कई महीनो से कैंट के निर्मली कुंड माझा में तेंदुआ की आहट है। तेंदुआ के पैरों के निशान भी मिले हैं। वहीं कैमरे में तेंदुआ देखा गया है। उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजड़े और ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। तेंदुआ के चहलकदमी इलाके में लोगों को जाने से रोकने के लिए चेतावनी पोस्टर भी लगाए गए हैं। डीएफओ प्रणव जैन के मुताबिक जंगल हरा-भरा होने के कारण तेंदुआ को शिकार करने में दिक्कत नहीं है। तेंदुआ रिहायशी इलाके में नहीं आ रहा है। अभी तक कोई हानि नहीं हुई है।
अयोध्याः कई महीनो से कैंट के निर्मली कुंड माझा में तेंदुआ की आहट
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अलीपुरा के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कबरई के आजाद नगर का रहने वाला सुधीर यादव अपने साथी अंबेडकर नगर निवासी सुरेंद्र कुशवाहा के साथ बाइक से कबरई जा रहे थे, तभी अलीपुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा होते देख राहगीर इकट्ठा हो गए और जिनकी मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया है लेकिन हालत में सुधार होता ना देख दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पचपहरा में पीआरडी जवान के पुत्र की हत्या के आरोपी में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। बीते 7 दिसंबर को पीआरडी जवान के पुत्र की हत्या कर दी गई थी जिसमें से दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने फरार चल रहे दो और आरोपी विनोद अहिरवार और नंदराम अहिरवार कोे गिरफ्तार किया है। इन दोनों ही आरोपियों को जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल दो लाठी भी बरामद की है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।
थाना खरेला की पुलिस टीम ने नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मामूली झगड़ा हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल कर तीन लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की है।
सेंट मैरी विद्यालय की 40वीं वर्षगांठ को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से यहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस हेतराम की मौजूदगी थी जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कस्बा रूरा में परिवहन विभाग की एआरटीओ सोमलता यादव द्वारा फिटनेस की कमी के चलते तीन वाहनों को सीज किया। सीज किये गये वाहनों को रुरा थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।
ग्राम पंचायत कुआं में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम की झांकी निकाली गयी। झांकी मे गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। महोत्सव का आयोजन राजीव तिवारी ने किया।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इण्डोर स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालय योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के आधार पर बी० यू० कैम्पस की टीम ओवर ऑल चैम्पयिन रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पोर्ट्स ऑफिसर डा. सूरजपाल सिह कसाना के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डा. रमेश कुशवाहा और मुख्य चयनकर्ता योगा एनआईएस कोच ईशु प्रजापति नियुक्त किए गए थे।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग- अलग जगहों पर मामूली झगड़ा फसाद हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर चार लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की।वहीं थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि चार लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।
क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत उरदौली का गुरुवार को एम आर जयपुरिया कालेज के एमबीए के छात्र छात्राओं ने गांव के प्राथमिक विद्यालय, अमृत सरोवर, स्टेडियम, पंचायत भवन आदि को देखा। छात्रों ने बताया कि सौ में से सौ नंबर दे रहे हैं गांव को लेकिन अगर शौचालय, जलनिकास, पेयजल व आवास आदि पर ध्यान देने की जरूरत है।