Back
औरैया में दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा
Achalda, Uttar Pradesh
औरैया में अछल्दा थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में दबंगों ने एक युवक को घर में घुस कर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन ने थम नही रह अवैध असलहों के साथ दबंगई का शौक,
शराब के नशे में धुत कमर में तमंचे से लैस दबंगो ने युवक के साथ की जमकर मारपीट,
युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,
थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर कमर में तमंचा लगाए दबंगो ने मारपीट की वारदात को दिया अंजाम,
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना का मामला।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन एवं सुविधाओं के लिए बने पांच द्वार
श्रावण मास भगवान शिव की भक्ति के लिए इस वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन करने काशी विश्वनाथ धाम आयेंगे.
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बेहतर व्यवस्थाएं करने का दावा किया है.
1. प्रवेश के लिए पांच मार्ग चिन्हित.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रमुख प्रवेश द्वार हैं:
(1) गेट नं. 04
(2) नंदू फेरिया प्रवेश मार्ग
(3) सिल्को प्रवेश मार्ग
(4) ढुंढिराज प्रवेश मार्ग
(5) सरस्वती फाटक प्रवेश मार्ग
धाम में इन समस्त द्वारों से दर्शनार्थियों हेतु प्रवेश मार्ग निहित रहता है, किंतु गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ललिता घाट से श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है.
2. श्रावण मास में संपादित होने वाली आरतियों के सम्बन्ध में
इस वर्ष श्रावण मास में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ का विभिन्न श्रृंगार किया जाएगा:
14-07-2025 (प्रथम सोमवार): चल प्रतिमा श्रृंगार
21-07-2025 (द्वितीय सोमवार): गौरी-शंकर (शंकर-पार्वती) श्रृंगार
28-07-2025 (तृतीय सोमवार): अर्धनारीश्वर श्रृंगार
04-08-2025 (चतुर्थ सोमवार): रुद्राक्ष श्रृंगार
अंत में 09-08-2025 (पूर्णिमा) के अवसर पर झूला श्रृंगार संपादित किया जाएगा।
3. दर्शन व्यवस्था
समस्त दर्शनार्थियों को अवगत कराया जाता है कि संपूर्ण श्रावण मास में विशेष मांग (प्रोटोकॉल) के दर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। इस हेतु किसी भी प्रकार की विशेष दर्शन हेतु अपील स्वीकार्य नहीं होगी। कृपया किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा बहकावे में न आएं। विशिष्ट जनों से अनुरोध है कि कोई प्रोटोकॉल अनुरोध न भेजें। ऐसे किसी भी अनुरोध को स्वीकार करना संभव नहीं होगा।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि दर्शन हेतु कतार का ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार के दलालों के झांसे में न आएं। विगत वर्ष की अधिकतम भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास श्रद्धालुओं से अपील करता है कि दर्शन अवधि लंबी होने के कारण सभी श्रद्धालु खाली पेट कतार में न लगें, अन्यथा स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
यदि कोई व्यक्ति विशेष दर्शन के नाम पर धन मांगता है अथवा अपनी दुकान से प्रसाद लेने पर दर्शन में सहायता का दावा करता है, तो वह आपको ठगने का प्रयास कर रहा है। कृपया तत्काल निकटतम पुलिस या मंदिर कर्मी को सूचित करें।
4. निषिद्ध वस्तुएं
श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैग, मोबाइल, पेन, धातु की वस्तुएं इत्यादि के साथ प्रवेश संभव नहीं होगा। कृपया श्रद्धालुजन यह वस्तुएं अपने घर, होटल, धर्मशाला या अन्य ठहरने के स्थान पर छोड़कर ही आएं। अत्यधिक भीड़ के कारण धाम में स्थापित निःशुल्क बैगेज काउंटर संचालित नहीं होंगे।
5. चिकित्सकीय सुविधा
