Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224133

शरद पूर्णिमा पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

Oct 07, 2025 02:58:52
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh
अयोध्या, शरद पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में पावन सलिला सरयू में आस्था की डुबकी लगायी। मान्यता है कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से ही शरद ऋतु का प्रारंभ होता है और धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होता है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है और यह शुभ तिथि पर श्रद्धालु सरयू स्नान कर पुण्य के भागी बनते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा को माता लक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जाता है और इस दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के साथ क्षीर सागर में जल विहार करते है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 07, 2025 04:45:55
Korba, Chhattisgarh:कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के आयुष विंग में 3 महीने से ट्रेनिंग ले रही एक ट्रेनी डॉक्टर से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। ट्रेनी डॉक्टर ने छेड़खानी का आरोप आयुष विंग के ही सीनियर डॉक्टर पर लगाया है। पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर का आरोप है की आयुष विंग के सीनियर डॉक्टर अमित मिश्रा ने चेकअप के बहाने जबरदस्ती शरीर को छूने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल घटना दिवस के दिन ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से डॉक्टर अमित मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसी समय डॉक्टर मिश्रा ने ट्रेनी डॉक्टर को अपने पास बुलाया और कहा, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं। जब ट्रेनी डॉक्टर ने मना किया और कहा कि वह ठीक है, तो सीनियर डॉक्टर नेजबरदस्ती जांच करने की कोशिश की और छेड़छाड़ की। वह किसी तरह ट्रेनी डॉक्टर कमरे से बाहर आई और तुरंत इस घटना की शिकायत मेडिकल कॉलेज के डीन से की। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। परिजन अगली सुबह कोरबा पहुंचे और सिविल लाइन थाने में शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामले की विभागीय जाँच भी होंगी जिसकी जाँच आंतरिक निवारण समिति करेगी जो दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगी.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 07, 2025 04:45:45
Ranchi, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का पलटवार। भारतीय जनता पार्टी ने कहा की घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा काफी ज्यादा तनाव में है। भाजपा नेता और पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि जहां इस बात को लेकर चर्चा थी कि रामदास सोरेन के निधन के बाद उनके बेटे को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी और फिर वह चुनाव में जाएंगे। लेकिन एक वर्षों में सरकार का जो परफॉर्मेंस है उन्हें खुद कॉन्फिडेंस नहीं कि वह बाई इलेक्शन जीत पाएगी।सरकार का डर साफ दिख रहा है, इसलिए उन्होंने पहले मंत्री नहीं बनाया। बीजेपी का भरोसा है कि यह चुनाव इंडिया गठबंधन के लिए दिक्कत साबित होगा और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 07, 2025 04:45:30
Ranchi, Jharkhand:बिहार विधानसभा के साथ झारखंड में घाटशिला विधानसभा के लिए भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा के लिए मतदान होंगे। इस उपचुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन एक नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में होगी। पूर्व में जो उपचुनाव हुए थे उसमें सीट खाली होने के बाद पहले कैंडिडेट को मंत्री बनाया गया और फिर विधायक के लिए चुनाव लड़ाई गए जिसमें जीत भी हासिल हुई। लेकिन इस बार तमाम अटकलें के बीच मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई और सीधे चुनाव में जाया जा रहा है। इंडिया गठबंधन ऐसे 1 बड़ी रणनीति मान रही है जबकि विपक्ष के तेवर हमलावर हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा का दावा है कि हर चुनाव की अलग-अलग रणनीति होती है। पहले मंत्री बनाना फिर चुनाव में जाना कोई कानून तो नहीं है । घाटशिला के चुनाव परिणाम पहले से ही डिक्लेअर हैं क्योंकि भारी अंतर में हम वहां पर जीतेंगे ,विरोधी अगर जमानत बचा लेते हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। घाटशिला चुनाव में दिख रहा है कि हमारे प्रत्याशी बहुत आराम से जीत रहे हैं।
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 04:43:21
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 07, 2025 04:34:37
