Back
Akhand Pratap Singh
Ayodhya224123blurImage

अयोध्याः दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचीं महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 12, 2024 13:17:44
Ayodhya, Uttar Pradesh:

दो दिवसीय दौरे पर महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या अयोध्या पहुंची। उन्होंने महिला थाना, महिला कारागार और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। महिला थाने में रजिस्टर चेक किया। महिला अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कीं।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya - शीतला माता मंदिर के महंत जयप्रकाश दास को उम्र कैद, 10 हजार रुपए का लगा जुर्माना

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 12, 2024 13:14:16
Ayodhya, Uttar Pradesh:
शीतला माता मंदिर के महंत जयप्रकाश दास को उम्र कैद, 10 हजार रुपए का लगा जुर्माना, 20 अक्टूबर 2016 को मंदिर के पीछे मकान को लेकर विवाद में महिला द्रौपदी सिंह को मारी थी गोली, सुबह-सुबह गोली मार कर की थी हत्या, एडीजे थर्ड न्यायालय से आया फैसला, कोतवाली नगर के मकबरा क्षेत्र में है शीतला माता का मंदिर।
0
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोध्याः महाकुंभ, बसंत पंचमी और मकर संक्रांति मेले को लेकर जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की हुई बैठक

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 12, 2024 13:13:17
Ayodhya, Uttar Pradesh:

महाकुंभ, बसंत पंचमी और मकर संक्रांति मेले को लेकर जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की कलेक्ट सभागार में बैठक हुई। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नैय्यर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले 5 से 6 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इन श्रद्धालुओं के रहने के लिए तीन हजार टेंट बनाए जा रहे हैं। टेंट में पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था होगी। इस दौरान जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोध्याः कई महीनो से कैंट के निर्मली कुंड माझा में तेंदुआ की आहट

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 12, 2024 12:52:59
Ayodhya, Uttar Pradesh:

कई महीनो से कैंट के निर्मली कुंड माझा में तेंदुआ की आहट है। तेंदुआ के पैरों के निशान भी मिले हैं। वहीं कैमरे में तेंदुआ देखा गया है। उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजड़े और ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। तेंदुआ के चहलकदमी इलाके में लोगों को जाने से रोकने के लिए चेतावनी पोस्टर भी लगाए गए हैं। डीएफओ प्रणव जैन के मुताबिक जंगल हरा-भरा होने के कारण तेंदुआ को शिकार करने में दिक्कत नहीं है। तेंदुआ रिहायशी इलाके में नहीं आ रहा है। अभी तक कोई हानि नहीं हुई है।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya - रामनगरी में मनाई जा रही है गीता जयंती

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 11, 2024 05:33:04
Ayodhya, Uttar Pradesh:
श्रीमणिराम दास छावनी के बाल्यमीकि भवन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के सानिध्य में और उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज के सयोंजन में आज गीता जयंती मनाई जा रही है। दो हजार से ऊपर गीता मनीषी कर रहे हैं पाठ ।
1
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोध्याः फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे नेपाल की राजकुमारी के साथ किया रामलला का दर्शन

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 09, 2024 15:48:29
Ayodhya, Uttar Pradesh:

मशहूर फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे नेपाल की राजकुमारी के साथ अयोध्या पहुंची। यहां सोनाली बेंद्रे सरयु आरती में शामिल हुईं। हनुमानगढ़ी और कनक भवन में दर्शन किया। अयोध्या पहुंची सोनाली बेंद्रे ने कहा राम लला के दर्शन का बुलावा आया था। यहां सरयू आरती में शामिल होने का मौका मिला बहुत ही अच्छा लगा। अयोध्या बहुत ही सुंदर है।

1
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya -अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉनक्लेव में चित्रकला शिविर का शुभारंभ

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 09, 2024 14:27:53
Ayodhya, Uttar Pradesh:

अंतराष्ट्रीय रामायण कॉनक्लेव में चित्रकला शिविर का शुभारंभ नगर विधायक और सदस्य विधानसभा स्तरीय पर्यटन स्थाई समिति वेद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित ,करके राम की पैड़ी अयोध्या धाम में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा श्रीलंका,नेपाल समेत भारत के छह राज्यों में 10 स्थलों पर आयोजित इस कॉनक्लेव ,में चित्रकला,लोक नृत्य,लोक गायन,कवि सम्मेलन,समेत विद्वतजन का प्रबोधन का आयोजन प्रथम बार अयोध्यधाम में किया जा रहा है।