धाम में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुल पाँच स्थानों पर चिकित्सकीय टीम की तैनाती की जाएगी। हेल्थ डेस्क पर तीन पाली में डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी। मंदिर न्यास द्वारा प्रत्येक पाली में दो डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी। साथ ही मंदिर की दो एंबुलेंस कार्यरत रहेंगी, जिनमें से एक एंबुलेंस में ALS (Advanced Life Support) की सुविधा उपलब्ध होगी, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तत्पर रहेगी।
6. सुरक्षा व्यवस्था एवं खोया-पाया केंद्र
अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए धाम में छह स्थानों पर खोया-पाया केंद्र की स्थापना की जाएगी:
मंदिर प्रांगण
शंकराचार्य चौक
गेट नं. 01 (गंगा निकास द्वार)
गेट नं. 02 (सरस्वती फाटक)
गेट नं. 04 (मुख्य प्रवेश मार्ग)
ललिता घाट
इन केंद्रों पर भीड़ में अपने परिवार से बिछड़े लोग सहायता प्राप्त कर सकेंगे। सुरक्षा बल के अतिरिक्त सहायता कर्मी भी तैनात रहेंगे।
7. निःशुल्क ई-रिक्शा संचालन
धाम में दर्शन हेतु आने वाले वृद्ध, अशक्त, दिव्यांगजन एवं बच्चों के लिए गोदोलिया से मैदागिन तक निःशुल्क ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
8. जलपान एवं अन्य सुविधा
समय-समय पर ग्लूकोज़ / ओआरएस घोल, सूक्ष्म जलपान, बिस्किट, टॉफी, चॉकलेट आदि का वितरण किया जाएगा, जिससे वृद्ध एवं बालक आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त पेयजल काउंटर और गुड़ की व्यवस्था भी समुचित रूप से की जाएगी।
9. सूचना प्रणाली
व्यवस्था प्रबंधन हेतु सम्पूर्ण धाम में केंद्रीयकृत लोक सूचना प्रणाली (PA सिस्टम) तथा आवश्यक स्थानों पर स्थानीय लोक सूचना प्रणाली (Local Public Address System) की व्यवस्था रहेगी।
10. डिजिटल दर्शन
स्मार्ट सिटी के सहयोग से धाम परिसर एवं नगर के विभिन्न स्थलों पर भगवान विश्वनाथ की आरती एवं श्रृंगार के डिजिटल दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
11. ऑनलाइन दर्शन सुविधा
गत वर्ष की भांति, वृद्धजन, निशक्तजन, दिव्यांगजन, एवं अत्यधिक भीड़ के कारण भौतिक रूप से दर्शन से वंचित रह जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Available Elements :-
1-: मंदिर के सामने से WT
2- श्रद्धालुओं की बाईट (3)
3- विजुअल
4- बाईट- विश्वभूषण मिश्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास
Jai Pal Varanasi
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....7.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....: सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में कांबिंग की। बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। रविवार की रात को थाना गागलहेड़ी प्रभारी अपनी टीम के साथ कोलकी टोल प्लाजा हाईवे पुल के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यमुनानगर हरियाणा की ओर से बिना नंबर की काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और खजुरी-अकबरपुर रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। भागते हुए बदमाशों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। काउंटर फायरिंग में पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं उसके दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार कॉम्बिंग की। लेकिन उनका पता नहीं लगा।गिरफ्तार बदमाश की पहचान अरमान उर्फ सिप्पी पुत्र जकशीर निवासी ग्राम चौटाला थाना डबाली सदर, जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है। फिलहाल वो नरेंद्र होम्स थाना सिंगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में रह रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस और बिना नंबर की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाश अरमान उर्फ सिप्पी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ सहारनपुर में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
