Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224118

Amethi - ग्रामीणों का आक्रोश: स्कूल के पास शराब ठेके के खिलाफ उठी आवाज

Apr 25, 2025 14:24:07
Amraigaon, Uttar Pradesh

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगवां बाजार में प्राथमिक विद्यालय और प्राचीन शिव मंदिर के निकट खोले गए देशी शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ठेका हटवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में स्कूल और मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने से छात्राओं, महिलाओं और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में चूर लोग स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ अभद्रता करते हैं।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAshwini Pandey
Jul 24, 2025 09:34:27
Mumbai, Maharashtra:
for social media २००६ ट्रेन ब्लास्ट में पीड़ित लालजी पांडे ने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले पर कहा की जो हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद ना उम्मीदी हुई थी आज सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर थोड़ा उम्मीद जागी है लेकिन डर है कि कहीं सुप्रीम कोर्ट भी हाई कोर्ट के फ़ैसले की तरह ही फ़ैसला ना ले ले … लालाजी पांडे का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए टिक टैक- लालजी पांडेय ( ७/११ ब्लास्ट विक्टिम )
0
Report
SKSunny Kumar
Jul 24, 2025 09:34:15
Patna, Bihar:
PATNA शहर में सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर 27 जगहों पर चेकपोस्ट बनंगे. एक अगस्त तक ये चेकपोस्ट तैयार हो जायेंगे. चिन्हित स्थलों पर फाइबर निर्मित चेकपोस्ट का निर्माण किया जाएगा... साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए एएनपीआर कैमरे लगाये जायेंगे. ताकि कोई वारदात होने पर कैमरे में नजर आये. सडकों पर वाहन चेकिंग में सहयोग के लिए 50 जगहों पर लगने वाले स्वचालित नंबर प्लेट पहचानने वाले कैमरे से अवैध वाहनों पर भी कार्रवाई करने में सविधा मिलेगी..... दीदारगंज राघोपूर पुल, करमलाचक, पहाड़ी मोड, छोटी पहाड़ी मोड़, भूतनाथ रोड, खेमनीचक, जगनपुरा मोड. चाणक्या लॉं कॉलेज, सिपारा, सरिस्ताबाद, बेऊर मोड़, हाथदाना मोड, कैंट एरिया, उसरी, गाडीखाना मोड, खगौल लख, एम्स गोलंबर, मीठापर बाइपास, आर ब्लॉक, गांधी सेतु दक्षिण किनारा, जेपी सेतु, गंगा पथ दीघा गोलंबर. गायघाट व मोगलपूर टीओपी पर चेकपोस्ट बनेंगे... Wt, visual....
0
Report
MSMrinal Sinha
Jul 24, 2025 09:34:10
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : पूर्वी रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा गुरुवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक फीडबैक लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म की स्थिति, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसीएम झा ने बताया कि गिरिडीह एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, लेकिन ट्रेनों के सीमित परिचालन के कारण यहां यात्रियों की संख्या अपेक्षा से काफी कम है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कम यात्री भार के चलते स्टेशन पर दी जा रही सुविधाओं के रखरखाव में अनियमितता देखी जा रही है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार कर रेलवे डिवीजन को सौंपने की बात कही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यात्रियों की आवश्यकता और सुविधा के अनुसार ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। पीसीसीएम ने यह भी कहा कि रेलवे विभाग का उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवा मिले। इसलिए गिरिडीह स्टेशन को और अधिक सक्रिय एवं सुविधायुक्त बनाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे। इसके लिए न सिर्फ ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, बल्कि मौजूदा सुविधाओं के उचित रखरखाव और विस्तार पर भी बल दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों