Ayodhya - नव वर्ष के मौके पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब
नव वर्ष की मौके पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब । राम नगरी में उमडा आस्था का सैलाब, नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन पूजन, राम लला का आशीर्वाद लेकर कर रहे हैं नव वर्ष का स्वागत, सुबह 6:30 बजे ही खुल गया राम मंदिर का पट, 2 किलोमीटर लंबी लगी है दर्शन की कतार।
Ayodhya - भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता
नव वर्ष व भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता, सभी होटल फुल,सोल्ड आउट हुए होटल के सभी कमरे, फूलों की भी बढ़ी डिमांड, नववर्ष पर राम लला का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु . प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर भी अयोध्या में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, कुंभ महाशिवरात्रि व होली तक होटल फुल रहने की संभावना।
Ayodhya - राजनीतिक हक को लेकर कुर्मी समुदाय की हुंकार
लखनऊ हाईवे स्थित पूरे काशीनाथ के मैदान में कुर्मियों ने किया शक्ति प्रदर्शन,15 से 20 हजार कुर्मी पहुंचे कुर्मी महाकुंभ में . अयोध्या लोकसभा से कुर्मी प्रतिनिधित्व की मांग, राजनीतिक क्षेत्र में कुर्मियों को रखा गया हाशिए पर, राजनीतिक हक की मांग को लेकर कुर्मी समुदाय हुआ इकट्ठा।
Ayodhya - राम नगरी में उमडा आस्था का सैलाब, 1 किलोमीटर तक लगी लंबी कतार
राम मंदिर दर्शन मार्ग पर एसएसपी अयोध्या ने खुद संभाला मोर्चा,श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन करने के लिए हुए मुस्तैद . अतिरिक्त सुरक्षा बल को किया गया तैनात, सेक्टर और ज़ोन में बांट कर राम लला के नगरी की की जा रही है सुरक्षा, राजपत्रित अधिकारी को किया गया तैनात।
Ayodhya - राम मंदिर ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक संपन्न
भवन निर्माण की दो दिवसीय बैठक संपन्न बैठक में लिए गए अहम निर्णय भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंद्र मिश्रा का बयान -बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 में कैसे संपूर्ण कार्य पूर्ण होगा ईश्वर चाहेंगे तो वर्ष 2025 में संपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाएगा, पर कोटा के निर्माण कार्य को छोड़कर बाकी संपूर्ण कार्य जून माह में पूर्ण कर लिया जाएगा ।
Ayodhya: पूर्व PM मनमोहन सिंह की प्रशंसा में बोले नृपेंद्र मिश्र
अयोध्या पहुंचे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन और पूर्व आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि 1991 में डॉ. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में विकसित भारत की आधारशिला रखी। मिश्र ने कहा, "1991 में आर्थिक सुधारों ने भारत को नया मोड़ दिया। हम 2047 तक विकसित देश बनने की जो बात करते हैं, उसकी नींव डॉ. मनमोहन सिंह ने रखी थी। मैंने उनके अधीन कार्य किया है और उनके प्रति शत-शत प्रणाम करता हूं।"
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की
Ayodhya - गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है, पार्सेकर ने कहा इससे धन और समय की बचत होगी, यह केंद्र सरकार का अच्छा फैसला है, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर बोले लक्ष्मीकांत पार्सेकर, हमारा शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने राम मंदिर का निर्माण करवाया वे इस समस्या का भी हल निकाल लेंगे, मोदी है तो मुमकिन है, बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर बोले लक्ष्मीकांत पार्सेकर, कहा यह विपक्ष का फ्रस्ट्रेशन है।
लखीमपुर खीरीः बाबा साहेब पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने तिकुनिया में किया धरना प्रदर्शन
तिकुनिया में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए और अमित शाह से माफी मांगने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि अमित शाह ने बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिए और पश्चाताप भी करना चाहिए।
Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने कहा - विश्व मानवता बचानी है तो सनातन का सम्मान करें