0
Share
Report
Motihari, Bihar:
मोतिहारी के मेंहसी के कोठिया बाजार के पास दो समुदाय के बीच में कोई हिंसक झड़प और मारपीट में।एक युवक अजय यादब की मौत जबकि दो घायल हो गए हैं बताया जाता है कि मोहर्रम का पर्व था और कुछ मुस्लिम युवको का पहले से ही गांव के दूसरे समुदाय के लोगों से कुछ विवाद था और इस विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया जिससे तलवार लगने से अजय यादव नाम के युवक की मौत हो गई है वहीं दो घायल हो गए हैं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 को हिरासत में ले लिया है साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है बताया जाता है कि मेहसी के कोठिया गांव के विपिन बैठा ने 15 दिन पहले से ही थानां में आवेदन दिया था लेकिन इस विवाद का बदला लेने के लिए एक समुदाय के लोगों ने जुलूस से लौटने के दौरान यूबको पर हमला कर दिया जिसमें अजय यादव की मौत हो गई है वहीं अन्य घायल हो गए हैं जिनका इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर चल रहा है वहीं डीएम एसपी ,डीआईजी सहित एसडीपीओ और पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद रहे। अब तक मुख्य अभियुक्त सहित 12 लोगो की गिरफ्तारी हो गई है।एसपी ने बताया है कि इस घटना का मोहर्रम जुलूस से कोई लेना देना नही है ,पूर्व के विवाद में घटना घटी है।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
प्रेमिका से बचने के लिए युवक ने रचा अपहरण, मांगी खुद ही से 5 लाख की फिरौती
अमरोहा में युवक हरिओम ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। उसने व्हाट्सएप पर परिवार से 5 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने उसे हरियाणा से बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी, जिससे बचने के लिए उसने ये साजिश रची।
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
गाजियाबाद साहिबाबाद औधोगिक इलाके की फ़ैक्टरी में भीषण आग ।
पेपर रोल बनाने की फ़ैक्टरी में भीषण आग, साहिबाबाद के साइट पर स्थित एक पेपर रोल बनाने की कंपनी में आग लगने का मामला सामने आया देखते-देखते आपकी लेफ्ट है पूरी फैक्ट्री में फैल गई जिसके बाद दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आप पर काबू पाने में जुटी
आसपास की फ़ेकट्रियो मैं भी आग लगने के खतरे को समझते हुए दमकल विभाग की टीम हाउस पाइप फैलाकर कर रही है आग पर काबू पाने का प्रयास
विकास ओवरसीज और शान पेपर्स नाम की दो कंपनियों में लगी आग
सीएफओ राहुल पाल मौके पर मौजूद ।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में आज सोमवार सुबह शुरू हुई बारिश। रिमझिम रिमझिम बारिश के साथ मौसम हुआ सुहाना।
कई दिनों से उम्मस से भरी गर्मी से लोगों को नहीं थी रहता आज रिमझिम रिमझिम बरसात के चलते उम्मत भरी गर्मी से मिला राहत।
हालांकि बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और हवा में ठंडक महसूस की गई.।
आज रविवार को होंने वाली बारिश Kओ लेकर मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी ।
अनुमान है कि आज दिनभर दिल्ली में आकाश में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश रहेगी।
फिलहाल इस मध्यवर्ग बारिश के चलते की गर्मी से दिल्ली वासियो को उम्मस भरी गर्मी से राहत मिली।
नसीम अहमद
zee मीडिया
बख्तावरपुर उतरी दिल्ली
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
नवादा शहर के सोनार पट्टी रोड में स्थित मोबाइल की एक दुकान पर दो बुर्कानशीं महिलाओं ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए दो महंगा एंड्रॉयड मोबाईल पर हाथ साफ़ कर दिया। जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। लेकिन चोरी करने वाली इन महिलाओं को नहीं पता था कि दुकान में CCTV कैमरे भी लगे हैं जिनमें इन महिलाओं की सारी करतूत कैद हो गई।
