Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane421301
डोंबिवली सर्पदंश: दो महिलाएं मौत, डॉक्टर निलंबित; प्रशासन पर दबाव बढ़ा
ABATISH BHOIR
Oct 07, 2025 04:34:37
Kalyan, Maharashtra
डोंबिवली सर्पदंश मृत्यू प्रकरण. एका रात्रीत दोन बळी. डॉक्टर निलंबित. निष्काळजीपणा भोवला. सर्पदंशाने भाची आणि मावशीचा मृत्यू प्रकरणी मोठी कारवाई. शास्त्रीनगर रुग्णालयातील डॉक्टर संजय जाधव निलंबित. आयुक्तांच्या आदेशानंतर तडकाफडकी निलंबन. जनआंदोलनाच्या धास्तीने प्रशासन हतबल. डोंबिवली खंबाळपाडा परिसरात आठवड्याभरापूर्वी घडलेली घटना. विषारी सर्पदंशाने मृत्यू झालेल्या ४ वर्षांची चिमुरडी विकी भोईर. तिची मावशी श्रुती ठाकूर. या प्रकरणी कल्याण-डोंबवली महानगरपालिकेने मोठी कारवाई केली आहे. या दुर्दैवी घटनेत निष्काळजीपणा केल्याच्या आरोपावरून शास्त्रीनगर रुग्णालयातील डॉक्टर संजय जाधव यांना आयुक्तांच्या आदेशानुसार निलंबित करण्यात आले आहे. डोंबिवली पूर्व खंबाळपाडा आजदे गावातील भागीरथी अपार्टमेंटमध्ये राहणारी प्राणवी शाळेला सुट्टी असल्यामुळे मावशी श्रुतीकडे पाहुणी म्हणून गेली होती. पहाटे ५ वाजता दोघी झोपेत असताना त्यांना सापाने दंश झाला. तातडीने दोघींना केडीएमसीच्या शास्त्रीनगर रुग्णालयात दाखल करण्यात आले, मात्र प्रकृती गंभीर झाल्याने त्यांना ठाणे सिव्हिल हॉस्पिटलमध्ये हलवावे लागले. मात्र उपचारादरम्यान, दोघींचाही दुर्दैवी मृत्यू झाला. मृत मुलीच्या कुटुंबीयांनी शास्त्रीनगर रुग्णालय प्रशासनावर गंभीर आरोप केले आहेत. रुग्णालयात वेळेत आणि योग्य उपचार न मिळाल्यानेच या दोन्हींचा जीव गेला, असा घरच्यांचा आक्रोश आहे. या मृत्यूंना जबाबदार असलेल्या डॉक्टरांवर कठोर कारवाई करण्याची मागणी कुटुंबीय करत होते. या घटनेनंतर संतप्त झालेले सर्वपक्ष कार्यकर्ते आणि ग्रामस्थांनी उद्या शास्त्रीनगर रुग्णालयावर धडक मोर्चा काढण्याचा इशारा दिला होता. जनखोभ उसळण्यापूर्वीच आयुक्तांनी या प्रकरणात लक्ष घालून तडकाफडकी निलंबनाची कारवाई केली आहे.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Oct 07, 2025 06:47:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में मामूली विवाद के कारण ने अपराधियों ने एक व्यक्ति को ईट पत्थर से सिर कुचलकर सोए अवस्था में निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही इस हत्या की खबर लगते ही घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई है। यह पूरा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहसी गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बहसी गांव के ही रहने वाले स्वर्गीय राम प्रकाश साहनी का पुत्र राधे साहनी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राधे साहनी को गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा बीती शाम हुआ था। उन्होंने बताया है कि इसी विवाद के कारण अपराधियों ने ईट पत्थर से सोए अवस्था में कुचलकर निर्मम मौत हत्या कर दी है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है।हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी है। मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 07, 2025 06:46:13
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की。 रुडकी के भगवानपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर पकड़ा गया है। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कस दिया है। भगवानपुर क्षेत्र में छापेमारी कर 150 किलो मिलावटी पनीर बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बालेकी यूसुफपुर गाँव में सहारनपुर से लाकर मिलावटी पनीर का भंडारण किया गया था। जिसे हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मुकर्रम पुत्र याकूब के घर से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर जब्त किया गया। मौके से दो नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जबकि बाकी पनीर को नष्ट करा दिया गया। वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि दीपावली तक इस तरह की मिलावटखोरी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा。
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 07, 2025 06:46:01
Amroha, Uttar Pradesh:रहरा थाना क्षेत्र में युवती की नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और यौन उत्पीड़न का दबाव बनाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों ने युवती की जानकारी के बिना उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 07, 2025 06:45:28
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 07, 2025 06:45:09
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 06:37:39
2
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 07, 2025 06:36:20