अयोध्या में आयोजित 108 श्रीमद्भागवत पाठ महायज्ञ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर विश्व मानव सभ्यता को बचाना है तो सनातन धर्म का सम्मान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों साल पहले 'वसुधैव कुटुंबकम' की बात कही थी। योगी ने कहा, "दुनिया में सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जिसने हर धर्म और मत को विपत्ति के समय शरण दी।
Ayodhya: CM योगी ने विकास और उपचुनाव पर की बैठक, लखनऊ रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू अतिथि भवन में अयोध्या के विकास, उपचुनाव, महाकुंभ, और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक की। बैठक में भाजपा पदाधिकारी और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड के लिए रवाना हुए और रामकथा पार्क हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।
अयोध्याः कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे अयोध्या का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री कल 11:10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। इसके बाद राम लला का दर्शन-पूजन करेंगे। फिर अशर्फी भवन पर हो रहे पंचायतन महायज्ञ में शामिल होंगे।
अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए नगर निगम की पहल
राम नगरी अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर निगम क्षेत्र में 18 पब्लिक हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं। आज हेल्थ एक्सपर्ट को इन एटीएम के लिए ट्रेनिंग दी गई। इन पब्लिक हेल्थ एटीएम पर तैनात हेल्थ एक्सपर्ट मरीजों की सारी जानकारी एटीएम में दर्ज करेंगे। ब्लड जांच के लिए भी हेल्थ एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे, और मरीजों को 10 से 15 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी।
Ayodhya: राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में महिला सुरक्षा के लिए अनोखा आविष्कार
शहर के एसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में बुधवार को कई प्रदेशों से बाल वैज्ञानिक अपने अनोखे प्रोजेक्ट लेकर पहुंचे। प्रदर्शनी में महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए एक खास "इलेक्ट्रिक ग्लव्स" ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस दस्ताने में इलेक्ट्रिक सर्किट लगाया गया है, जो कलाई में बंधी बैटरी से संचालित होता है। इसका उद्देश्य महिलाओं को छेड़खानी से बचाना है।
अयोध्या में श्रद्धालुओं और निराश्रितों के लिए नगर निगम की अनूठी पहल
ठंड से बचाने के लिए अयोध्या नगर निगम ने श्रद्धालुओं और निराश्रितों के लिए नई पहल की है। अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम में खुले आसमान के नीचे सोने वालों को सुरक्षित रैन बसेरों तक पहुंचाने के लिए चार गोल्फ कार्ट किराए पर लिए गए हैं। गोल्फ कार्ट लगातार अयोध्या कैंट और धाम क्षेत्रों में दौड़ेंगी और जरूरतमंदों को नजदीकी रैन बसेरों तक ले जाएंगी। इन रैन बसेरों में आरामदायक बेड, चादर, तकिया और कंबल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Ayodhya: राम मंदिर निर्माण में उत्कृष्ट सुरक्षा के लिए लार्सन एंड टूब्रो को इंग्लैंड में अवार्ड
भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में उत्कृष्ट सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए लार्सन एंड टूब्रो की टीम को इंग्लैंड की ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने सम्मानित किया है। राम मंदिर निर्माण में लगे लगभग 1700 मजदूर पूरी सावधानी और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं। सभी कारीगरों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न हो। इस प्रतिबद्धता के लिए लार्सन एंड टूब्रो को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया।
Ayodhya: राम मंदिर परकोटे में उकेरी जाएगी रामायण की कथा
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में निर्माणाधीन परकोटे पर भगवान राम की पूरी जीवन यात्रा का वृत्तांत दर्शाया जाएगा। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामकथा को दर्शाने के लिए कांसे (ब्रांज मेटल) की उभरी हुई प्लेटें तैयार करवाई हैं। इन प्लेटों पर रामायण के 90 प्रसंगों को उकेरा जाएगा, जो भगवान राम के उदात्त चरित्र और मर्यादा पुरुषोत्तम की जीवन लीला को प्रदर्शित करेंगे। अब तक एक दर्जन से अधिक प्लेटों का निर्माण हो चुका है और उन्हें परकोटे पर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
