मिलने पर मोतिहारी में फ्लाईंग स्क्वायड की टीम दनादन कारवाई कर रही है। चिरैया के बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता और मोतिहारी विधानसभा के राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता दोनो पर पैसा बाँटने के मामले को लेकर चिरैया और नगर थाना में एफआईआर हुआ दर्ज हुआ है। चिरैया के बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू का लिफाफा के साथ वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में चिरैया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता हाथों में लिफाफा लिए है और बगल की महिला हाथों में कैश रुपया लेते हुए बोल रही है कि हम और कुछ लेंगे। दूसरी तरफ नगर थाना में सबा खान के घर से पुलिस ने मोतिहारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के कार्ड के साथ रुपया वाला दर्जनों लिफाफा बरामद किया है। लिफाफा में रुपया मतदाताओं को देने के लिए रखा गया था। मोतिहारी पुलिस की लगातार हो रही कारवाई के बाद रुपया के बल पर नेता बनने की ख्वाहिश रखने वाले नेता जी लोगो मे हड़कम्प मच गया है。
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 10, 2025 12:31:09
Motihari, Bihar:मोतिहारी के 12 विधानसभा में कल मतदान होना है जिसको लेकर कई प्रत्याशी पैसा देकर वोट खरीदने में जुटे हुए है जिसकी सूचना मिलने पर मोतिहारी में फ्लाईंग स्क्वायड की टीम दनादन कारवाई कर रही है । चिरैया के बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता और मोतिहारी विधानसभा के राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता दोनो पर पैसा बाँटने के मामले को लेकर चिरैया और नगर थाना में एफआईआर हुआ दर्ज हुआ है। चिरैया के बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू का लिफाफा के साथ वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में चिरैया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता हाथों में लिफाफा लिए है और बगल की महिला हाथों में कैश रुपया लेते हुए बोल रही है कि हम और कुछ लेंगे। दूसरी तरफ नगर थाना में सबा खान के घर से पुलिस ने मोतिहारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के कार्ड के साथ रुपया वाला दर्जनों लिफाफा बरमाद किया है। लिफाफا में रुपया मतदाताओं को देने के लिए रखा गया था।मोतिहारी पुलिस की लगातार हो रही कारवाई के बाद रुपया के बल पर नेता बनने की ख्वाहिश रखने वाले नेता जी लोगो मे हड़कम्प मच गया है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 12:31:00
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 12:30:52
Noida, Uttar Pradesh:1011ZN_WHITE_COLLER_TEROR_R1 । ये फीड नेशनल सर्व में मिलेगा । BIG BREAKING दो डॉक्टरों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री और दो एके सीरीज़ की राइफलें बरामद की गईं। कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े वाइट कॉलर के अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। आतंकवाद-रोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में समन्वित तलाशी के दौरान प्रमुख आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है और हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। 19.10.2025 को, श्रीनगर के बनपोरा नौगाम में विभिन्न स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद के कई पोस्टर चिपके हुए पाए गए, जिनमें पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी और भय दिखाया गया था। तदनुसार, एपीए अधिनियम की धारा 13,16, 17, 18, 18-बी, 19, 20, 23, 39 और 40, धारा 61(2), 147, 148, 152, 351(2) बीएनएस, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और धारा 7/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 162/2025 श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई। जांच से एक सफेदपोश आतंकवादी तंत्र का पता चला है, जिसमें कट्टरपंथी पेशेवर और छात्र विदेशी संचालकों के संपर्क में हैं, जो पाकिस्तान और अन्य देशों से संचालित होते हैं। यह समूह विचारधारा, समन्वय, धन की आवाजाही और रसद के लिए एन्क्रिप्टेड चैनलों का उपयोग कर रहा है। सामाजिक/धर्मार्थ कार्यों की आड़ में, पेशेवर और शैक्षणिक नेटवर्क के माध्यम से धन जुटाया गया। आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, आतंकवादी समूहों में भर्ती करने, धन जुटाने, रसद की व्यवस्था करने, हथियार/गोला-बारूद और आईईडी बनाने की सामग्री खरीदने में शामिल पाए गए। जांच के दौरान, निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: आरिफ निसार डार उर्फ ​​साहिल निवासी नौगाम, श्रीनगर यासिर-उल-अशरफ निवासी नौगाम, श्रीनगर मकसूद अहमद डार उर्फ ​​शाहिद निवासी नौगाम, श्रीनगर मोलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम) निवासी शोपियां ज़मीर अहमद अहंगर उर्फ ​​मुतलाशा निवासी वाकुरा गांदरबल डॉ. मुज़म्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुसैब निवासी कोइल, पुलवामा डॉ. अदील निवासी वानपोरा, कुलगाम इसके अलावा, कुछ और लोगों की भूमिका सामने आई है, जिनकी तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जांच के दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गंदेरबल और शोपियां में कई स्थानों पर तलाशी ली। इसी तरह, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर में भी तलाशी ली। अब तक की जाँच में आपत्तिजनक दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार/गोला-बारूद और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद हुई है। निम्नलिखित बरामदगी हुई हैं: i. एक चीनी स्टार पिस्तौल (गोला-बारूद सहित) ii. एक बेरेटा पिस्तौल (गोला-बारूद सहित) iiI. एक एके 56 राइफल (गोला-बारूद सहित) iII. एक एके क्रिंकोव राइफल (गोला-बारूद सहित) 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की चादरें आदि सहित)। धन के प्रवाह के संबंध में वित्तीय जाँच जारी है और सभी संबंधों का पता लगाया जा रहा है और शीघ्रता से उनका समाधान किया जा रहा है। यह जाँच संबंधित टीम के अथक प्रयासों और अथक दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए दृढ़ और प्रतिबद्ध है。
