Amethi - ग्रामीणों का आक्रोश: स्कूल के पास शराब ठेके के खिलाफ उठी आवाज
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगवां बाजार में प्राथमिक विद्यालय और प्राचीन शिव मंदिर के निकट खोले गए देशी शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ठेका हटवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में स्कूल और मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने से छात्राओं, महिलाओं और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में चूर लोग स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ अभद्रता करते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|