Ayodhya: आयुक्त सभागार में अधिकारियों को ITI की जानकारी दी गई
बुधवार सुबह 10:30 बजे आयुक्त सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में RTO प्रशासन रितु सिंह ने बताया कि आरटीआई अधिनियम 2005 में पारित किया गया था जो हर भारतीय नागरिक को सरकारी संगठनों से जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि इस कानून का मुख्य उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना, सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है।
Ayodhya: बस ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश अटैच बस ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे एसएसपी से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष रामनायक तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम से अनुबंधित बसों को अयोध्या नाका और बस स्टेशन पर खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है जबकि प्राइवेट गाड़ियों को पैसे लेकर वहां खड़े होने की अनुमति दी जा रही है।
Ayodhya: सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गौ सेवा करते वीडियो वायरल
सपा सांसद और अखिलेश यादव के करीबी अवधेश प्रसाद का गौ सेवा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह गाय को गुड़ खिलाते और उसका पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अयोध्या के सहादतगंज स्थित उनके आवास का बताया जा रहा है। बुधवार सुबह 9 बजे से यह वीडियो सोशल मीडिया पर गौ भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद अक्सर अयोध्या के मुद्दों को उठाकर सुर्खियों में रहते हैं।
अयोध्याः शराब से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी
अयोध्या में बुधवार सुबह 8:00 बजे शराब से भरी ट्रक हाईवे पर पलट गई जिससे आवागमन बाधित हुआ। हाईवे पर ट्रैफिक को सुचार रूप से चलाने का प्रयास अयोध्या पुलिस कर रही है। कानपुर से गोरखपुर शराब से भरी ट्रक जा रही थी कि अनियंत्रित होकर पलटी गई। मौके पर कोतवाली नगर पुलिस और आबकारी निरीक्षक मौजूद हैं।
जम्मू - कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे अयोध्या,किया हनुमानगढी में दर्शन
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे अयोध्या,हनुमानगढी में किया दर्शन पूजन,हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर राम मंदिर के लिए हुए रवाना,पड़ोसी जनपद गोंडा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अयोध्या पहुंचे हैं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा।
Ayodhya- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने शहर के गांधी पार्क में किया मौन प्रदर्शन, एसपी सिटी मधुबन सिंह को सौंपा ज्ञापन,आईएमए की जिला अध्यक्ष डॉ मंजूषा पांडे के नेतृत्व में हुआ मौन प्रदर्शन,संयुक्त राष्ट्र संघ व भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हस्तक्षेप की मांग,डॉक्टर व वकीलों को सुरक्षा देने की मांग,मौन प्रदर्शन में आईएमए के सदस्य डॉक्टर गण मौजूद रहे।
Faizabad - दो दिवसीय CTET केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा संपन्न
शहर के 18 केंद्रों पर संपन्न हुई सीटेट परीक्षा, 8000 अभ्यर्थियों ने दी सीटेट परीक्षा, सीबीएसई बोर्ड के सदस्यों ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, अभ्यर्थी बोले पेपर आसान व अच्छा हुआ, यूट्यूब से की थी तैयारी।
Faizabad - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी का किया दर्शन
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन, हाईवे पर जनौरा स्थित एक होटल का किया उद्घाटन, अयोध्या एयरपोर्ट पर मीडिया से की बातचीत.उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव होंगे, भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ लोगों के हित के लिए प्रभु हनुमंतलला के चरणों में कामना की।
अयोध्याः दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत
अयोध्या के दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर लोक अदालत का उद्घाटन किया। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले मोटर व्हीकल एक्टऔर बैंकों के रहे। पारिवारिक न्यायालय से सुलह समझौते के आधार पर 17 जोड़े एक साथ रहने को राजी हुए। 8 साल पुराने जमीनी विवाद का भी निस्तारण कराया गया।