के अलावा वाणिज्य विभाग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की समस्याएं भी सुनी गईं और कई जरूरी सुझावों पर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गिरिडीह स्टेशन से सीमित ट्रेनें चलने के कारण लंबे समय से यात्री असुविधा का सामना कर रहे थे। ऐसे में पीसीसीएम द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कहे जाने के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों में नई उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि यदि यहां से प्रमुख मार्गों के लिए नियमित ट्रेनों की व्यवस्था हो, तो न केवल यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि गिरिडीह का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेज होगा। बाईट : उदय शंकर झा, पीसीसीएम मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 24, 2025 09:33:48
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
note- 2307ZUP_KSN_DHRMANTARAN_R इस slug में इस खबर से संबंधित वीडियो और अधिकारी की बाइट उपलब्ध हैं। प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug- लव जिहाद और धर्मांतरण गैंग का खुलासा एंकर- कुशीनगर पुलिस का लव जिहाद और धर्मांतरण करवाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए महिला समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं,जो नाबालिग हिन्दू किशोरियों को प्रेम जाल में फंसा कर पहले उनका धर्म परिवर्तन कराते थे फिर उनके साथ दुष्कर्म करते थे...कुशीनगर में नाबालिग हिन्दू किशोरियों को टारगेट करने वाला यह खुलासा बेहद चौकाने वाला हैं। देखें रिपोर्ट। विओ- कुशीनगर में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू नाबालिग लड़कियों को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करने और उनका धर्म बदलकर विवाह करने के लगातार मामलों का खुलासा कुशीनगर पुलिस कर रही हैं,कुशीनगर में बीते दिनों नेबुआ नौरंगिया और सेवरही में हिन्दू नाबालिग किशोरियों के साथ लवजिहाद और धर्मांतरण के खुलासे के बाद आज कुशीनगर पुलिस ने रामकोला थाना क्षेत्र से लवजिहाद और धर्मांतरण गैंग को चलाने वाले एक महिला और तीन युवको को गिरफ्तार किया हैं,जो नाबालिग हिन्दू किशोरियों को टारगेट कर उन्हें प्रेम जाल में फसाते थे और फिर उनका धर्म परिवर्तन कर उनका नाम बदल कर उनके साथ दुष्कर्म करते थे,हिन्दू नाबालिग लड़कियों ज़िले में सक्रिय संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद बड़े रैकेट के खुलासे के दावा पुलिस कर रही हैं,बता दे रामकोला पुलिस को बीते 19 जुलाई को पुलिस को शिकायत मिली कि टेकुआटार टोला खैरटवा से 11जुलाई को उनकी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गाँव के ही अरमान अपने साथी हमदम की मदद से शादी का झाँसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी,जब कि पूर्व में भी थाना रामकोला पर ऐसा ही एक और प्रकरण दर्ज था जिसमें 1 नाबालिक लड़की व उसकी 1 नाबालिक सहेली यानि कि दोनो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत था,पुलिस ने दोनो दर्ज मामले गंभीरता दिखाई और तीनों नाबालिक किशोरियों को मुम्बई (महराष्ट्र) से बरामद कर लिया गया,इन्ही तीनों नाबालिक लड़कियों में से ही 19 जुलाई मिली शिकायत वाली भी नाबालिग लड़की बरामद हुई,तीनों लड़कियों को गांव के अरमान अली,हमदम अंसारी द्वारा ले जाया गया था,पुलिस ने जब जांच शुरू की टेकुआ टार क्षेत्र के एक संगठित गिरोह के मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा हिन्दू समुदाय की नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाकर तथा धर्म परिवर्तन कराकर इनके नकली डाक्यूमेन्ट (आधार कार्ड व अन्य) तैयार करके घर से भगा ले जाकर दुष्कर्म एवं अनैतिक कृत्य कराते थे,पुलिस ने एक और युवको को गिरफ्तार किया जिनमे अरबाज और इसी गैंग की चौथी एक महिला 42 वर्षीय जैरुननिशा को भी गिरफ्तार किया हैं, पुलिस की पुछताब में सामने आया कि लव जिहाद से सम्बन्धित सक्रिय संगठित गिरोह