1
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोध्या-मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 09, 2024 13:49:00
Ayodhya, Uttar Pradesh:

सोमवार सुबह 10:00 बजे मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 25 का शुभारंभ हुआ, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने किया।इस मौके पर महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अयोध्या मंडल के प्राथमिक विद्यालय एवं मंडल के बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे बच्चों को खेल में प्रति जागरूकता बढ़ सके।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोघ्या-संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 09, 2024 13:45:34
Ayodhya, Uttar Pradesh:
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे घायल मिला युवक, जिला अस्पताल में डाक्टरों ने की मृत घोषित, पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, पुलिस ने मृतक के शव का कराया पोस्टमार्टम,थाना कैंट के शंकर पुरवा के पास मिला था घायल युवक, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत।
0
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोध्या- सूरज चौधरी के सपा छोड़ने के सवाल पर भड़के अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 09, 2024 13:43:50
Ayodhya, Uttar Pradesh:

सपा नेता व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी के सपा छोड़ने के सवाल पर मीडिया पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, कहा छोड़िए यह सब मत पूछिए, जिसका कोई स्टेटस नहीं उसके बारे में सवाल मत पूछिए, देश स्तर का पूछिए सवाल, मीडिया पहुंची थी सांसद अवधेश प्रसाद के पास, सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाकर सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ छोड़ दी है समाजवादी पार्टी, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव होने के पहले ही सपा को लगा है झटका।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोध्या- सपा नेताओं का जमावड़ा मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 09, 2024 13:40:14
Ayodhya, Uttar Pradesh:

अयोध्या पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल व अन्य दो सपा नेताओं ने भाजपा पर संभल में दंगा करवाने का आरोप लगाया है, यही नहीं बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव हार के डर से टलवा दिया, उत्तर प्रदेश में हुए 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी भाजपा पर आरोप लगा कि अगर भाजपा में हिम्मत होती 20 नवंबर की जगह 13 नवंबर को ही चुनाव करवा देती । सूरज चौधरी द्वारा पार्टी छोड़ने पर कहा कि यह वह लोग हैं जो भाजपा आरएसएस के पिच पर खेलते हैं, 

0
Report
Ayodhya224123blurImage

अयोध्याः सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ छोड़ी सपा, अवधेश प्रसाद पर लगाया परिवारवाद का आरोप

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 08, 2024 11:00:37
Ayodhya, Uttar Pradesh:

सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवार वाद का आरोप लगाकर मिल्कीपुर क्षेत्र के सपा नेता सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ी दी है। सूरज चौधरी ने कहा कि सांसद बनने के बाद टिकट दिलवाने को कहा था, लेकिन अब अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिलवा रहे हैं। सूरज चौधरी ने दावा किया कि अजीत प्रसाद लगभग 50 हजार वोट से हारेंगे और बीजेपी चुनाव जीतेगी। सूत्रों की मानें तो सूरज चौधरी भीम आर्मी के संपर्क में हैं।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya - यातायात उपनिरीक्षक पर लगा 20 हजार रुपए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 06, 2024 11:10:28
Ayodhya, Uttar Pradesh:

यातायात उपनिरीक्षक पर लगा 20 हजार रुपए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप,  जिले के अफसरों की छवि धूमिल कर रहा यातायात उप निरीक्षक, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश द्विवेदी पर एक वाहन चालक ने लगाया जबरन चालान वसूलने का आरोप।कोतवाली नगर नाका बाईपास के पास का मामला, वाहन चालक ने घटना का वीडियो बना कर किया सोशल  मीडिया पर वायरल। 

0
Report
Ayodhya224123blurImage

फैजाबादःबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर ने यूनुस का किया विरोध

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 06, 2024 11:09:33
Ayodhya, Uttar Pradesh:

तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया। पुतला जलाने के बाद पैरों से रौंदा। संत समाज बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं पर बर्बरता को लेकर नाराज है। संतों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ,उनके मंत्रिमंडल और हिंदुओं पर हमला करने वाले बांग्लादेशियों को धूल में मिटा दिया जाएगा।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya- 6 दिसंबर के मौके पर रामनगरी में हाई अलर्ट

