
Ayodhya - नव वर्ष के मौके पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब
नव वर्ष की मौके पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब । राम नगरी में उमडा आस्था का सैलाब, नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन पूजन, राम लला का आशीर्वाद लेकर कर रहे हैं नव वर्ष का स्वागत, सुबह 6:30 बजे ही खुल गया राम मंदिर का पट, 2 किलोमीटर लंबी लगी है दर्शन की कतार।
Ayodhya - भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता
नव वर्ष व भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता, सभी होटल फुल,सोल्ड आउट हुए होटल के सभी कमरे, फूलों की भी बढ़ी डिमांड, नववर्ष पर राम लला का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु . प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर भी अयोध्या में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, कुंभ महाशिवरात्रि व होली तक होटल फुल रहने की संभावना।
Ayodhya - राजनीतिक हक को लेकर कुर्मी समुदाय की हुंकार
लखनऊ हाईवे स्थित पूरे काशीनाथ के मैदान में कुर्मियों ने किया शक्ति प्रदर्शन,15 से 20 हजार कुर्मी पहुंचे कुर्मी महाकुंभ में . अयोध्या लोकसभा से कुर्मी प्रतिनिधित्व की मांग, राजनीतिक क्षेत्र में कुर्मियों को रखा गया हाशिए पर, राजनीतिक हक की मांग को लेकर कुर्मी समुदाय हुआ इकट्ठा।
Ayodhya - राम नगरी में उमडा आस्था का सैलाब, 1 किलोमीटर तक लगी लंबी कतार
राम मंदिर दर्शन मार्ग पर एसएसपी अयोध्या ने खुद संभाला मोर्चा,श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन करने के लिए हुए मुस्तैद . अतिरिक्त सुरक्षा बल को किया गया तैनात, सेक्टर और ज़ोन में बांट कर राम लला के नगरी की की जा रही है सुरक्षा, राजपत्रित अधिकारी को किया गया तैनात।
Ayodhya - राम मंदिर ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक संपन्न
भवन निर्माण की दो दिवसीय बैठक संपन्न बैठक में लिए गए अहम निर्णय भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंद्र मिश्रा का बयान -बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 में कैसे संपूर्ण कार्य पूर्ण होगा ईश्वर चाहेंगे तो वर्ष 2025 में संपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाएगा, पर कोटा के निर्माण कार्य को छोड़कर बाकी संपूर्ण कार्य जून माह में पूर्ण कर लिया जाएगा ।