Kalyan, Maharashtra:डोंबिवली सर्पदंश मृत्यू प्रकरण. एका रात्रीत दोन बळी. डॉक्टर निलंबित. निष्काळजीपणा भोवला. सर्पदंशाने भाची आणि मावशीचा मृत्यू प्रकरणी मोठी कारवाई. शास्त्रीनगर रुग्णालयातील डॉक्टर संजय जाधव निलंबित. आयुक्तांच्या आदेशानंतर तडकाफडकी निलंबन. जनआंदोलनाच्या धास्तीने प्रशासन हतबल. डोंबिवली खंबाळपाडा परिसरात आठवड्याभरापूर्वी घडलेली घटना. विषारी सर्पदंशाने मृत्यू झालेल्या ४ वर्षांची चिमुरडी विकी भोईर. तिची मावशी श्रुती ठाकूर. या प्रकरणी कल्याण-डोंबवली महानगरपालिकेने मोठी कारवाई केली आहे. या दुर्दैवी घटनेत निष्काळजीपणा केल्याच्या आरोपावरून शास्त्रीनगर रुग्णालयातील डॉक्टर संजय जाधव यांना आयुक्तांच्या आदेशानुसार निलंबित करण्यात आले आहे. डोंबिवली पूर्व खंबाळपाडा आजदे गावातील भागीरथी अपार्टमेंटमध्ये राहणारी प्राणवी शाळेला सुट्टी असल्यामुळे मावशी श्रुतीकडे पाहुणी म्हणून गेली होती. पहाटे ५ वाजता दोघी झोपेत असताना त्यांना सापाने दंश झाला. तातडीने दोघींना केडीएमसीच्या शास्त्रीनगर रुग्णालयात दाखल करण्यात आले, मात्र प्रकृती गंभीर झाल्याने त्यांना ठाणे सिव्हिल हॉस्पिटलमध्ये हलवावे लागले. मात्र उपचारादरम्यान, दोघींचाही दुर्दैवी मृत्यू झाला. मृत मुलीच्या कुटुंबीयांनी शास्त्रीनगर रुग्णालय प्रशासनावर गंभीर आरोप केले आहेत. रुग्णालयात वेळेत आणि योग्य उपचार न मिळाल्यानेच या दोन्हींचा जीव गेला, असा घरच्यांचा आक्रोश आहे. या मृत्यूंना जबाबदार असलेल्या डॉक्टरांवर कठोर कारवाई करण्याची मागणी कुटुंबीय करत होते. या घटनेनंतर संतप्त झालेले सर्वपक्ष कार्यकर्ते आणि ग्रामस्थांनी उद्या शास्त्रीनगर रुग्णालयावर धडक मोर्चा काढण्याचा इशारा दिला होता. जनखोभ उसळण्यापूर्वीच आयुक्तांनी या प्रकरणात लक्ष घालून तडकाफडकी निलंबनाची कारवाई केली आहे.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 07, 2025 04:33:37
Thane, Maharashtra:भिवंडी सलाहुद्दीन शाळेच्या समोरील याह्या कंपाऊंड पिरानी पाडा परिसरातील एका भंगार गोदामाला अचानक भीषण आग लागली. आगीने संपूर्ण गोदामाला वेढले आणि लाखो रुपयांचे नुकसान झाले. या घटनेची माहिती मिळताच भिवंडी अग्निशमन दलाचे पथक घटनास्थळी पोहोचले आणि आग आटोक्यात आणण्याचे प्रयत्न सुरू केले. अग्निशमन दलाच्या जवानांनच्या तासनतास प्रयत्नांनंतर आग आटोक्यात आणली. बाजूला विजेचा पॉवर ट्रान्सफार्मर असल्याने कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी खबरदारी म्हणून आजूबाजूचा वीजपुरवठा तात্পुरत खंडित करण्यात आला. घटनेच्या आजूबाजूला दाट लोकवस्ती असूनही, अग्निशमन विभागाच्या तत्पर प्रतिसादामुळे आग पसरण्यापासून रोखली गेली. ज्यामुळे मोठी आपत्ती टळली. आगीचे कारण सध्या अज्ञात आहे. पोलिस आणि अग्निशमन दलाचे पथक घटनेचा तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 07, 2025 04:32:06
Jalore, Rajasthan:विधानसभा सांचौर चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में कटी हुई फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान चिंतित हैं। चितलवाना उपखण्ड के गांवों में बाजरा, मूंग, मोठ, ग्वार, मूंगफली सहित अन्य फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। कटाई के बाद खेतों में रखी फसलें भीगकर सड़ गई हैं किसानों के मुताबिक इस साल पहले सितंबर में हुई भारी बारिश व आंधी ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया था। अब कटाई के समय हुई इस बेमौसम बारिश ने उनकी बची-खोची उम्मीदें भी खत्म कर दी हैं। किसानों ने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द फसलों का सर्वे करवाकर नुकसान का आकलन करने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि बीमाधारक किसानों को बीमा क्लेम दिलाने की मांग की है। चितलवाणा उपखण्ड के चितलवाणा, केरिया, वीरावा, हालीवाव, मेघावा, कुण्डकी, अगड़ावा, सेसावा, दूठुवा, चिमड़ावास, डुंगरी, आरवा, रणोदर, सिवाड़ा, परावा, डावल सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश व आंधी Ze खेतो में काटकर सुखाने के लिए रखी फसलें बर्बाद हो गयी हैं। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-चितलवाना उपखण्ड में हो रही तेज बारिश (2)-खेत मे बारिश के पानी मे डूबी मूंगफली की फसल (3)-खेतो में सुखाने के लिए रखी मूंगफली की फसल (4)-खेतों में भर बारिश का पानी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 07, 2025 04:31:52
Sikar, Rajasthan:लोसल के शेखावाटी स्कूल में खेली जा रही 69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। खबर सीकर जिले के लोसल से है जहां के शेखावाटी स्कूल में खेली जा रही 69 व 14 वर्ष आयु वर्ग राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बीएल रणवां ने बताया कि राज्य भर से पहुंची छात्र और छात्रा वर्ग की 85 टीमों के बीच 7 दिनों तक चली प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में छात्रा वर्ग में भीलवाड़ा को और छात्र वर्ग में जोधपुर की टीम को पराजित कर दोनों वर्गों में जयपुर की टीमें विजेता रही। वहीं व्यक्तिगत छात्र वर्ग स्पर्धा में जयपुर के छात्र वयम और छात्रा वर्ग में जोधपुर की छात्रा लक्षिता ने राज्य में प्रथम रैंक हासिल की। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर शिक्षा निदेशालय के निदेशक सीताराम जाट, सहायक निदेशक मोहन राम सिहाग, संयुक्त निदेशक बजरंग लाल स्वामी, सीकर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, समाजसेवी आर पी पंसारी व रमेश गोयल की गरिमामय उपस्थिति में प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर ध्वज को उतार कर शेखावाटी शिक्षण समूह के निदेशक बीएल रणवां द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। प्रतियोगिता के लिए बनाई गई आयोजन समिति के लोगों व भामाशाहों सहित सहयोग कर्ताओं का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। बाइट - बीएल रणवां, चेयरमेन शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप लोसल
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top