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 06, 2024 07:03:38
Ayodhya, Uttar Pradesh:

अयोध्या में सभी चौराहे पर हाई अलर्ट और चेकिंग अभियान चल रहा है। आने -जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। एसपी सुरक्षा के नेतृत्व में कमांडो, पीएसी और पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की कड़ी निगरानी की जा रही है। आपको बता दें आज ही रामनगरी में धूमधाम से मनाया जाएगा राम विवाह जिसको लेकर सुरक्षा घेरा इतनी सख्त है।  

1
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya -राम मंदिर का शिकार होगा स्वर्ण जड़ित

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 06, 2024 06:19:46
Ayodhya, Uttar Pradesh:

राम मंदिर का शिखर होगा स्वर्ण जड़ित,मंदिर निर्माण कार्य में मजूदरों की संख्या भी बढ़ाई गई। जनवरी 2025 में यात्री सुविधा केंद्र, पावर डिस्ट्रीब्यूशन STP प्लांट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हैंडोवर किया जाएगा।  श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नितेंद्र मिश्रा का आया बड़ा बयान ।

1
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya - सरकारी अस्पतालों में तैनात 160 सुरक्षा गार्ड हुए फिर बेरोजगार

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 05, 2024 13:19:45
Ayodhya, Uttar Pradesh:

जनपद के सरकारी अस्पतालों में तैनात 160 सुरक्षा गार्ड हुए फिर बेरोजगार, मैन पावर सप्लाई करने वाली आईटी वर्ड सुल्तानपुर ने सुरक्षा गार्ड्स को सेवा समाप्ति का दिया नोटिस, सुरक्षा गार्ड्स ने जिला अस्पताल में किया प्रदर्शन, सुरक्षा गार्ड्स ने कहा जब निकालना ही था तो भर्ती क्यों की, नोटिस में दिया गया हवाला, सीएमओ ऑफिस से जारी हुआ पत्र, सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से करने के निर्देश।

1
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में किया आगमन

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 05, 2024 06:02:29
Ayodhya, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचे जहां उनका हेलीकॉप्टर उतरा। वह 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करने के लिए अयोध्या में लगभग 2 घंटे रहेंगे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री राम लला और हनुमानगढ़ी का दर्शन भी करेंगे।

0
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya - रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 05, 2024 05:19:36
Ayodhya, Uttar Pradesh:

रामनगरी अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को एक और बड़ी सौगात मिल गई।  हैसरयू के तट पर आने वाले श्रद्धालु अब आसमान से अयोध्या को देख सकेंगे।  इसके लिए आज हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया गया। जिसके माध्यम से पर्यटक आसमान से लगभग 10 मिनट तक अयोध्या के सरयू घाट और मठ मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे। इसका उद्धघाटन अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने किया। 

0
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya -रामपथ के निर्माण में फिर दिखा भ्रष्टाचार

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 05, 2024 04:45:22
Ayodhya, Uttar Pradesh:

राम पथ के निर्माण में भी भ्रष्टाचार देखने को मिला,शहर के रिकाबगंज चौराहे के पास राम पथ में होल हो गया है, तत्काल पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर होल को   बंद कर दिया है ,सहादतगंज से लता चौक तक 13 किलोमीटर तक का राम पथ बनाया गया है। जिसमे अभी न बरसात हो रही है, न कहीं पानी का जमाव फिर भी सडकों की ये हालत है। 

0
Report
Ayodhya224123blurImage

Ayodhya - सोलर सिटी के रूप में विकसित होगी रामनगरी

Akhand Pratap SinghAkhand Pratap SinghDec 05, 2024 04:36:39
Ayodhya, Uttar Pradesh:

रामनगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप मे विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत अयोध्या सोलर सिटी में लोगों के घरों पर सोलर प्लांट लगाए जा रहे है ।अब तक 500 से ज्यादा सोलर प्लांट लग चुके है ।अयोध्या को प्रदेश सरकार की तरफ से 50,000 घरों को सोलर से विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या जिले एवं मंडल की अग्रणी सोलर कंपनी सोलेक्सा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अयोध्या को सोलर सिटी में विकसित करने का अभ्यान जारी है। 

0
Report