Bahraich - फल विक्रेता ने चौकी इंचार्ज पर लगाया मारपीट का आरोप ,वीडियो वायरल
शहर के घंटाघर इलाके से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ चौकी इंचार्ज सुरेंद्र बौद्ध पर एक गरीब फल विक्रेता के साथ मारपीट करने और उसका ठेला पलटने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज वर्दी में साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पीड़ित फल विक्रेता चीख-चीख कर अपनी आपबीती सुनाता नजर आ रहा है और आरोप लगा रहा है कि सुरेंद्र बौद्ध ने न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसका ठेला भी पलट दिया। एक अन्य वायरल वीडियो में, चौकी इंचार्ज की गाली-गलौज भी साफ सुनी जा सकती है, जिसमें वह बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए ठेला पलटने का आदेश दे रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है और सोशल मीडिया पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|