जो हिन्दू समुदाय की नाबालिग लडकियों को बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित कराकर उनका यौन शोषण करते थे,पुलिस ने इनके पास से 3 आधार कार्ड नाबालिग पीड़िता से सम्बन्धित (धर्म बदले हुए),अपराध में प्रयुक्त 7 फर्जी सिम,अपराध में प्रयुक्त एक चार पहिया आर्टिगा कार व तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किया हैं। विओ- कुशीनगर में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू नाबालिग लड़कियों को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करने और उनका धर्म बदलकर विवाह करने के कुशीनगर पुलिस ने पहले ही दो और मामलों का खुलासा किया हैं, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म का सनसनीखेज खुलासे ने चौका दिया था, गिरफ्तार आरोपी द्वारा नाबालिग का नाम बदलवाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड भी बनवा दिया था। वह किशोरी को लेकर नेपाल भागने की फिराक में था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दबोच लिया। केस दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी का नेपाल कनेक्शन खंगाल रही है। इसके लिए उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है।आरोपी का धर्म परिवर्तन वाले गैंग से संबंध रखने की आशंका जताई जा रही है।वही सेवरही थानाक्षेत्र में स्कूली वैन चलाने वाले मुस्लिम युवक सज्जाद हुसैन ने अपना नाम हिन्दू लड़के नाम चुन्नू बताकर नाबालिग लड़की को झांसे में लिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया।इतना ही नहीं उसने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम सोनी खातून नाम से आधार कार्ड बनवा दिया।वह उससे वाले विवाह करने की फिराक में था।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। वी ओ - तीनों मामलों में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया Zee मीडिया से खास बातचीत करते हुए जानकारी दी की पुलिस की विशेष टीम गठित की गई हैं, इनके हर गतिविधियों की जांच की जा रही हैं, इनको फंड और इनको निर्देश कहा से मिलता था इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही,लेकिन zee मीडिया के किये गए छांगुर एंगल को लेकर एसपी ने कहा कि उस एंगल की भी जांच चल रही हैं जल्द ही बड़े गैंग का पुलिस खुलासा करेगी। TT- संतोष मिश्रा,एसपी, कुशीनगर TT- पीड़ित परिजन
0
Report
ASAJEET SINGH
Jul 24, 2025 09:32:53
Jaunpur, Uttar Pradesh:
पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर खबर अपडेट सीओ की बाईट जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र में एक दंपती ने पारिवारिक विवाद के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि घटना पारिवारिक तनाव के कारण हुई है। दोनों की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है और उपचार जारी है। बाईट परमान्द कुशवाहा सीओ सदर
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 24, 2025 09:32:42
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur *जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर खड़े हो रहे सवाल।* *एक बार फिर चारपाई से जिला अस्पताल पहुंचा मरीज।* *स्ट्रेचर न मिलने पर परिजन चारपाई में ही लिटाकर पहुंचे ट्रामा सेंटर।* *करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था युवक।* *चारपाई में ट्रामा सेंटर ले जाते युवक का वीडियो वायरल।* *जिला पुरुष चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर का मामला।*
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 24, 2025 09:31:58
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में करंट की चपेट में आने से एक खेती हर मजदूर की मौत हो गई । घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शकरवासा की है। मृत व्यक्ति की पहचान सकरवासा निवासी रामू सदा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रामू सदा अपने ननिहाल में ही रहकर मजदूरी करता था। और अपना जीवन यापन करता था। आज वह धान का बिचरा निकालने के लिए खेत पर गए थे और जैसे ही बिजली के मोटर में उन्होंने तार लगाए वैसे ही करंट की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । फिलहाल लोगों ने जिला प्रशासन से रामू सदा के परिवार के लिए मुआवजा की मांग की है । बाइट - रमेश सदा परिजन बाइट - श्यामलदेव सरपंच
