Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
भजनलाल सरकार की श्रमिक कल्याण योजनाओं से मजदूरों को मिली बड़ी राहत
BDBabulal Dhayal
Nov 10, 2025 12:30:21
Jaipur, Rajasthan
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संकल्प - श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ - विगत 2 वर्षों में 7 लाख 20 हजार से अधिक श्रमिकों को 804 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता श्रमिक वर्ग किसी भी देश या Provincia के विकास में विश्वकर्मा की भूमिका निभाता है। उनके कठोर परिश्रम से ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का ढांचा तैयार होता है। भजनलाल सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा और उनके गरिमापूर्ण जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार किया। इसी लक्ष्य के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न श्रमिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में ही 7 लाख 20 हजार से अधिक पात्र श्रमिकों को 804 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। विभिन्न राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में 555 करोड़ रुपए से अधिक की राशि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से दी गयी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में श्रमिक कल्याण की विविध योजनाओं का सुचारू संचालन किया जा रहा है। केवल श्रमिक ही नहीं बल्कि उसके परिवार की गरिमा और सुरक्षा का ध्यान भी राज्य सरकार रख रही है। श्रमिकों के बच्चों के जन्म से लेकर पढ़ाई, विवाह व बीमारी में भी प्रदेश सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है। शिक्षा व कौशल विकास योजना से लाखों श्रमिक परिवार हुए लाभान्वित राज्य सरकार द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा व कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके तहत कक्षा 6 से आगे की पढाई के लिए 8 हजार रूपये से लेकर 25 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही 8 वीं कक्षा से आगे अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को 4 हजार रूपये से लेकर 35 हजार रूपये तक की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। विगत 2 वर्षों में इस योजना के तहत करीब 6 लाख 90 हजार 612 श्रमिकों को 743 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। महिला श्रमिकों को आत्मनिर्भर बना रही प्रदेश सरकार की योजनाएं राज्य में संचालित ’प्रसूति सहायता योजना’ के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिक अथवा श्रमिक की पत्नी के प्रसव पर पुत्र जन्म पर 20 हजार और पुत्री के जन्म पर 21 हजार रुपए दिए जाते हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 10 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 5 करोड़ 54 लाख 30 हजार रुपए की सहायता दी गयी है। साथ ही सामान्य मृत्यु या दुर्घटना में घायल व मृत्यु से प्रभावित परिवार को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता की जाती है। इस योजना के तहत पिछले दो वर्षों में 5 हजार से अधिक परिवारों को लगभग 52 करोड़ 50 लाख रूपये की सहायता दी गयी है। प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही टूलकिट श्रमिकों के औजार उनके हाथों का श्रृंगार होते हैं जिनसे वे महीन नक्काशी से लेकर गगन चुम्बी इमारतों का निर्माण करते हैं। राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों को टूलकिट सहायता योजना के तहत औजार खरीदने पर 2000 रुपए तक की मदद भी दे रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 13 हजार 691 श्रमिकों को 2 करोड़ 73 लाख रूपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने किया श्रमिकों का जीवन व भविष्य सुरक्षित श्रमिक वर्ग जीवनपर्यंत कड़ी मेहनत और लगन से देश के विकास की बुनियाद और भविष्य बनाते है। राज्य सरकार ने भी उनके जीवन को सुरक्षित और सुलभ बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में श्रमिकों के लिए संचालित निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से उन्हें लाभान्वित करने के लिए उनके अंशदान का आंशिक व पूर्ण पुनर्भरण किया जाता है। प्रशासनिक सेवाओं में सफलता पर दी जा रही प्रोत्साहन राशि श्रमिकों के जीवन व सामाजिक स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार ने उनके पूरे परिवार को आत्मनिर्भर बनाने का प्रण लिया है। इसी उद्देश्य से उनके बच्चों को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक लाख तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत विगत दो वर्षों में 80 लोगों को 40 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है। साथ ही आईटी आईएम में प्रवेश मिलने पर भी ट्यूशन फीस का पुनर्भरण सरकार द्वारा किया जाता है। श्रमिकों एवं उनके बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता योजना संचालित की है। इसके तहत अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 2 लाख, कांस्य पदक जीतने पर 5 लाख, रजत पदक हासिल करने पर 8 लाख और स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 2 वर्षों में इन योजनाओं में अभूतपूर्व कार्य कर श्रमिकों के जीवन के हर पड़ाव पर उनका साथ दिया जा रहा है。 