दुकानदार को मोबाईल चोरी का उस समय पता चला जब दोनों महिलाएं मोबाईल लिए बगैर ही वहां से चली गईं।उसके बाद दुकानदार ने जब मोबाइलों को चेक किया तो उनमें से दो कीमती मोबाईल गायब मिला। दुकानदार मोo नेहाल खान ने जब अपने शॉप में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो फुटेज में दो बुर्कानशीं महिला मोबाईल की चोरी कर मोबाइल को अपने बुर्के में छिपाती साफ दिख रही थी।
लेकिन जब तक मोबाईल चोरी का पता चला तब तक बुर्का पहन कर आई ये दोनों महिलाएं बिना कुछ लिए मोबाइल शॉप से
जा चुकी थीं। दुकानदार की लाख कोशिश के बावजूद भी बुर्का पहने होने के कारण महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर दोनों बुरका चोरनी का वीडियो वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग नाबालिगों के अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिनमें एक आरोपी नाबालिक का मामा व दूसरा आरोपी नाबालिग़ का फुफेरा भाई निकला
धौलपुर के राजाखेड़ा में रिश्तों को कलंकित करने की घटनाएं क्षेत्र में दिनोदिन बढ़ रही हैं
राजाखेड़ा पुलिस ने जहां नाबालिग फुफेरी बहन के अपहरण व दुष्कर्म के मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर एक कलयुगी मामा को अपनी भांजी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को भी धर दबोचा
थानाधिकारी ने बताया कि विगत 17 जून को थाने पर एक तहरीर प्राप्त हुई कि 15 जून को फरियादी की नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया। जो रिश्ते में मामा लगता है। परिजनों ने तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में जीतू मीणा हेमराज, हरीमोहन की टीम गठित की गई। साइबर सेल से तकनीकी सहायता ली गई।
जिसके बाद अपहर्ता को दस्तयाब किया गया तो अपहर्ता ने अपने साथ आरोपित के दुष्कर्म करना बताया। पुलिस ने आरोपित की तलाश की। जिस पर पुलिस ने आरोपित को चुंगी नाका राजाखेड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपित यूपी निवासी है।
इसी तरह थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण कर बलात्कार के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी यादव ने बताया कि विगत 18 जून को एक तहरीर प्राप्त हुई। जिसमें बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री, जो अपनी मौसी-मौसा के यहां थाना राजाखेड़ा के एक गांव में रहने के लिए आई थी। जहां से उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने अपहर्ता को दस्तयाब किया गया तो अपहर्ता ने आरोपित ने अपहरण कर बलात्कार करना बताया। पुलिस ने आरोपित को यहां बस स्टेण्ड से धर दबोचा
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
ए.टी.एम. मशीन टेम्परिंग कर ग्राहकों के रकम को चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर गिरफ्तार.. आमानाका थाना इलाके के टाटीबंध ए टू जेड के पास स्थित ए.टी.एम. मशीन में किया था टेम्परिंग.. ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर कर ग्राहकों के फंसे रकम को करता था चोरी.. आरोपी यू-ट्यूब से सिखा था ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर करना.. पुलिस ने आरोपी को उसी एटीएम पर लेकर गया जहां उसने टेम्परिंग की.. पुलिस को एटीएम टेम्परिंग कर बताया कि कैसे टेम्परिंग करता है. इस दौरान आरोपी ने बताया कि एटीएम में टेम्परिंग के दौरान किन बातों की सावधानी बरतें. इस घटना से पहले नागपुर और रायपुर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पण्डरी, बैंक ऑफ इंडिया आमानाका और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आजाद चौक में भी ए.टी.एम. मशीन टेम्पर कर चोरी कर चुका था ग्राहकों के पैसे.. नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी को किया गया गिरफ्तार.. आरोपी के कब्जे से 3 नग ए.टी.एम., 9 पट्टी, 8 नग रेडियम पट्टी, 1 मोबाईल फोन, 1 कैंची, 1 बेलना, 1 बैग किया गया है जप्त..
0
Share
Report