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 24, 2025 09:31:33
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— आयकर विभाग ने कल जयपुर के गोपालपुरा स्थित सैनी प्रॉपर्टी डीलर के छापेमारी में करोड़ों रुपए की संपत्ति नगदी में खरीदने और बेचने के दस्तावेज मिले हैं,,,,,,, आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग को छापेमारी में एक करोड 5 लाख की नकदी समेत दस्तावेज, डायरियां और डिजिटल उपकरणों जब्त कर लिया गया,,,,,,, आयकर विभाग को सर्च के दौरान सामने आया कि ब्लैक मनी को टोंक रोड,गोपालपुरा,गुर्जर की थडी समेत अन्य क्षेत्रों में नकद में प्रॉपर्टी की खरीददारी की जा रही थी,,,,,,, विभाग को प्रॉपर्टी डीलर के यहां से तीन बिचौलिए भी मिले जिनसे आयकर टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है,,,,,,बड़े प्रॉपर्टी डीलर द्वारा डीएलसी रेट से ज्यादा रेट में नकद में प्रॉपर्टी की खरीददारी और बेचान की जा रही थी,जिसकी आयकर को गोपनीय जानकारी मिल रही थी,,,,, सरकार द्वारा नकद लेनेदेन के बडे सौदों पर अकुंश लगाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है,,,,,इस मुहिम के तहत आयकर विभाग ब्लैक मनी पर नजर बनाएं हुए है,,,,,,आयकर विभाग को प्रॉपर्टी डील के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी इस्तेमाल होने की सूचना विभाग को पहले से थी,,,,, गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी के बीच प्रॉपर्टी डील के दौरान बाजार दरों और सरकारी दरों के बीच भारी अंतर पाया गया था,,,,,, इसी अंतर और लेनदेन में हेरफेर की आशंका के चलते आयकर विभाग सक्रिय हुआ,,,,,
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 24, 2025 09:31:23
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के लालसोट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच अचानक एक युवक पैर फिसलने से गिर गया जिसके चलते गंभीर घायल हो गया रेलवे स्टाफ ने बमुश्किल युवक को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 24, 2025 09:31:11
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीटी नगर थाना क्षेत्र के बाणगंगा इलाके में हिंदू समाज ने मुस्लिम समाज से प्रताड़ित होकर पलायन को लेकर स्टीकर अपने घरों में चिपकाए थे जिसमें लिखा था कि मुस्लिम समाज से परेशान होकर हम यह घर बेचना चाहते हैं ... इसके बाद शक्ल हिंदू समाज ने गुरुवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया और मांग की है कि जो यह सामाजिक तत्व मुस्लिम समाज के हरकत कर रहे हैं इन्हें गिरफ्तार किया जाए WT...
0
Report
MMMohd Mubashshir
Jul 24, 2025 09:31:06
Delhi, Delhi:
चीफ इमाम मौलाना उमेर अहमद इलियासी, आपको याद होगा कि मेरे कहने पर ही मोहन भागवत जी से पहले ऐसी मस्जिद में आए थे और फिर मेरे कहने पर मदरसे में गए थे आज हमारा संवाद तकरीबन सात लोग मुल्क के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए बुद्धिजीवी और ईमान है 3 घंटे संवाद चला है दोनों तरफ से बातें हुई है मुझे लगता है कि यह संवाद आगे भी चलेगा और इस समाज को लेकर देश के अंदर अच्छा माहौल बनेगा क्योंकि यह संवाद का करने का मकसद था कि राष्ट्र हित यह संवाद राष्ट्रीय में किया गया क्योंकि राष्ट्र प्रथम है राष्ट्रीय सर्वोपरि है इसको ध्यान में रखते हुए हम सबको एक होकर मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाना है उसे दिशा में यह संवाद हुआ है मैं समझता हूं कि अच्छा कदम है सकारात्मक रूप से काफी अच्छे से संवाद हुआ है और आगे भी मुझे लगता है कि संवाद आगे भी चलेगा और इससे देश के अंदर एक अच्छा वातावरण बनेगा संवाद इसलिए होता है कि जब समस्या होती है तभी उसका समाधान निकलता है हमें संवाद के जरिए हल करना चाहिए और हमें उम्मीद से भारत का आपस में सब में एक अच्छा माहौल बनेगा। TT मौलाना लुकमान। मौलाना अब्दुल सलाम।
