नव वर्ष व भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता, सभी होटल फुल,सोल्ड आउट हुए होटल के सभी कमरे, फूलों की भी बढ़ी डिमांड, नववर्ष पर राम लला का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु . प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर भी अयोध्या में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, कुंभ महाशिवरात्रि व होली तक होटल फुल रहने की संभावना।