प्रदेश में व्यावसायिक ऋण पर ब्याज पुनर्भरण योजना, सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए सहायता योजना, विदेशों में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय की पुनर्भरण जैसी अनेकों योजनाएं संचालित हैं, जिससे श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और उनका समावेशी विकास सुनिश्चित हो रहा है। सच्चे मायने में भजनलाल सरकार श्रमिकों की हमदर्द सरकार साबित हुई है प्रदेश के लाखों श्रमिक सरकार के शुक्रगुजार हैं, सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर वो अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं, इससे बेहतर उपहार उनके जीवन में और क्या हो सकता था
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSsubhash saheb
Nov 10, 2025 14:10:38
Dhamtari, Chhattisgarh:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकार पर हमला जगदलपुर दौरे के दौरान धमतरी में रुके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों को अभी तक धान खरीदी के टोकन नहीं मिल रहे, जबकि कटाई का दौर शुरू हो चुका है। बैंक और सोसायटी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे खरीदी केंद्रों में कोई व्यवस्था नहीं है। बघेल ने कहा कि खेतों में धान सड़ रहा है, और सरकार राइस मिलर पर दबाव बना रही है कि वे पुराने धान को उठाएँ। उन्होंने आरोप लगाया कि एग्रो पोर्टल से लाखों किसानों के नाम काट दिए गए, जिससे किसान परेशान हैं। बिजली बिल के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने आधा बिजली बिल किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाकर जनता पर बोझ बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, जनता परेशान है, किसान बेबस हैं, और सरकार खामोश है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 14:09:28
Damoh, Madhya Pradesh:पुलिस से झड़प और विवाद के वीडियो वायरल, पुलिस पर शराब माफिया से मिली होने के आरोप, अफसरों ने कहा जांच कराई जा रही.. in दमोह में अवैध शराब के कारोबार की खबरों के बीच इसी से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और इसमें पुलिस और ग्रामीणों की झड़प और विवाद दिखाई दे रहा है। दरअसल इन वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी रात के वक्त एक गांव में दिखाई दे रहे हैं और ग्रामीण अवैध शराब को लेकर वाद विवाद कर रहे हैं, बातचीत से मालूम चल रहा है कि पुलिस वालों से गांव के लोग अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की बात कहते हुए स्थानीय शराब माफिया से मिले होने की बात कर रहे हैं। जब वीडियो के बारे में पता किया गया तो ये वीडियो जिले के पटेरा थाने के तहत आने वाले तिदोनी गांव के है जहां ग्रामीणों ने शराब बंदी कर रखी हे लेकिन यहां शराब बेची जा रही है जो पुलिस कर्मी इन वीडियो ने दिख रहे हैं वो पटेरा थाने में पदस्थ है और अपनी निजी गाड़ी से इस गांव में गए थे, उस निजी गाड़ी में तोड़फोड़ की शिकायत भी पुलिसकर्मी ग्रामीणों से करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इन विडियोज ने हड़कंप मचा दिया और पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में ये मामला आया है। जिले के एडिशनल एसपी के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 10, 2025 14:09:11
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में उपभोक्ताओं की परेशानी का मामला सामने आया है। मनोरमा रेजीडेंसी, बुध विहार का मुद्दा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके यहाँ चार साल से बिजली नहीं हैं। उनका बिल्डिंग का मीटर जम्प मार गया और बिजली विभाग ने मीटर गायब कर दिया है. विभाग मीटर उठाकर ले गया है और बारबार कहने पर भी वापस नहीं कर रहा है. कॉमन कनेक्शन का महीनों का बिल पहले 1500-2000 के बीच आता था, लेकिन अचानक से दो महीने का बिजली बिल कुल 2 लाख 71 हजार आया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिल मनमाने तौर पर भेजा गया है क्योंकि इतना बिजली तो उपयोग ही नहीं होता है। कॉमन कनेक्शन में लगभग 5 बल्ब उपयोग होते हैं और उनका बिल लगभग 3 लाख कैसे आ सकता है। विभाग को शिकायत दर्ज करवाई तो कनेक्शन काटा गया, मीटर लगाकर नया मीटर भी बिना नोटिस के हटाया गया। बिल्डिंग में कॉमन कनेक्शन का मीटर गायब है। जब शिकायतकर्ता नजदीकी पॉवर हाउस पहुँचते हैं तो अधिकारी बात करने के बजाय अकड़ दिखाते हैं। शिकायतकर्ता 2022 के बाद जगतपुरा पावरहाउस में कई बार गए, वहां का AEN दफ्तर में नहीं मिला। मौके पर AEN दिनेश बैरवा से पूछा गया तो जवाब में खोखलापन नजर आया; AEN का कहना था कि मैं मीटिंग्स में व्यस्त रहता हूँ। अन्य बाइट्स में शिकायतकर्ता कहते हैं कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं; बिल्डिंग में 9 फ्लैट्स हैं और 9 फ्लेट्स वालों को 32 हजार का नोटिस जारी किया गया कि सेटेलमेंट जमा करवानी है, लेकिन उनका कहना है कि बिल्डिंग का पुराना मीटर विभाग को नहीं मिल रहा, जो जवाब माँगते हैं, उन्हें कहा जाता है कि खुद ढूंढ लो। जगतपुरा पॉवर हाउस में नियुक्त ARO जितेंद्र का कहना है कि यह पुराना मामला है और अधिकारियों के पास उचित जवाब नहीं है। जब ZEE मीडिया की टीम शिकायतकर्ताओं के साथ जगतपुरा पॉवर हाउस पहुंची और मौके पर ARO/AEN से जवाब मांगा गया, तो स्पष्टता नहीं मिली, लेकिन अब अधिकारी इस मामले पर अलर्ट मूड में हैं और जल्द समाधान के जवाब दे रहे हैं।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 10, 2025 14:08:57