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Jul 24, 2025 09:30:47
Paradeep, Odisha:
Slug - Warning Information Dt - 24/07/2025 Place - Paradip Format - Avb Anchor - ମତ୍ସ୍ୟ ଓ ପ୍ରାଣୀ ସମ୍ପଦ ବିକାଶ ବିଭାଗ ଓଡିଶା ସରକାର ଙ୍କ ତରଫରୁ ବୋଟ୍ ମାଲିକ ତଥା ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ଙ୍କ ପାଇଁ ଜାରି ହୋଇଛି ସୂଚନା । ଭାରତୀୟ ପାଣିପାଗ ସୂଚନାନୁଯାୟୀ ବଙ୍ଗୋପସାଗର ରେ ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଥିବା ଲଘୁଚାପ ପ୍ରଭାବ ରେ ଜୁଲାଇ ୨୪ତାରିଖ ଠାରୁ ୨୬ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସମୁଦ୍ର ଅଶାନ୍ତ ରହିବ। ତେଣୁ ଏହି ସମୟ ମଧ୍ୟରେ ବୋଟ୍ ଓ ଡଙ୍ଗା ମାଲିକ ଙ୍କ ସମେତ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନଙ୍କୁ ସମୁଦ୍ର ମଧ୍ୟକୁ ଯିବା ପାଇଁ ବାରଣ କରାଯାଇଛି। ପାରାଦୀପ ମାଛଧରା ବନ୍ଦର ସମେତ ନୂଆବଜାର ଓ ଷଣ୍ଢକୁଦ ଅଞ୍ଚଳରେ ଡାକବାଜୀ ଯନ୍ତ୍ର ଦ୍ବାରା ସମସ୍ତ ଙ୍କୁ ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଛି। ସମୁଦ୍ର ଅଶାନ୍ତ ରହିଥିବା ରୁ ୨୪ରୁ ୨୬ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଡଙ୍ଗା ଏବଂ ବୋଟ ସମେତ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ଙ୍କୁ ସମୁଦ୍ର କୁ ଯିବା ପାଇଁ ହୋଇଛି ବାରଣ। ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
Jul 24, 2025 09:29:01
Jalalpur, Uttar Pradesh:
जनपद के बीस पीएम श्री विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित एक प्रतियोगिता में जलालपुर कस्बे के पीएम श्री विद्यालय जलालपुर के दस छात्र-छात्राओं की रचनाओं का चयन त्रैमासिक पत्रिका में प्रकाशन के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर पत्रिका का वितरण किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। साथ ही, उन्होंने भविष्य में भी शैक्षणिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया।
4
Report
Jul 24, 2025 09:24:26
Kanpur, Uttar Pradesh:
बिल्हौर में नेशनल हाइवे से जुड़ी समस्याओं को लेकर स्थानीय सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया,बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव ने बताया कि बिल्हौर से कानपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर सबसे ज्यादा समस्या जलभराव और आवारा पशुओं को लेकर है,आवारा पशुओं की वजह से अक्सर यहां पर दुर्घटना हो जाती है,इसके अलावा संकेतक न लगे होने से यात्री भटक जाते हैं,हाइवे पर जो रेस्ट एरिया बनाए गए हैं, उसमें शौचालय आदि चालू नहीं हैं यात्रियों के बैठने की व्यवस्था नहीं है, जिसे चालू कराया जाए, उन्होंने बताया कि बिल्हौर में 200 स्कूलों को कम छात्र संख्या की वजह से बंद किया जा रहा है, जिसका वह लोग विरोध कर रहे हैं,बिल्हौर के तीन कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी जिसको लेकर मुआवजे की मांग है ।
4
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 24, 2025 09:20:48
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-जनपद के 3 विकासखंड के 272 पोलिंग बूथ पर चल रहा मतदान रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के तीन विकासखंड मोरी ,पुरोला और नौगांव के 249 ग्राम पंचायतों के 272 पोलिंग बूथों पर आज सुबह से मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। 51596 महिला और 54746 पुरुष कुल 106342 मतदाता मतदान कर रहे है।हालांकि सुबह जनपद में तेज बारिश हुई थी लेकिन फिर भी मतदाताओं का मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है मतदाता भारी संख्या में मतदान स्थल में मतदान करने के लिए आ रहे हैं प्रथम चरण के मतदान के लिए पूरा प्रशासनिक अमला यमुना घाटी में तैनात है और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद है। अगर मतदान का प्रतिशत इसी प्रकार रहा तो मत प्रतिशत के बढ़ाने की काफी आशंका है। बाइट-1,2 मतदाता हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू
2
Report
Advertisement
Back to top