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कक्षा 12 में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्र पर कुछ दिन पहले एक झगड़े के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच के ही छात्र और उसके भाई को झूठे केस में फंसा दिया। इसी बात से आहत होकर छात्र ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। मामला रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का है। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र कक्षा 12 में पढ़ता था। उसके पिता धर्मेंद्र ने बताया कि बीती 27 तारीख को गांव में मारपीट की एक घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने उनके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कई बार जांच की मांग की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। पुलिस की इस कथित लापरवाही से निराश होकर छात्र ने आज अपने घर के बरामदे में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन जब सुबह उठे तो वह पंखे पर फंदे पर झूल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही रमाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस कार्यशैली पर कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की दबाव नीति के कारण ही छात्र ने अपनी जान गंवाई है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 07, 2025 06:36:11
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर: तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मेहंदीचक गांव में दहेज के लिए एक महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका निरंजन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी थी। मृतका के पिता पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के ओरियारा निवासी मुन्नी यादव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उन्होंने आठ लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दहेज में देकर पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये की और मांग को लेकर पुत्री को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सोमवार को प्रमिला देवी ने फोन कर मायके वालों को सूचित किया था कि ससुराल के लोग मारपीट कर रहे थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। परिजन जब ससुराल पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि रस्सी से गला दबाकर उनकी पुत्री की हत्या की गई है। मृतका का पति सूरत में एक निजी कंपनी में कार्य करता है, और उसके इशारे पर सास-ससुर एवं अन्य परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता के बयान पर सास, ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 07, 2025 06:35:58
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 07, 2025 06:35:34
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।जबलपुर में नर्मदा महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर का आगमन हुआ। भजन गायिका का मैथिली ठाकुर ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राजनीति में आने का भी संकेत दिया। बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर का कहना है कि यदि उन्हें राजनीति में आने का मौका मिला तो बिल्कुल पूरी शिद्दत से वहां पर वह काम करेगी उन्होंने गायन के क्षेत्र में जिस तरह से पूरी मेहनत की है यदि राजनीति में मौका मिलता है तो वह राजनीति में भी पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे।उनका कहना है कि बिहार चुनाव करीब आ गए हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह चुनाव भी चुनाव लड़ेंगी।नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर जबलपुर पहुंची थी और उन्होंने अपने भजनों से सारी जनता का मन मोह लिया था इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राजनीतिक और नौकरशाह हो सभी से उनके रिलेशन है ऐसे में यदि उन्हें राजनीति में मौका मिलता है तो वह उसे सहर्ष स्वीकार करेंगी बाइट मैथिली ठाकुर भजन गायिका
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 07, 2025 06:35:15
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश में 14 बच्चों की कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई मौत के बाद गोंडा जिले में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। जिसको लेकर के गोंडा में भी औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है और तत्काल प्रभाव से कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही साथ औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा लगातार प्राइवेट और सरकारी दवाओं के गोदाम का निरीक्षण करके लगातार अलग-अलग दवाओं का नमूना लिया जा रहा है। जांच के लिए उन्हें भेजा जा रहा है अब तक गोंडा जिले में 10 अलग-अलग दवाओं के 10 नमूने लिए जा चुके हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। सभी सरकारी अस्पताल और सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया गया है। कि किसी भी हालत में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री नहीं की जाएगी। ना ही सरकारी अस्पतालों द्वारा किसी भी मरीज को दिया जाएगा लापरवाही मिलने पर या बिक्री किए जाने पर या मरीजों को दिए जाने पर अगर कहीं शिकायत मिलेगी तो जिम्मेदारी तय करते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों,दवाओं के थोक विक्रेताओं और सरकारी अस्पतालों से कोल्ड्रिफ कफ सिरप के स्टॉक को लेकर के भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top