Churu, Rajasthan:चूरू. चूरू सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर डाढर के पास निर्माणाधीन आरओबी के पास संतुलन बिगड़ने से ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. पलटे हुए टैंकर में ऑक्सीजन गैस होने की सूचना पर वाहन चालकों ओर रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे. नगर परिषद की दमकल और अग्निशमन यंत्र भी मौके पर पहुंचایا गया. मगर गनीमत यह रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. टैंकर में ऑक्सीजन गैस भरी थी जो गुजरात से हिसार की ओर जा रहा था. टैंकर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे टैंकर मौके पर पलट गया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया; पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर टैंकर को सीधा करवा कर जाम खुलवाया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. टैंकर चालक के मामूली चोट आई जिसे अस्पताल पहुँचा दिया गया.
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 10, 2025 14:08:22
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, कल 13 प्रत्याशियों की किस्मत पर 300 बूथ में घाटशिला जनता मतदान करेंगी, जहां आज सभी मतदान कर्मियों को EVM के साथ घाटशिला बूथ पर रवाना किया गया, कई मॉडल बूथ बनाए गए हैं, वही तीन पिंक बूथ बनाया गया है जिसमें महिलाएं मतदान कर्मी रहेगी, दो बूथ में विकलांग कर्मी रहेंगे, विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए जिले प्रशासन ने 51 गाड़ी की है, गाड़ी के माध्यम से वोटरों को बूथ तक पहुंचाया जाएगा, सुरक्षा की बात करें तो 16 बटालियन तैनात किया गया है, घाटशिला से सटे उड़ीसा और बंगाल के बॉर्डर को सील कर दिया गया है, 16 चकनके पर विशेष चेकिंग की जा रही है, घाटशिला स्थित होटल लॉज की जांच की जा रही है, कंट्रोल रूम के माध्यम से 300 बूथ पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 10, 2025 14:08:06
Siwan, Bihar:सीवान में प्रथम चरण में विधानसभा चुनाव का वोटिंग समाप्त हो चुका है। इसी बीच सड़क किनारे कचरे में भारी संख्या में ईवीएम से निकलने वाली वीवीपैट की पर्चियाँ फेंकी हुई मिली हैं। वीवीपैट की पर्चियाँ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौक पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया है। फेंकी गई पर्चियाँ में महाराजगंज के राजद प्रत्याशी और बहुजन समाज पार्टी की पर्चियाँ ज़्यादा मिली है। मामला शहर के पी देवी मोड़ स्थित मौली के बथान के पास की है। पर्ची मिलने की सूचना मिलते ही सीवान डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मौके का निरीक्षण करते हुए डीएम आदित्य प्रकाश ने कहा कि वीवीपैट पर्ची मिलने की सूचना पर पहुंचा हूं। संबंधित अधिकारियों को जांच करने का आदेश दे दिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि मॉक पोल के दौरान होने वाली वीवीपैट की पर्चियाँ फेंकी गई है, जिनके द्वारा यह लापरवाही की गई है उन्हें पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 10, 2025 14:07:45
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूंटी। स्लग - कुएँ में डुबने से एक युवक की मौत। खूंटी शहर के तोरपा रोड खूंटी टोली में 29 वर्षीय एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गयी। युवक की पहचान राजकुमार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह के रूप में की गयी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और फिर कुएँ में शव की तलाश करने लगे। लगभग डेढ़ घंटे अनवरत प्रयास से शव को बाहर निकाला गया, तभी उस व्यक्ति की पहचान हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस ने पंचानामा लिखकर शव को अन्त्यपरिक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अजय कुमार सिंह अपने बाड़ी के कुएँ में हाथ पैर धोने के लिए गया हुआ था और अचानक कुएँ में गिर गया। वह तैरना नहीं जानता था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। पहले किसी के डूबने की बात सामने नहीं आई थी।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 10, 2025 14:07:28