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 10, 2025 12:30:21
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संकल्प - श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ - विगत 2 वर्षों में 7 लाख 20 हजार से अधिक श्रमिकों को 804 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता श्रमिक वर्ग किसी भी देश या Provincia के विकास में विश्वकर्मा की भूमिका निभाता है। उनके कठोर परिश्रम से ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का ढांचा तैयार होता है। भजनलाल सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा और उनके गरिमापूर्ण जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार किया। इसी लक्ष्य के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न श्रमिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में ही 7 लाख 20 हजार से अधिक पात्र श्रमिकों को 804 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। विभिन्न राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में 555 करोड़ रुपए से अधिक की राशि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से दी गयी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में श्रमिक कल्याण की विविध योजनाओं का सुचारू संचालन किया जा रहा है। केवल श्रमिक ही नहीं बल्कि उसके परिवार की गरिमा और सुरक्षा का ध्यान भी राज्य सरकार रख रही है। श्रमिकों के बच्चों के जन्म से लेकर पढ़ाई, विवाह व बीमारी में भी प्रदेश सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है। शिक्षा व कौशल विकास योजना से लाखों श्रमिक परिवार हुए लाभान्वित राज्य सरकार द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा व कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके तहत कक्षा 6 से आगे की पढाई के लिए 8 हजार रूपये से लेकर 25 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही 8 वीं कक्षा से आगे अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को 4 हजार रूपये से लेकर 35 हजार रूपये तक की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। विगत 2 वर्षों में इस योजना के तहत करीब 6 लाख 90 हजार 612 श्रमिकों को 743 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। महिला श्रमिकों को आत्मनिर्भर बना रही प्रदेश सरकार की योजनाएं राज्य में संचालित ’प्रसूति सहायता योजना’ के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिक अथवा श्रमिक की पत्नी के प्रसव पर पुत्र जन्म पर 20 हजार और पुत्री के जन्म पर 21 हजार रुपए दिए जाते हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 10 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 5 करोड़ 54 लाख 30 हजार रुपए की सहायता दी गयी है। साथ ही सामान्य मृत्यु या दुर्घटना में घायल व मृत्यु से प्रभावित परिवार को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता की जाती है। इस योजना के तहत पिछले दो वर्षों में 5 हजार से अधिक परिवारों को लगभग 52 करोड़ 50 लाख रूपये की सहायता दी गयी है। प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही टूलकिट श्रमिकों के औजार उनके हाथों का श्रृंगार होते हैं जिनसे वे महीन नक्काशी से लेकर गगन चुम्बी इमारतों का निर्माण करते हैं। राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों को टूलकिट सहायता योजना के तहत औजार खरीदने पर 2000 रुपए तक की मदद भी दे रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 13 हजार 691 श्रमिकों को 2 करोड़ 73 लाख रूपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने किया श्रमिकों का जीवन व भविष्य सुरक्षित श्रमिक वर्ग जीवनपर्यंत कड़ी मेहनत और लगन से देश के विकास की बुनियाद और भविष्य बनाते है। राज्य सरकार ने भी उनके जीवन को सुरक्षित और सुलभ बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में श्रमिकों के लिए संचालित निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से उन्हें लाभान्वित करने के लिए उनके अंशदान का आंशिक व पूर्ण पुनर्भरण किया जाता है। प्रशासनिक सेवाओं में सफलता पर दी जा रही प्रोत्साहन राशि श्रमिकों के जीवन व सामाजिक स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार ने उनके पूरे परिवार को आत्मनिर्भर बनाने का प्रण लिया है। इसी उद्देश्य से उनके बच्चों को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक लाख तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत विगत दो वर्षों में 80 लोगों को 40 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है। साथ ही आईटी आईएम में प्रवेश मिलने पर भी ट्यूशन फीस का पुनर्भरण सरकार द्वारा किया जाता है। श्रमिकों एवं उनके बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता योजना संचालित की है। इसके तहत अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 2 लाख, कांस्य पदक जीतने पर 5 लाख, रजत पदक हासिल करने पर 8 लाख और स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 2 वर्षों में इन योजनाओं में अभूतपूर्व कार्य कर श्रमिकों के जीवन के हर पड़ाव पर उनका साथ दिया जा रहा है。 प्रदेश में व्यावसायिक ऋण पर ब्याज पुनर्भरण योजना, सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए सहायता योजना, विदेशों में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय की पुनर्भरण जैसी अनेकों योजनाएं संचालित हैं, जिससे श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और उनका समावेशी विकास सुनिश्चित हो रहा है। सच्चे मायने में भजनलाल सरकार श्रमिकों की हमदर्द सरकार साबित हुई है प्रदेश के लाखों श्रमिक सरकार के शुक्रगुजार हैं, सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर वो अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं, इससे बेहतर उपहार उनके जीवन में और क्या हो सकता था
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 12:25:19
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 12:24:31
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top