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत किया चोरी का खुलासा। बीते 09 नवंबर को आरपीएफ खुर्जा ने रेलवे तार चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार। इंस्पेक्टर नंदलाल मीना के नेतृत्व में टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध पिकअप वाहन को किया बरामद। पुलिस ने वाहन से तीन आरोपी फैसल, मो. मनसाद और सुनील कुमार को किया गिरफ्तार। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने साथी इकबाल, युसूफ, और शौकीन के साथ मिलकर 1 नवंबर 2025 की रात रेलवे तार किया था चोरी। तारों को दादरी के कबाड़ी मोहम्मद चांद और गुलजार को बेचा, पुलिस ने कबाड़ की दुकान पर छापा मारकर कबाड़ी मो. चांद को भी गिरफ्तार कर मौके से 190 मीटर एल्युमिनियम तार (करीब 305 किलो, कीमत 57 हजार) किया बरामद。 बाइट - गुलज़ार सिंह सहायक सुरक्षा आयुक्त, अलीगढ़
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 14:07:15
Mathura, Uttar Pradesh:कन्हैया लाल शर्मा,मथुरा श्री बागेश्वर धाम पदयात्रा के कारण मथुरा-NH-19 पर 13 से 16 नवंबर तक भारी वाहनों का डायवर्जन लागू मथुरा। श्री बागेश्वर धाम की सनातन एकता पदयात्रा के मद्देनजर, जनपद मथुरा में 13 नवंबर की मध्य रात्रि 12:00 बजे से 16 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर यातायात व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन (डायवर्जन प्लान) लागू किया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवधि में NH-19 का प्रयोग करने से बचें। यह डायवर्जन मुख्य रूप से भारी/कमर्शियल वाहनों के लिए है, हालांकि आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है। प्रमुख डायवर्जन बिंदु: * ग्वालियर/कानपुर/आगरा से दिल्ली: भारी वाहन रैपुरा जाट अंडर पास से यूटर्न लेकर आगरा सीमा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे का उपयोग करेंगे。 * आगरा से दिल्ली (भारी/कमर्शियल): ये वाहन बाद गाँव (रिफाइनरी) अंडर पास से नव-निर्मित मथुरा-बरेली हाईवे होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे。 * हाथरस/अलीगढ़ से दिल्ली/पलवल/फरीदाबाद: ये वाहन राया कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए गंतव्य को जाएंगे। * लखनऊ/आगरा यमुना एक्सप्रे-वे से दिल्ली (कोसी/छाता मार्ग): नौहझील, पटेल चौक, कोसी तिराहा और छाता की ओर सभी भारी/कमर्शियल वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वे केवल यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे。 * भरतपुर से दिल्ली: भारी/कमर्शिकल वाहन जाजम पट्टी से ओल होकर फरह की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो मथुरा-बरेली हाईवे/यमुना एक्सप्रेस-वे से गंतव्य तक पहुँचेंगे। * मथुरा शहर से दिल्ली (NH-19 से): ये वाहन जयगुरुदेव अंडरपास/मंडी चौराहा से NH-19 आगरा की ओर डायवर्ट होकर बाद गाँव (रिफाइनरी) अंडPass से मथुरा-बरेली हाईवे/यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे。 आंतरिक क्षेत्र में प्रतिबंध: * कोसी/छाता मार्ग: नंदगांव पुलिस चौकी से कोसी और राणा की प्याऊ (बरसाना) से छाता की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे。 * गोवर्धन क्षेत्र: नीमगांव तिराहा गोवर्धन से छाता की ओर और कुंजीलाल तिराहा गोवर्धन से राल/छटीकरा की ओर भारी/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दिनांक 15/16.11.2025 को कुंजीलाल तिराहा से सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। * दिल्ली, पलवल, फरीदाबाद से मथुरा: NH-19 पर मथुरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा。 प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस और फायर सर्विस जैसे आपातकालीन वाहनों को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा। डायवर्जन प्लान में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किए जा सकते हैं।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 10, 2025 14:06:54
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद परिसदन में सोमवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर जानकारी दी। इस दौरान सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उनको उचित प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन देश के सभी लोकसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। उचित प्लेटफार्म देने के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, खोखो, जूडो, गतका, मैराथन दौड़ जैसे कई खेलो का आयोजन कर खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर पहुंचने और उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रही है। उसी सिलसिले में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत धनबाद जिले के विभिन्न स्थानों में सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से खेल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत दिनों जितने जगहों पर यह आयोजन हुआ उसमें खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला है। इस खेल के माध्यम से गरीब तबके के लोग, जो अभाव के कारण अपनी प्रतिभा को सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है, वैसे खिलाड़ियों के लिए यह खेल वरदान साबित होगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top